कुल पाठक

सोमवार, 23 मार्च 2020

नवगछिया - अनुमंडल अस्पताल में छह बेड का बनाया गया इन्सुलेशन वार्ड, आज से होगा चालू GS.NEWS




 नवगछिया - कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भी इन्सुलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  ऑपरेशन वार्ड को इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि ऑपरेशन वार्ड में छह बेड का इन्सुलेशन वार्ड बनाया गया है। इन्सुलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डी आई ओ मनोज कुमार को बनाया गया है। मंगलवार बार से यह इन्सुलेशन वार्ड कार्यरत हो जाएगा।

- दूसरे राज्य से आए 20 लोगों की हुई जांच, एक को भेजा गया मायनगंज 

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  सोमवार को दूसरे राज्य एवं शहरों से आए लोगो की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। सोमवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लगभग 20 लोग जो दूसरे राज्यो से यहां आए थे उनकी जांच की गई। जांच के दौरान एक मरीज को संदिग्ध पाते हुए बेहतर जांच के लिए चिकित्सा द्वारा मायनगंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। अस्पताल में जांच कराने आए लोगों की कोरोना वायरस के सीमटम की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई। इस दौरान लोगो को 14 दिनों तक पूरी सावधानी बरतने एवं अपने को हर किसी से अलग रखने एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर टॉल फ्री नवर या अस्पताल के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नवर पर सूचना देने की बात बताई गई।

- 24 मार्च से एक अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता


कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्तों की किए बैठ आयोजित हुई। बैठक में बिहार बार कौंसिल पटना के अध्यक्ष अधिवक्ता लतीत किशोर के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की गई अपील के मद्देनजर अधिवक्तों ने 24 मार्च से एक अप्रैल तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया। इस आशय की जानकारी अधिवक्ता संघ के महासचिव जयनारायण यादव ने अपने लेटर पेड़ पर जारी करते हुए दी है। बैठक में व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

नवगछिया - लोकडॉन के उल्लंघन 41 टेम्पो व चार ई रिक्शा जब्त, पांच प्राथमिकी दर्ज GS.NEWS

 

नवगछिया : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडॉन की कार्रवाई का उल्लंघन करने वालों पर नवगछिया पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस कार्रवाई के तहत लॉ डॉन उल्लंघन करने के मामले में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस जिले में कुल 41 टेंपो एवं चार ई रिक्शा को जप्त किया गया है। जिसमे 41 टेम्पो चालक एवं चार ई रिक्शा चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि पुलिस जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में लॉक डॉन का उल्लंघन करने के मामले में 16 टेंपो को जब्त किया गया है। जबकि दो ई रिक्शा को जप्त किया गया। जिसमे सभी जब्त किए वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है खरीक थाना क्षेत्र में 11 टेंपो को जब्त किया गया है। जबकि एक रिक्शा को जब्त किया गया है  सभी जब्त किए गए वाहन चालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहपुर थाना क्षेत्र में पांच टेंपो को जब्त किया गया है। जब्त किए गए वाहन चालकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में आठ टेंपो को जब्त किया गया है।जबकि एक ईरिक्शा को जब्त किया गया है। जब्त वाहन चालकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक टेंपो को जब्त किया गया है। यइस संदर्भ में गोपालपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि आगे भी अगर लॉक डाउन का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो पुलिस प्रशासन अस्तर से अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

नवगछिया - लोकडॉन के बाद बाजार को प्रशासन ने कराया बंद, सोमवार को भी घरो में ही रहे लोग GS.NEWS


नवगछिया : कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लोकडॉन किए जाने के बाद लोग काफी सतर्क हो गए हैं। जनता कर्फ्यू के बाद बिहार सरकार द्वारा लोकडॉन डाउन किए जाने के बाद लोगों ने और भी ज्यादा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को जहां लोगो ने सुबह अपनी अपनी दुकानें शुरू की ही थी कि प्रशासन स्तर से बिना आवश्यकता वाले दुकानों को बंद करवाया। सोमवार की सुबह नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती शहर में घूम घूम कर दुकानदारों को अपनी अपनी दुकान बंद कर अपने अपने घरो में रहने की अपील की। प्रशासन के गतिविधियों को देखते हुए  सोमवार को भी पूरे दिन नवगछिया अनुमंडल के सभी छोटे बड़े बाजारों की अधिकांश दुकान बंद रही। बाजार के बंद होने के कारण लोग अपने अपने घरों में पूरे दिन पड़े रहे। आवश्यक कार्य से ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल रहे थे। लोकडॉन किए जाने के कारण प्रशासन स्तर से भी लगातार गतिविधि करते नजर आ रही थी। लोगो को इस महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश का पालन करने का निर्देश दे रही थी। नवगछिया शहर में पूरे दिन दुकान तो बंद रही लेकिन संध्या समय अधिकांश दुकानदार ने अपनी दुकान खोल दी थी ।

- बस स्टैंड, स्टेशन पर छाया रहा सन्नाटा

सरकार के द्वारा लोकडॉन की घोषणा कर दिए जाने के कारण सड़को पर वाहनो का परिचालन पूरी तरह से बंद देखा गया। लेकिन कुछ वाहने लोकडॉन की घोषणा के बाद भी चलती नजर आई। आदेश के बाद भी वाहनो के परिचालन होने पर प्रशासन स्तर से वैसे वाहनो को जब्त भी किया गया। नवगछिया पुलिस ने सरकार के आदेश के बाद भी वाहनों के परिचालन होने से आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है। सबाड़ी वाहनो के परिचालन नहीं होने के कारण बस व ऑटो सड़क के किनारे जहां तहां खड़ी कर चालक अपने अपने घर को चले गए हुए थे।इधर ट्रेन का परिचालन बंद होने के कारण नवगछिय स्टेशन पर पूरी तरह से संपन्न छाया रहा।


- पैदल यात्रा करने को विवश दिखे लोग 

वाहनों के परिचालन नहीं होने के कारण जिन लोगों को आवश्यक कार्य के लिए कही जाना आना था वैसे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग वाहन को रिजर्व लेकर अपने आवश्यक कार्य को पूरा कर रहे है या अपने निजी वाहनों को प्रयोग कर रहे हैं। कुछ लोगो को तो वाहनो के परिचालन नहीं होने से कई किलोमीटर तक पैदल ही यात्रा करना पड़ रहा है। 


- लोकडॉन घोषित होने के बाद भी नवगछिया में खुली रही दुकानें

कोरोना वायरस  महामारी से लड़ने के लिए पूरे बिहार के सभी जिलों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकडॉन किया है। वहीं दूसरी तरफ नवगछिया बाजार में लोकडॉन उल्लंघन दुकानदारों के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।दुकानदार खुलेआम अपनी दुकान खोल कर अपना समान बेच रहे हैं। दुकान के खुले रहने के कारण बाजार में लोगों की आवाज जाही काफी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि मेडिकल व राशन पानी की दुकान व सब्जी फल कक दुकान खुलने चाहिए लेकिन अनावश्यक दुकान खुलने से शहर में भीड़ जमा हो रही है। लोगों ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो सरकार के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को भगाने के लिए लगाए गए लौकडॉन कैसे कारगर साबित हो पाएगा। शहर के लोगो ने इस दिशा में पुलिस प्रशासन से पहल करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि सिर्फ आवश्यक सेवा के आलावे सभी दुकानें बंद रहेगी तो शहर में लोगों की आवाजाही कम होगी।

- लोकडॉन को लेकर लोगो ने की राशन की खरीदारी

सरकार के द्वारा 31 मार्च तक लोकडॉन के आदेश जारी कर दिए जाने के बाद सोमवार की सुबह किराना दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थीं। सरकार के निर्देश को देखते हुए लोग पिछले 15 दिनों के लिए घर के राशन की व्यवस्था करने में जुटे दिखे।


- जेल में बंद बंदियों के लिए दिया मास्क 

कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सोमवार को नवगछिया के समाजसेवी विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत व बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती एवं एकयुप्रेशर, फिजयोथेरेपी एवं योग चिकित्सा केन्द्र के संचालक डॉ दीपक कुमार के सहयोग से अनुमंडल कारा नवगछिया मे बंदियों एवं  कारा कर्मीयों के लिए बचाव के लिए कारा अधीक्षक ओम प्रकाश शांतिभूषण को दो सौमास्क दिया गया। इस मौके पर कारा अधीक्षक ओमप्रकाश शांतिभूषण,  लिपीक सह उपाधिक्षक चन्द्रदेव सिंह, परिधापक (मेडिकल स्टाप) विकास कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार रंजन समाजसेवी प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, डॉ दीपक कुमार एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे ।इस कार्य के कारा अधीक्षक ने इस नेक कार्य के लिए तीनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं भविष्य के लिए मंगल शुभकामनायें दी।

नवगछिया - मारपीट में एक घायल GS.NEWS


नवगछिया - थाना क्षेत्र के श्रीपुर में हुए मारपीट में प्रमोद कुमार भगत घायल हो गए। घायल का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।

नवगछिया - सोमवार मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में एक घायल GS.NEWS

 
नवगछिया:
परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर सोमवार हो हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  घायल युवक पूर्णिया जिले के धमदाहा निवासी मो सम्मी आलम स्व सरमुद्दीन है। घायल युवक का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। जहां घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायनगंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।

नवगछिया - तेतरी में दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज GS.NEWS


नवगछिया :  थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। मारपीट की घटना के संदर्भ में दोनो पक्षों से नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। प्रथम पक्ष के रतन कुमार झा पिता यशोधरा झा ने चाकू व खंती से मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने पड़ोस के ही अनुज कुमार झा उर्फ जनार्दन झा, मनीष कुमार झा उर्फ टुट्टू झा को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष के जनार्दन झा पिता दामोदर झा ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने रतन कुमार झा, भानू झा, गौरव झा, ब्रह्मदेव झा , कद्दू झा को  नामजद किया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि दोनो पक्षों से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के संदर्भ में। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बिहार - कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर राज्य सरकार हाई अलर्ट. GS.NEWS

बिहार - कार्यपालक निदेशक ने दिया रैपिड रिस्पोंस टीम को सक्रीय करने का निर्देश 
संक्रमित मरीज के गृहक्षेत्र के 3 से 5 किलोमीटर वर्गफल तक होगा पूर्ण लॉकडाउन 
संक्रमित मरीज एवं उनके परिवारजनों पर रखी जाएगी निगरानी 
पटना 23 मार्च-  राज्य में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. पूरे राज्य में 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है और सभी रेलवे स्टेशन एवं हवाईअड्डों पर निगरानी कड़ी कर दी गयी है. बाहर से आने वाले लोगों की जांच मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है.
पटना में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार, मनोज कुमार ने जरुरी दिशानिर्देश जारी किये हैं. इसके तहत उन्होंने पत्र जारी कर जरुरी दिशानिर्देश दिए हैं और पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है.
रैपिड रिस्पोंस टीम को किया जायेगा सक्रीय:
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु रैपिड रिस्पोंस टीम को तत्काल प्रभाव से सक्रीय किया जाये. यह टीम कोरोना वायरस के मरीजों की पूरी जानकरी सूचीबद्ध कर स्वास्थ्य विभाग को देगी. इसमें मरीजों की पूरी जानकारी, उनके गृहक्षेत्र एवं उनके परिवारजनों का विस्तृत विवरण शामिल होगा.
माइक्रोप्लान द्वारा जमा की जाएगी जरुरी जानकारी:
संक्रमित मरीज के गृहक्षेत्र जहाँ से संक्रमण की शुरुआत हुई है उसके 3 से 5 किलोमीटर वर्गफल दायरे में आनेवाले सभी घर, सरकारी उपक्रम, शॉपिंगमॉल, स्वास्थ्य संस्थान को चिन्हित किया जायेगा और उसके उपरान्त 3 से 5 किलोमीटर तक कन्टेनमेंट जोन निर्धारित किया जायेंगे. साथ ही जरुरी सेवाओं के अलावा किसी भी व्यक्ति अथवा वाहनों का क्षेत्र में निकलना वर्जित होगा. क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य संस्थान भी इस मैपिंग का हिस्सा होंगे और उन्हें कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के बारे में प्रतिदिन रिपोर्टिंग करनी होगी.
संक्रमित मरीज एवं उनके परिवारजनों पर रखी जाएगी निगरानी:
जिस भी क्षेत्र में संक्रमित मरीज पाए जायेंगे वहां क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षेत्र की कड़ी निगरानी रखेंगे. वे मरीज तथा उसके परिवारजनों की सूची तैयार करेंगे. स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मरीज व परिवार द्वारा मरीज के लिए चिन्हित केयरटेकर  को मास्क उपलब्ध कराएँगे. मरीज को घर में अलग रखा जायेगा जबतक उसकी जांच स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा न हो जाये.
रोग निगरानी पदाधिकारी द्वारा राखी जाएगी फ्लू एवं श्वास सम्बन्धी मरीजों पर नजर:
फ्लू एवं श्वास सम्बन्धी लक्षणों वाले मरीजों पर रोग नियंत्रण पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित संक्रमित क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. संक्रमित क्षेत्र में पिछले 14 दिनों में फ्लू एवं श्वास सम्बन्धी लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच करायी जाएगी ताकि कोरोना वायरस की पुष्टि हो सके.
जिला सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया सभी बिन्दुओं की कड़ी निगरानी होगी और प्राप्त निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेगा. लोग अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस के खतरे से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार को अपना सहयोग दें.

भागलपुर - लॉकडाउन का असर: फलों और सब्जियों की कीमत बढ़ीआलू-प्याज की थोक कीमत पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी GS.NEWS

भागलपुर - दुकानदारों ने कहा-सब्जी गाड़ी को पुलिस नहीं रोके तो नहीं बढ़ेंगे दाम
जिले में लॉकडाउन का असर बाजार पर दिखने लगा है। सोमवार को फलों व सब्जियों की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखी गई। होलसेल में आलू-प्याज की कीमत में पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हो गयी। बाजार आते-आते दोनों की कीमत में दस रुपये प्रति किलो की तेजी आ गयी। 
गिरिधारी साह हटिया, तिलकामांझी, कोतवाली चौक के पास सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी। आलू व प्याज की थोक दुकानों में भी भीड़ लगी रही। खुदरा व्यापारियों की यहां भी लंबी लाइन लगी थी। थोक व्यापारी सदानंद कुमार ने बताया कि आलू 13 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था। सोमवार को 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल और प्याज 14 सौ की जगह 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिकने लगा। तिलकामांझी के खुदरा दुकानदार राजू ने बताया कि आलू 20 से 25 व प्याज 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी में कटहल, परवल व गोभी की कीमत बढ़ी हुई थी। विक्रेता अशोक ने बताया कि कटहल 50 से 60 रुपये किलो, परवल 100 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, चुकंदर 20 रुपये किलो, गोभी एक जोड़ा 50 रुपये, टमाटर 30 रुपये किलो की दर से बिक रहे हैं। 
थोक विक्रेता विजय बिहारी ने बताया कि सब्जियों की कीमत में दस प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। बारिश व गाड़ी ज्यादा नहीं चलने के कारण यह दाम बढ़ा है। गिरिधारी साह हटिया के सब्जी विक्रेता नरेश चौधरी ने बताया कि प्रशासन सब्जी वाली गाड़ी नहीं रोके तो सब्जी के दाम में वृद्धि नहीं होगी।

भागलपुर - डॉक्टर पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप GS.NEWS

 भागलपुर - बबरगंज थाने में महिला ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट  
ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
बबरगंज थाना क्षेत्र के शैलबाग कॉलोनी की सरिता भारती ने डॉक्टर पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच के बाद रविवार को महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थानेदार पवन कुमार घटना की जांच कर रहे हैं। 
शैलबाग कॉलोनी के नंदन सिंह यादव की पुत्री सरिता की शादी करीब पांच साल पहले मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाने के शंकरपुर गांव के स्व. विनय यादव के पुत्र डॉ. गौरव कुमार के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार 20 लाख नकद और चार लाख रुपए का जेवरात दिया गया था। इस दौरान एक बेटी का भी जन्म हुआ। शादी के समय महिला का पति कनार्टक के एक मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आगे की पढ़ाई के लिए 14 लाख,  24 हजार रुपए दिया गया था। पढ़ाई के बाद घर लौटे। आरोप है कि थलसेना में नौकरी के बाद अलग-थलग रहने लगे। मिलिट्री अस्पताल, गया में पोस्टिंग की जानकारी भी नहीं दी गई। पता लगाने के बाद बेटी और पिता के साथ तीन अक्टूबर, 2019 को गया गए लेकिन पति का रवैया ठीक नहीं था। इस दौरान तीन बार गया गए लेकिन पति ने कोई मतलब नहीं रखा। सरिता ने रिपोर्ट में कहा है कि पति जिस वक्त पढ़ाई करते थे। उस वक्त वह पंचायत शिक्षक के पद पर काम कर रही थी। छठ में ससुराल गए तो वहां पर प्रताड़ित किया गया। आरोप लगाया कि गया जाने के दौरान पति ने बैंक खाते से सात लाख, 46 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। रिपोर्ट में पति के अलावा सास मंजू देवी, ननद वंदना कुमारी और देवर सौरभ कुमार को आरोपी बनाया गया है।

अकबरनगर - शाहाबाद से अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तारपैसा नहीं देने पर पांच लोगों ने मिलकर किया था अपहरण GS.NEWS

 अकबरनगर : बदमाशों के चंगुल से भागकर घर गया व थाने को सूचना दी । 
थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी सुनील मंडल ने पैसे के लेनदेन को लेकर पांच लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित ने बताया है कि शनिवार सुबह अपने घर शाहाबाद से बाहर रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में पड़ोस के ही संतोष कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ मनिंदर कुमार व राहुल कुमार बाइक से मेरे पास आया और पैसे की मांग करने लगा। मैंने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, उसके बाद मुझे तीनों ने मिलकर बाइक पर बैठाकर हरिओ पानी टंकी के रास्ते गंगा घाट ले गया। वहां हरिओ पानी टंकी निवासी पिंटू कुमार और रोहित शर्मा मारपीट करने लगा तथा उसी समय मेरे पिता को फोन कर कहा कि तुम्हारा पुत्र मेरे कब्जे में है। पैसा लेकर आओ नहीं तो नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन दिनभर मुझे वहीं रखा और शाम होने पर मुझे हरिओ पानी टंकी के सामुदायिक भवन में रखा। इस दौरान किसी तरह भाग कर अपने घर आया और पिता के साथ थाने पर आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने दोगच्छी निवासी मुन्ना कुमार एवं मुरारपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भागलपुर : रामनवमी में जुलूस नहीं निकाला जाएगागंगा किनारे चैती छठ और स्नान नहींरामनवमी में कोई कार्यक्रम नहीं होगा GS.NEWS

भागलपुर - कोरोना को लेकर भीड़ नहीं लगाने का निर्णय
घरों पर त्योहार मनाने को कहा गया
डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रामनवमी में जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा गंगा किनारे चैती छठ और स्नान करने पर भी रोक लगाया जाएगा।
सोमवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस को रोकना सबके लिए चुनौती बना हुआ है। भीड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना रहती है। रामनवमी,चैती छठ और शब ब बरात में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कहीं भी भीड़ नहीं होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी के मौके पर किसी तरह का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। घरों में लोग चैती कठ की पूजा करें। डीएम ने घरों में भी भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। कहा कि पर्व के दौरान कोई ऐका कार्यक्रम नहीं होगा। जिसमें भीड़ हो सकती है। बताया गया कि कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस दौरान निर्देश का पालन नहीं करने पर एक से दो साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग जरूरी है। डीएम ने शांति समिति के सदस्यों को क्षेत्र में जाकर बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देने को कहा। बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने और दुकानों को बंद कराने में सहयोग करने को कहा गया। शांति समिति के सदस्यों ने भी कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने बाजार में मास्क की कालाबाजारी की बात कही। डीएम ने अधिक कीमत पर मास्क बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कहा कि काम नहीं मिलने के चलते मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उन्हें सहयोग करने की जरूरत है। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती,नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी,सदर एसडीओ आशीष नारायण के अलावा शांति समिति के प्रकाश चन्द्र गुप्ता,देवाशीष बनर्जी, सत्यनारायण साह,अशोक यादव, नजाहत अंसारी, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।

मुंगेर : कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहने की अपीलहाथ धोने व मास्क के इस्तेमाल के लिए लोगों को किया गया प्रोत्साहित06344-228442 हेल्पलाइन नंबर पर लें आवश्यक जानकारी GS NEWS


मुंगेर, 23 मार्च: जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन सोमवार को शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में माइकिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया गया. लोगों को इस बात की जानकारी दी गयी कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकला जाना चाहिए, अन्यथा घर में ही रहना उचित है. बाहर जाते समय मास्क के इस्तेमाल करने व घर लौटने पर हाथों को 20 सेंकेंड तक धोने आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. इसके साथ अह​िही लोगों से कोरोनावायरस से जुड़े अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया. 

सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया माइकिंग के माध्यम से लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए घरों में आने के बाद हाथ धोने व घर से बाहर जाने के दौरान मास्क या रूमाल लगाने व सैनिटाइजर आदि के इस्तेमाल के लिए भी कहा गया है. बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने की अपील की गयी है. यदि कोई बाहर कोरोना वायरस संक्रमित राज्यों या देशों से आया है तो उसकी भी जानकारी दिये जाने के लिए कहा गया है. 
 
स्वास्थ्यकर्मियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये गये: 
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रखंडों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के मोबाइल फोन नंबर भी सार्वजनिक किये गये हैं. इन मोबाइल फोन नंबर पर किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी दी जा सकती है. इन स्वास्थ्यकर्मियों से कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में व रोकथाम के लिए जरूरी उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

06344-228442 हेल्पलाइन नंबर जारी:
कोविड 19 से सं​क्रमित मरीजों को आवश्यक व समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है व इसके बारे में प्रचार प्रसार कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. 

एसीएमओ डॉ अजय कुमार भारती ने बताया संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला में आवश्यक सेवाओं को छोड़ दूसरी चीजों को बंद रखा गया है. पूरे शहर को लॉकडाउन कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर 06344-228442 पर आमलोग कॉल कर कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आवश्यक जानकारी ले सकते हैं. साथ की संक्रमण आदि के बारे में सलाह व आवश्यक सूचना भी दे सकते हैं.
इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 2 चिकित्सा पदाधिकारियों व 5 पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीन पालियों में 24 घंटे के लिए ये चिकित्सक मौजूद होंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी पीड़ित मरीज के नजदीकी सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर अविलंब सूचित करते हुए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग को समझना जरुरी: 
कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है. जिसमें कार्य-स्थल, ऑफिस एवं अन्य सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की गुजारिश की जा रही है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगह में जाने से, किसी मॉल जाने से या किसी रैली आदि में शामिल होने से बचना चाहिए.  सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि यदि किसी व्यक्ति में सामान्य सर्दी या जुकाम के लक्षण हों तो उन्हें अपने ही घर में कैद हो जाना पड़े. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर यह जरुरी है कि तुरंत चिकित्सक की सलाह ली जाए. हाथों को निरंतर साफ़ करते रहना एवं आस-पास भी साफ-सफाई का ख्याल रखकर इस संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है.

मुंगेर : कोरोनावायरस से लड़ने में सहायक उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने को विशेष जोर बॉडी कवरल्स, एन -95 मास्क और 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क की आपूर्ति की जा रही सुनिश्चित GS NEWS


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  एवं कपड़ा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से जारी की प्रेस ब्रीफ 
जरुरी उपकरणों की आपूर्ति को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी का किया खंडन  


मुंगेर/ 23 मार्च: कोरोनावायरस संक्रमण के देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार काफ़ी सतर्कता बरत रही है. इससे प्रभावी रूप से लड़ने के लिए जरुरी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की बेहतर आपूर्ति को भी ध्यान में रखा जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं कपड़ा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफ जारी कर विस्तार से जानकारी दी है. प्रेस ब्रीफ में बताया गया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया के कुछ वर्ग बॉडी कवरल्स, एन -95 मास्क और 2-प्लाई / 3-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने में सरकार के प्रयासों पर गलत सूचना फैला रहे हैं, जबकि ये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण कोवीड-19 के मामलों से निपटने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के अति आवश्यक है. बॉडी कवरल्स (पीपीइ) स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षात्मक सूट है, जिसके निर्माण में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय निर्धारित तकनीकी मापदंडों का ख़ास ख्याल रखती है. 

बॉडी कवर बनाने वाले आपूर्तिकर्ताओं को किया जा रहा चिन्हित: 
प्रेस ब्रीफ के मुताबिक पिछले 45 दिनों में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय पर्याप्त संख्या में स्रोतों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सरकार के लिए बॉडी कवर की आवश्यकता का उत्पादन और आपूर्ति कर सकते हैं.  जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह के दौरान, कवर के लिए तकनीकी मानक डब्ल्यूएचओ वर्ग -3 से अनुशंसित आईएसओ- 16003  के अनुसार निर्धारित किया गया था. ऐसी सामग्रियों का निर्माण कुछ अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया जाता है, जिन्होंने स्रोत देशों द्वारा शेयरों में पूर्ण ग्लूट और निर्यात पर प्रतिबंध के कारण आपूर्ति करने में असमर्थता व्यक्त की. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के खरीद संगठन द्वारा केवल एक सीमित मात्रा की पेशकश और खरीद की गई थी.  30 जनवरी से शुरू होकर, वाणिज्य मंडलों के विभिन्न कपड़ा संघों, चिकित्सा कपड़ा निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठकों और बातचीत के माध्यम से व्यापक आउटरीच का प्रयास किया गया है.  ऐसे निर्माताओं की उच्च भागीदारी को आमंत्रित करने में सरकार के साथ भागीदारी करने और परीक्षण के लिए उनके प्रोटो-टाइप की पेशकश करने की क्षमता है.  मैसर्स एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए नामित सिंगल विंडो खरीद एजेंसी है. ऐसे में पांच स्वदेशी निर्माताओं ने आगे आकर कोयंबटूर में दक्षिण भारत कपड़ा अनुसंधान संघ (एसआईटीआरए) की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए फैब्रिक प्रोटो-टाइप की पेशकश की. इन सभी प्रयासों को स्वदेशी विकास के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति के रूप में विनिर्माण स्रोत संभव नहीं हो सका. 2 फरवरी से 25 फरवरी 2020 के बीच एसआईटीआरए में परीक्षण किया गया था, और कपड़े के नमूनों के परिणामों को तकनीकी विशेषज्ञों को कोवीड-19 की तकनीकी आवश्यकताओं पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए संदर्भित किया गया था.  

 6 भारतीय निर्माताओं को निर्धारित परीक्षण में सफलता: 

कोवीड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर व्यक्ति गत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2 मार्च 2020 को तकनीकी उपलब्धता को अंतिम रूप दिया है.  स्वदेशी निर्माताओं को इसके लिए बढ़ावा देने का कार्य किया गया है. अब तक, 6 भारतीय निर्माताओं के प्रोटो टाइप कपड़ों ने एसआईटीआरए में आयोजित किए गए निर्धारित परीक्षणों को पारित कर दिया है, और  और निर्माता तारीख के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं.  इसके अलावा, अधिक से अधिक निर्माताओं को अपने प्रोटो-टाइप के नमूनों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित किया गया है. । यह सभी की जानकारी के लिए है कि तकनीकी विनिर्देश, मूल्य, और आवश्यक मात्रा को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (www.lifecarehll.com) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है और देश के प्रत्येक संभावित निर्माता को सरकार के प्रयास में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. 2 मार्च 2020 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की संशोधित तकनीकी आवश्यकता के अनुसार स्वदेशी निर्माताओं से बॉडी कवर की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. 

मजबूत रिज़र्व बनाए रखने के लिए कार्रवाई: 
 
आवश्यक चिकित्सा उत्पादों का एक मजबूत रिजर्व बनाए रखने के लिए; सरकार ने 31 जनवरी 2020 को बॉडी कवर, एन -95 मास्क, 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क सहित सभी व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों पर निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किया गया था. लेकिन उद्योगों के अनुरोध और इस आश्वासन पर कि 2 –प्लाई, 3-प्लाई सर्जिकल मास्क की पर्याप्त आपूर्ति उचित कीमतों पर ही सुनिश्चित की जाएगी, सरकार ने 8 फरवरी को सर्जिकल मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिए. हालाँकि, 19 मार्च 2020 को सभी 2-प्लाई / 3-प्लाई सर्जिकल मास्क और ऐसे उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल पर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रेस ब्रीफ के माध्यम से यह आश्वासन दिया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, और कपड़ा मंत्रालय 24x7 आधार पर विभिन्न उद्योग निकायों, हितधारकों और निर्माताओं के साथ लगातार काम कर रहे हैं ताकि चिकित्सा कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्राप्त हो सके.