कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

बिहार विधानसभा चुनाव में 9 सीट के लिए उम्मीदवारों का चयन 2 सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी की लंबी कतार GS NEWS

बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए जदयू, भाजपा, राजद और कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जदयू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को इसके लिए अधिकृत कर दिया है। राजद में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं। वहीं प्रदेश भाजपा ने संभावित उम्मीदवारों की सूची केंद्र को भेज दी है। उधर, कांग्रेस में अनेक दावेदारों के बीच एक उम्मीदवार का चयन पार्टी नेतृत्व के लिए चुनौती है।
जदयू की कोर कमेटी ने विधान परिषद की रिक्त हुई 9 सीटों के चुनाव में अपने कोटे की सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है। यह जानकारी प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायर्ण सिंह ने दी। सोमवार को जदयू की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह शामिल हुए। वहीं दिल्ली में होने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक में फोन से जुड़े। 
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जदयू प्रत्याशियों के नाम सामने आ जायेंगे और तीनों प्रत्याशी बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मंत्री डॉ. अशोक चौधरी व नीरज कुमार को ही प्रत्याशी बनाए जाने के आसार हैं। तीसरी सीट किसी अल्पसंख्यक या अतिपिछड़ा नेता को मिल सकती है। जिन 9 सदस्यों की सीटें खाली हुई हैं, उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मो. हारूण रशीद और हीरा प्रसाद शामिल हैं। 
राजद ने विप चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। पार्टी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रामबली सिंह व बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम लगभग तय था। तीसरे उम्मीद्वार के रूप में शिवहर के मो. फारूक का चयन हुआ है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है, लिहाजा फेरबदल की गुंजाइश है। उम्मीद है कि मंगलवार को नाम की घोषणा कर दी जाए। बुधवार को सभी नामांकन करेंगे। 
विधान परिषद की नौ सीटों के लिए हो रहे चुनाव में विपक्ष को काफी लाभ होगा। जिन नौ सीटों पर चुनाव होना है वह सभी जदूय व भाजपा कोटे की हैं। लेकिन, विधामंडल में सदस्यों की संख्या के हिसाब से इस बार तीन सीटें राजद को मिलनी तय है। कांग्रेस को भी एक सीट जाएगी। शेष 5 में 3 जदूय व 2भाजपा के खाते में जाएंगी। राजद में पहले की चर्चा के अनुसार एक सीट तेजप्रताप के लिए तय माना जा रहा था। पर परिवार के किसी सदस्य को नहीं भेजने का फैसला पार्टी ने लिया। उसके बाद तीसरे उम्मीवार के रूप में  फारूक का चयन हुआ। फारूक शरद यादव के करीबी रहे हैं, पर राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं रहे। वह कारोबारी हैं। 
टिकट के लिए राजद में विवाद शुरू
राजद में विप उम्मीदवारों के नाम की चर्चा होते ही विवाद शुरू हो गया है। पार्टी नेता पूर्व मंत्री भोला राय के समर्थकों ने सोमवार को राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर जाकर हंगामा किया। उधर, जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप भी दिल्ली में अपना कागज तैयार करने में लगे हैं। तेजप्रताप इस बार विधान परिषद के उम्मीदवार बनने के प्रयास में हैं, लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवार के किसी सदस्य को सदन में नहीं भेजने का फैसला किया है। उधर, भोला राय के समर्थकों का दावा है कि श्री राय को लालू ने भी विप भेजने का वादा किया था। पर अब तक की सूची में उनका नाम नहीं है। बाद में पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर वापस किया। भोला राय राघोपुर के हैं, जहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी चुनाव लड़ते हैं। वे इसके पहले भी कई बार विधान परिषद जा चुके हैं। वह राजद सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 
दो सीटों के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार  
विधान परिषद की दो सीटों के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार है। दो दर्जन से अधिक लोग अपनी दावेदारी जता रहे हैं, जिसमें से आधा दर्जन अपने आप को उपयुक्त और गंभीर दावेदार का भी दावा कर रहे हैं। लेकिन, इतना साफ है कि ऊंचे सदन में वही प्रवेश कर सकेंगे जिन पर प्रदेश के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का वरदहस्त होगा। पार्टी के तीन विधान पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है। इन सदस्यों में कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख और राधा मोहन शर्मा हैं। संजय मयूख अभी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय सह प्रभारी तो राधा मोहन शर्मा प्रदेश संगठन में पदधारक हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन दो सदस्यों का विधान परिषद में जाना तय माना जा रहा है उसमें से इन तीनों में से भी हो सकते हैं। प्रदेश नेतृत्व इन लोगों का नाम भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है। इसके अलावा पार्टी के कुछ और नेताओं का नाम भी दावेदारों में चल रहा है। इनमें से एक-दो नेता ऐसे भी हैं जिनका लोकसभा में टिकट कट गया था। कुछ ऐसे भी हैं जो आरएसएस का करीबी बताकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।  
खाली हुईं नौ सीटों में छह जदयू के पास थीं
खाली हुईं नौ में से छह सीटें जदयू के पास थीं। जदयू के हारून रशीद, अशोक चौधरी, प्रशांत कुमार शाही, सोनेलाल मेहता, हीरा प्रसार्द ंबद, सतीश कुमार का टर्म पूरा हो चुका है। 
सूची से अलग नाम भी तय हो चुके हैं
पूर्व में जो नाम भेजे गए उससे हटकर भी आलाकमान उम्मीदवारों की घोषणा करती रही है। लेकिन, जब तक औपचारिक घोषणा नहीं होती, इस पर संशय बरकरार रहेगा।

भागलपुर :- अधिकारी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद प्रधान डाकघर बंद GS NEWS



डाक विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डाककर्मियों में दहशत है । इसके कारण मंगलवार को प्रधान डाकघर बंद रहेगा । पूरे परिसर को सेनिटाइज कराया जायेगा । इसके साथ अगले आदेश तक प्रधान डाकघर में आईपीपीबी व सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नहीं खोला जायेगा । 

बताया गया कि 16 व 17 जून को डाक इंस्पेक्टर डाक अधीक्षक के साथ प्रधान डाकघर का निरीक्षण करने पहुंचे थे । इस दौरान वो कई लोगों के संपर्क में आये थे । डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि इंस्पेक्टर का रिपोर्ट सोमवार को आया है । जिसमें कोरोना पॉजिटिव निकाला । इसके बाद वहतत्काल पटना के एम्स में भर्ती हो गये हैं । 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को वो खुद कोरोना की जांच करायेंगे । साथ ही अन्य डाककर्मियों की जांच कराने की व्यवस्था की जाएगी । प्रधान डाकघर को बंद कर सेनिटाइज कराया जायेगा । इधर डाक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि अब अगले आदेश तक आईपीपीबी व सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नहीं खोला जायेगा ।

भागलपुर :- डीएम का आदेश, जाम की समस्या का समाधान करें एसडीओ GS NEWS



डीएम ने सभी एसडीओ को जाम की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है । कहा कि जाम के चलते लोगों को परेशानी हो रही है ।

 उन्होंने ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया । डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी । बैठक में सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को बुलाया गया था । 

बैठक में उपस्थित नहीं होने वालों को डीएम ने डीएम ने शोकॉज करने का निर्देश दिया । एनएच के कार्यपालक अभियंता को मिर्जाचौकी व अन्य जगहों पर स्थापित धर्मकांटा का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । कहा कि जगदीशपुर थाने के ओपी पर ओवरलोडिंग की नियमित जांच होनी चाहिए ।

भागलपुर कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद, झौवाकोठी व खरमनचक मोहल्ले को किया गया सील GS NEWS



कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोमवार को नगर निगम ने झौवाकोठी व खरमनचक मोहल्ले की गलियों को बांस - बल्ला लगाकर सील कर दिया है । खरमनचक में आबकारी सिपाही 11 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।


 11 दिन बाद जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम ने मोहल्ले को सील किया । जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र मानकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इस जोन में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे ।


 साथ ही आमजनों के आवागमन पर भी रोक रहेगा । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का नमूना संग्रहण करवाने का निर्देश दिया गया है । नगर निगम की ओर से मोहल्ले में प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जाएगा । 

होमडिलीवरी करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा । कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले रिहायशी आवासों का सर्वे रैपिड रिसपांस टीम से जांच कराई जाएगी ।

बिहार :- मौसम विभाग ने किया अलर्ट अगले 48 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान GS NEWS

बिहार की राजधानी पटना में बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर और मध्य बिहार के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है.


आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है.

बिहार में अब तक सामान्य से करीब दोगुना 160 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है़. धान की रोपनी के लिए करीब दो दशक बाद ऐसा मौका मिला है. बिहार की खेती के लिए बूस्टर डोज साबित होने वाली इस बारिश के चलते अपवाद रूप में कटिहार को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. कटिहार ही इकलौता ऐसा जिला है, 


जहां सामान्य से 34% कम बारिश दर्ज की गयी है़ सबसे अहम बात यह है कि 15 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से 100 से 291% तक अधिक बारिश दर्ज की गयी है. भोजपुर में 291%, सारण में 277% , नालंदा में 192%, लखीसराय में 180%, बक्सर में 176%, रोहतास में 172%, पटना में 166%,अरवल में 160%, औरंगाबाद में 148%, गोपालगंज में 135%, सीवान में 134%, मुजफ्फरपुर में 129%,
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है. इससे पहले आज यानि 23 जून को प्रदेश के कई हिस्से में बारिश होने की पूरी उम्मीद है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है. चूंकि बिहार में अभी मॉनसून सक्रिय है, इसलिए दिन का तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है.

अच्छी खबर :- वर्ष 2017 शिक्षकों के प्रशिक्षण कोर्स समाप्त होने की तिथि से ही शिक्षक माने जायेंगे ट्रेंड,आदेश जारी GS NEWS

बिहार शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण का कोर्स समाप्त होने की तिथि से ही ट्रेंड मानने का निर्णय लिया है। हालांकि वित्तीय लाभ परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से ही पूर्ववत मिलेगा। 
उच्च न्यायालय में दायर एक वाद को लेकर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डा. रंजीत कुमार सिंह ने यह आदेश सोमवार को जारी किया है।

 आदेश में कहा गया है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सत्र 2013-15 में नामांकित अप्रशिक्षित शिक्षक जिनका प्रशिक्षण मई, 2017 में पूर्ण हो गया और मार्च 2019 में प्रकाशित परीक्षाफल के अंतर्गत उत्तीर्ण हुए, 

ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने की तिथि से ट्रेंड शिक्षक का वेतनमान वैचारिक (नोशनली) रूप से स्वीकृत करते हुए वित्तीय लाभ परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से देने का निर्णय लिया जाता! 

24 घंटे में मिले 228 नए कोरोना संक्रमित मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7893 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 228 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 7893 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 163476 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है. 


वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
5767 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 163476 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में 1, बाँका में 1, भागलपुर में 6, भोजपुर में 2, बक्सर में 4, दरभंगा में 17, गोपालगंज में 7, जमुई में 2, जहानाबाद में 1, कटिहार में 4, किशनगंज में 11, लखीसराय में 2, मधेपुरा में 4, मधुबनी में 27, मुजफ्फरपुर में 1, नालन्दा में 10, पटना में 36, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 18, सारण में 2, शेखपुरा में 1, सीवान में 27 , सुपौल में 5 और वैशाली में 7, बेगूसराय में 1, कैमूर में 1, मुंगेर में 8, पूर्णिया में 4 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस प्रकार, अबतक 28 जिलों में 228 संक्रमित मिले।

पिछले 24 घंटे में 136 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 5767 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

नवगछिया में कौन हैं कोरोना पॉजिटिव , यह कहना मुश्किल .?

आपके दुकान पर आने वाला ग्राहक कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं .?????

आपके बगल में सब्जी खरीद रहा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं .????


आप घूम रहे हैं कहीं बाजार में , आपके पास से गुजरनें वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं.????


नवगछिया में कोरोना  कम्युनिटी स्टेज (काफ़ी खतरनाक स्टेज ) पर पहुँच गया हैं वहीं कोरोना का 3rd स्टेज में पहुँचनें से संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं । 



नवगछिया के  पुलिस पदाधिकारी को पता ही नहीं है कि वे कैसे संक्रमित हो गए हैं .??

 खरीक के  ग्रामीण चिकित्सक को यह पता ही नहीं है कि वह किनसे और कैसे संक्रमित हो गए .??

बताते चलें कि नवगछिया में लॉकडाउन की समाप्ति के बाद तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

 नवगछिया शहर में मात्र 5% लोग ही मास्क लगाकर घर से निकलते हैं वहीं महज गिनती भर के लोग ही सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं व सैनिटाइजर जेब में लेकर घूमते हैं । 


तो निश्चित रूप से अगर आप नहीं सुधरे तो आप भी कोरोना संक्रमित होने वाले हैं ।


कोरोना दे रहा हैं दस्तक, लड़ना हैं तो दरवाजा बंद रखिये ..!!



शहरवासी को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु सील अत्यावश्यक है एक सील ही शहर को बचा सकता है अन्यथा हर व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है ऐसी पूर्ण संभावना है ।


बताते चलें कि नवगछिया शहर में एक कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर को सील किया गया था और वही 30 दिन के बाद सील टूटने के बाद लोगों में कोरोना का डर बिल्कुल समाप्त हो गया था जो पुनः 22 जून को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खौफनाक  हो गया  हैं ।

नवगछिया शहर को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है नवगछिया अनुमंडल में कोरोना यूनिटी स्टेज पर पहुंच गया है उम्मीद है की  शहर को सील हो जाने से लोग इस बीमारी से बचे रहेंगे खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझे । मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंस  )  का पालन करें ।

सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें एवं किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ को साबुन से  अवश्य धोएं .

अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए काढ़ा या होमिओपेथी दवा का उपयोग अवश्य कर अपनी इम्युनिटी मजबूत करें ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
GS NEWS TEAM आप से अपील करता है कि अपने घर में रहें और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें . 🙏

नवगछिया पुलिस थाने के बाद बाज़ार नें मारी कोरोना नें दुबारा इंट्री , शहर होगा सील GS NEWS





भागलपुर जिले में लगातार कोरोना नें अपनें डबल शॉर्ट्स से हड़कंप मचा दिया हैं । पहलें रविवार को नवगछिया महिला थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद जहां एक तरफ हड़कंप मच गया वही दूसरा नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला रोड से दूसरे संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि होने के बाद पूरे बाजार के लोग संध्या ही घरों में कैद हो गए हैं ।
 नवगछिया में रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के नवगछिया महिला थाना में एक व्यक्ति के कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार सोमवार संध्या आदेश जारी करते हुए संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उक्त स्थल  को संक्रमण केंद्र मानकर उसके 3 किलोमीटर परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है ।
वही कंटेनमेंट जोन के सभी संस्थान प्रतिष्ठान सरकारी एवं निजी सहित अगले आदेश तक बंद रहेंगे तथा इस क्षेत्र में आम जनों का आवागमन भी निषेध रहेगा  संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले चिन्हित व्यक्तियों का नमूना संग्रह के उपरांत जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने तक उन्हें आइसोलेशन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया रखना सुनिश्चित करेंगे वहीं जारी आदेश में कहा गया है कि यदि जांच प्रतिवेदन में व्यक्ति का नमूना True नेगेटिव पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को आइसोलेट वार्ड से नियमानुसार मुक्त कर दिया जाएगा तथा उस व्यक्ति को अगले 14 दिन तक अपने  आवास में एक अलग कमरे में कोरेण्टाइन रहना होगा ।जारी आदेश में क्षेत्र में पड़ने वाले नवगछिया के लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया है जिसमें तीन दल का गठन किया गया हैं । जिसमें दल संख्या 1 में डॉ० बरुण कुमार , 2 में डॉ देवव्रत कुमार एवं 3 में डॉ० संजय कुमार रहेंगें ।
वहीं जारी आदेश में रिस्पॉन्स टीम के द्वारा एक स्वास्थ्य कर्मी और गौर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगें । जिसके रूप में आंगनबाड़ी सेविका आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य नवगछिया  करेंगे जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी में विकास मित्र किसान सलाहकार शिक्षक पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि रहेंगे । जिसकी नियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी ।
वहीं कंटेनमेंट जोन के सभी संस्थान प्रतिष्ठान सरकारी एवं निजी सहित अगले आदेश तक बंद रहेंगे एवं क्षेत्र के आम जनों का आवागमन भी निषेध रहेगा बताते चलें कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का नमूना संग्रह के उपरांत जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने तक उन्हें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतिवेदन में व्यक्ति का नमूना पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को वार्ड के नियमानुसार मुक्त कर दिया जाएगा ।
बताते चलें कि दूसरा ताजा मामलें में सोमवार देर संध्या नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला रोड के एक 62 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद उन्हें आइसोलेशन हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया  गया है  वही इस संबंध में मंगलवार को प्रशासनिक स्तर से कदम उठाए जाएंगे ।

भागलपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दाल व्यवसायी के बेटे से सवा लाख रुपये लूटे GS NEWS




भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज में सोमवार को बैंक में रुपए जमा करने जा रहे दाल व्यवसायी उमेश साह के बेटे पवन कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक लाख, 28 हजार रुपए लूट लिए। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना पर सिटी एसपी एसके सरोज और सिटी डीएसपी ने अलीगंज पहुंचकर घटना की जांच की। तीन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
दाल व्यवसायी का 13 वर्षीय पुत्र पवन कुमार रोज की तरह दिन के 10:30 बजे अलीगंज स्थित इलाहाबाद बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था। शनिवार के कारोबार का एक लाख, 28 हजार, 687 रुपए थैले में लेकर बैंक जा रहा था। बाइक के हैंडिल में थैला लटका था। अलीगंज के रामदेव साह गली स्थित घर से जैसे ही रोड पर आया कि मुहाने पर ही दो बाइक  सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक लिया। रिवाल्वर दिखाकर थैला छीन लिया। एक बाइक पर सवार दो बदमाश हुसैनाबाद की ओर तो दूसरी बाइक सवार बदमाश गंगटी की ओर भाग गए।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। लुटेरों की हुलिया के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी शुरू की। सिटी एसपी ने मोजाहिदपुर, बबरगंज और बायपास थानेदार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया। घटना को लेकर चार अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नवगछिया : जल संसाधन विभाग के ऑबजरवर ने मुख्य अभियंता के साथ गंगा व कोसी नदी में कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का किया निरीक्षण GS NEWS




नवगछिया - नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पहली बार उडनदस्ता के अधीक्षण अभियंता ई राकेश रमण को ऑबजरवर बनाया गया. उन्होंने नगरपारा तटबंध व इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच का निरीक्षण किया और मौजूद मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे से कराये गये कार्यों की जानकारी ली तथा संवेदनशीन स्थानों की जानकारी ली.उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से तालमेल कर नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान, कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार, सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार, जेई मुरारी सिंह, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर ,अधिवक्ता मुकेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

नवगछिया योगा एकेडमी के तत्वावधान में आँनलाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन GS NEWS




नवगछिया में योगा एकेडमी के तत्वावधान में आँनलाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24  जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।
 प्रतियोगिता मे तुलादंडासन, हलासन,पश्चिमोतासन,भुनमनासन, चक्रासन, त्रिकोणासन आदि आसनो को प्रतिभागियो ने किया।
 प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है :- 
सब जूनियर - बालिका वर्ग मे रितु प्रिया प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय
 बालक वर्ग मे अरमान प्रथम , सोहित द्वितीय
जूनियर -  बालक वर्ग मे जयंत राज प्रथम, अमित द्वितीय।
 बालिका वर्ग मे मेघा प्रथम, जिनी द्वितीय।
सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं  पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता के निणार्यक घनश्याम प्रसाद, जेम्स, संजय सिंह थे।

नवगछिया के मड़वा में राजद के महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित GS NEWS




नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत  बिहपुर विधानसभा के बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत में जयरानी देवी पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला संगठन को मजबूत करने के लिए महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने आग्रह किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हाथ उठाकर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया । वहीं मड़वा पश्चिम पंचायत गाँव के बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह नंदू यादव प्रदीप सिंह इंजीनियर मुरली सिंह मौजूद थे ।