कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नारायणपुर में मारपीट कर किया जख्मी GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी मोहम्मद के तेतर को लहसुन बेचने के दौरान खगरिया जिला के भरतखंड ओपी के थेवाय गाँव पीटकर जख्मी किया। मोहम्मद के तेतर ने प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में कराया।

यह क्या .??? नारायणपुर में महिलाओं के बैंक खाते से गायब हो रहे हैं रुपये GS NEWS

नारायणपुर से आरके भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं विभिन्न गॉवों में चल रहे सरकारी एवं प्राइवेट सीएसपी संचालकों पर कई महिलाओं ने खाते से रुपए गायब करने का आरोप लगाते हुए बैंक एवं थाना का चक्कर लगा रहे हैं.कुसहा निवासी सविता देवी ने खाते से दो हजार गायब करने का आरोप लगाते बताती है कि रायपुर के एक ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपये की निकासी की थी लेकिन खाते से बारह हजार से कट गया जोकि दो हजार खाता से गायब हो गया.दुसरी और भवानीपुर गॉव की दुखिया देवी ने एक सीएसपी केन्द्र से सात हजार रुपये की  निकासी की जबकि बैंक खाते से सोलह हजार रुपए कट गए इधर दुधैला दियारा की एक महिला ने रोते हुए बताया कि सीएसपी से बीस हजार की निकासी की बैंक खाते से 32 हजार रुपये का निकासी हो गया.इस तरह कई महिला बेबस बैंक का चक्कर लगा लगा रोने को मजबुर हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,भवानीपुर थाना के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक पहुंच मामले की तहकीकात की और वरीय बैंक पदाधिकारी को मेल करवाया गया।बैंक प्रबंधक के द्वारा शनिवार को पुरी डिटेल देने की बात कही गई है।

नारायणपुर : मधुरापुर में भाजपाई ने जरुरतमंद के बीच बांटा गमछा GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में भाजपा नेता सोनू शर्मा ने जरूरत मंद के बीच गुरुवार को लगभग पचास लोगों के बीच गमछे वितरित किया।मौके पर सुमित,राकेश, अविनाश सहित अन्य युवाओं का सराहनीय कदम दिखे।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नारायणपुर में सुखार कोसी घाट का हुआ बंदोबस्ती GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के सुखार कोसी घाट का बुधवार को अंचल कार्यालय में बंदोबस्ती को लेकर बोली लगाई गई. जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले नारायणपुर निवासी प्रमोद  यादव को बीस हजार एक सौ पचास रुपये में में बंदोबस्ती किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि बंदोबस्ती में कई गॉव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया.मौके पर मो मिराज,अनिल यादव,सिन्टु यादव सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने जरूरतमंदों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के मधुरापुर बाजार,शाहपुर चौहद्दी,रायपुर, भवानीपुर एवं रामूचक में बुधवार कोभाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में लगभग तीन सौ जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आटा,सरसों तेल,आलू प्याज,मशाला खाद्यान्न सामग्री दिया गया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक कि जिप सदस्या कुमकुम देवी, नवगछिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, जिला महामंत्री नीलांबर झा नीलू, नारायणपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, नारायणपुर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,डा.अभय कुमार अमन,बिजय सिंह कुशवाहा,राजेश यादव, व्यवसायी अनिल गुप्ता,रंजीत गुप्ता,महिला मोर्चा की नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी,पुर्व मुखिया गीता देवी,गगन चौधरी,डब्लू मंडल का सराहनीय योगदान रहा

नवगछिया:ढोलबज्जा में मनरेगा मजदूरों के साथ राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत माले ने किया धरना प्रदर्शन GS NEWS

 ढोलबज्जा: बीते सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत के गंगानगर कदवा में, मनरेगा मजदूर सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने बैनर तख्ती लिए भूख मिटाओ, कोरोना भगाओ. मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देखकर ₹500 मजदूरी दो जैसे नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पंकज सिंह ने कहा कि- कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा गरीब मजदूर ही भूख, बेकरारी व दमन झेल रही है. गरीब मजदूरों को 10,000 नगद एवं 3 महीने का राशन सहित उनके सभी जरूरतों के सामान आधार प्रमाण पत्र पर दिया जाए. मनरेगा मजदूरों को कृषि के निजी कार्य से जोड़, मजदूरों को पंजीकृत कर के सभी सुविधाओं का भुगतान हो. साथ ही किसानों के आंधी तूफान व कोरोना से प्रभावित सभी मुआवजा, अगली खेती के लिए अनुदान, ग्रामीण स्तर पर रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस अवसर पर कामरेड प्रमोद मंडल, राधे रजक, गुरुदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, वकील मंडल, राजू पंडित, शंकर पोद्दार मुन्ना जायसवाल, राजकिशोर यादव व ईश्वर मंडल के साथ दर्जनों माले कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.



नवगछिया:गोपालपुर के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकंदपुर को बनाया गया प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर GS NEWS

 नवगछिया:गोपालपुर  बिहार सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के लिये प्रखंडस्तरीय कोरंटिन सेंटर के लिये मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को कोरंटिन सेंटर के रूप में बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि मंगलवार की शाम को सेंटर पर एक ही परिवार के दो पुरुष व एक महिला सदस्य तथा तीन बच्चों को रखा गया है. सभी बिहार की सीमा गोपालगंज से आये हैं.उन्होंने बताया कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियुस हेम्ब्रम को उक्त क्वारंटिन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने क्वारंटिन सेंटर पर बताया कि सेंटर पर सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम ने बताया कि भोजन, रोशनी, बिछावन व साफ -सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. आज पहला दिन होने व नवगछिया के पूरी तरह सील होने के कारण थोडा बहुत विलंब व्यवस्था में हुआ है. कल से सारी मुकम्मल व्यवस्था कर ली जायेगी.

नवगछिया पहुंचे डीआईजी, अपराधिक वारदातों और संगीन मामलों का किया रिव्यू, पुराने एवं नव निर्मित पुलिस लाइन का भी किया निरीक्षण GS NEWS

 नवगछिया पुलिस जिले में पिछले दो माह में हुए आपराधिक वारदातों और संगीन मामलों की समीक्षा करने बुधवार को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे. समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी सुजीत कुमार ने कई कांडों का रिव्यू किया. इसको लेकर  नवगछिया एसपी निधि रानी को कई आवश्यक निर्देश दिए. लगातार हो रही हत्याओं एवं अन्य संगीन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने और लॉक डाउन तोड़ने  वाले लोगों पर कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया.
-पुलिस लाइन का लिया जायजा
समीक्षा बैठक के बाद डीआईजी  सीधे नवगछीया  पुलिस लाइन गए. वहां वे पुलिस जवानों से रूबरू हुए. इस दौरान बैरक में रह रहे पुलिस जवानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें  अवगत कराया. बैरक में रह रहे पुलिस जवानों को समान दूरी बनाते हुए अपने बिस्तर पर रहने का निर्देश दिया. साथ ही जवानों को साफ सफाई पर बिशेष ध्यान रखने एवं हर हाल में  मास्क लगा  कर ड्यूटी करने की बात कही. इस क्रम में उन्होंने इस संकट की घड़ी में धैर्य एवं  पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए जवानों की हौसला अफजाई भी की. इसके बाद वे सीधे नवगछिया नवनिर्मित पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने नवनिर्मित पुलिस भवनों के जांच किया. निरीक्षण के दौरान नवगछीया एस पी निधि रानी,एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती, हेडकवार्टर डीएसपी असरार अहमद,  नवगछीया थानाध्यक्ष राजकपूर कुसवाहा के अलावे पुलिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.

नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित, दिन रात कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित GS NEWS


नवगछिया - क्लीन नवगछिया - ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार राय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार, अस्पताल कर्मी अजीत प्रकाश,  विभाष प्रसाद सिंह, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार आदि हैं. इस अवसर पर चंद्रगुप्त साह ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हमारे ये योद्धा अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात एक किये हुए हैं. निःसंदेश नवगछिया अनुमंडल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राय ही कोरोना के विरोध में लड़ी जा रही लड़ाई का सफलतम नेतृत्व कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार राय ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में नवगछिया के हरेक व्यक्ति से सहयोग की उम्मीद है और पुलिस पदाधिकारियों के साथ आम लोगों का भी अपेक्षा के अनुसार सहयोग भी मिल रहा है. निश्चित रूप से हम जीतेंगे और सबकुछ पहले जैसा होगा. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ वरुण, डॉ अंजू तुरियार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, अस्पताल कर्मी अजय कुमार, एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में 60 परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण GS NEWS


नवगछिया - सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नवगछिया के रसलपुर गांव में कोविड-19 रिलीफ वर्क ड्राई राशन किट डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प में 60 बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव कर रहे थे. राशन सामग्री में चावल 1 पैकेट, दाल, आटा, सरसों तेल, साबुन, हैंड वॉश, आलू, प्याज, चीनी गरम मसाला का वितरण किया गया. राशन की मात्रा उतनी थी कि एक सामान्य परिवार का 15 से 20 दिनों तक गुजारा हो सकता है. नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि वर्तमान में संस्था द्वारा किया गया इस तरह का कार्य सराहनीय है. इस अवसर पर अरविंद कुमार यादव, समाजसेवी गौतम यादव, पिंटू कुमार, भारती कुमारी, चंदन यादव, नवगछिया नगर उपाध्यक्ष अभिषेक  उर्फ टीएन यादव, अशोक यादव, शीला देवी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे.

नवगछिया:गोपालपुर में मंडल उपाध्यक्ष ने किया गमछा और मास्क का वितरण GS NEWS


नवगछिया - गोपालपुर प्रखंड के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चंदन कुमार भगत के नेतृत्व में पचगछिया में 200 गमछा और 100 लोगों के बीच मास्क वितरित किया है. श्री भगत ने कहा कि आज के समय में गमछा और मास्क कोरोना से लड़ाई में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. आये दिन भी वे लोग इस तरह की सामग्री का वितरण करेंगे. इस अवसर पर अरविंद साह, रमेश साह, नवीन साह, सोनू साह, निकुंज वर्मा, रंजीत कुमार मंडल आदि अन्य भी थे.

नवगछिया के अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार - गिरफ्तार आरोपी ने कहा बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो काट डाला, अब नहीं है कोई पछतावा GS NEWS

नवगछिया -  पिछले मंगलवार की देर रात्रि नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहत्तपुर गांव में उप मुखिया पुत्र अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी नरेश सिंह को नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदहत्तपुर के समीप बंद पड़े इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है. बताते चलें कि जमुनिया पंचायत के उप मुखिया विनोद सिंह के पुत्र अजय सिंह की मामूली मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी के बयान पर नरेश सिंह के विरुद्ध नवगछिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें-

पुलिस पूछताछ के दौरान नरेश सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह टोल प्लाजा स्थित चौक के समीप चाय की दुकान चलाता है. कभी-कभी उनकी पुत्री दुकान पर खाना लेकर आती थी. अजय मनबढू एवं उदंड प्रवृत्ति का लड़का था. वह हमेशा उनकी बेटी के बारे में अश्लील बातें किया करता था. कई बार उसे समझाया भी गया था. जिसको लेकर पिछले दिनों में भी विवाद हुआ था. मगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. जब उससे बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी. नामजद आरोपी के  गिरफ्तारी के बाद उसे अब से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. बहरहाल  मदहत्तपुर गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. एहतियात के तौर पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं.

कहते हैं थानेदार-
नवगछिया थाने के थानेदार इंसेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

नवगछिया में कोरोना महामारी को लेकर आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित, नवगछिया एसडीओ ने कहा जिन को नहीं है राशन कार्ड वैसे लोगों के भी खाते में जाएंगे ₹1000 करना होगा आवेदन GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति आपूर्ति विभाग की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल श्रवण समिति के सभी सदस्य, सभी जिला परिषद, सभी प्रखंड प्रमुख, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक प्रारंभ किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा बताया गया कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं. उनके खाते में एक हजार रुपया हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वैसे राशन कार्ड धारी जिसके खाते में ₹1000 नहीं जा पा रहा है. वैसे राशन कार्ड धारी से आधार कार्ड एवं बैंक खाता लेकर ₹1000 हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम चावल (पीएचएच)एवं अंत्योदय कार्ड धारी को दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा यह भी योजना है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी को एक केजी डाल भी दिया जाएगा. जीविका के माध्यम से वैसे लोगों का आवेदन पत्र लिया जा रहा है जिनका राशन कार्ड नहीं है. वैसे लाभुकों को भी ₹1000 हस्तांतरित किया जाएगा. जीविका के द्वारा आवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर इंट्री करवाया जा रहा है. आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त पूर्व और स्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा कर राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार के द्वारा बताया गया कि बहुत जगह जीविका के द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. डीलर के द्वारा सही समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. कुछ सदस्यों द्वारा जानकारी दी गयी कि डीलर के द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है, कोई शिकायत नहीं है. जिला परिषद विपिन कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में किरासन तेल का वितरण नहीं किया गया है. मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते में ₹1000 की राशि नहीं दी गई है वैसे लाभुक अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति जमा कर दें. आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति उपलब्ध कराने के बाद ₹1000 की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार दादा, पारसनाथ साहू, नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार, खरीक दक्षिण क्षेत्र के जिला परिषद कुमकुम देवी, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि अन्य भी मौजूद थे.