कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद, प्रशासन सख्त, दुकानों को किया गया बंद, सील हुआ नवगछिया शहर GS NEWS


नवगछिया :- बंद रही दुकानें, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा  कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद
 प्रशासनिक सख्ती के बाद बुधवार को नवगछिया शहर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बुधवार को नवगछिया शहर  की आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों के अलावे बांकी सभी दुकानें बंद थी. शहर में सिर्फ दवाई दुकान, किराना दुकान एवं कृषि सामग्री से जुड़े दुकान ही खुले थे. बाजार में जगह जगह पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी के जगह जगह प्रतिनियुक्त होने के बुधवार को लोग अपने अपने अपने घरों रहें. हालांकि शाम में बाहरी लोगों का नवगछिया में आना जाना बना रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक  शहर सड़क पर पूरी दिन सन्नाटा छाया रहा, इक्के दुक्के लोग ही दिख रहे थे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि शहर को और ज्यादा सख्ती से सील किये जाने की आवश्यकता है. क्योंकि नवगछिया में एक साथ लगातार 36 मामले सामने आने के बाद स्थिति संवेदनशील है. दूसरी तरफ नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग को अब डोर टू डोर सैप्मलिंग करने की आवश्यकता है.
इसके लिये विभाग को तैयारी शुरू कर देना चाहिये. नवगछिया आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव और राजद नेता विश्वास झा ने कहा कि नवगछिया में अब जहां तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है वहां डोर टू डोर सैप्मलिंग जांच करने की आवश्यकता है. 



बुधवार, 1 जुलाई 2020

नवगछिया में एक सप्ताह से बिजली कट से अनुमंडल के लोग हुए परेशान GS NEWS



बिजली विभाग की लापरवाही से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान बिजली विभाग की लापरवाही
  से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं. इसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में दीए जलने लगे हैं. नवगछिया नगर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कि स्थिति बदतर होती जा रही है. नवगछिया ग्रिड से बिजली की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है. उपभोक्ता बताते है कि ग्रिड में फोन करने पर वे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं और फोन रिसीव भी नहीं करते हैं. अनुमंडल के नवगछिया नगर, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, हाइलेबल फिडर, खरीक लगभग सभी प्रखंडों में बिजली का यही हाल है. इसके आसपास के इलाके में बीते कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौली चल रही है. दिनभर में कई बार बिजली गुल रहने से आम लोगों के साथ ही बिजली से संबंधित काम करने वाले व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि अभी खरीक पावर ग्रिड और इस्माइलपुर पावर ग्रिड में लोड दिया जा रहा है. जिसके कारण कुछ बिजली का समस्या उपभोक्ताओं को हो रही है. वहीं कहा कि बीच बीच में जो बिजली मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाता है. जोकि ये भी समस्या आ जाती है. बहुत जल्द इस समस्या को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS



नवगछिया मे अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम।
 नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और वजन कम करने के मामूली तरीके के बारे में पता नहीं है. जिसके कारण लोग मेहनत के बावजूद फिट नहीं हो पाते हैं, कभी कभी जानकारी के आभाव में लोग चोटिल भी हो जा रहे हैं. ऐसे में एक फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में व्यायाम करना लोगों के लिये ज्यादा लाभप्रद होगा. जेम्स ने कहा कि बुजुर्गों के लिये क्लब में खास व्यवस्था है तो दूसरी तरफ नवगछिया के लोगों के लिये सभी सुविधा निःशुल्क है. फाइटर फिटनस क्लब के पीआर गौतम कुमार यादव ने कहा कि उम्मीद है नवगछिया के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस क्लब का फायदा लेंगे. मौके पर फाइटर जेम्स, डॉ राजू सिंह, बबीता कुमारी, मो नाजिम, गौतम यादव, शिवम यादव, अंकित कुमार, सुशांत कुमार, मो तोहिर, मो मोहसिन, अखिलेश कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया के खैरपुर में डरे सहमे पीड़ित परिवार से मिले सम्पूर्ण वैश्य समाज के सदस्य GS NEWS


 नवगछिया प्रखंड के खैरपुर बाजार में बीते दिनों व्यवसायी अशोक जयसवाल के  दुकान के आगे गोलीबारी करने और बार बार मोबाइल से जान मारने और रंगदारी मांगने की घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित परिवार की सुध संपूर्ण वैश्य समाज ने ली है. संगठन के सदस्य संपूर्ण वैश्य  समाज के प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत के नेतृत्व में खैरपुर पहुंचे थे. परिवार से मिल कर श्री भगत ने घटना की पूरी जानकारी ली और पत्रकारों से मुखातिब कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी करे. नहीं तो वैश्य समाज उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार को साहस से काम लेने की सलाह दी. श्री भगत ने कहा कि अपराधियों का मुकाबला डटकर किया जाएगा. श्री भगत ने कहा कि मामले से डीजीपी और केंद्र सरकार के गृह विभाग को अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रवीण भगत, पंकज भारती, सोनू जयसवाल, बिजेंद्र शर्मा, जिला संगठन मंत्री दीपक भगत, राजकुमार भगत, अशोक जयसवाल, पंकज जयसवाल, एवं स्थानीय ग्रामीण एवं व्यवसायी मौजूद थे.



नारायणपुर सीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल GS NEWS



घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम चौधरी ने गांव पहुंच कर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीओ कार्यालय पहुंची और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. कुमकुम ने कहा कि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. उन्हें तत्काल मुआवजे की जरूरत है. प्रतिनिधि मंडल में कुमकुम देवी, जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी, गया यादव, उषा देवी, मुकेश कुमार, श्याम कुमार, भजयुमो के पंकज पोद्दार आदि मौजूद थे. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.

नारायणपुर में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत एक जख्मी GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 सतियारा गॉव के पास बुधवार को नारायणपुर से चौसा जा रहे बाईक सवार पति पत्नी की मौत सड़क हादसे में बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के धक्के से हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.मृतक दंपत्ति नारायणपुर के चकरामी निवासी पति अरविंद मंडल उर्फ पप्पू मंडल 45 व पत्नी इंदु देवी 40 के रुप में पहचान की गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक दंपत्ति अपने घर चकरामी से अपनी पुत्री की रिश्तेदारी को लेकर अपने पड़ोसी जख्मी गौतम मंडल के साथ बाईक से मधेपुरा जिले के चौसा बोचाही जा रहा था.
कि अचानक एन एच 31किनारे ठेला लगाकर आम बेचने के कारण ओवरटेक कर साइड से निकलने के साथ ही सामने से आ रही ट्रक पास करने के दौरान बाईक के शीशे में झटका लगने के कारण अनियंत्रित होकर बाईक चालक गौतम मंडल असंतुलित हो गया जिससे सवार दंपत्ति बाईक से गिरने के कारण ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे बिहपुर एवं भवानीपुर पुलिस ने आवागमन को सुचारू रूप से चलाते हुए मृतक दंपत्ति का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में जदयू जिलाउपाध्यक्ष पिंटु यादव के समक्ष पोस्टमार्टम करवाकर शव को संध्या में परिजनों को सोंपा.परिजनों के अनुसार दंपत्ति घर से मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के बोचाही गॉव में पुत्री सुमन की शादी की रिश्तेदारी तय  करने जा रहा था मृतक दंपत्ति अपने पीछे दो पुत्री सुमन 17, शालिनी 16 ,एवं  पुत्र शिवम 12, आशीष 10को छोड़ चल बसे.युवा जदयू नवगछिया के जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने मृतक के परिजनों को दूरभाष पर सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान से बात कर सारी बात से अवगत कराते हुए मुआवजा देने की मॉग की है.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं मुखिया तनीशी सिंह, शिक्षक रमेश कुमार उपसरपंच बाबुसाहब जदयू नेता महेश मंडल परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार जख्मी गौतम मंडल खतरे से बाहर है.जख्मी गौतम मंडल के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छह जुलाई से भरे जाएंगे स्नातक पार्ट टू और थ्री के परीक्षा फॉर्म GS NEWS



भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कॉलेजों में छह जुलाई से स्नातक पार्ट टू और थ्री की परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे। इसकी तैयारियां सभी कॉलेजों ने शुरू कर दी है।
टीएमबीयू के परीक्षा समन्वयक प्रो. अशोक ठाकुर ने सभी कॉलेजों के प्रबंधन को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए फॉर्म भरने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने को कहा है।

इसी कड़ी में कुछ कॉलेजों ने अधिक काउंटर खोले जाने तो किसी ने छात्रों को दो मीटर की दूरी का पालन कराने के लिए काउंटर के आगे सर्किल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन अधिक भीड़ जुटने की स्थिति में क्या करे या न करे को लेकर संशय की स्थिति में हैं।

हालांकि इस संबंध में बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि ऑफलाइन मोड में फॉर्म भराने के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, टीएनबी कॉलेज ने पूर्व से निर्धारित काउंटर का उपयोग करने का ही योजना बनाई है, क्योंकि ज्यादा काउंटर के लिए अधिक कर्मचारी की जरूरत होगी। बीएन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीलू कुमारी ने कहा कि काउंटर के समक्ष सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए सíकलल बनाया जाएगा। इस सíकल में ही छात्र खड़े होंगे .

भागलपुर मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले आठ नए कोरोना मरीज GS NEWS

भागलपुर के शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
 बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भागलपुर शहरी क्षेत्र निवासी एक मीडियाकर्मी और नर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा नाथनगर के दो, सबौर में एक और खरीक में तीन शामिल हैं। खरीक में मां और दो बेटों की जांच भी पॉजिटिव निकली।

नर्स को मायागंज अस्पताल से सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया था। वह बरारी की रहने वाली है। मायागंज अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से चार दिन पूर्व एक विभाग के तीन कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें दो नर्स भी हैं। सबौर का एक सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सभी को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सदर अस्पताल में शुरू हुई सैपलिंग



तीन दिनों से बंद सदर अस्पताल में फिर से संदिग्ध कोरोना मरीजों का सैंपल लिया जाने लगा है। बुधवार को 120 लोगों का सैंपल लिया गया। 16 लोगों को मिली छुट्टी

शिक्षक महाविद्यालय अस्पताल के कोविड सेंटर से 16 लोगों को स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई। इनमें पीरपैंती के नौ, नवगछिया के दो, खरीक के चार और खरीक का एक व्यक्ति शामिल है।

भागलपुर जिले में मास्क से किया किनारा तो प्रतिष्ठान होंगे बंद GS NEWS

भागलपुर जिले के सभी कंटेंमेंट जोन में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके साथ सभी शॉपिंग मॉल, दुकान, सार्वजनिक वाहन ऑटो व बस में मास्क पहनना भी अनिवार्य हो गया है।

इस बाबत डीएम प्रणव कुमार ने अधिकारियों को सख्ती से नियम का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। आदेश पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठान व वाहनों के परिचालन को बंद किया जाएगा। प्रतिष्ठान व वाहन मालिकों के साथ चालक और कर्मियों की जिम्मेदारी होगी की वो बिना मास्क वाले व्यक्तियों का प्रवेश से वर्जित रखें। रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू लागू रहेगा। विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम, हॉल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह व अन्य बड़े जमावड़े वाले आयेाजन पूर्णत: बंद रहेंगे। सभी कर्मियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुमंडल अधिकारी व बीडीओ भी आमजनों को आरोग्य सेतु एप के लिए प्रेरित करेंगे।

नारायणपुर :- एमएम सेक्रेड हार्ट एकेडमी भ्रमरपुर से 12 छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पायी सफलता GS NEWS

नारायणपुर प्रखंड के एमएम सेक्रेट हार्ट ऐकेडमी भ्रमरपुर से 12 छात्र छात्रा ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2020 में सफलता पायी है.आश्य की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक रोशन कुमारी एवं प्रतियोगिता परीक्षा कोर के विशेषज्ञ मिथिलेश कु० झा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है।शिक्षक प्रसन्न कुमार ने बताया कि छात्र अनन्या झा आशुतोष कुमार,केशव रंजन, रश्मि किरण, सृष्टि कुमारी, शानूं अग्रवाल, प्रिया कुमारी, अफ्रेन जहॉ, सन्नी मंडल सहित कुल 12 छात्र-छात्राओं ने, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। विद्यालय की उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन त्रिलोचन झा को, शिक्षाविद कन्हैया झा, प्रसन्न कुमार, अभाविप० के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, सौरभ झा,मनोहर झा उत्तम कश्यप ने बधाई दी है।

नारायणपुर : अज्ञात वाहन के धक्के से सतियारा के पास राजमार्ग संख्या 31 पर पति-पत्नी की मौत GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
पुत्री की रिश्तेदारी तय करने जा रहा था बोचाही

नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने  से मोटरसाइकिल पर सवार नारायणपुर के चकरामी गाँव का छप्पन वर्षीय अरविंद मंडल उर्फ पप्पू और उसकी पत्नी पचास वर्षीय इंदू देवी मौत का शिकार हुआ। उस मोटरसाइकिल को अरविंद मंडल का पड़ोसी गौतम मंडल चला रहा था को जख्मी है। फिलहाल खतरे से बाहर भी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अरविंद मंडल सतियारा गांव के सामने मोटरसाइकिल से उतरकर पेशाब करने गया था। पेशाब करके वह मोटरसाइकिल पर गौतम मंडल और अपनी पत्नी के साथ बैठा। गौतम मंडल मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ा। मोटरसाइकिल के आगे एक पिकअप 407 लगी हुई थी। पिकअप 407 से आगे जैसे ही वह निकला सामने से आ रही ट्रक को देखकर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया। दोनों दंपति नीचे गिर पड़ा। सामने से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे मोके पर दोनों का मौत हुआ। गौतम को मामूली चोट  आया औऱ जख्मी हो गया है। सूचना पर भवानीपुर पुलिस, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, जवाहर प्रसाद पहुंचे। बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया। अरविंद मंडल और उसकी पत्नी इंदू देवी अपने घर मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र के बोचाही गाँव में पुत्री सुमन की शादी के लिए रिश्तेदारी करने जा रहा था। अपने पीछे दो पुत्री सुमन, शालिनी और दो पुत्र शिवम, आशीष को छोड़ गया। युवा जदयू नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने दूरभाष पर सीओ रामजपी पासवान से बात करके कहा कि पति-पत्नी की मौत पर दोनों के बच्चों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। जिस पर सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। बिहपुर थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंपा।