कुल पाठक

रविवार, 17 मई 2020

भागलपुर :- 2 घंटे में मिल जाएगी कोरोना जांच रिपोर्ट, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को मिली RT PCR मशीन GS NEWS

2 घंटे में मिल जाएगी कोरोना जांच रिपोर्ट, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को मिली RT PCR मशीन

भागलपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच अब आरटी पीसीआर मशीन (रिवर्स ट्रांसमिशन पॉलीमर्स चैन रिएक्शन) से होगी. भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट अब 2 घंटे में मिल जाएगी. 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने इस मशीन को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को टेस्ट के लिए दिया है. ये मशीन अमेरिका निर्मित है.

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कृषि विश्वविद्यालय को चना की पैदावार बढ़ाने वाले जिन की तलाश के लिए आरटी पीसीआर मशीन दी थी.
फिलहाल कोरोना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज को ये मशीन दे दी गई है. इस अत्याधुनिक मशीन से कोरोना के संक्रमण की भी जांच की जा सकती है. कुलपति ने कहा कि कोरोना से लड़ाई सिर्फ सरकार की ही नहीं सबकी है. आरटी पीसीआर मशीन के जरिए पौधे के आरएनए और डीएनए की जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसी आधार पर वायरस का पता लगाकर उसका ट्रीटमेंट होता है. अब उसी आधार पर कोरोना वायरस की जांच भी की जाएगी. 

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मशीन देने के लिए मैंने खुद विभाग से बात की थी, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जांच भागलपुर में हो सके. आरटी पीसीआर मशीनआरटी पीसीआर मशीन'1 दिन में 180 सैंपलों की होगी जांच'
वहीं, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल के डॉक्टर शिव शंकर शर्मा ने कहा कि आरटी पीसीआर मशीन लाई गई है. विशेषज्ञों की टीम इसके सिस्टम को अपडेट करेगी, फिर इसका इस्तेमाल कोरोना जांच में किया जाएगा. ये काफी कारगर साबित होगा. 1 दिन में 180 से अधिक लोगों की रिपोर्ट मिल जाएगी, जिससे इलाज में काफी सुविधा मिलेगी. कई शिक्षा संस्थानों के पास है आरटी पीसीआर मशीन
बता दें कि आरटी पीसीआर मशीन दिन भर में 180 कोरोना नमूनों की जांच कर सकता है. इस मशीन को बीएयू ने 2018 में यूएसए से खरीदा था. 
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने मशीन को मेडिकल कॉलेज में देने को कहा. इसके बाद मशीन कॉलेज को सौंप दी गई. हालांकि आरटीपीसीआर मशीन पूसा कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, पटना विमेंस कॉलेज, पटना वेटनरी कॉलेज और बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहित बिहार शिक्षा संस्थानों के पास भी है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

शनिवार, 16 मई 2020

90 हजार के पार पहुंचा भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में करीब पांच हजार नए केस GS NEWS


कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना रोगियों की संख्या 90927 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 2872 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 34109 रोगी कोरोनो को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना रोगियों का स्वस्थ होने का प्रतिशत 35 के करीब दर्ज किया गया है। इस समय 53,035 रोगियों का देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोनो से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1068 रिकॉर्ड की गई है। इनमें से 49 मौतें बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण के 438 नए मामले मिले। राहत की बात यह रही कि राजधानी में शनिवार को 408 लोग ठीक हुए।कोरोना वायरस के मामले देश में 90 हजार के पार पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में 90927 कोविड 19 के मामले हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में तकरीबन पांच हजार नए मामले सामने आए हैं।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

प्रवासियों को पैसे देने में सरकार का नया पेंच, बिहार में बैंक खाता नहीं हुआ तो मदद से वंचित GS NEWS



प्रवासी बिहारियों की घर वापसी पर आर्थिक मदद देने का एलान कर चुकी नीतीश सरकार अब प्रवासियों को पैसे देने में नए-नए पेंच लगा रही है। सरकार ने अब नया फरमान जारी करते हुए यह घोषणा कर दी है कि आर्थिक मदद केवल उन्हीं प्रवासियों के बैंक खाते में जाएगी जिनका अकाउंट बिहार के अंदर होगा। सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिन प्रवासियों का बैंक खाता बिहार के बाहर होगा उन्हें सरकारी मदद नहीं मिलेगी।
सरकार के इस नए फैसले की बाबत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी साझा की है। प्रत्यय अमृत की तरफ से सभी जिलों के डीएम को यह आदेश दिया गया है कि वह नए गाइडलाइन को फॉलो करें। सभी डीएम को कहा गया है कि प्रवासियों को रेल किराए के अलावा 500 रुपये या कम से कम एक हजार की रकम बैंक खातों में दिया जाना है लेकिन तथ्यों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया है कि यह फैसला केवल उन्हीं प्रवासियों को दिया जाएगा जिनका बैंक अकॉउंट बिहार में है।
सरकार के इस नए फरमान के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी आर्थिक मदद से वंचित हो जाएंगे। लॉकडाउन के बीच घर वापसी करने वाले ज्यादातर प्रवासियों का बैंक अकाउंट बिहार के बाहर है। यह प्रवासी जिन राज्यों में काम कर रहे थे वहां उन्होंने बैंक खाते खुलवा रखे हैं। ऐसे में बिहार के अंदर इनका बैंक अकाउंट नहीं होने के कारण राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद इन्हें नहीं मिल पाएगी। जाहिर है सरकार के इस नए पेंच से प्रवासियों को झटका लगा है।

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

आइए जानिए एक ऐसे शिक्षक के बारे में जो अपनी प्रतिभा से जला रहे समाज में शिक्षा की अलख

गोसाइँ गाँव गरिमामयी वसुंधरा पर जन्म लेकर हमेशा शिक्षा की अलख जगाने वाले नियोजित प्रशिक्षित शिक्षक  अमरनाथ झा जो अभी भागलपुर नगरनिगम के मध्य विद्यालय रामकृष्ण आश्रम में पदस्थापित हैं, इस कोरोना महामारी के भीषण संकट के लॉक डाउन में भी अपनी  समर्पित प्रतिभा से Teacher of Bihar, The change maker के School on Mobile (सोम ) कार्यक्रम में फेसबुक लाइव पर Sunday Funday कार्यक्रम में अपनी कलात्मक कक्षाओं के द्वारा छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के साथ अपने शिक्षक समुदाय में भी शैक्षिक अवधारणों का विकास करते हुए बच्चों के  अभिभावकों के भी आँखों का तारा बन गए हैं । 


अपने शैक्षणिक वीडियो से हमेशा फेसबुक ,व्हाट्सएप्प ,यूट्यूब एवं अन्य social media प्लेटफार्म पर आते रहते हैं । जहां  भारी फीस और अनेक उपलब्ध संसाधनों के बल पर निजी विद्यालय के द्वारा ऑन लाइन कक्षा का आयोजन किया जा रहा है वहीं सरकारी विद्यालय के शिक्षक समूह TOB (टीचर ऑफ बिहार ) के द्वारा सीमित संसाधन में निःशुल्क , वर्ग 6 से 8 तक के विभिन्न विषयों की अनवरत सफलता पूर्वक विषय विशेष के साथ  आर्ट , क्राफ्ट पैन्टिन्ग पेपर कटिंग , नृत्य एवं संगीत की कक्षाओं का संचालन किया जाना निश्चित रूप से एक अनूठा कदम है । इन सारी कक्षाओं के शैक्षणिक वीडियो को कभी भी भविष्य में TOB के पेज पर देखा  भी जा सकेगा ।

  शिक्षक श्री झा ने बताया कि विशेषकर गणित एवं विज्ञान के  किसी भी टॉपिक पर पहले अध्ययन कर अपने घर, परिवार , गाँव के बच्चों के बीच उसे प्रायोगिक रूप में प्रस्तुत कर  शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) का निर्माण करने के बाद ही उसे अपनी कक्षा में प्रस्तुत करता हूँ । कक्षा के बच्चों का इसमें भरपूर सहयोग मिलता है। कई बार तो अपने विद्यालय के वरीय शिक्षकों ने भी TLM निर्माण में आर्थिक सहयोग किया है । 

 इस शैक्षिक गतिविधियों के लिए इन्हें शिक्षा विभाग से TLM निर्माण के लिए  2008 में कमिश्नरी स्तर का सम्मान के साथ शिक्षक दिवस समारोह  में गोसाइँ गाँव पंचायत के मुखियाजी द्वारा 2017 में पंचायत रत्न पुरस्कार , रोटरी क्लब भागलपुर द्वारा 2014  में सम्मान , 2016 में Nation Builder Award , 2019 में पुनः Nation Builder Award , ZIIET द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शून्य निवेश नवाचार के लिए लगातार दो बार प्रशंसा पत्र  के साथ अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया है । गोसाइँ गाँव समाचार GS news चैनल भी श्री अमरनाथजी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य को हमेशा दिखाते रहा है ।



GS NEWS  की पूरी टीम की ओर से श्री झा जी को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना।

नारायणपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए रायपुर में डीसीएलआर ने किया निरीक्षण GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
DCLR ने क्वारंटाइन सेंटर के लिए निरीक्षण किया
 नारायणपुर प्रखंड में प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए बढ़ती संख्या को देखते हुए नवगछिया डीसीएलआर परमानंद साह ने बीडिओ अजय प्रकाश राय    सीओ रामजी पासवान के साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर,उच्च विद्यालय रायपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य है कि यदि संख्या बढ़ गई तो इन दोनों जगहों पर क्रमवार प्रवासी को रखा जाएगा।

नवगछिया में भाजपा ने पूर्णिया के मजदूरों को कराया भोजन दिया मास्क , सैनिटाइज और पीने का पानी GS NEWS

 नवगछिया भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिलापार्षद कुमकुम देवी के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्णियां के मजदूरों को भोजन कराया गया. सभी मजदूरों को मास्क सैनिटाइजर और पीने का पानी भी दिया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी की मौजूदगी थी.

नवगछिया में अज्ञात पिकअप के धक्के से घायल अवकाश प्राप्त चौकीदार की हुई मौत पुत्र ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी GS NEWS

 नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर इसी वर्ष 14 मार्च को एक अज्ञात टिकट के धागे से घायल वृद्ध तेतरी गांव के निवासी इंद्रदेव पासवान 75 की मौत हो गयी है.  मृतक के पुत्र ने इस बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने पिता को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में लेकर गए. मायागंज से उन्हें 18 मार्च को डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद उनके पिता का इलाज घर पर ही चल रहा था. 16 मई को उनके पिता की मृत्यु हो गई. राजेश पासवान का कहना है कि पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक परिचालन करते हुए उसके पिता को धक्का दे मारा जिसके बाद उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजेश पासवान में अज्ञात पिकअप के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

नारायणपुर क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे 565 प्रवासी GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नवोदय विद्यालय  क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शनिवार को कुल 565 प्रवासी रह रहे है.जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में 394 एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगड़पारा में 171 प्रवासी है.पुरुष 171 एवं 9 महिला रह रहे हैं.जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल क्षमता 576 लोगों की है जबकि पीटीईसी नगरपारा में 231लोगों का है.

यूपी के किशोर को दार्जिलिंग की लड़की से फेसबुक पर हुआ प्यार दार्जिलिंग से यूपी लौटते वक्त नारायणपुर में हो गया दुर्घटना का शिकार GS NEWS


राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर:चौदह मई की रात्रि में यूपी बेलडुहा हरिहरपुर संत कबीरनगर के दो किशोर की मौत दार्जीलिंग से यूपी मोटरसाइकिल से लौटते समय नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के पास ट्रक में टक्कर होने से मौत हुआ था।इसके पीछे मौत का कारण फेसबुकिया प्यार है। जिसमें  युवक अपनी प्रेमिका से (दार्जीलिंग में ) मिलकर घर जाते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। उसने आधी दूरी तय कर लिया था बस घर तक पहुँचने में आधा दूरी था। कहते हैं ना कि इश्क मासूम भी होता है और अंधा भी।इस मासूम प्यार के कारण 2 मासूम चौदह मई को काल के गाल में समा गए।दरअसल उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के एक मासूम को फेसबुक के जरिये दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) की लड़की से प्यार हुआ। ये प्यार कितना मासूम था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिसको प्यार हुआ था वो 16 वर्ष का लड़का अपने साथ एक 16 वर्ष दोस्त को लेकर इस कोरोना काल में लॉकडाउन रहने के बावजूद एक राज्य को पार करते हुए उस लड़की से मिलने मोटरसाइकिल से चला गया। जब दार्जीलिंग में पुलिस ने रोका तब जाकर इस मामले का पता चला।फिर पुलिस ने दोनों नाबालिग के घरवालों से संपर्क साधा व दोनों को वापस भेज दिया।पर होनी को कुछ और हीं मंजूर था।वापस घर जाते वक्त दोनों दुर्घटना का शिकार पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग की सीमा पार करने के बाद बिहार के नारायणपुर में ट्रक की चपेट में आकर राजमार्ग संख्या 31 पर हो गया। यह खबर सुनते हीं घर में कोहराम मच गया दोनों नाबालिग घर से यह बोलकर निकला था कि वो अपने नानी घर गोरखपुर जा रहा है।प्यार के चक्कर में घर से दार्जिलिंग जाने का खुलासा उस वक्त हुआ जब यूपी से उसके स्वजन औऱ मित्र एंबुलेंस से शव लेने भवानीपुर ओपी पहुंचा। मृतक के मित्र ने यह जानकारी दिया। जरा सोचिए जिस प्यार से मिलने वह दार्जीलिंग गया क्या वह प्यार आखिरी समय में उसका दीदार कर सकी। नहीं ! तो किसी अनजान से प्यार करके कोई अपनी जान क्यों गंवा बैठता है । दोनों प्रेमी जोड़े ने मिलकर तो दूरी समाप्त कर दिया लेकिन दुर्घटना के बाद जो दूरी यमराज ने बनाया क्या अब इस पागल प्रेमी की दूरी को कोई कम कर सकता है। कोई नहीं क्योंकि यह दूरी अब अनंत दूर हो गया है.

नवगछिया में गुरुवार को सैम्पलिंग किए गए सभी अस्पताल कर्मी का रिपोर्ट नेगेटिव, शनिवार को भी 49 अस्पताल कर्मी समेत 58 लोगों की हुई सेंपलिंग GS NEWS

 नवगछिया के लोगों के लिये अच्छी खबर है. दो अस्पताल कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने बाद आशंका थी कि अन्य कर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो सकते हैं लेकिन गुरूवार को सैम्पलिंग किये गए अस्पताल कर्मियों समेत 44 संदिग्ध लोगों की कोविड - 19 रिपोर्ट नेगटिव है. जबकि शुक्रवार को सैम्पलिंग किये गए 54 संदिग्धों का रिपोर्ट अभी आना बांकी है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में 49 अस्पताल कर्मियों समेत कुल 58 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. इसमें इस्माइलपुर के आठ और गोपालपुर के एक प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं.  बता दें कि नवगछिया अनुमंडल में अब तक 526 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. 13 कोविड -19 के मरीज पाये गये है जिसमें तीन ठीक होकर अपने घर चले आये हैं तो अभी सैम्पलिंग किये गए 112 लोगों का रिपोर्ट आना बांकी है. अस्पताल में कोविड - 19 से पीड़ित रोगी के मिलने के बाद सतर्कता पर काफी ध्यान रखा जा रहा है.

नवगछिया:गोपालपुर में हथियार का भय दिखाकर मकई कटवाने आए तीन अपराधी गिरफ्तार GS NEWS

 गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धूचक लकड़वा दियारा में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें तो अपराधी नवगछिया के तेतरी गांव के निवासी  राजा कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, रामप्रकाश कुमर और गोपालपुर थानाक्षेत्र के तिनटंगा करारी के राजाराम मंडल उर्फ पुतुल मंडल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास एक बड़ा देशी मास्केट व आठ जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी दल का नेतृत्त्व एएसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे. जबकि छापेमारी दल में गंगई प्रसाद यादव, करण लाल धावा, राजाराम, संजय प्रसाद, शोभित कुमार मंडल, नवीन कुमार, अशोक कुमार शामिल थे. जानकारी मिली है कि तीनों एक विवादित जमीन पर तैयार किए गए मक्के की फसल को जबरन कटनी कराने आए थे. देर शाम गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.

नवगछिया स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कुल 111 मजदूर नवगछिया स्टेशन उतरें, स्क्रीनिंग के बाद भेजे गए सभी प्रखंड कोरेंटिन सेंटर GS NEWS


नवगछिया - यूपी के कर्मनाशा स्टेशन से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने भागलपुर और आसपास के जिले के कुल 111 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 मिनट विलंब से पहुंची थी जबकि ट्रेन को दो मिनट तक नवगछिया स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सभी 111 मजदूरों को नवगछिया स्टेशन पर उतारा गया फिर सबों की बारी बारी से स्क्रीनिंग हुई और सबों से पूछताछ भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के मेडिकल टीम द्वारा किया गया. मेडिकल टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के क्रम में सिमटम के आधार पर एक भी मजदूर संदिग्ध नहीं था. करीब तीन घंटे तक चली जांच प्रक्रिया के प्रशासनिक स्तर से वाहनों के माध्यम से मजदूरों को उनके गृह प्रखंडों के लिये रवाना किया गया. जहां मजदूरों को क्वारन्टीन करने की व्यवस्था है. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, इंस्पेक्टर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे और अस्पताल कर्मी भी मौजूद थे. नवगछिया स्टेशन पर आयी ट्रेन से आस पास के जिलों पूर्णिया के 18, बांका के 49, भागलपुर के 16, दुमका के 3, गोड्डा के 4, खगरिया के 3, मधेपुरा के 17 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे. 55 दिन के लंबे अंतराल के बाद नवगछिया स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन रुकी थी. इस दौड़ान नवगछिया स्टेशन पर आम लोगों को आने की मनाही थी. स्टेशन पार्किंग सह मुख्य द्वार पूरी तरह से सील कर दिया गया था. आस पास के लोगों को भी स्टेशन पर न आने की हिदायद की गयी थी.

ब्रेकिंग : बिहार STET की परीक्षा कैंसिल,पुनः परीक्षा की होगी अनुशंसा GS NEWS


  
बिहार STET की परीक्षा रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया है. शिक्षा विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 28 जनवरी को 317 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित STET-2019 की परीक्षा को कैंसल करने का बड़ा निर्णय लिया है. 317 परीक्षा केंद्रों के दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
बिहार शिक्षा विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि STET-2019 की परीक्षा फिर से कराने के लिए शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजी जाएगी. कई परीक्षा केंद्रों पर कानून तोड़ने और परीक्षा प्रपत्र फाड़ने के बाद काफी शिकायतें मिली थी. इस एग्जाम को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही थी. 

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 28 जनवरी को किया गया था लेकिन परीक्षा चार केंद्रों पर रद्द कर दी गई थी. इन्हीं बचे हुए उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा कराई गई थी. बता दें कि देर से परीक्षा शुरू होने पर प्रदेश के कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था.  हंगामे के कारण  शुरू में चार केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारी की संस्तुति पर एलपी शाही कॉलेज मुजफ्फरपुर, महिंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज और आरएम कॉलेज सहरसा केंद्र की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी थी.
एएन कॉलेज पटना केंद्र की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द की गयी थी.। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया था कि पेपर लीक की अफवाह फैली थी. विषय के बाहर से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि सवाल विषय से संबंधित ही थे. अब बोर्ड ने इस एग्जाम को ही कैंसल कर दिया है. इस एग्जाम को फिर से लिया जायेगा.


- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194