कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

नवगछिया : सरकार की गलत नीतियों के विरोध में राजद ने निकाला साइकिल यात्रा और मनाया 24वां स्थापना दिवस GS NEWS


नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया ईकाई द्वारा रविवार को पार्टी का 24वां स्थापना दिवस पर मुकुंदपुर चौक आनंद निलय भवन के समीप से होते हुए नगर क्षेत्र से गुजरते हुए बैंसी-बनिया एवं नगरह काली मंदिर तक कार्यकर्ता और समर्थकों ने 05 किलोमीटर साईकिल यात्रा निकालकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व नेतृत्व जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पार्टी का झंडा एवं बैनर के साथ जमकर नारेबाजी की गई। युवाओं ने बेरोजगारी की दुहाई देकर नीतीश एवं मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
 जिलाध्यक्ष अलक निरंजन पासवान वह जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमत को लेकर सरकार पर तीखा निशाना साधा। युवा नेता शैलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बढ़ती बेरोजगारी का दोषारोपण नीतीश सरकार पर किया। 

साइकिल यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, संजय यादव, हिमांशु शेखर झा, शालू यादव, मनोवर, मुन्ना कुमार, अनिल पासवान, पृथ्वी पासवान, भिखारी यादव, मुकेश मंडल, पांडव कुमार, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार सहित छात्र राजद नेताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

वहीं दूसरी तरफ रंगरा प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर दास ने गोपालपुर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रिंस कुमार, संतोष मंडल एवं इस्माइलपुर में प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद दास, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में नवगछिया में महिलाओं ने साइकिल यात्रा निकाली।

विज्ञान मंत्रालय ने आईसीएमआर के दावे को काटा, कहा- कोविड-19 वैक्सीन 2021 से पहले आने की संभावना नहीं GS NEWS


भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन को 15 अगस्त तक लॉन्च किए जाने के दावे के बीच विज्ञान मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी वैक्सीन 2021 से पहले उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दुनिया में तैयार हो रहे 140 वैक्सीन में से 11 ह्यूमन ट्रायल फेज में पहुंच चुके हैं, लेकिन यह संभावना नहीं है कि इनमें से कोई भी अगले साल से पहले बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। 
ह्यूमन ट्रायल फेज तक पहुंचे 11 वैक्सीन में से दो भारतीय हैं। पहला आईसीएमआर के सहयोग से भारत बायोटेक ने तैयार किया है तो दूसरा जायडस कैडिला ने विकसित किया है। इन्हें मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है।  
मंत्रालय ने कहा, ''छह भारतीय कंपनियां वैक्सीन पर काम कर रही हैं। दो भारतीय वैक्सीन COVAXIN और ZyCov-D सहित 11 वैक्सीन मानव परीक्षण फेज में हैं। इनमें से कोई भी 2021 से पहले बड़े पैमाने पर उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।''
2 जुलाई को आईसीएमआर ने वैक्सीन के ट्रायल के लिए चयनित 12 क्लीनिकल साइट के प्रमुखों को लेटर लिखकर वैक्सीन का ट्रायल 15 अगस्त से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आईसीएमआर के इस लेटर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों और शोधकतार्ओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि वैक्सीन को लांच करने की इतनी जल्दी में गुणवत्ता से समझौता न हो जाए। ऐसी डेडलाइन में काम करने से अधूरे डेटा के साथ ही वैक्सीन लांच हो जाएगी।
आईसीएमआर ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उसने पूरी प्रक्रिया को लालफीताशाही से बचाने के लिए ऐसा लिखा था। 
आईसीएमआर ने रविवार को यह कहा कि सभी मेडिकल अस्पतालों में ऐसे परीक्षण के अनुमोदन के लिए  आचार समिति होती है। इन समितियों की बैठक पूर्व निर्धारित समय पर होती है। ऐसे में कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने में बेवजह देर न हो, इसी बात को ध्यान में रखकर सभी क्लिनिकल ट्रायल साइट के प्रमुखों को पत्र लिखा गया था।
आईसीएमआर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसके लिए देश की जनता की सुरक्षा और हित सवोर्परि है। प्री क्लीनिकल स्टडी के डेटा की बारीकी से जांच करने के बाद ही भारतीय औषधिक महानियंत्रक ने चरण एक और चरण दो के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी है। 

आईसीएमआर ने आंध्रप्रदेश, हरियाणा, नई दिल्ली, बिहार, कनार्टक, महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा और गोवा के अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रायल के रूप में चयनित किया है। इन्हीं अस्पतालों में कोविड-19 के वैक्सीन के दोनों चरणों के मानव परीक्षण के लिए उम्मीदवार चयनित होंगे।

जेडीयू के राज्यसभा सांसद केसी त्यागी की बहन और बहनोई की सड़क हादसे में मौत GS NEWS



जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी के बहन और बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


बताया जा रहा है कि केसी त्यागी की बहन शगुन त्यागी और बहनोई नीरज त्यागी परिवार के साथ उत्तराखंड के मसूरी में थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई है। इस घटना में शगुन और नीरज त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई 



जबकि केसी त्यादी की भांजी आरुषी त्यागी और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को फिलहाल इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है।


जेडीयू के राज्यसभा सांसद केसी त्यादी दिल्ली में ही रहते हैं जबकि उनकी बहन और बहनोई नोएडा के सेक्टर-40 में रहते थे। किसी काम से वे उत्तराखंड गए हुए थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया


अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 403 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचाए 11860 GS NEWS


बिहार में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है प्रत्येक जिला इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 403 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11860 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 403 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11860 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना के ताजा मामले सूबे के कई जिलों से सामने आए हैं.

राजेश मणि प्रकरण - ब्राह्मण, ब्राह्मणत्व और ब्राह्मणवाद को बचाने उतरी भाजपा - ध्यानार्थ : राजद का भी मिल रहा है साथ GS NEWS

ऋषव मिश्रा "कृष्णा" मुख्य सम्पादक जीएस न्यूज़
कल तक भाजपा के तेज तर्रार जिला प्रवक्ता के रूप में अपनी लेखनी और वक्तव्य से पहचान बनाने वाले राजेश मणि आज राजेश पोद्दार बन गए हैं. पार्टी ने उन्हें अभी तक बाहर का रास्ता तो नहीं दिखाया है लेकिन उन्हें पद से मुक्त जरूर कर दिया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने अधिकृत रूप से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश मणि के द्वारा व्यक्तिगत विचार एक समाज विशेष पर की गई टिप्पणी पर मुझे खेद है. मैं उन्हें पार्टी के दायित्व से मुक्त करता हूं. ऐसे किसी भी अशोभनीय टिप्पणी से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है मैं पुनः खेद प्रकट करते हुए क्षमा प्रार्थी हूं.

राजेश मणि ने कहा 

राजेश पर आरोप है कि राजेश ने ब्राह्मणों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिपण्णी  की है. राजेश मणि ने कहा कि मेरे लिये ब्राह्मण आदरणीय, सम्मानीय हैं. उनके खिलाफ उन्होंने कोई टिपण्णी नहीं की है बल्कि ब्राह्मणों के मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिये उन्होंने यह पोस्ट किया है. फेसबुक पर उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि आखिर राहुल गांधी कैसे ब्राह्मण हो गए ! राजेश ने कहा कि राहुल गांधी बार बार जनेऊ धारण कर अपने आपको ब्राह्मण सिद्ध करते हैं. जबकि राहुल के दादा एक पारसी थे और मां ईसाई, तो राहुल ब्राह्मण कैसे हो गए ? भारतीय समाज में ब्राह्मणों का सदा अविस्मरणीय योगदान रहा है, सदा से ब्राह्मणों ने समाज को सही दिशा दिखाने का काम किया है. मेरे लिये ब्राह्मण सदा से पूजनीय रहे हैं. राजेश ने कहा कि मेरे खिलाफ मेरी ही पार्टी के कुछ लोग है. ऐसे लोगों ने ही यह पूरा स्वांग रचा है. लेकिन जिसके दिल में मोदी जी और भाजपा बसता है, जिसने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में पसीना बहाया हो, जो हमेशा सबका साथ सबका विकास के सूत्र वाक्य पर अपने दिनचर्या की शुरूआत करता हो वह भाजपा का सिपाही था, है और रहेगा भी. जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी कार्रवाई पर उन्होंने कोई टिपण्णी करने से मना कर दिया. राजेश ने कहा कि वैसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है. 

बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है पोस्ट, राजनीति के बाजार में माहौल गर्म

राजेश के पोस्ट ने भाजपा के राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है. इस गर्मी में कइयों ने तवा चढ़ा कर रोटी सेंकना भी शुरू कर दिया है. जितनी मुंह उतनी बातें. मैथिल ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष राकेश झा ने कहा कि इस तरह के प्रकरणों की हकीकत क्या है ? समाज पर इसका क्या प्रभाव है ? आपस में बात विचार करके ही वे लोग कोई बयान जारी करेंगे. पिछले दिनों भाजपा को बाय बाय कह कर एक नई राजनीतिक पार्टी से जुड़े समाजसेवी और पत्रकार धनंजय कुमार सुमन ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का बयान अशोभनीय, निंदनीय है और बर्दाश्त से बाहर है. सभी राजनीतिक पार्टी को सर्वदलीय बैठक कर राजेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिये. यह सामाजिक सौहार्द को तोड़ने वाला वक्तव्य है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि राजेश ने भाजपा के मन की बात को जगजाहिर कर दिया है. भाजपा जान रही है बिहार में ब्राह्मण अल्पसंख्यक हैं, उनके वोट से कुछ बनने बिगड़ने वाला नहीं है. यही कारण है कि इस तरह का पोस्ट फेसबुक पर दिख रहा है. राजद के प्रवक्ता विश्वास झा ने भी राजेश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
राजेश के शुभचिंतकों ने कहा

राजेश के फेसबुक पोस्ट के बाद एक ओर जहां उनके विरोध में उनकी ही पार्टी में कई कद्दावर लोग खड़े हो गए हैं तो दूसरी तरफ उनके शुभचिंतक उन्हें धैर्य से काम लेने की सलाह दे रहे हैं. राजेश के शुभचिंतकों का कहना है कि वर्तमान में बिहपुर विधानसभा की राजनीति में गुटबाजी चरम पर है. ऐसी स्थिति में राजेश कहीं पर फिट नहीं बैठ रहे थे. भाई भतीजावाद, धनबल, अधिनायकवाद और अतिवादिता की राजनीतिक धारा के साथ-साथ बहने में राजेश सक्षम नहीं है. इसी कारण भाजपा के एक मुखर आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. शुभचिंतकों ने कहा कि राजेश ने ब्राह्मणों के खिलाफ कोई भी अशोभनीय टिप्पणी नहीं की है लेकिन  उसके द्वारा लिखे गए शब्दों का गलत अर्थ निकाल कर उसका विरोध किया जा रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि राजेश को पद मुक्त कर दिया जाना पोद्दार समाज को नागवार गुजरा है. 

राजेश मणि पर मुकदमे की तैयारी में हैं  ब्राह्मण युवक

राजेश के आपत्तिजनक बयान पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण कुमारों का आक्रोश फूट पड़ा है. सबका एक ही बात कहना है कि किसी भी सूरत पर ब्राह्मण समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से राजेश मणि को आजीवन प्रतिबंधित कर देना चाहिए. सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजेश मणि के खिलाफ नवगछिया और भागलपुर में अलग-अलग जगहों पर मुकदमा करने की तैयारी की जा रही है.

पटना AIIMS में 7 जुलाई से शुरू होगा कोविड 19 के वैक्सीन का ट्रायल GS NEWS


राजधानी के एम्स को कोरोनिक वैक्सीन ट्रायल के लिए देश के 12वें संस्थान के रूप में चुना गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल के इजाद किये गए कोरोना वैक्सिन का पटना एम्स में 7 जुलाई से इंसानों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा. यह ट्रायल तीन फेज में किया जाएगा.
किया जाएगा ट्रायल 
एम्स के अधीक्षक सीएम सिंह ने बताया कि पहले फेज में सेफ्टी के साथ कम लोगों पर ही ट्रायल किया जाएगा. सफलता मिलने के बाद दूसरे और तीसरे स्तर का ट्रायल एम्स के डॉक्टरों और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों की देख रेख में किया जाएगा.
स्वस्थ लोगों पर ही होगा परीक्षण
सीएम सिंह ने कहा कि 7 जुलाई से उन वालंटियर्स पर ट्रायल शुरू किया जाएगा जो स्वेच्छा से इसमें शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वालंटियर की सभी प्रकार की जांच की जाएगी और जो लोग फिट होंगे उनको वैक्सिंग दिया जाएगा. एम्स के अधीक्षक ने बताया कि फिर वैक्सीन के रिजल्ट को ऑब्जर्व किया जाएगा.
74.09 फीसदी है रिकवरी रेट 
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में कोरोना के 11 हजार 460 मामले सामने आ चुके हैं. इससे 88 लोगों की बिहार में मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,880 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है.


शाह के बाद ,अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित GS NEWS


बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 7 अगस्त को बिहार में अपनी पहली राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। जदयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली की तिथि निर्धारित कर ली है। साथ ही इस रैली में दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिकाधिक लोगों को जोड़ने में पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं। 


पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह के निर्देश पर शनिवार को जदयू के राज्य कार्यालय में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इसपर मंथन हुआ। साथ ही राज्यभर में विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन की तिथि भी तय की गई और इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया। 


जदयू महासचिव व मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य ने बताया कि क्षेत्रीय प्रभारियों की बैठक में निर्णय हुआ कि 18 से 31 जुलाई के बीच विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन होगा। इसके लिए गठित चार टीमों का नेतृत्व रामचन्द्र प्रसाद सिंह, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेन्द्र प्रसाद यादव तथा राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ करेंगे। प्रत्येक टीम के नेता रोजाना 6 विधानसभा क्षेत्र के साथियों को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। 



आरसीपी करेंगे 7 से वर्चुअल बैठकों की शुरुआत 

डॉ. आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह 7 जुलाई को छात्र जदयू की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक आरंभ करेंगे। इस वर्चुअल बैठक में 08 जुलाई को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, 9 जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, 10 जुलाई को महादलित प्रकोष्ठ, 11 जुलाई को युवा जदयू , 



12 जुलाई को व्यावसायिक प्रकोष्ठ, 13 जुलाई को किसान प्रकोष्ठ तथा 14 एवं 15 जुलाई 2020 को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल बैठक की जाएगी। सभी बैठक में श्री सिंह मुख्य अतिथि होंगे। आरसीपी सिंह 16 जुलाई को पार्टी के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश एवं जिला पार्टी द्वारा नामित विधानसभा प्रभारी तथा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।


LAC पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच राष्‍ट्रपति कोविंद से मिले पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा GS NEWS


लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद के साथ ये मुलाकात करीब आधे घंटे चल चली। जानकारी के मुचाबिक इस मुलाकात में दोनों के बीच राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलकात की है. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को वर्तमान में सीमा और विदेशों में उत्पन्न स्थितियों के बारे में बताया. पीएम की यह मुलाकात चीन सीमा विवाद के बीच महत्वपूर्ण मानी जी रही है.

दूसरी तरफ, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अहम ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, “भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्‍चय दृढ़ रहना चाहिए।”
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे वहां पर उन्होंने राष्ट्रपति को वर्तमान में उत्पन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में बताया. पीएम मोदी यह मुलाकात लद्दाख दौरे के बाद हुई है.

राजद स्थापना दिवस :- साईकिल रैली निकालकर तेजस्वी यादव ने बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ, सरकार पर किया हमला GS NEWS

राजद ने स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को प्रदेश में वार्ड से लेकर पंचायत और जिला मुख्यालय तक जुलूस की शक्ल में साइकिल चलाकर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रैली निकाली। राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अपने आवास से साइकिल से पार्टी कार्यालय पहुंचें। 
राजद स्थापना दिवस पर हर बार आयोजन करता है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार कुछ अलग तरीके से मनाया जा रहा है। पार्टी पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल चलाकर केंद्र सरकार का विरोध करेगी।
साइकिल रैली निकाल रहे तेजस्वी ने मंहगाई को भाजपा की भौजाई बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी भौजाई से बहुत ज्यादा प्यार है। वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ती।
अपने आवास से पार्टी कार्यालय तक साइकिल से रवाना हुए तेजस्वी ने एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपनाते हुए कहा कि इस सरकार से गरीब जनता त्रस्त हो चुकी है।
 न किसी को रोजगार मिल रहा है, न कोरोना में उन्हें इलाज मिल पा रहा है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण खाने के सामान की कीमत लगातार बढ़ रही है।