कुल पाठक

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

नितिन गडकरी का एलान :- पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर से शुरू GS NEWS

रिस्ट्रक्चरिंग के बाद आज बिहार में गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेन का आज उद्घाटन किया गया बिहार के  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। 

इस मौक पर नितिन गडकरी ने कहा कि पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल के निर्माण का कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला पुल के समानांतर नए पुल और भोजपुर बक्सर गंगा पर पल का निर्माण भी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मोकामा मुंगेर एनएच 80, मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 28 मुजफ्फरपुर सोनवर्षा एनएच 77 को फोरलेन बनाया जाए।


गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य तीन वर्ष पूर्व जुलाई, 2017 में शुरू हुआ था। शुरुआती दौर में विभिन्न प्रकार की आपत्ति प्राप्त करने में समय लगा। यातायात प्रबंधन भी एक समस्या थी। सरकार ने उचित ट्रैफिक प्रबंध कर मात्र दो लेन से ही आवागमन का प्रबंध किया और दो लेन का पुनरुद्धार कार्य जारी रखा। जीर्णोद्धार कार्य में ध्यान रखा गया कि पुराने पुल का मलबा गंगा में न गिरे। पुराने पुल के सुपर स्ट्रक्चर के सारे मलवे को क्रश कर वैकल्पिक उपयोग किया गया। 

आवागमन के लिए खोले जा रहे पश्चिमी दो लेन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  भी उपस्थित थे। सेतु के चारों लेन के पुनरुद्धार में कुल 66 हजार 360 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया जाना है। पूर्वी छोर के दो लेन के जीर्णोद्धार लिए आवश्यक स्टील में से आधी मात्रा की खरीद की जा चुकी है। पूर्वी लेन का जीर्णोद्धार कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले दिनों में पुल के चारों लेन पर गाड़ियां फर्राटे भरने लगेंगी और नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी।

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 2986 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 50987 GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है सैकड़ों की तादात में मरीज इससे संक्रमित होते जा रहे हैं देखते ही देखते पूरा बिहार इस वायरस के संकट में घिर चुका है। 
आपको बता दें कि  प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आती है बताते चलें कि बिहार में संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच चुका है स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2986 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की तरह पटना में कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 535 कोरोना के मरीज मिले हैं. सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 85 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 71 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 125 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 59 ,भागलपुर  63  में ,नावादा  में 156 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.


बिहार में 31 जुलाई को कोरोना के मिले 2986 नई केस

पप्पू यादव का चैलेंज, 'मेरे हाथ में दें स्वास्थ्य विभाग, 15 दिनों के अंदर खत्म कोरोना को खत्म कर देंगे GS NEWS


जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार व्यवस्था करने में विफल रही है. सभी को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है. पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा कि प्रतिदिन 100 लोग मर रहे हैं, खाना और राशन की कहीं भी व्यवस्था नहीं है. वहीं, कोरोना को कंट्रोल करने में सरकार विफल रही है.

संजय झा के ट्वीट पर कसा तंज 
पप्पू यादव ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा पर तंज कसा. दरअसल, संजय झा ने ट्वीट किया है कि सुशांत जी के अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' ने इमोशन कर दिया है. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि जिनको अपने घर, बिहार के गरीब जनता का इमोशन का पता नहीं, ऐसे लोग इमोशन की बात करते हैं. बिहार में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर तटबंध टूटने के कारण 30 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लेकिन इन्होंने अब तक किसी बाढ़ पीड़ित का हाल जानने के लिए जाना मुनासिब नहीं समझा है. पूर्व सांसद ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

चैलेंज पूरा नहीं करने पर लेगें राजनीति से सन्यास 
वहीं, पप्पू यादव ने बिहार में कोरोना वायरस के मामले पर बिहार सरकार को चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के लिए स्वास्थ्य महकमे पप्पू यादव के हाथों में दे दिया जाए तो वे कोरोना को बिहार से खत्म कर देंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह राजनीति को छोड़ देंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के क्रियाकलाप पर सवाल खड़ा किया.
कोरोना कंट्रोल को लेकर सरकार पर सवालिया निशानपूर्व सांसद पप्पू यादव का कहना है कि बिहार में किट्स और ना ही किसी प्रकार के उपकरण की खरीदारी की गई. इसके अलावे इससे बेहतर तरीके से निपटने के लिए कोई डॉक्टर की टीम बैठाई गई. डॉक्टर के एक टीम गठन करने से आमलोगों को सलाह मिलता. उन्होंने कहा कि जब तमिलनाडु और दिल्ली की सरकार कोरोना के दर नीचे ला सकती है तो फिर बिहार सरकार ऐसा करने में सक्षम क्यों नहीं है. पप्पू यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से अविलंब जवाब देने की मांग करते हुए सरकार को इस्तीफा देने की सलाह दी.

विधानसभा चुनाव टालने को लेकर RJD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र GS NEWS

राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक पत्र चुनाव आयोग को भेजा है, जिसमें यह साफ कहा गया है कि अगर संक्रमण से स्थिति इतनी भयावह है, तो फिर चुनाव नहीं होने चाहिए. वहीं बीजेपी ने राजद के इस पत्र को लेकर पलटवार किया है.
विधानसभा चुनाव टालने की मांग 
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि अगर बिहार में इतने नेता, अधिकारी, डॉक्टर और आम लोग संक्रमण से प्रभावित हैं, तो क्या ऐसी स्थिति में चुनाव हो सकते हैं. राजद ने यह भी लिखा है कि अगर चुनाव हो तो सिर्फ पारंपरिक तरीके से हो, ना कि वर्चुअल रैली और अन्य तरीकों से.
बिहार में लोग संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित 
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जब लोग इस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं. अक्टूबर-नवंबर में यह आंकड़ा चरम पर पहुंचने की आशंका है तो फिर चुनाव कैसे हो सकता है.
तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में व्यस्त 
वहीं, बीजेपी ने राजद के इस पत्र की भाषा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में व्यस्त हैं और राजद कहता है कि हम चुनाव नहीं चाहते. चुनाव आयोग ने सुझाव मांगा था. संभव है राजद का पत्र उसका जवाब होगा. लेकिन राजद की ओर से आयोग को लिखे पत्र की भाषा धौंस जमाने जैसी है. बीजेपी नेता ने कहा कि राजद खुद को आयोग से उपर एक्सट्रा कन्स्टिच्युशन अथॉरिटी समझता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली स्थगित GS NEWS


जनता दल यूनाइटेड ने 7 अगस्त को प्रस्तावित नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को स्थगित कर दिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली पहली वर्चुअल रैली स्थगित कर दिया गया है। आज शाम को जदयू की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और सूबे के कई जिलों में आई बाढ़ के कारण ऐसा फैसला लिया गया है। 
बता दें कि गुरुवार को सत्ताधारी दल जदयू का बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में आहूत वर्चुअल सम्मेलन समाप्त हो गया। 13 दिनों तक यह सम्मेलन चला। 
नीतीश कुमार को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद: आरसीपी सिंह
वर्चुअल सम्मेलन के 13वें दिन राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने धमदाहा, मधेपुरा, बाबूबरही, नरकटिया एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन को संबोधित किया। आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए काम किया है और उसे नई पहचान दी है। 
बिहार की जनता उन्हें एक बार फिर झोली भरकर आशीर्वाद देगी, इसमें कोई दो राय नहीं। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 7 अगस्त को निर्धारित मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बनाएं। सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना की महाआपदा में बिहार का राजकोष आपदापीड़ितों को अर्पित कर दिया। विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विश्वास और विकास पुरुष हैं। वे किसानों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित हैं। 
ये थी वर्चुअल सम्मेलन की जदयू की टीम 
आरसीपी सिंह की टीम में संतोष निराला, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, नीरज कुमार, अभय कुशवाहा, बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में हरिवंश नारायण सिंह, अशोक चैधरी, शैलेश कुमार, रामसेवक सिंह, मो. युनुस हुसैन हकीम, बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम में के नेतृत्व में संजय कुमार झा, रमेश ऋषिदेव, लक्ष्मेश्वर राय, तनवीर अख्तर, प्रो. सुहेली मेहता तथा राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ की टीम में महेश्वर हजारी, मदन सहनी, कहकशां परवीन, उमेश कुशवाहा शामिल थे।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस:- रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मिले अहम सबूत, गिरफ्तारी वारंट ले सकती है बिहार पुलिस GS NEWS

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज एफआइआर के आधार पर जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम कई दिनों से मुंबइ में है। सूत्र बताते हैं कि बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर दबिश बढ़ा दी है। इस बीच रिया भी पूछताछ व गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। बिहार पुलिस रिया के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा कर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने के मूड में है।
सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई है एफआइआर

विदित हो कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोपों में पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पटना पुलिस की टीम इसी सिलसिले में मुंबई गई है।

बिहार पुलिस को मिलीं अहम जानकारियां

सुशांत के सुसाइड मामले में मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती तक पहुंचने के लिए पुलिस अभी सभी आरोपों से जुड़े ठोस सबूत जुटा रही है। पुलिस अपनी जांच में बैंक से जुड़े दस्तावेज को अहम मान रही है। सबूत जुटाने के बाद बिहार पुलिस रिया की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। इसके बाद पटना पुलिस यहां से महिला इंस्पेक्टर और महिला पुलिसकर्मियों की टीम को मुंबई रवाना करेगी।
रिया को पूछताछ के लिए खोज रही पुलिस

फिलहाल पुलिस रिया को पूछताछ के लिए खोज रही है, लेकिन उसने परिवार के साथ अपना ठिकाना बदल दिया है। वे लोग गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए बताए जा रहे हैं।
एक और पुलिस टीम मुंबई भेजने की तैयारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मामले में एक और टीम पटना के सीनियर अफसर के नेतृत्‍व में मुंबई भेजने की तैयारी चल रही है। इस टीम में एक आइपीएस रैंक के अफसर को भी भेजा का सकता है। हालांकि, अधिकरी अभी इस बाबत कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने निकले आज तेजस्वी :- सीएम पर साधा निशाना, कहा- अब तो घर से निकलिए GS NEWS

बिहार में इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं. नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश से उत्तरी बिहार की अधितरक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कई जिलों में तटबंध टूटने से लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी यादव आज चंपारण के दौरे पर हैं
वह पूर्वी चंपारण की सुगौली में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 40 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों के पास ना तो राशन है और ना ही रहने को घर है क्योंकि सरकार की तरफ से सिर्फ 19 राहत शिविर चलाया जा रहा है. जिसमें महज कुछ हजार लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वे खुद चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री पिछले 136 दिन से घर से बाहर नहीं निकले हैं, यह बहुत खेद की बात है.
बाढ़ पीड़ितों को मिले 20 हजार की आर्थिक मददनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को हालात को समझते हुए तुरंत बाहर निकलना चाहिए. सीएम को हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेना चाहिए ताकि लोगों तक सही राहत पहुंच सके. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बाढ़ प्रभावित लोगों के खाते में अविलंब 20 हजार रुपये देने की सरकार से मांग की है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 124 पुलिस भवनों का किया उद्घाटन GS NEWS


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 124 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया. जिसे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने बनाया है. इसकी लागत 399.544 करोड रुपए आई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कानून का राज कायम किया है. क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से राज्य की सेवा कर रहा हूं. हम ने पुलिस से ना कभी किसी को फंसाने के लिए कहा है और ना किसी को बचाने के लिए. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज में किसी के प्रति अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 'राज्य में कानून का राज'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड पुलिस से संबंधित भवनों का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कर रहा है. सरकार में आने के बाद निगम को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए गए. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड का पिछले 5 वर्षों का टर्नओवर 1600 करोड़ रुपए का रहा है. निगम की ओर से बिहार में निर्माण किए जा रहे हैं. पुलिस थाना का भवन बेहतर मॉडल का है. गांधी मैदान थाना मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का है. बिहार पुलिस मुख्यालय के लिए बनाया गया सरदार पटेल भवन भी अद्भुत है. राजगीर का पुलिस अकादमी भवन भी दर्शनीय है. उसका फ्रंट बहुत सुंदर है. उसमें डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ट्रेनिंग के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक की ट्रेनिंग कराई जाती है.

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहने का इंतजाम पहले ठीक नहीं था. सरकार में आने के बाद अपनी यात्रा के दौरान हमने उसका निरीक्षण किया और उसके पश्चात पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी थी कि लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे. लेकिन अब किसी भी समय लोग निर्भीक होकर घर से बाहर निकलते हैं. हम लोगों ने लक्ष्य के अनुरूप राज्य में कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार के इंसिडेंट या झगड़े को दंगा में बदलने नहीं देती है. इसके लिए पुलिस का अभिनंदन करता हूं.
ठीक तरीके से हो मामले की जांच'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस कानून व्यवस्था नियंत्रण के साथ-साथ जनहित और समाज सुधार के कार्यों में भी अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन करती है. कार्यों के बेहतर संचालन के लिए थानों में लॉ एंड ऑर्डर तथा इन्वेस्टिगेशन को अलग अलग किया गया. वर्ष 2007 में पुलिस एक्ट में संशोधन किया गया. पुलिस वालों को ट्रेंड करने के साथ-साथ उनमें अवेयरनेस लाने के लिए भी कार्य किए गए. हम लोगों का उद्देश्य है कि अनुसंधान कार्य ठीक से हो और विधि व्यवस्था का भी बेहतर संचालन हो. अधिकारी इस पर हमेशा नजर बनाए रखें.

JDU ने कहा- कोरोना नियंत्रण के लिए 16 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन GS NEWS

बिहार में एक बार फिर से कई पाबंदियों के साथ लॉकडाउन 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार के अनलॉक-3 को अडॉप्ट करते हुए बिहार में कई क्षेत्रों में पाबंदियां लगाई गई है. कुछ क्षेत्रों को राहत भी दी गई है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. लोगों का जीवन पटरी पर लौटे उसका भी ध्यान रखा गया है.
स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का लिया गया फैसला 
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा बिहार सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला स्थितियों को देख कर लिया है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए यह फैसला लिया गया है. साथ ही लोगों का जीवन पटरी पर लौटे उसको लेकर भी रियायत दी गई है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन में रियायतों को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो सरकार ने सभी परिस्थितियों को देखकर ही फैसला लिया है.
2 दिन पहले हुआ था गृह विभाग का पत्र वायरल
बिहार में लॉकडाउन को लेकर 2 दिन पहले भी विभाग का एक पत्र वायरल हो गया था. बाद में गृह विभाग और सीएम सचिवालय की तरफ से उसका खंडन किया गया. लेकिन एक दिन बाद ही लॉकडाउन बढ़ाने का पत्र भी विभाग ने जारी कर दिया. बिहार में कोरोना संक्रमण के केस जो बढ़े हैं, उसको लेकर कई जगह सख्ती की गई है.

सुशांत सिंह राजपूत केस : ED ने बिहार पुलिस से मांगी FIR की कॉपी GS NEWS

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं वहीं अब ईडी ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है.
ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है. ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी है. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है. अब जल्द ही एजेंसी जांच शुरू कर सकती है.
केस CBI को ट्रांसफर करने की याचिका SC में खारिजइस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. याचिका को खारिज करते हुए शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे जांच करने दिया जाए.
पिता ने सुप्रीमकोर्ट में दायर की कैविएट अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कैविएट याचिका दायर की है. सुशांत सिंह के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिना उनका पक्ष सुने कोई फैसला न सुनाया जाए.