कुल पाठक

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

ढोलबज्जा:मुखिया ने जविप्र दुकान पर मॉस्क सैनिटाइजर व साबुन बांटे GS NEWS

 ढोलबज्जा : पंचायत के मुखिया राज कुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर नंदलाल पासवान व कांत लाल मंडल के यहां सभी राशन उपभोक्ताओं के बीच वितरण कराने के लिए मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन उपलब्ध करा बांटे. साथ हीं राशन उपभोक्ताओं को उचित दाम में वजन कर राशन देने कि हिदायत डीलरों को दिया.

नवगछिया के भवानीपुर पंचायत के डीलर द्वारा राशन नहीं देने एवं मनमानी के विरुद्ध आम लोगों का फूटा गुस्सा किया जमकर हंगामा, BDO के आश्वासन के बाद लोग हुए शांत GS NEWS


 रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के डीलर द्वारा राशन नहीं देने, लाभुकों के साथ अभद्रता एवं  मनमानी किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. डीलर मदन राम  के विरुद्ध  रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन एवं चार के आम  लोगों के साथ-साथ सैकड़ों लाभुक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  भवानीपुर के काली मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. धरना पर बैठे लोगों ने  जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मदन राम  और प्रशासन के विरोध में मुर्दाबाद के जमकर नारे  लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों  की मांग थी कि योग्य व्यक्तियों को राशन और राशन कार्ड मुहैया कराई जाए. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर प्रदर्शन स्थल पर पहुंची रंगरा  प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी वैद्य एवं  रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम, मुखिया दिपक कुमार उर्फ शिकारी रजक ने  प्रदर्शन कर रहे लोगों  को समझा बुझा कर अनशन को समाप्त करवाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में युवा राजद के जिला प्रवक्ता विश्वास झा, मनोज झा, विमल झा, शैलेश झा आदि लोगों ने बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य को बताया कि डीलर मदन राम लाभुकों को राशन कार्ड रहते हुए भी राशन नहीं देते हैं. साथ ही साथ राशन मांगने पर बदसलूकी भी करते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है.

इस घटना के बाबत रंगरा बीडीओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. जिन्हें राशन कार्ड नहीं था वे लोग भी राशन की मांग कर रहे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि जो लोग वर्ष 2017-18  में  राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं  वे राशन कार्ड के लिए आवेदन दे, आवेदन के आधार पर राशन कार्ड मुहैया कराई जाएगी. वहीं दूसरी ओर आरोपी डीलर मदन राम ने लोगों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि लोग बिना राशन कार्ड के ही राशन मांग रहे हैं जो नियम विरुद्ध है.

नारायणपुर के विद्यालय, महाविद्यालय ने ऑनलाइन किया पढ़ाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई विद्यालय, महाविद्यालय ने शुरू कर दिया है। प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया के डायरेक्टर एस के सुमन ने बताया कि विद्यालय औऱ  विद्यालय के बाहरी छात्रों के लिये वर्ग नर्सरी से दस तक मुफ्त ऑनलाइन पढाई शुरू किया गया है। इसके लिए विद्यालय ने मोबाइल नंबर 9983415274
जारी किया है। जेपी कॉलेज नारायणपुर प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि कॉलेज के नामांकित छात्रों के लिये भी ऑनलाइन पढाई के लिये मोबाइल नंबर 7979906132 जारी किया गया है।सेंट कैरेन्स कम एंग्लो इंडियन स्कूल नारायणपुर ने लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई शुरू कर दिया है।इसके लिये स्कूल के डायरेक्टर एल एम अंबास्कर ने दो मोबाइल नंबर 7462030950, 9570255810 जारी किया है । जिसपर छात्र के अभिभावकों का व्हाट्सएप मोबाइल संख्या भेजने का अपील किया गया है। जिससे की उस मोबाइल संख्या पर विद्यालय द्वारा सिलेबस के आधार पर एलकेजी से वर्ग आठ तक की पढाई कराया जा सके।

नवगछिया में 4462 घरों का स्वास्थ्य टीम ने किया सर्वे GS NEWS



नवगछिया नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गई है. पांच अप्रैल को संक्रमित मरीज मिलने के बाद से नगर पंचायत सील है. शहर की सभी दुकानें बंद है. राशन, दवाई एवं आवश्यक सेवा से जुड़े खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में कोरटाइन जॉन घोषित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है  । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित लोगों के ब्लड सेंपल की जांच भी की जा रही है. नवगछिया में कोरना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अबतक 71 लोगों की  जांच की गई है. जिसमे 70 लोगों की रोपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट शनिवार को आने संभवना है. इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पिछले दो दिनों से नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. दूसरे दिन शुक्रवार को सर्वे कर रही स्वास्थ्य टीम ने प्रखंड के 4462 घर पहुच के कुल 24270 लोगों का सर्वे का कार्य किया है. इस कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 77 टीम को लगया गया है जो प्रखंड में विभिन्न पंचायत में घर घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है. डॉ देवरत कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है. सभी पंचायत में चल रहे इस कार्य को आठ दिनों में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.


ढोलबज्जा के यूको बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियांसुबह 7:00 बजे से ही बैंक परिसर में उमड़ने लगती है भीड़ पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन कराने में छूट रहे पसीने GS NEWS


ढोलबज्जा: यूको बैंक ढोलबज्जा में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. बैंक में पैसे निकासी करने वाले लोगों की भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ती है कि लोग सैकड़ों की संख्या में सुबह 7:00 बजे से ही बैंक परिसर पहुंच जाती है. जहां ढोलबज्जा पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में काफी परेशानियों हो जाती है. पुलिस के द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी ग्राहक कुछ नहीं मानते. वही बैंक प्रबंधक की ओर से भी ग्राहकों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिससे लोगों की भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके. स्थानी लोगों ने बताया कि बैंक प्रबंधक ना तो अपना काउंटर बढ़ा रहे हैं, ना ही अन्य बैंकों के तरह अपना लिंक दे रहे हैं जिससे कि इस बैंक के ग्राहक किसी भी सीएसपी केंद्र या अन्य माध्यमों से पैसे की निकासी व जमा की सुविधा प्राप्त कर सके. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया कि- बैंकों में इतनी भीड़ हो जाती है कि लोगों को हटाकर कहीं दूसरे जगह भी नहीं किया जा सकता है. वहां के ग्राहकों ने वरीय अधिकारियों से यथोचित उपाय कराने की मांग कर रहे हैं

नारायणपुर:कोसी दियारा में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने की छापेमारी मधुरापुर बाजार किया फ्लैग मार्च GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा में कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने डीएपी जवान एवं अर्धसैनिक बलों के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान किसानों से मिलकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि आप लोग निर्भीक होकर फसल की कटाई करें अपराधी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत मोबाईल पर सुचना दें. जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. दुसरी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र में लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए नारायणपुर, रायपुर, पहाड़पुर, आशाटोल, मनोहरपुर में अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए मधुरापुर बाजार में लोगों से अपील किया कि कोरोना से बचने के लिए सभी अपने घरों में रहें.लॉकडॉउन का उल्लंघन करते यदि कोई पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में नीतीश का आदेश : बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा अनाज GS NEWS


कोरोना संकट की इस महामारी में लोगों को खाने पीने की भी दिक्कतें हो रही हैं. अन्य प्रदेशों में फंसे बिहारी भी सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. कोरोना संकट की महामारी में बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बिहार में बिना राशन कार्ड वालों को भी अनाज दिया जायेगा. इस संकट की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए नहीं तड़पेगा, सरकार हर किसी तक मदद पहुंचाने का दावा कर रही है. 

वहीं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में मदद के लिए राज्य के राशन कार्डधारी परिवार को बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये भेजा जा रहा है वहीं बिना राशनकार्ड वाले परिवारों की भी सहायता की जाएगी. सीएम ने कहा कि ह भी निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्हति कर उनकी मदद की जाएगी. इसके लिये ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जाएगी. 

बताते चलें कि सीएम नीतीश ने आज  ‘जनता के नाम संदेश’ में कहा कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके तहत अब तक 94 लाख 85 हजार कार्डधारियों को राशि अंतरित कर दी गयी है. शेष कार्डधारियों के खाते में भी राशि शीघ्र भेज दी जाएगी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो जहां हैं, वहीं रहें. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सर्कार की ओर से हर किसी को मदद की जा रही है. लोगों के सहयोग से ही इस महामारी के ऊपर विजय हासिल की जा सकती है.

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नारायणपुर में वार्ड सदस्य का निधन GS NEWS

राजेश भारती कि रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल निवासी वार्ड सदस्य धनिकलाल साह( 65 वर्षीय ) का गुरुवार की अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद उनके आवास पर निधन हो गया।अपने पीछे पत्नी शर्मिला देवी पुत्र मृत्युंजय, रमण,राजीव को छोड़ चल बसे। उनके निधन पर पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी,
प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,  प्रितम मिश्रा, पंचायत समाजसेवी  रंधीर मंडल,  रामदेव साह ,राजेश साह ने उनके आवास पर पहुंच परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया ।

नारायणपुर में जरूरतमंदों को नवटोलिया काली पूजा समिति ने भोजन पैकेट का किया वितरण GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन लागू किया गया है । इस बीच जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया। जिसमें नारायणपुर महादलित परिवार सहित कहलगाँव, पीरपैंती के सपेरा को भोजन का पैकेट दिया। यह भोजन नवटोलिया काली पूजा समिति के सदस्य राजीव झा उर्फ पप्पू झा, रोहित झा,बीरेन्द्र झा,राहुल झा, सन्नी झा, सुरेंद्र झा के द्वारा भोजन को तैयार करवा कर मास्क के साथ वितरण किया गया। भोजन वितरण में सीओ रामजपी पासवान,भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, मुखिया इशो यादव, प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव ,पप्पू यादव आदि थे 

नवगछिया में अबतक 71 लोगो की हुई जांच - 70 की रिपोर्ट निगेटिव GS NEWS

नवगछिया नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गई है. पांच अप्रैल को संक्रमित मरीज मिलने के बाद से नगर पंचायत सील है. शहर की सभी दुकानें बंद है. राशन, दवाई एवं आवश्यक सेवा से जुड़े खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में कोरटाइन जॉन घोषित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित लोगों के ब्लड सेंपल की जांच भी की जा रही है. नवगछिया में कोरना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अबतक 71 लोगों की  जांच की गई है. जिसमे 70 लोगों की रोपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट शनिवार को आने संभवना है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेज गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों की जांच लगातार की जा रही है. पूर्व में जांच में भेजे गए सभी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

नवगछिया शहरी क्षेत्र में वितरण हुआ प्रारंभ GS NEWS


नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लोगों को खाद्यान्न वितरण का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया. इसको लेकर नगर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न का उठाव कर दिया गया है. जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत शुक्रवार से होने वाले राशन उठाव के लिए कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने सभी डीलरों के यहां जा कर उनके स्टॉक की जांच की. इस दौरान उन्होंने ने राशन सामग्री वितरण के क्रम में सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए बताया गया. उन्होंने ने सभी डीलरों को उचित मूल्य एवं उचित वजन देने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को राशन का उठाव कर दिया गया है. उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि लाभुक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  राशन का उठाव करेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, विनोद भगत, मोनी गुप्ता, फिरोज आलम, फाइटर जेम्स आदि अन्य मौजूद थे.

नवगछिया के इस्माइलपुर दियारा में पुलिस ने चलाया काबिंग ऑपरेशन GS NEWS


जिसकी होगी जमीन उसकी होगी फसल कार्यक्रम के तहत इस्माइलपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुर्गम दियारा क्षेत्रों में अपराधियों की धर -पकड के लिये कॉबिंग ऑपरेशन चलाया.बताते चलें कि फसल की तैयारी के समय दियारा में अपराधियों द्वारा हथियारों से लैस होकर किसानों की फसल जबरन काट ली जाती है.विरोध करने पर किसानों की हत्या तक कर दी जाती है.थानाध्यक्ष प्रेम साह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड के लिये लगातार कॉबिंग ऑपरेशन दियारा में चला कर किसानों की फसल को उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाया जायेगा.

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू GS NEWS


नवगछिया व्यवहार न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार से सुनवाई आरंभ हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गुरुवार को जिला जज ने मामले की सुनवाई की. नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल एवं अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह ने बताया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में सुनवाई शुरू को गई है. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को दो केस भी फाइल हुआ है. जिसकी सुनवाई न्यायिक पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.