कुल पाठक

बुधवार, 1 जुलाई 2020

छह जुलाई से भरे जाएंगे स्नातक पार्ट टू और थ्री के परीक्षा फॉर्म GS NEWS



भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कॉलेजों में छह जुलाई से स्नातक पार्ट टू और थ्री की परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे। इसकी तैयारियां सभी कॉलेजों ने शुरू कर दी है।
टीएमबीयू के परीक्षा समन्वयक प्रो. अशोक ठाकुर ने सभी कॉलेजों के प्रबंधन को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए फॉर्म भरने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने को कहा है।

इसी कड़ी में कुछ कॉलेजों ने अधिक काउंटर खोले जाने तो किसी ने छात्रों को दो मीटर की दूरी का पालन कराने के लिए काउंटर के आगे सर्किल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन अधिक भीड़ जुटने की स्थिति में क्या करे या न करे को लेकर संशय की स्थिति में हैं।

हालांकि इस संबंध में बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि ऑफलाइन मोड में फॉर्म भराने के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, टीएनबी कॉलेज ने पूर्व से निर्धारित काउंटर का उपयोग करने का ही योजना बनाई है, क्योंकि ज्यादा काउंटर के लिए अधिक कर्मचारी की जरूरत होगी। बीएन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीलू कुमारी ने कहा कि काउंटर के समक्ष सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए सíकलल बनाया जाएगा। इस सíकल में ही छात्र खड़े होंगे .

भागलपुर मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले आठ नए कोरोना मरीज GS NEWS

भागलपुर के शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
 बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भागलपुर शहरी क्षेत्र निवासी एक मीडियाकर्मी और नर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा नाथनगर के दो, सबौर में एक और खरीक में तीन शामिल हैं। खरीक में मां और दो बेटों की जांच भी पॉजिटिव निकली।

नर्स को मायागंज अस्पताल से सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया था। वह बरारी की रहने वाली है। मायागंज अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से चार दिन पूर्व एक विभाग के तीन कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें दो नर्स भी हैं। सबौर का एक सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सभी को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सदर अस्पताल में शुरू हुई सैपलिंग



तीन दिनों से बंद सदर अस्पताल में फिर से संदिग्ध कोरोना मरीजों का सैंपल लिया जाने लगा है। बुधवार को 120 लोगों का सैंपल लिया गया। 16 लोगों को मिली छुट्टी

शिक्षक महाविद्यालय अस्पताल के कोविड सेंटर से 16 लोगों को स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई। इनमें पीरपैंती के नौ, नवगछिया के दो, खरीक के चार और खरीक का एक व्यक्ति शामिल है।

भागलपुर जिले में मास्क से किया किनारा तो प्रतिष्ठान होंगे बंद GS NEWS

भागलपुर जिले के सभी कंटेंमेंट जोन में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके साथ सभी शॉपिंग मॉल, दुकान, सार्वजनिक वाहन ऑटो व बस में मास्क पहनना भी अनिवार्य हो गया है।

इस बाबत डीएम प्रणव कुमार ने अधिकारियों को सख्ती से नियम का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। आदेश पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठान व वाहनों के परिचालन को बंद किया जाएगा। प्रतिष्ठान व वाहन मालिकों के साथ चालक और कर्मियों की जिम्मेदारी होगी की वो बिना मास्क वाले व्यक्तियों का प्रवेश से वर्जित रखें। रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू लागू रहेगा। विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम, हॉल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह व अन्य बड़े जमावड़े वाले आयेाजन पूर्णत: बंद रहेंगे। सभी कर्मियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुमंडल अधिकारी व बीडीओ भी आमजनों को आरोग्य सेतु एप के लिए प्रेरित करेंगे।

नारायणपुर :- एमएम सेक्रेड हार्ट एकेडमी भ्रमरपुर से 12 छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पायी सफलता GS NEWS

नारायणपुर प्रखंड के एमएम सेक्रेट हार्ट ऐकेडमी भ्रमरपुर से 12 छात्र छात्रा ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2020 में सफलता पायी है.आश्य की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक रोशन कुमारी एवं प्रतियोगिता परीक्षा कोर के विशेषज्ञ मिथिलेश कु० झा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है।शिक्षक प्रसन्न कुमार ने बताया कि छात्र अनन्या झा आशुतोष कुमार,केशव रंजन, रश्मि किरण, सृष्टि कुमारी, शानूं अग्रवाल, प्रिया कुमारी, अफ्रेन जहॉ, सन्नी मंडल सहित कुल 12 छात्र-छात्राओं ने, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। विद्यालय की उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन त्रिलोचन झा को, शिक्षाविद कन्हैया झा, प्रसन्न कुमार, अभाविप० के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, सौरभ झा,मनोहर झा उत्तम कश्यप ने बधाई दी है।

नारायणपुर : अज्ञात वाहन के धक्के से सतियारा के पास राजमार्ग संख्या 31 पर पति-पत्नी की मौत GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
पुत्री की रिश्तेदारी तय करने जा रहा था बोचाही

नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने  से मोटरसाइकिल पर सवार नारायणपुर के चकरामी गाँव का छप्पन वर्षीय अरविंद मंडल उर्फ पप्पू और उसकी पत्नी पचास वर्षीय इंदू देवी मौत का शिकार हुआ। उस मोटरसाइकिल को अरविंद मंडल का पड़ोसी गौतम मंडल चला रहा था को जख्मी है। फिलहाल खतरे से बाहर भी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अरविंद मंडल सतियारा गांव के सामने मोटरसाइकिल से उतरकर पेशाब करने गया था। पेशाब करके वह मोटरसाइकिल पर गौतम मंडल और अपनी पत्नी के साथ बैठा। गौतम मंडल मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ा। मोटरसाइकिल के आगे एक पिकअप 407 लगी हुई थी। पिकअप 407 से आगे जैसे ही वह निकला सामने से आ रही ट्रक को देखकर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया। दोनों दंपति नीचे गिर पड़ा। सामने से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे मोके पर दोनों का मौत हुआ। गौतम को मामूली चोट  आया औऱ जख्मी हो गया है। सूचना पर भवानीपुर पुलिस, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, जवाहर प्रसाद पहुंचे। बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया। अरविंद मंडल और उसकी पत्नी इंदू देवी अपने घर मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र के बोचाही गाँव में पुत्री सुमन की शादी के लिए रिश्तेदारी करने जा रहा था। अपने पीछे दो पुत्री सुमन, शालिनी और दो पुत्र शिवम, आशीष को छोड़ गया। युवा जदयू नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने दूरभाष पर सीओ रामजपी पासवान से बात करके कहा कि पति-पत्नी की मौत पर दोनों के बच्चों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। जिस पर सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। बिहपुर थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंपा।

मंगलवार, 30 जून 2020

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

- अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम

 नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और वजन कम करने के मामूली तरीके के बारे में पता नहीं है. जिसके कारण लोग मेहनत के बावजूद फिट नहीं हो पाते हैं, कभी कभी जानकारी के आभाव में लोग चोटिल भी हो जा रहे हैं. ऐसे में एक फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में व्यायाम करना लोगों के लिये ज्यादा लाभप्रद होगा. जेम्स ने कहा कि बुजुर्गों के लिये क्लब में खास व्यवस्था है तो दूसरी तरफ नवगछिया के लोगों के लिये सभी सुविधा निःशुल्क है. फाइटर फिटनस क्लब के पीआर गौतम कुमार यादव ने कहा कि उम्मीद है नवगछिया के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस क्लब का फायदा लेंगे. मौके पर फाइटर जेम्स, डॉ राजू सिंह, बबीता कुमारी, मो नाजिम, गौतम यादव, शिवम यादव, अंकित कुमार, सुशांत कुमार, मो तोहिर, मो मोहसिन, अखिलेश कुमार आदि अन्य भी थे.

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 370 नए मरीज, राज्य में आकडा़ पहुँचा 9988 GS NEWS

 स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 370 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,988 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 68 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बिहार के 34 जिलों में 370 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें अरवल में 5, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 12, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 7, गया में 7, जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में 10, कटिहार में 26, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 8, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 39, पूर्णिया में 2, रोहतास में 8, समस्तीपुर में 21, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 9, सुपौल में 14 और पश्चिमी चंपारण में 13, औरंगाबाद में 11, बांका में 4, भोजपुर में 9, गोपालगंज में 1, खगडिया में 5, नालंदा में 10, नवादा में 20, सारण में 1, वैशाली में 28 नए  संक्रमित मरीज मिले। 


24 घंटे में 170 मरीज हुए ठीक 
स्वस्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 170 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और डॉक्टरों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया है। राज्य में अब तक 7544 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कुल 2132 एक्टिव मरीज हैं
8231 सैम्पलों की हुई 24 घंटे में जांच
राज्य में 8231 सैम्पलों की पिछले 24 घंटे में जांच की गई, जबकि एक दिन पूर्व 6827 सैम्पलों की जांच हुई थी। राज्य में अब तक 2 लाख 20 हजार 890 सैम्पलों की जॉच की जा चुकीं है। 

पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू 
वहीं, पूरे राज्य में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी थी. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. 

जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

नारायणपुर :- क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण: नितेश GS NEWS



नारायणपुर: क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों व कर्मियों को ड्यूटी खत्म होने के पन्द्रह दिनों बाद तक भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी सह राजद नेता नितेश यादव ने गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों के बिहार वापसी पर आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रत्येक प्रखण्ड में क्वारंटीन सेंटर बनाकर प्रवासियों को दो सप्ताह तक उस सेंटर में रखने का आदेश जारी किया था. इनमें बड़ी संख्या में शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था तीन शिफ्ट बना कर इनसे काम भी लिया गया. इतना ही नहीं बिना कोई सुरक्षा मुहैया कराये इन शिक्षकों से रात्रि ड्यूटी भी करवाई गई. लेकिन, उन्हें भोजन और नाश्ता की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री यादव ने कहा कि कर्तव्य पर उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को अल्पाहार तथा भोजन की राशि को नकद भुगतान करने का निर्देश सचिव ने जारी किया था. इसके अंतर्गत सरकारी कार्य के प्रयोजनार्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में देर रात तक अथवा अवकाश के दिन कर्तव्य पर उपस्थित रहने के फलस्वरूप उनको अल्पाहार के लिए 100 रुपये और भोजन के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से निर्धारित किया गया था. लेकिन अधिकांश जिलों में किसी भी कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि मुहैया नहीं कराई गई है उन्होंने इस संबंध में सभी सभी जिलाधिकारियों का पत्र लिखकर अविलंब भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. अच्छे नागरिक के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए शिक्षकों को उचित सम्मान मिलना चाहिए. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. पांच साल बीत जाने के बाद भी उसे सेवा शर्त नहीं दिया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि बिधानसभा चुनाव से पूर्व नियोजित शिक्षकों को समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों के भांति सेवा शर्त, नव प्रशिक्षित शिक्षकों को समस्थानिक इंडेक्स में पे फिक्सेशन करने,ईपीएफ लाभ, स्थानांतरण सुविधा, पुरानी पेंशन आदि अविलंब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार समय रहते शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा नहीं करती है तो विधानसभा चुनाव में पांच लाख शिक्षक कुर्सी से उतारने का काम करेंगे. 




रंगरा चौक के बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य का हुआ तबादला, वीरेंद्र कुमार बनाए गए रंगरा चौक के नए बीडीओ GS NEWS






 नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य का तबादला हो गया है. इनकी जगह पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के बीडीओ वीरेंद्र कुमार को रंगरा चौक का नया बीडीओ बनाया गया है. बताते चलें कि राज्य के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 160 बीडीओ का तबादला किया गया है. जिसके आधार पर वीरेंद्र कुमार को रंगरा चौक का नया बीडीओ बनाया गया है.

पिंटू को युवा जदयू का नवगछिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया GS NEWS

 

नारायणपुर : प्रखंड के जदयू सहकारिता प्रखंड अध्यक्ष पिंटू यादव को युवा जनता दल यूनाइटेड के नवगछिया जिला अध्यक्ष सोनू कुमार जयसवाल ने युवा जनता दल नवगछिया का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया. इस मनोनयन पर शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू भागलपुर के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, नारायणपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, सहित वरिष्ठ जदयू नेता सुदामा साह, अधिवक्ता रंजीत मंडल, छोटू गोस्वामी, रौशन कुमार, गौतम गोविंद मंडल, अजय रविदास आदि ने बधाई दिया है. 




हर पंचायत में बनाए जाएंगे दो-दो सामुदायिक शौचालय, DM ने दिए कई निर्देश GS NEWS

भागलपुर में  हर पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। डीएम प्रणव कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया। उन्होंने हर घर नल का जल, पक्की गली नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली और मोटेशन में तेजी लाने के लिए कहा।
इसके साथ ही जिले में जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा। पौधारोपण योजना को पंचायतवार लक्ष्य के अनुरूप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही वन विभाग से समन्वय कर पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया कि सावन में सुल्तानगंज घाट पर स्लोप बनाते हुए बेरिकेंटिंग करा दें। पीएचईडी को शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया। मानव और पशु आश्रय स्थल चिन्हित कर शीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा में पाया गया कि अंचलाधिकारी सन्हौला द्वारा जमीन चिह्नित करने में रुचि नहीं ली जा रही है। डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। दाखिल खारिज के मामले में तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

नारायणपुर के भ्रमरपुर संस्कृत उच्च विद्यालय में प्राचार्य को दिया गया विदाई GS NEWS




नारायणपुर: प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रख्यात पंडित शशिकांत झा की सेवानिवृत्त होने पर  विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्राचार्य मदन मोहन मिश्र ने किया. मंच संचालन प्रो दिलीप मिश्र ने किया. विद्यालय परिवार लोक गायक दिपक मिश्रा पुरे ग्रामीण के तरफ से बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया करुणा कुमार झा, रमन झा उत्सव आनंद आशीष सोनु, सोहन,आशुतोष,बिपीन कुमार, जटाशंकर, शशि भूषण, गौतम गोविन्द मंडल अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.