कुल पाठक

बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

नवोदय विद्यालय नगरपारा(नारायणपुर) में  शिक्षिका का विदाई समारोह

Gosaingaon Samachar
संकलन:-नवगछिया से राजेश भारती
बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा(नारायणपुर) में  सेवानिवृति समारोह आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के बांग्ला शिक्षिका श्रीमती गीतालि दासगुप्ता को सेवानिवृति उपरांत विदाई दी गई। विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गई।मंच संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक रविन्द्र नाथ ठाकुर ने किया। विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने उनके क्रियाकलापों का वर्णन करते हुए उन्हें पूरे विद्यालय परिवार की ओर से असीम शुभकामनाएं दी तथा उन्हें एक सफलतम सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीबवताया एवं विश्वास जताया कि सेवानिवृति उपरांत वे सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।विदित हो कि इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व में इस विद्यालय से स्थान्तरित शिक्षक डॉ उमाशंकर(जनवि सुपौल), अनिल ठाकुर(ज मनवि खगड़िया),एस के पंजियारा (जनवि दुमका) तथा कार्यालय अधीक्षक जोसफ पी जे (ज मनवि चामराजनगर,कर्नाटक)
 यहां पहुंचे थे। अपने आठ वर्षों के कार्यवधि में श्रीमती ने विद्यालय में अपनी अमिट छाप छोड़ी। श्रीमति दासगुप्ता ने फरवरी 1993 में नवोदय विद्यालय बस्ती, उत्तर प्रदेश में अपना प्रथम योगदान दिया था, तत्पश्चात स्थान्तरित होकर भागलपुर  से सफलतापूर्वक अपनी सेवा का निर्वहन करते हुए सेवा निवृत्त हुए। उनका पैतृक घर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता  है। उनकी कार्यक्षमता एवं मिलनसारिता ही थी कि स्थान्तरित कर्मचारी भी इस अवसर पर खिंचे चले आये ।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद मिलनेवाली राशि का चेक भी प्राचार्य ने उन्हें प्रदान किया जो कि पूर्व कार्यालय अधीक्षक की त्वरित कार्यावाही का परिणाम है।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।


नारायणपुर - पसराहा : मालगाड़ी पटरी से उतरी


नवगछिया से राजेश  भारती
 कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच खगड़िया जिला के पसराहा स्टेशन से 1 km पूरव डस्ट गाड़ी की 4 चक्का पटरी पर से गिरने से आप डाउन ट्रेक बाधित। साढे 9 बजे की सूचना है।पटरी 4 पर थी मालगाडी।नारायणपुर स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि सुबह 9:35 से Up & down ट्रेन प्रभावित थी ।दस बजे तक डाउन लाइन पर परिचालन आरंभ किया गया अप लाइन ठप्प है.


नवगछिया की ओर से जीरो माइल भागलपुर में ही टेम्पू को रोकनें को लेकर ऑटो चालक का धरना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के nh31 मकनपुर चौक एवं बस स्टैंड स्टेशन की तरफ से भागलपुर स्टेशन तक जाने वाली फोटो के भागलपुर के नए यातायात नियम के अनुसार जीरोमाइल में ही रोक देने से नाराज ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना दिया गया जिस में धरना की अगुवाई कर रहे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा की ऑटो को आटो एवं टेंपो को भागलपुर जीरोमाइल में ही रोक देने से नवगछिया एवं गंगा पार के यात्रियों को जाने में काफी कठिनाइयां होती है एक जगह से दूसरी जगह जाने में रास्ते में दो बार ऑटो बदलना पड़ता है एवं साथ ही जब नए यातायात नियम के अनुसार ऑटो को जाने से रोक दिया गया तो बड़ी गाड़ी क्यों जा रही है क्योंकि बड़ी बस के ही कारण जाम लगता है शहर में और भुगतना ऑटो वालों को पड़ता है आज नवगछिया अनुमंडल के ऑटो चालक द्वारा नवगछिया अनुमंडल परिसर के सामने धरना दिया गया एवं मांग पत्र एसडीओ मुकेश कुमार को सौंपा गया ।







नगरपारा पीटीईसी में प्रशिक्षु से अवैध वसूली संकलन:नवगछिया से राजेश भारती


नारायणपुर(नवगछिया):प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में मंगलवार को प्रशिक्षुओं ने उस नियम का विरोध किया जिस आधार पर प्रशिक्षु से एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लिया जा रहा था।यह काम कॉलेज कर्मी की मिलीभगत से हो रहा था।जब प्रशिक्षु ने कॉलेज प्रबंधन से   जानना चाहा कि किस आधार पर एडमिट कार्ड देने के बदले सेवा शुल्क एक सौ लिया जा रहा है तो इस बारे में कालेजकर्मी ने कहा कि डाइट खर्च लिया जा रहा है।प्रशिक्षु ने कहा यदि डाइट खर्च लिया जा रहा है तो  इस बारे में डाइट के बेबसाइट पर दिखाइये।
मंगलवार को डीएलएड ओडीएल प्रशिक्षु का सत्र  2014-16
2013-2015,
2017-2018 का परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिया जा रहा था।एडमिट कार्ड देने के बदले एक सौ रुपये लेने का विरोध हुआ तो।कुछ देर के लिये रुपये लेना बंद हो गया। लेकिन उसके बाद प्रशिक्षु से पचास रुपये लिया गया।इस बारे में प्रशिक्षु मो मन्नान, मो एनामुल ने  बताया की एडमिट कार्ड के बदले पचास रुपए लिया गया है लेकिन इसका कोई रसीद नहीं दिया गया है।छात्रों से अवैध वसूली के बारे में प्रभारी प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा से पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वे कार्यालय कार्य मे व्यस्त थे।


मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

गौरव : विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की , मोदी ने किया अनावरण

सरदार  पटेल जी की जन्मदिन पर विशेष :

182 मीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है और अमेरिका के स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी है.

स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई है.


स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई है.

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ का अनावरण किया । 182 मीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है और अमेरिका के स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी है. स्टैच्यू आॅफ यूनिटी साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें 5700 मीट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील और 18500 मीट्रिक टन रिन्फोर्समेंट बार का इस्तेमाल हुआ है.

ये भी पढ़ें… ‘लोहा’ से बनकर तैयार हुई ‘Statue of Unity’, 10 तस्वीरों में 10 खास बातें

यह मूर्ति नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर होगी. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद वायु सेना के तीन विमान उड़ान भरेंगे और भगवा, सफेद तथा हरे रंग से आसमान में तिरंगा बनाएंगे.

‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का भी करेंगे उद्घाटन

पटेल की प्रतिमा के पास मोदी ‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का भी उद्घाटन करेंगे. उस समय तीन जगुआर लड़ाकू विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हुए जाएंगे. ‘वॉल आॅफ यूनिटी’ का उद्घाटन करने के बाद मोदी पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती भी है. इसी दौरान दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करेंगे. इस दौरान कई आकर्षण होंगे, जिनमें 17 किलोमीटर लंबी फूलों की घाटी का उद्घाटन, प्रतिमा के पास पर्यटकों के लिए तंबुओं के शहर और पटेल के जीवन पर आधारित संग्रहालय का लोकार्पण भी शामिल है.

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

अनदेखी : ठग सा महसूस कर रहे शिक्षिकों ने कहा - अतिथि शिक्षक बनकर की बड़ी भूल , टूट रहा हैं भरोसा योगदान के चौथे महीने समाप्ति पर , लेकिन नहीं मिला पारिश्रमिक


लखीसराय :
 बिहार राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा देने वाले अतिथि शिक्षक के ऊपर काशी का जीवन गुजारने को विवश है जबकि सरकार द्वारा इन शिक्षकों को प्रतिदिन ₹1000 की पारिश्रमिक पर बहाल किया गया है इस साल जुलाई से अतिथि शिक्षक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं 3 महीने से ज्यादा वक्त गुजर गए लेकिन इन्हें अब तक पारिश्रमिक नहीं मिला है यह अपने संस्थानों एवं कोचिंग सेंटरों को छोड़ अतिथि शिक्षक बने आवेदन फॉर्म जमा करने से मेधा सूची के प्रकाशन तक और प्रतिस्पर्धा के बाद अतिथि शिक्षक बने अब यह इससे बड़ी भूल मान रहे हैं अतिथि शिक्षक ने कहा कि उम्मीद लेकर आए थे लेकिन यहां निराशा मिल रही है इनको पारिश्रमिक कब तक मिलेगा इसकी जानकारी ना तो स्कूल प्रधान को है ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी को सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है जिले में अंग्रेजी गणित फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सहित कुल 6 विषयों के लिए अतिथि शिक्षक की बहाली निकाली गई थी आवेदन जमा हुए थे


प्लस टू के बाहर शिक्षक पढ़ा रहे नवमी और दशमी को

जिले के कई ऐसे भी प्लस टू स्कूल है जहां 12वीं के कोई भी विद्यार्थी नहीं है ऐसे में अतिथि शिक्षक नौवीं एवं दसवीं की कक्षा ले रहे हैं जबकि सरकार का अस्पष्ट निर्देश है कि अतिथि शिक्षक केवल 12 वीं एवं 12 वीं की कक्षा लेंगे इन शिक्षकों से अन्य कोई काम नहीं लिया जाएगा ऐसे में शिक्षक भी मजेदार में फंसे हुए हैं उन्हें पारिश्रमिक मिलेगा या नहीं यह सोच चिंतित हो रहे है भरोसा टूटता जा रहा है वहीं कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की सेवा नवमी एवं दसवीं कक्षा में भी ली जा रही है


जीवन की भूल मान रहे अतिथि शिक्षक

के आर के आदर्श हाई स्कूल में केमेस्ट्री विषय के लिए अतिथि के रूप में बहाल बाल्मीकि कुमार यादव ने कहा कि वह मुंगेर राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज कॉलेज में अतिथि शिक्षक थे ।
उम्मीद के साथ यहां आए  लेकिन अब  ठगा सा महसूस कर रहें हैं । भौतिकी के शिक्षक संटू कुमार ने कहा कि इसके पहले अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे लेकिन अब वह भी बंद हो गया


 पारिश्रमिक के लिए नहीं मिला कोई दिशा-निर्देश


अतिथि शिक्षक के लिए सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक के भुगतान के लिए कौन सी प्रक्रिया होगी पैसे कहां से आएंगे ऐसी कोई भी जानकारी विभाग के पास नहीं है ऊपर से जैसा भी आदेश आएगा वैसा किया जाएगा

रमेश पासवान
 डीपीओ
 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा


रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन-ललन यादव


रिपोर्ट:-राजेश भारती
आरक्षण की व्यवस्था  कांग्रेस की देन-ललन यादव
नारायणपुर:बिहार युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलाश पासवान के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने  कहा कि  कांग्रेस पार्टी पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के  प्रति उदासीन है।श्री ललन ने कहा कि देश का संविधान जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिये सरकारी नौकरी  एवं विधानसभा,लोकसभा में  वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की देन है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में  जगजीवन राम जैसे दलित नेता को मंत्रिमंडल में स्थान देकर महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई।साथ हीं डॉ जाकिर हुसैन, के आर नारायणन,फखरुद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जेल सिंह जैसे नेताओं को राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया।राज्यों में उत्तर प्रदेश में चंद्रभान गुप्ता,बिहार में भोला पासवान शास्त्री, दरोगा  प्रसाद राय, अब्दुल गफूर  जैसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया।ललन ने कहा कि रामविलास पासवान तो मौसम वैज्ञानिक हैं इसलिए उनको दलित वर्ग में परिवार के अलावे किसी अन्य का  हित नहीं दिखता।

नारायणपुर : रबी अभियान आयोजित

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर:-प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को रबी अभियान आयोजित हुआ ।जिसमें रबी से जुड़ी जानकारी किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी संजय सिंह ने दी ।अभियान का उद्घाटन डीइओ संजय सिंह, प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।किसान अशोक कुमार यादव ने कृषि विभाग से किसानों को मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहा।श्री अशोक ने किसानों के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग किया।किसान श्री गया यादव ने विभाग किसानों को सस्ते दर पर बीज, खाद उपलब्ध कराने की बात कहा।मौके पर की किसान व अशिकारी थे।
रिपोर्ट:-राजेश भारती


रविवार, 21 अक्तूबर 2018

रंग नें दी मौत को मात , पीड़िता बोली - काहे रोकी देल्हो ट्रेन , हमरा मरैले दे ...

Gosaingaon Samachar
पारिवारिक विवाद में अजीज आकर एक महिला रेलवे ट्रैक पर करने पहुंच गई लेकिन उसके नसीब में मौत भी ना लिखा था धुलियान पैसेंजर के ड्राइवर ने दूर से ही महिला को लाल रंग के कपड़े में देख कर चल रोक दी और महिला की जान जाते जाते रह गई अपने जीवन से हार चुकी महिला को मौत ने भी आखिरकार मायूस कर दिया और जलाकर वह चीख पड़ी है भगवान लगता है मौत भी मेरे मुकद्दर में नहीं.

वाकया भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच बहादुरपुर के नजदीक का है स्थानीय लोगों ने महिला को जब आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा तो मामले की सूचना जीरो माइल थाने को दी मौके पर पहुंची महिला पुलिस को दी गई जहां उनके परिवार के लोगों को भी बुलाया गया फिर उसे समझा बुझाकर पति के साथ वापस भेज दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागलपुर से सबौर की ओर रही धुलियान पैसेंजर के चालक को लाल सूट पहनी महिला पर नजर पड़ी.

चालक नें सूझबूझ का परिचय देते हुए पहलें तो हॉर्न बजाया , लेकिन फिर भी जब वह पटरी पर डटी रही तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान देने आई थी ।

विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर होगा फैसला आज

Gosaingaon Samachar
विक्रमशिला सेतु के मरम्मत को लेकर 28 सितंबर से भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक को खत्म करने के बारे में आज सोमवार को आम बैठक होगी डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में पुल निगम निगम के अभियंता के बैठक में फूल के मरम्मत कार्य होने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा होगी अभियंता द्वारा पुल के काम खत्म होने व भारी वाहन के लोड से आने के बारे में जवाब दिया जाएगा अगर अभियंता भारी वाहनों के परिचालन करने के बारे में अपनी सहमति जताई तो फिर परिचालन शुरू करने का निर्देश जारी किया जाएगा डीएम ने बताया कि पुल निर्माण निगम की रिपोर्ट के आधार पर परिचालन का नया निर्देश जारी होगा .





शहीद थानाध्यक्ष के परिजन को सरकार उपलब्ध करावे पेट्रोल पंप :ललन यादव सुशासन में अपराध बढ़ा है, विकास के नाम पर लूट है

Gosaingaon Samachar

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य ललन यादव का रविवार को सम्मान नारायणपुर में किया गया।सम्मान समारोह नारायणपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में किया गया।जिसकी अध्यक्षता भागलपुर कांग्रेस  पूर्व महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने किया।मौके पर श्री ललन ने कहा कि खगड़िया जिला के शहीद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की शहादत पर उनके परिजन को राज्य,केंद्र सरकार को मिलकर पेट्रोल पंप उपलब्ध कराना चाहिए।ऐसे जाबांज थानाध्यक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशीष के बच्चों को अच्छे विद्यालय में सरकारी खर्च पर पढ़ाना चाहिए।आशीष को किस परिसिथति  में कम बल के कारण वहाँ भेजा गया।जबकि जिला में बुलेट प्रूव जैकेट, नाईट विजन कैमरा, गाड़ी, बल आदि उपलब्ध है।इस मामले की जाँच के लिये एक कमिटी गठित होनी चाहिए।इसमें जो भी अधिकारी लापरवाह साबित होते हैं उसपर कारवाही होनी चाहिए।इस प्रकार की जांच होने से सही तस्वीर सामने आएगी।ऐसे में कनीय पुलिस अधिकारी का मनोबल बढ़ेगा।उक्त बातें रविवार को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव ने कहा।।ललन ने कहा कि सुशासन में अपराध चरम पर है।जिसका खामियाजा पसराहा थानाध्यक्ष को भुगतना पड़ा।सूबे में शहीद आशीष की शहादत पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।मीडिया में खबर आने पर वरीय अधिकारी आशीष के घर पहुंचते हैं।पहले वरीय अधिकारी ने सांत्वना के  लिए उनके आवास पर जाना उचित क्यों नहीं समझा।मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है जो पुलिस के लिये चुनौती  है। अभी राज्य, केंद्र सरकार में विकास ठप हो गया है।विकास के नाम पर लूट मची है।खगड़िया, भागलपुर में विकास ठप हो गया है।जीएसटी, आरसीपी टैक्स से पूरा देश परेशान है।आगामी चुनाव में मतों से सत्ता परिवर्तन करने पर हीं राज्य, देश का विकास संभव है।मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सत्यम कुमार प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, वरिष्ठ राजद नेता अशोक यादव, मुखिया नरेंद्र यादव,
 खगड़िया जिला राजद किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कु उर्फ टिंकू  यादव,सुजीत यादव,जयजय राम यादव,
 हरिशेखर  यादव,नितेश नागर, डॉ धर्मेंद्र चौरासिया,
 बिनोद यादव, अशोक यादव, गौरव यादव, मो मासूम उर्फ छोटू,अधिवक्ता अशोक यादव, वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकर आदि थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित 


आज शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ता के द्वारा नगर मंत्री राहुल राज पाल के नेतृत्व में गजाधर भगत महाविद्यालय में शोक सभा की आयोजित किया गया तत्पश्चात कैंडल मार्च निकाल कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने मौके पर बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनके मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही मृत आत्माओं को शांति प्रदान हो इसके लिए ईश्वर से कामना करते हैं, तथा अपने को खो चुके और तकलीफ में डुबे परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।नगर मंत्री राहुल राज पाल ने बताया कि रेल मंत्री के इस तरह की घटना आगे नहीं दुहराया जाय नियम कानून सख्त किया जाय।वही मौके पर मौजूद अभाविप के कार्यकर्ता नवीन कुमार, गौरव कुमार, विनित कुमार, सुमित, हीरो कुमार, चंदन कुमार, नितिश कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।