कुल पाठक

बुधवार, 28 मार्च 2018

नवगछिया : आयरा नें निकाला कैंडल मार्च, केंद्र और राज्य सरकार को दी चेतावनी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आईरा के तत्वावधान में नवगछिया स्टेशन गोलंबर परिसर में  नवगछिया ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएसन  के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा आरा में हुए पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.यह कैंडल मार्च नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई.यह कैंडल मार्च स्टेशन चौक से मुख्य बाजार होते हुए महाराज जी चौक तक गई.जहां पर आरा के दिवंगत पत्रकार की याद में उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई.

इस कैंडल मार्च में पुलिस जिला के कई पत्रकारों ने सहभागिता निभाई.इस अवसर पर नवगछिया के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ गलत किया जाता है.पत्रकार अपने कलम के बदौलत समाज की अच्छाई व बुराई को सब के सामने लाते हैं.आरा में हुए पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का पालन करवाएं एवं किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर पत्रकार के परिजनों को सांत्वना एवं सहायता जरूर प्रदान करें अगर यह नहीं होती है तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक बातें होंगी ।
मौके पर नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, भागलपुर आईरा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भारती, उपाध्यक्ष राशिद आलम,सचिव स्मृति कुमार ठाकुर,सयुंक्त सचिव राजेश कनोडिया,प्रवक्ता राकेश कुमार रोशन, ललन राय,राजकिशोर साह, राजीव रंजन, रोशन कुमार, अंजनी कुमार कश्यप, बरुण बाबुल, मोहन पोद्दार, संदीप कुमार झा, कन्हैया कुमार झा, बालमुकुंद कुमार सहित इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे.

सोमवार, 26 मार्च 2018

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी धाम नवादा के लिए निकला विशाल निशान,50 हजार पहुँचें भक्त

Gosaingaon Samachar
राम नाम से गुंजायमान हुआ नवगछिया श्री पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर नवादा में आज लगभग 50000 भक्तों ने भव्य निशान शोभायात्रा में भाग लेकर पंचमुखी बालाजी धाम में अपना निशान अर्पण किया इस भव्य निशान शोभायात्रा में गोपाल गौशाला नवगछिया गोसाईगांव तेतरी तुलसीपुर नवगछिया के नया टोला प्रोफेसर कॉलोनी नवादा एवं अन्य जगहों के भक्तों ने भाग लिया निशान यात्रा में चल रहे भक्तों के लिए  स्वयंसेवी संस्था श्रीश्याम भक्त मंडल सांवरिया सरकार मित्र सेवा संघ मारवाडी युवा मंच कसौधन वैश्य पंचायत समिति मारवाड़ी जागृति शाखा युवा व्यवसाई मंच एवं अन्य समाज सेवी   संस्था के द्वारा रास्ते मे जल शर्बत फलाहार आदि की सेवा प्रदान की गई। शोभा यात्रा की विधि व्यवस्था को बनाए रखने में नवगछिया नगर, नवादा एवं आस पास के गावों के भक्तों ने मंदिर भक्त के साथ अपना योगदान दिया। निशान यात्रा से पुरा नवगछिया राममय हो चुका था जिधर देखो उधर ही राम नाम से गूंज रहा था चारों तरफ निशान लिए भक्त नजर आ रहे थे इस भव्य निशान यात्रा में सबसे विशेष बात यह थी की बाजार एवं आस पास के गावों के सभी व्यवसाई वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर भव्य निशान शोभायात्रा में भाग लिया। इस भव्य निशान शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की भी काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था थी। नगर पंचायत के द्वारा भी सड़कों की काफी साफ सफाई पर ध्यान दिया गया। इस निशान शोभायात्रा में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी डब्लू यादव क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया  समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति इस निशान शोभा यात्रा में शामिल थे।
निशान लेकर जाते श्रद्धालु 

काफी बड़े साइज का गदा चढ़ाती महिला भक्त



शनिवार, 24 मार्च 2018

नवगछिया : फ़ेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट पर भागलपुर SSP के आदेश पर FIR, फंस गए क़ानूनी चंगुल में

Gosaingaon Samachar
नवगछिया/भागलपुर: बीते 17 मार्च को जबसे भागलपुर के नाथनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है. तबसे प्रशासन सतर्क हो गई है. माहौल बिगाड़ने वाले पर प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. यहां तक की प्रशासन के द्वारा सोशल साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है. नजर रखते ही एसएसपी भागलपुर के द्वारा Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है. एसएसपी के द्वारा कुल तीन के खिलाफ केस करने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप, दूसरे शख्स उस ग्रुप के सदस्य अभिषेक गुप्ता के नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले व तीसरे शख्स उसी ग्रुप के अन्य सदस्य कुमार गौरव नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले हैं.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि Mera Bhagalpur ग्रुप एडमिन के द्वारा ग्रुप अनुशासन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया जा रहा था. वहीं अभिषेक गुप्ता व कुमार गौरव के द्वारा भड़काऊ भाषण पोस्ट किया गया है. एसएसपी ने बताया कि एन्टी रयूमर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8709161968 पर इनकी शिकायत मिली थी.

आपको बता दें कि ये हेल्पलाइन नंबर प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है. कोई भी शख्स इसपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कि शिकायत स्क्रीनशॉट सबूत के साथ कर सकते हैं. आपको बता दें कि फेसबुक पर Mera Bhagalpur नामक एक ग्रुप है. जिसमें 85 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप में क्षेत्र की कई हस्तियां मौजूद हैं. कई छात्र नेता भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं.


वहीं इस ग्रुप पर करवाई के बाद इसका नाम बदल लिया गया है. इस ग्रुप का नाम Mera Bhagalpur से बदलकर Bihar Update कर दिया गया है.


साभार : लाइव सिटीज

सोमवार, 19 मार्च 2018

नवगछिया सावित्री पब्लिक स्कूल में नामांकन परीक्षा का आयोजन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल में सत्र 2018- 19 के लिए नामांकन हेतु जांच परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चे शामिल हुए । नामांकन जांच परीक्षा के बाद विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि प्रत्येक कक्षा में स्थान सीमित हैं , संख्याओं को ध्यान में रखकर टेस्ट लिया गया है एवं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए चुना जाएगा । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ज़रीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी देवी , शंभूनाथ झा, संजीव झा, रतन गुप्ता , अजित कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

नवगछिया : प्रशासन नहीं ले रहा सुधि भेड़ बकरी की तरह को दबे जा रहे लोग, नौनिहालों की जान का खतरा ,विद्यालय ने लगाया बोर्ड

Gosaingaon Samachar

नवगछिया मकनपुर चौक एनएच 31 से गोपालपुर प्रखंड गोपालपुर थाना जाने के लिए 14 किलोमीटर की 14 नंबर सड़क है जिससे भागलपुर भी बाईपास होकर जाया जाता है आए दिन हर दिन घटनाएं होती जा रही है। कहा जाएं ऐसा कोई महीना नहीं हैं जिसमें कोई भी छोटी या बड़ी सड़क दुर्घटना ना हो । खासकर मकंदपुर चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर साह टोला के पास । हाल ही में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के वाहन का ड्राइवर का बेमौत दुर्घटना का शिकार हो जाना काफी दर्दनाक हादसा रहा गत वर्ष भी एक किशोरी 10 वर्ष की उम्र के बालक को उसी स्थान पर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन की तेज गति में गुजारना है कुछ वर्ष पहले नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगाई थी जिसे सुबह 09:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक स्कूली बच्चे जो सड़क से आते जाते हैं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी वाहनों के चालान पर रोक लगाया था लेकिन पुनः चालू हो गया और इतनी तेज गाड़ियां चलती है जिसकी चपेट में आ जाने के बाद जान नहीं बचती हैं । साहटोला के पास ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल में भी बच्चे काफी संख्या में आते जाते रहते हैं। सड़क के किनारे होने के कारण विद्यालय प्रबंधन को यह बहुत बड़ी चिंता लगी रहती है उन्होंने कई बार विभागीय लोगों से बातचीत भी की लेकिन उन्हें कोई आश्वासन ही मिला कोई कार्य नहीं हुआ ।  विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ बोर्ड लगा दिया है लेकिन फिर भी उनकी परेशानी की लकीरें कम नहीं हुई है । कम उम्र के दो पहिया वाहन पर जब लड़के होते हैं तो उनकी मीटर स्पीड काफी तेज होती है काफी तेज वाहन चलने के कारण आसपास के बच्चे जो स्कूल पढ़ने आते हैं उनके सर पर खतरा मंडराता है।

18 मार्च से आयोजित होगा कार्यक्रम श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में

Gosaingaon Samachar

नवगछिया नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम में आगामी 18 मार्च से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिसमें 18 मार्च 2018 दिन रविवार से हनुमान चालीसा रामायण पाठ एवं नवा अखंड कार्यक्रम होगा वहीं 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम ,11:00 बजे हवन पूजा एवं संध्या 4:00 बजे से बालाजी ज्योत पूजा का आयोजन किया जाएगा । 

26 मार्च को सुबह 7:00 बजे से गोपाल गौशाला सहित अन्य स्थानों से विभिन्न स्थानों से श्री पंचमुखी बालाजी धाम की निशान शोभायात्रा निकलेगी जो सुबह 7:00 बजे से बालाजी मंदिर में पहुंचकर निशान चढ़ाएगी ।  26 तारीख को ही सत्यनारायण पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा ने दी उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी नवगछिया शहर के कई स्थानों से काफी भारी मात्रा में भक्त निशान लेकर आए थे यह कार्यक्रम 18 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा जिसमें अनेकों तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

गुरुवार, 8 मार्च 2018

BREAKING News: पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र नें लिया राजनीति से सन्यास, मगर सब बात कह दिया अपनें मन का

Gosaingaon Samachar

भागलपुर जिला के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र ने लिया अपने राजनीतिक जीवन से सन्यास 

प्रेस विज्ञप्ति
भागलपुर:08:03:18
संपादक महोदय
नमस्कार
आज से मैं राजनीतिक जीवन के गतिविधि से सन्यास लेता हूँ।भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक  सदस्यता से भी अपनी सदस्यता वापस लेता हूँ।इसके लिए 15:03:18 को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवम जिलाध्यक्ष जी को मेल और फैक्स कर दूंगा।
लगातार 14 बर्षों से राजनीतिक जीवन में पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन को कार्यकर्ता बनकर काम किया।देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं ने हमें बिहपुर से भाजपा का विधायक भी बनाया।।इसके लिए मैं बिहपुर की जनता,कार्यकर्ता एवम भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व खासकर हमारे अभिभावक स्वरूप उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी का जीवन भर आभारी बना रहूंगा।
लेकिन अब पारिवारिक दायित्व निभाने का समय आ गया है।यदि मैं परिवार के दायित्व का निर्वहन करने लगूंगा तो भाजपा संगठन में समय नहीं दे पाऊंगा।यदि संगठन में समय नहीं दे पाऊंगा तो संगठन के साथ बेईमानी होगी जो मैं नहीं कर सकता।
अभी चुनाव तीन साल बाकी है तो पार्टी अपना अपने स्तर से भी संगठन मजबूत करने को सोचेगी।
जाते-जाते भाजपा शीर्षस्थ नेतृत्व को मीडिया के माध्यम से अपना एक सलाह भी देना चाहता हूं कि भागलपुर के संगठन को मजबूत करना होगा क्योंकि यहां के संगठन को एक नेता जो अपने आप को कद्दावर कहते हैं तार-तार यानि कई घटक में बांट कर रख दिया है।अपने आपको राष्ट्रीय नेता कहते हैं।जिस आधार वोट पर वो भाजपा के राष्ट्रीय नेता बने हुए हैं उसका एक प्रतिशत भी ना पार्टी को और ना उन्हें खुद को वोट मिलता है।
बाद बाकी राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरी जानकारी संगठन के हित में दूंगा भागलपुर भाजपा को किस तरह गर्त में पहुंचाया है।बात-बात पर कहते हैं 2019 के बाद चटनी की तरह पीस कर रख दूंगा,मैं खुद टिकट बांटता हूँ।अब पूरी आजादी के साथ टिकट बांटते रहिये।
मैं अभी तक सिद्धांत के साथ राजनीति किया।मेरे कई शुभचिंतक मित्र कहते थे कि राजनीति और वैश्यावृत्ति एक ही सिक्के के दो पहलू है लेकिन मैंने अपने राजनीति जीवन को वैश्यावृत्ति होने से बचा लिया।
पुनः अपने सभी देवदुर्लभ कार्यकर्ता  को हृदय से आभार एवम नमस्कार करता हूँ।यदि कभी मेरे किसी कार्यकलाप से आपको ठेस पहुंची होगी तो आप माफ कर देंगे।
छप्पन हजार जिन्होंने हमें वोट दिया है उसके सुख दुख में शामिल होता रहूंगा।संगठन का कोई दाईत्व नही लूंगा।किसी भी दूसरे दल में नही जाऊंगा।भाजपा को एक वोट देता रहूंगा।
धन्यवाद
शैलेन्द्र

गुरुवार, 1 मार्च 2018

नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने अपनी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया एक साथ

Gosaingaon Samachar

बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने युवा जदयू पदाधिकारियों के साथ मिलकर केक काट कर मनाया।वहीं मुख्यमंत्री के तैलीय चित्र पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया।मालूम हो की युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं उपाध्यक्ष विभूति भूषण का जन्मदिन भी एक मार्च को हीं है।सभी युवाओं में जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।सबों ने मिलकर युवा जिलाध्यक्ष को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,विश्वास झा,उपाध्यक्ष विभूतिभूषण,उपाध्यक्ष मुर्तजा अली,महासचिव तनवीर बाबा, युवा नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष सोनू जायसवाल,युवा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,महासचिव गोपाल झा,युवा नेता अभिषेक कुमार,संजीत कुमार प्रीतम जायसवाल,सौरभ कुमार,संकल्प भारती सहित कई युवाओं की उपस्थित हुए।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

नवगछिया DJ में बजाई अश्लील गीत तो DJ होगा जब्त, मालिक जाएंगे जेल : एसडीओ नवगछिया

Gosaingaon Samachar

शादी विवाह बरात में सड़कों पर अनेकों तरह के फूहड़ अश्लील गंदे गाने बजा कर ठुमका लगने वालों की अब खुद की बैंड बजने वाली है क्योंकि नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने शांति समिति की बैठक करा कर यह आदेश जारी कर दिया कि किसी भी तरह के फूहड़- अश्लील गंदे गाने अब नवगछिया में DJ पर नहीं बजेंगे । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसके लिए सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र के सभी DJ मालिक को 25 तारीख तक एक बैठक कर उन्हें यह समझा दिया जाए कि किसी भी तरह का फूहड़ अश्लील गंदा गाना बजने पर आप पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी कानूनी कार्यवाही का अर्थ  आपका DJ जप्त हो सकता है एवं DJ मालिक जेल भी जा सकते हैं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार का यह आदेश महिलाओं एवं खासकर लड़की युक्तियों ने काफी स्वागत किया है युवतियों ने कहा कि आजकल इतने गंदे और अश्लील गाने आ गए हैं कि उन्हें सुनने के बाद औरतें महिलाएं एवं बच्चियां शर्मा जाती है यह निर्णय पूरे अनुमंडल के लिए बहुत ही खुशी की बात है और सभी महिलाएं एवं युवतियां इसका सम्मान करती है । अनुमंडलाधिकारी द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में नवगछिया अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं कई अधिकारी मौजूद थे 25 फरवरी तक बैठक बुलाई जाएगी और उसके बाद किसी भी तरह के फुहड़ अश्लील गंदे गाने बजने पर DJ मालिक कानूनी कार्यवाही के लिए जिम्मेवार होंगे ।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

सावधान:- भागलपुर जिले के नारायणपुर मधुरापुर बाजार में बिक रहा है एक्सपायरी दालमोट

Gosaingaon Samachar
दिलरंजन दालमोट
स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर
---------------------------------------
नवगछिया:-नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में इन दिनों धड़ल्ले से एक्सपायरी दिलरंजन दालमोट दुकानदार ग्राहक के आँख में धूल झोंक कर बेच रहा है।जिसे खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।यह वाकया मंगलवार को मधुरापुर बाज़ार के गणेशपथ मार्ग में एक दुकानदार से दस रूपये में एक पैकेट दालमोट खरीदने पर उजागर हुआ।ग्राहक ने जब दालमोट खाया तो उसे स्वाद खराब लगा तो उसने तुरत पैकेट पर  निर्माण और समाप्ति तिथि को देखा तो उसने पाया कि जून 2017 में दालमोट निर्मित हुआ है जिसे तीन माह यानी सितंबर 2017 तक इस्तेमाल कर सकते हैं।दुकानदार ग्राहक से दालमोट बेचकर उसके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।देखा जाये तो दालमोट समाप्ति तिथि के चार माह बाद भी बिक रहा है।जिसपर अंकुश लगाना आवश्यक है।केवल अंकुश हीं नहीं कानूनी करवाई भी होनी चाहिए।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नवगछिया: ACJM पर हमला , जबाबी फायरिंग से बचाई जान, सुरक्षा पर उठनें लगे बड़े बड़े सवाल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अपराधी के चंगुल में जकड़ता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को सुबह देखने को मिला जहां नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम पर ही अपराधी ने हमला कर दिया

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार पर कोर्ट कैम्प्स में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्‍कॉर्पियो सवार चार हमलावरों ने गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. संतोष कुमार ने जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त थोड़ी दूर पर उनका परिवार भी सुबह की सैर कर रहा था. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी एनएच 31 किनारे कोर्ट कैम्पस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. तभी उनके पीछे सफेद रंग की एक स्कार्पियो आकर रुकी.  

स्कार्पियो से चार की संख्या में हथियार से लैस हमलावर उतरे. संदेह होने पर संतोष कुमार पीछे मुड़े। उनके पीछे मुड़ते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए संतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक हमलावर को दबोच लिया. हालांकि, बाकी तीन हमलावरों को दबोचने के चक्कर में पहला हमलावर भी हाथ छुड़ाकर अपने बाकी साथियों के साथ भाग निकला. हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सूचना बाद भी घटनास्थल पर एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नहीं पहुंचने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिस्कार कर दिया है. घटना से बाद से सब जज का पूरा परिवार डरा-सहमा है. हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः सवाल खड़े हो गए हैं नवगछिया में न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो और क्या होगा.??

NH31 : नवगछिया पुलिस की वज्र वाहन को ट्रक नें सामने से ठोका, ASI घुराराम यादव की दर्दनाक मौत, 3 घायल 

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के परेड कमांडेड थे घुराराम यादव, गणतंत्र दिवस पर अनुमण्डल पदाधिकारी नें मैडल प्रशस्ति के साथ किया था सम्मानित 

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत , NH31 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिली है. इस बार इस हादसे में पुलिस की वैन चपेट में आई है. मौके पर एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एन.एच.31 पर बंधू पेट्रोल पम्प के पास घटित हुई है. बताया जाता है कि पुलिस वैन को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गये.

हादसे के भयावहता का एहसास घटना स्थल पर खड़ी पुलिस वाहन की स्थिति को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नवगछिया पुलिस जिला का वज्र वाहन था. हादसे में नौगछिया पुलिस लाइन में पदस्थापित एएसआई धूरा राम यादव की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि घायल तीन अन्य को आनन-फानन में भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

हादसे की खबर मिलते ही जिले की पसराहा थाना की पुलिस सहित नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज मामले के छानबीन में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि एन.एच.31 पर चल रहे तेज रफ्तार की ट्रक इन दिनों कहर बरपा रही है. सोमवार को भी तेज गति से सामने से एक ट्रक से बचने के चक्कर में एक ऑटो चालक ने अपनी वाहन पर से मानसी थाना क्षेत्र के चुकती ऑवर ब्रीज के पास नियंत्रण खो दिया था. जिससे ऑटो पलट गई थी और इस हादसे में भी आधे दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गये थे.

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

अनोखा परंपरा : एक वर्ष पूरी होने पर सीएनजीएन नें मनाया पौधे का जन्मदिन , लिया सुरक्षा का संकल्प

Gosaingaon Samachar

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा एक नई अनूठी परंपरा का शुभारंभ किया गया । गत वर्ष 19 फरवरी 2017 को संस्था के सदस्य बरुण बाबुल ने अपने चाचा राजेश रमन झा एवं चाची ममता झा के 25वीं विवाह वर्षगांठ पर एक कदम्ब  का पौधा  लगाया था जिसका नाम स्नेहतरु रखा गया हैं । पौधे का 1 वर्ष पूरे होने पर संस्था ने उस पौधे का जन्मदिन मनाया नवगछिया स्टेशन के गोलंबर परिसर में लगा पौधे की साफ-सफाई रंग टीप एवं फूलों से सजावट की गयी ।

मौके पर संस्था के सदस्यों ने पौधे में जल डालकर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण प्रेम को बनाए  रखने एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया उप सचिव संतोष गुप्ता बरुण बाबुल केशव पांडे अरुण मावंड़िया सहित आर पी एफ के के एन सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।