गोपालपुर - इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन टू से लेकर स्पर संख्या छह तक जल संसाधन विभाग द्वारा बल्ला गाडकर जिओ बैग पीचिंग का किया गया कार्य ध्वसत होने पर अभियंता प्रमुख के निर्देश पर मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने गुरुवार की दोपहर को उक्त स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि तीन दिनों के अन्दर नये सिरे से पुनः कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.बताते चलें कि विभागीय प्राक्कलन के अनुसार जिओ बैग व एनसी में बालू की जगह मिट्टी भर दिये जाने के कारण बल्ला सहित जिओ बैग नदी में समा गया तथा अधिकांश भाग में दरार हो गया.जिस कारण अफरा -तफरी मच गई .लगातार कटाव होने के कारण स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक गंगा नदी सुरक्षात्मक बाँध के करीब पहुँच गई है.जिस कारण गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर भारी तबाही से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मौके पर मौजूद अधिवक्ता मुकेश कुमार ने मुख्य अभियंता से कहा कि कटाव निरोधी कार्य सही तरीके से करवाया जाय ताकि जलस्तर में वृद्धि होने पर कटाव का दंश नहीं झेलना पडे.मौके पर अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद,कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ,ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर,ठेकेदार जयप्रकाश साह व किशोर कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई. राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे,ग्रामीण सह वार्ड सदस्य निलेश सिंह, सरपंच शंभू यादव आदि ने बताया कि विभागीय अभियंताओं की मिली भगत से कटाव निरोधी कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.कहते हैं मुख्य अभियंता- ई शशिधर पांडे-तीन दिनों के अन्दर कराये गये कार्य को हटा कर नये सिरे से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवा कर बाढ व कटाव से पूरे इलाके को बचाया जायेगा.
कुल पाठक
गुरुवार, 7 मई 2020
नवगछिया में नवयुवकों नें किया सुखें राशन का वितरण GS NEWS
नवगछिया के रेलवे स्टेशन परिसर में शहर के नव युवकों ने युवा मोर्चा नवगछिया के नगर-अध्यक्ष सलिल कसेरा के नेतृत्व में विस्थापित परिवार,जो की महाराष्ट्र और राजस्थान के निवासी हैं और लॉकडॉउन के कारण नवगछिया में फंसे हुए हैं एवं मालगोदाम में शरणार्थी के रुप में बसे हैं,कुल 50 परिवार को सूखा राशन वितरण किया गया। इसमें युवा अंकित गुप्ता,विकास कसेरा, अभिषेक कसेरा,गोपी आजाद,कुणाल,प्रिंस गुप्ता,गौरव भगत का अतुलनीय सहयोग रहा।
BREAKING : कुर्सेला में यात्रियों से भरी दो नाव पलटी,5 तैरकर निकलें , 7 लापता GS NEWS
कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला थाना क्षेत्र में गंगा नदी में यात्रियों से भरी दो नाव पलटी, एक दर्जन से अधिक महिला पुरूष बच्चे थे नाव पर सवार, पांच लोगों ने तैर कर बचाई अपनी जान, सात लोगों के लापता होने की सूचना, तरबूज लेकर गंगा दियारा से लौट रही थी नाव, कुरसेला प्रखंड के जरलाही पंचायत के मधेली गुमटी टोला की घटना, कुर्सेला अंचलाधिकारी एवम थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची, गोताखोरों की मदद से कर रहे हैं लापता लोगों की तलाश कर रहें हैं
बिहार में राहत : अप्रैल में रहा कारोबार ठंडा, तो कारोबारी अपनें रजिस्टर्ड मोबाइल से दाखिल करें रिटर्न GS NEWS
लॉकडाउन को ध्यान में रखकर उद्योग-व्यापार जगत को जीएसटी में दी गई बड़ी राहत
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने उद्यमी और व्यापारी को जीएसटी में बड़ी राहत दी है। जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के साथ ई-वे बिल की अवधि विस्तार और डिजिटल सिग्नेचर से छूट दी गई है।
मोदी ने बताया कि वैसे व्यापारी जिनका अप्रैल माह में कारोबार शून्य रहा है वे कम्प्यूटर की जगह आधार आधारित अपने निबंधित मोबाइल से एसएमएस के जरिए अपनी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों को वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा पहले 31 मार्च से बढ़ा कर 30 जून की गई थी। जिसे और बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। वहीं, 5 करोड़ से कम टर्नओवर वालों को वार्षिक विवरणी दाखिल करने से मुक्त पहले कर दिया गया था।
24 मार्च से पहले निर्गत ई-वे बिल की वैघता 31 मई तक
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार अंतर्राज्यीय व्यापार के लिए 24 मार्च से पहले निर्गत ई-वे बिल की वैघता जो 15 अप्रैल तक थी उसे बढाकर 31 मई तक कर दी गई है। अब कारोबारी 24 मार्च तक जारी ई-वे बिल से 31 मई तक माल मंगा सकते हैं। वहीं कंपनी एक्ट के तहत निबंधित प्रतिष्ठानों को पहले रिटर्न दाखिल करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए उन्हें अब बिना डिजिटल सिग्नेचर के रिटर्न दाखिल करने की छूट दी गई है।
बिहार में महिला सुरक्षा पर सवाल .? किशनगंज में मकई के खेत से मिली नाबालिग की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका GS NEWS
पोठिया थाना क्षेत्र में बुधवार को मकई के खेत से एक नाबालिग लड़की का शव मिला. लड़की मंगलवार की शाम से लापता थी. इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
किशनगंज: जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मकई के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने मामले पर प्रथम दृष्टयता सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
लापता थी नाबालिग
जानकारी के अनुसार नाबालिग मंगलवार की शाम से ही लापता थी, जिसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक मकई के खेत से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की शाम लड़की अपनी मां को खेत से मवेशी लाने की बात कह कर घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मां ने आस-पड़ोस के घरों में काफी खोजबीन की, लेकिन कही कोई अता-पता नहीं चल सका. अगले दिन मजदूरों ने खेत में शव देखकर शोर मचाया.घटनास्थल पहुंची पुलिस
शव मिलने की खबर पर माखनपोखर सहित नजदीक के दर्जन भर गांव के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. वहीं, घटना की सूचना पोठिया थाने को मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए भीड़ को खाली कराकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया.जांच में जुटी पुलिस
वहीं, एसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और नाबालिग की मां से पूछताछ की. एसडीपीओ ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और इस कांड में संलिप्त जो भी दोषी होगा उसपर कठोर कार्रवाई होगी.
बिहार में जमीन की खुदाई में मिल रही शराब की बोतल बियर और व्हिस्की पढ़िए पूरी खबर GS NEWS
सुपौल के डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है और जमीन की खुदाई अभी भी जारी है. पुलिस को और भी शराब बरामद होने की संभावना है. इस अवैध शराब को लाने वाले को भी खोजने में पुलिस जुट गई है.
सुपौल. देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद भी बिहार में शराब की तस्करी का खेल लगातार जारी है. ताजा मामला सुपौल का है जहां गुरुवार को जब जमीन की खुदाई की गई तो मिट्टी की बजाय जमीन शराब उगलने लगी. घटना त्रिवेणीगंज थाना इलाके का है जहां टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है.
टोल प्लाजा के पास से थी सप्लाई की कोशिश
शराब की यह ब्रांड काफी महंगी हैं जिसमें बीयर के केन वाले बोतल भी शामिल हैं. दरअसल त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन के नीचे शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है जिसे जल्द ही खपाया जाना है. इसके बाद त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने वहां पर धावा बोल दिया और मजदूरों द्वारा जमीन की खुदाई कराई गई.
बरामद शराब में देशी और विदेशी भी
इस दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई. ये शराब किसकी है इसकी जांच शुरू कर दी गयी है लेकिन कोरोना बंदी के दौरान शराब बरामदगी की ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. दरअसल कोरोना बंदी के दौरान वाहनों का परिचालन बंद होने की वजह से जिले भर में शराब की कमी हो गई है इस बीच शराब तस्कर लगातार इस जुगाड़ में लगे हुए हैं कि किस तरह से जिले में शराब की बड़ी खेप को लाया जाए.
खुदाई जारी
प्रशासन की इस उपलब्धि के कारण तस्करों में हड़कंप व्याप्त हो गया है. आपको बता दें कि सुपौल जिले में तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है जो मिली भगत से हर महीने करोड़ों का कारोबार करता है. बंगाल की सीमा हो या नेपाल का सीमा हर जगह से शराब की कालाबाजारी लगातार जारी है. पुलिस और उत्पाद विभाग की चौकसी के बाबजूद जिले में शराब हर जगह उपलब्ध हो जाती है. इस बाबत डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है और जमीन की खुदाई अभी भी जारी है. पुलिस को और भी शराब बरामद होने की संभावना है. इस अवैध शराब को लाने वाले को भी खोजने में पुलिस जुट गई है.
बुधवार, 6 मई 2020
राहत :-नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त जुलाई से होगी लागू GS NEWS
शिक्षकों को फरवरी का वेतन भी देगा शिक्षा विभाग
पटना. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति से लेकर तबादला तक का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों का जिला स्तर पर तबादला हो सकता है। नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है। जुलाई तक संशोधित रूप से नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू होगी।
सेवा शर्त लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरी झंडी का इंतजार है। शिक्षकों का हड़ताल समाप्त होने के बाद सेवाशर्त लागू करने की दिशा में प्रयास तेज हो गए है। नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान नहीं मिलेगा। न ही सेवाशर्त ही होगी।
फरवरी का वेतन देने का आदेश जारी
शिक्षा विभाग ने हड़ताल से लौटे शिक्षकों को फरवरी की कार्य अवधि का वेतन भुगतान का आदेश दिया है। हड़ताल की अवधि का वेतन भुगतान के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा। विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने बुधवार को सभी डीईओ, डीपीओ (स्थापना) व डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) को पत्र भेजा है।
नवगछिया में विधायक के खिलाफ षड्यंत्र कि जदयू ने की कड़ी निंदा GS NEWS
नवगछिया - गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के खिलाफ सोशल मीडिया पर सौरभ कुमार निषाद व कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा आपतिजनक विडियो वायरल कर उनकी छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. युवा जदयू नवगछिया के वाट्सएपप समूह में भी सौरभ कुमार निषाद नाम के व्यक्ति ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक विडियो वायरल किया. इस तरह के अनैतिक कार्य के लिए जनता दल यूनाइटेड इसकी भर्त्सना करती है और प्रशासन से मांग करती है कि इसकी जांच कर उचित करवाई की जायें. जदयू जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारे विधायक के खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र रचा जा रहा है. हमारे क्षेत्र के विकास पुरुष गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की छवि को धूमिल करने वाले के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड चुप नहीं रहेगी. जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई के लिए हम बाध्य होंगे .
नवगछिया:खरीक के उस्मानपुर के ग्रामीणों के लिए पंचायत भवन में करवाया अनाज उठाव की व्यवस्था GS NEWS
नवगछिया - खरीक प्रखंड के उष्मानपुर पंचायत के बड़ी संख्या में खाद्यान्न उपभोक्ताओं की एक माह से चली आ रही समस्या पर खरीक दक्षिण की जिलापार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी और भाजपा नेता गगन चौधरी ने पहल कर समस्या को दूर किया और पंचायत भवन में खाद्यान्न वितरण करवाना सुनिश्चित करवाया. मामला यह था कि पंचायत में एक डीलर का निधन हो जाने के बाद आपूर्ति विभाग ने उक्त डीलर के सभी उपभोक्ताओं को पंचायत के ही दूसरे डीलर के यहां मर्ज कर दिया गया. दूसरे डीलर का दुकान उपभोक्ताओं के घर से काफी दूर थी और उपभोक्तओं ने उक्त डीलर के यहां जा कर राशन लेने में कई तरह की आपत्ति भी व्यक्त किया था. मामला जब जिलापार्षद के संज्ञान में आया तो जिलापार्षद ने विभागीय स्तर पर पहल किया फिर गांव में पंचायती लगाकर विवाद को सुलझाया और राशन का वितरण पंचायत भवन में करवाना सुनिश्चित करवाया. महापंचयती में जिलापार्षद ने मास्क का भी वितरण किया और डीलर को पीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन का वितरण करवाना सुनिश्चित करवाया. इस अवसर पर जिलापार्षद कुमकुम देवी, गगन चौधरी, प्रमुख झाड़ी यादव, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव, उप प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रमीण मौजूद थे.
नवगछिया के राहुल हत्याकांड में विधायक के पहल पर तीन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण, 30 अप्रैल को अपराधियों ने कर दी थी राहुल की हत्या GS NEWS
नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर छोटी परवत्ता निवासी राहुल हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों ने गांव में ही पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है. समर्पण किये गए आरोपियों में महंथा कापरी, सुखो कापरी और विकास कापरी है. तीनों द्वारा समर्पण किये जाने के बाद विधायक ने एक प्रेस नोट भेज कर कहा है कि राहुल को इंसाफ मिल गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि राहुल की हत्या के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में थे तो दूसरी तरफ गांव का माहौल तनावपूर्ण था. बुधवार को विधायक ने तीनों के परिजनों पर दबिश देकर हाजिर करवाया फिर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को मौके पर बुला कर उसके हवाले कर दिया. मालूम हो कि 30 अप्रैल की रात को राहुल अपने घर के छत पर था, इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अत्यधिक दबाव बनाया था. तीनों की गिरफ्तारी में विधायक गोपाल मंडल ने भी पुलिस की मदद की है. इस हत्याकांड में कुल आठ आरोपियों को नामजद किया गया था. अभी भी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं.
नवगछिया में एसडीएम ने अपने सहयोगियों के संग किया क्वारेंटीन सेंटरों का निरीक्षण - दिए कई आवश्यक निर्देश GS NEWS
गोपालपुर - नवगछिया के एसडीएम मुकेश कुमार ने पीजीआरओ मुकेश कुमार व पीएचईडी के सहायक अभियंता के साथ रंगरा, इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंडों के क्वारंटिन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सेंटरों में सभी तरह की सुविधा को ततकाल उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया. रंगरा की बीडीओ के दुर्घटना में घायल होने के कारण सीओ को प्रभार देने की जानकारी उन्होंने दी. रंगरा मध्य विद्यालय स्थित कस्तूरबा में संचालित क्वारंटिन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता की शिकायत किया. एसडीएम मुकेश कुमार ने ततकाल इसे दुरुस्त करने का निर्देश सीओ जितेन्द्र राम को दिया तथा पीएचईडी के सहायक अभियंता को स्नानागार, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
नारायणपुर में तीन कोरेंटिन सेंटर पर तीन नोडल पदाधिकारी 30 शिक्षकों किया गया तैनात GS NEWS
नारायणपुर - प्रवासी मजदुर के लिए नारायणपुर प्रखंड में तीन क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है जिसमें टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नागरपारा,नवोदय विद्यालय नागरपारा, उच्च विद्यालय नारायणपुर को बनाया गया है.पीटीइसी नागरपारा में नोडल पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश सिंह, वरीय पदाधिकारी में बीआरपी मिथिलेश कुमार के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को तीन तीन पाली में लगाया गया है.जेएनवी नागरपारा में नोडल पदाधिकारी में मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम के साथ वरीय अधिकारी में मध्य विद्यालय बिरबन्ना के प्रधानाध्यापक जयशंकर ठाकुर के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को लगाया गया है.उच्च विद्यालय नारायणपुर में नोडल पदाधिकारी जीविका बीपीएम बुद्धिमान नाथ विहंगम के साथ वरीय पदाधिकारी में मध्य विद्यालय मनोहरपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को लगाया गया है.सभी को तीन पाली मेंआठ - आठ घंटे का ड्यूटी दिया गया है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)