कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

नवगछिया : सरकार की गलत नीतियों के विरोध में राजद ने निकाला साइकिल यात्रा और मनाया 24वां स्थापना दिवस GS NEWS


नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया ईकाई द्वारा रविवार को पार्टी का 24वां स्थापना दिवस पर मुकुंदपुर चौक आनंद निलय भवन के समीप से होते हुए नगर क्षेत्र से गुजरते हुए बैंसी-बनिया एवं नगरह काली मंदिर तक कार्यकर्ता और समर्थकों ने 05 किलोमीटर साईकिल यात्रा निकालकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व नेतृत्व जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पार्टी का झंडा एवं बैनर के साथ जमकर नारेबाजी की गई। युवाओं ने बेरोजगारी की दुहाई देकर नीतीश एवं मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
 जिलाध्यक्ष अलक निरंजन पासवान वह जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमत को लेकर सरकार पर तीखा निशाना साधा। युवा नेता शैलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बढ़ती बेरोजगारी का दोषारोपण नीतीश सरकार पर किया। 

साइकिल यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, संजय यादव, हिमांशु शेखर झा, शालू यादव, मनोवर, मुन्ना कुमार, अनिल पासवान, पृथ्वी पासवान, भिखारी यादव, मुकेश मंडल, पांडव कुमार, गुलशन कुमार, सौरभ कुमार सहित छात्र राजद नेताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

वहीं दूसरी तरफ रंगरा प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर दास ने गोपालपुर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रिंस कुमार, संतोष मंडल एवं इस्माइलपुर में प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद दास, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में नवगछिया में महिलाओं ने साइकिल यात्रा निकाली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें