कुल पाठक

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

आने वाली है जिओ का DTH जाने कितने में होगा रीचार्ज

मुम्बई 

आई खबरों के मुताबित जिओ जल्द में अपनी DTH लांच करने वाली है और तो और खबरों के मुताबिक जिओ की पैक भी बहुत सस्ती हो सकती है फिलहाल कोई खबर नही हैं की कबतक जिओ अपनी dth लांच करेगी लेकिन इतना कहा जा सकता है जिओ जल्द ही अपनी dth निकालेगी आप सबको पता ही होगा की जियो की सर्विस  जब से बाजार में आई है  सारी कम्पनी जिओ से परेशान है और जिओ की तरह अपनी भी सारे पैक कम में देने लगी है,

बताया जा रहा है की लगभा 4 महीने तक फ्री रहेगी उसके बाद 140 रूपये प्रति महीने की हिसाब से चार्ज करेगी इसमें सभी प्रकार की चैनल होगी जो आम तौर पर सभी DTH में होती हैं ।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जज्बे को सलाम : नवगछिया के राजेश चौधरी नें महज 6 महीनें में रक्तदान से बचा ली दो लोगों की जिंदगी

GS:

नवगछिया के सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के जोशीले सदस्य राजेश चौधरी का ब्लड ग्रुप AB+ नें महज 6 माह के अंदर ही दो लोगों की जीवन बचा ली हैं म

भागलपुर के मायांगज में इलाजरत अविनाश सिंह के AB पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कर्मठ सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। उनका यह नेक कार्य इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही थी। एक प्रयास के सुभांकर बागची और रौनक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देने के बाद सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। इससे पहले भी उनके द्वारा यह नेक कार्य निरन्तर किया गया है। वर्तमान में संस्था द्वारा रक्तदान महादान के नारे के साथ एक प्रयास के सँयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर,रक्तवीर सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया जा चूका है।नगर में संस्था के स्वछता,हरियाली के सफल कार्यक्रम के बाद रक्तदान की भी चर्चा जोर शोर से चल रही है।रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

जज्बे को गोसाईं गाँव समाचार टीम का सलाम ....👍👍👍

विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार, 13 महीने पहले भारत से हुए थे फरार

नई दिल्ली
शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया (फाइल)
नई दिल्ली. बीते लगभग 13 महीने से फरार चल रहे चर्चित शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि माल्या को भारत के कई बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज चुकाना है।
मार्च, 2016 में भागे थे लंदन

माल्या मार्च, 2016 में लंदन भागे थे। भारत सरकार पिछले काफी समय से माल्या को लंदन से वापस लाने की कोशिशें कर रही थी। हालांकि बीते कुछ महीनों के दौरान ये कोशिशें खासी तेज हो गई थीं। भारत सरकार ने ब्रिटिश से माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की है।

ED-सीबीआई ने की थी माल्या को वापस लाने की मांग

प्रत्यर्पण के लिए ईडी, 1992 में भारत और ब्रिटेन के बीच हुई म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) को टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी। जांच एजेंसी माल्या के खिलाफ मुंबई कोर्ट से जारी हुए गैर-जमानती वारंट की तामीली के लिए इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री से अपील कर चुकी थी।

MLAT के तहत दोनों देशों के बीच आपराधिक मामलों में आरोपी शख्स को एक-दूसरे को सौंपा जा सकता है। सबूत देने और जांच में सहयोग करने के मकसद से आरोपी की कस्टडी भी शामिल है।

नवगछिया :तेजस्वी पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के साथ ही किड्स प्ले स्कुल का भी शुभारंभ

GS:

गोपालपुर प्रखंड के तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकंदपुर में छठा स्थापना दिवस एंव तेजस्वी किड्स प्ले स्कूल स्थापना समारोह घूम -घाम से मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ संचालक सह प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी की माँ फीता काट कर एंव दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

बच्चों ने गीत-संगीत, चटकुले, कविताएँ कॉमेडी, नृत्य आदि प्रस्तुत किए. बच्चे के द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग कार्यक्रम काफी आकर्षक, मनमोहक एंव शिक्षा प्रद थी. कार्यक्रम के माघ्यम से बच्चों ने माता-पिता को सम्मान,शिक्षा का महत्व , सफाई का महत्व, बेटी पढ़ाओ, बेटी- बेटा एक समान आदि बिषयों पर सबो का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण ने भी बच्चें की काफी सराहना की. प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी ने अपने विचारो के माध्यम से बच्चो को प्रोत्साहित किया । मौके पर कई दर्जन अभिवावक उपस्थित थे ।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

रक्तवीरों को किया सम्मानित ताकि बरक़रार रहें जज्बा

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तवीर सम्मान उत्सव मनाया गया । बताते चलें कि 26फरवरी के क्लीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा स्थानीय बालभारती स्कूल में तेरासी यूनिट रक्त संग्रह हुआ था । जिसमे आस पास के गांवों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था । लोगों के मन में रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिससे लोग मानव सेवा के इस कार्य मे अपने योगदान दे रहे है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामावतार जी सराफ थे विशिष्ट अतिथि में प्रमुख शिक्षविद, एक प्रयास एवं लीडर्स स्पीक के अमित कुमार, सृजन संस्थान की प्रिया कुमार, वाणिज्य परिषद और वरिष्ठ समाजसेवी पवन सराफ एवं नागेश्वर प्रसाद भगत, सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू, मारवाड़ी युवा मंच बिहार प्रान्त के अध्य्क्ष सुभाष वर्मा , जिला परिषद सदश्या नंदनी सरकार, नागरिक विकास समिति भागलपुर के राकेश रंजन केशरी जी मुख्य रुप से मौजूद थे । वरिष्ट अधिवक्ता अजित कुमार, नंदलाल यादव ने भी रक्तवीरों की बहोत ही प्रसंसा की । कार्यक्रम के मंच संचालक बरुन बाबुल ने समूचे कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सजाने के चंदगुप्त साह ने उनकी भूरी भूरी प्रसंसा की । चंदगुप्त साह ने बताया कि सपत्नीक अपना शरीर भी दान करेंगे, जिससे मारने के बाद भी किसी के शरीर मे जिंदा रहेंगे । अशोक केडिया ने कहा कि रक्त डोनेट करने से शरीर मे नया रक्त बनता है जो बहोत ही अच्छी बात है। श्रीधर कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल नवगछिया में अब रक्त कोष बन गया है जिससे लोगों की सहूलियतें बढ़ेंगी कोई भी रक्त की कमी से नही मरेगा।रक्तदान शिविर में शामिल सपत्नीक जोड़े को बिशेष सम्मान दिया गया।सेना से जुड़े मनोहर कुमार ने देशभक्ति गीत से सबों में ऊर्जा भर दी।प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं में सम्मान पाकर खासा उत्साह देखा गया।संस्था के संतोष गुप्ता ने बताया कि भविष्य में कुछ महीनों के बाद पुनः रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विष्णु सुनील केशव अनुराग पंसारी अरुण मवंडिया का सराहनीय योगदान रहा ।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

मुजफ्फरपुर: ट्रक से टकराई कैदी वैन, 8 की मौत

मुजफ्फरपुर ।

 सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गैघट (मोरसंड) गांव के समीप एनएच 77 पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक बंदी समेत आठ जवानों की मौत हो गई। घायल सात सिपाहियों व एक बंदी को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

एसकेएमसीएच में सिपाहियों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। चिकित्सक से हाथापाई की। विरोध में जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। वे डॉक्टर की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे सीतामढ़ी एसपी व मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी को भी चिकित्सकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

बताया गया कि शुक्रवार की शाम सात बजे भागलपुर कारा से नक्सली एरिया कमांडर सुहाग पासवान और हेमंत राम को पेशी के लिए वैन सीतामढ़ी कोर्ट लेकर आ रही थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे वैन रुन्नीसैदपुर के गैघट गांव के पास सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक से जा टकराई।

इसमें एक बंदी समेत चार जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं चार अन्य जवानों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। साथियों की मौत से कुछ सिपाही आक्रोशित होकर इलाज कर रहे चिकित्सक से उलझ पड़े। उनके साथ हाथापाई की। हंगामा करने लगे।

वे लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि अगर सही से इलाज किया जाता तो चार जवानों की जान बच जाती। इसके बाद घायलों को लेकर वे एक निजी नर्सिंग होम में चले गए।

×
इलाज कराने आए मरीज लौटे

जवानों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। आउटडोर को खुलने नहीं दिया। साथ ही काउंटर पर मरीजों की पर्ची भी नहीं कटने दी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद बहुत से मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए। अस्पताल अधीक्षक की पहल पर सुबह करीब नौ बजे से इमरजेंसी सेवा बहाल हो सकी, लेकिन आउटडोर बंद रहा। फिलहाल इस मुद्दे पर जूनियर चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।

मृतकों के नाम

1. जमादार कुलेश्वर चौधरी (बल संख्या 60), पिता-अवधबिहारी चौधरी, ग्राम मदेना, पोस्ट ससौली, थाना-सूर्यपुरा, जिला-रोहतास।

2. चालक एवं सिपाही मुन्ना सिंह, पिता-पुण्यदेव ङ्क्षसह, ग्राम व पोस्ट -जसौली, थाना-पचरूखी, जिला-सिवान।

3. सिपाही उमेश कुमार मिश्रा (बल संख्या 411), पिता-बद्रीनारायण मिश्रा, ग्राम-मेहराजन, थाना-केवटी, जिला-दरभंगा।

4. सिपाही संजय कुमार राय (बल संख्या 843), पिता जगनारायण राय, ग्राम-डिहरी, थाना-धनगाही, जिला-भोजपुर।

5. जमादार मदन मोहन साह, पिता-यमुना साह, ग्राम-बिरसा, थाना-बाढ़, जिला-पटना।

6. सिपाही कृष्णा ङ्क्षसह (बल संख्या 228), पिता-राम ङ्क्षसह, ग्राम-कमड़ा, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर।

7. सैप चुम्मन ङ्क्षसह (बल संख्या 2254), पिता-रामजी ङ्क्षसह, ग्राम-घटनवार, थाना-कृष्णाब्रह्म, जिला-भोजपुर।

8. नक्सली हेमंत कुमार राम, पिता- जयमंगल राम, ग्राम-रुन्नीसैदपुर झुग्गी, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी।

घायलों के नाम

1. हवलदार सुरेंद्र पासवान, पिता-गौसन पासवान, ग्राम-नरमा, थाना-फतुहा, जिला-पटना।

2. सिपाही-विपिन कुमार यादव (बल संख्या 390), पिता-कामेश्वर प्रसाद यादव, ग्राम-नरियार, थाना-सहरसा, जिला-सहरसा।

3. सिपाही पवन कुमार राय (बल संख्या 840), पिता-मुसरी राय, ग्राम-माली, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चंपारण।

4. सिपाही रामदेव राम (बल संख्या 862), पिता-रघुवीर राम, ग्राम-पोखरिया, थाना-आदापुर, जिला-पूर्वी चंपारण।

5. सिपाही हरिकिशुन राम (बल संख्या 368), पिता-रामविलास राम, ग्राम-कुशगही, थाना-सरारी, जिला-भोजपुर।

6. सिपाही प्रमोद कुमार (बल संख्या 493), पिता-रामू महतो, ग्राम-तिहारचक, थाना-अमलगोला, जिला-पटना।

7. सिपाही अवधेश कुमार ङ्क्षसह (बल संख्या 170), पिता-शिवबालक ङ्क्षसह, ग्राम-हवनपुरा, थाना-रघुई, जिला-नालंदा।

8. सिपाही शिवशंकर राय (बल संख्या 25), पिता-रासबिहारी राय, ग्राम-सिरसिया बाजार, थाना-बेला, जिला-सीतामढ़ी।

9. नक्सली सुहाग पासवान उर्फ आशिक जी उर्फ सुभाष, पिता-रामविलास पासवान, ग्राम-रामनगर, थाना-सिवाईपट्टी, जिला-मुजफ्फरपुर।

नहीं आने से बच गई जान

कुख्यात सर्वेश दास को भी इसी वैन से पेशी के लिए आना था, जो किसी कारण से इनके साथ नहीं आ सका। इससे उसकी जान बच गई।

कुख्यात नक्सलियों की आज ही होनी थी पेशी

भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सुहाग पासवान की रुन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 32/11 में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में शनिवार को पेशी थी। इसी प्रकार कुख्यात नक्सली हेमंत राम की मेजरगंज थाना से जुड़े कांड में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीतामढ़ी के न्यायालय मे

बाबा बिशुराज को दूध चढाने , रेलवे इंजन तथा डब्बों के छत पर चढ़कर नवगछिया आ रहें लोग

GS:

बाबा बिशुराज स्थान पचरासी मधेपुरा में दूध चढाने के लिए जा रहें भक्तों की संख्या हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफ़ी बढ़ गयी हैं । भक्त नवगछिया स्टेशन ही अन्य जगहों से आते है। शनिवार को भीड़ चरम सीमा पर थी । भक्तों के सैलाब के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ थी जिसके कारण लोग ट्रेन के छत तथा इंजन पर सवार मिले । दर्जनों भक्त एक्सप्रेस , सवारी सहित कई रेलगाड़ी के इंजन पर सवार लोग जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहें है जो बिलकुल ही खतरों से खेलना हैं । 

सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंकबाजी

GS:

क्षेत्रीय पर्व सिरुवा बिशुवा पर्व पर पतंग बाजी किया गया । जिसमें बच्चे - बड़े के पतंग उड़ाकर आनंद उठाया । मौके पर संतोष ठाकुर नें बताया कि पतंग का इस क्षेत्रीय पर्व में अपना एक अलग महत्त्व हैं । अंग क्षेत्र के राजा महाराजों नें भी इस पर्व में सत्तू खाया हैं और वहीँ पतंग बाजी का आनंद उठाया हैं ।

गोसाईं गाँव : बिशु बाबा को दूध चढाने भक्तों की टोली रवाना

GS:

बाबा बिशुराज थान पचरासी मधेपुरा में बाबा विशुनाथ को दूध चढाने यदुवंशी समाज के लोग गोसाईं गाँव से भू गाजे बाजे के साथ रवाना हो गए । गोसाईं गाँव से निकलें वाले भक्त बैंड बाजे नर्तक के साथ पहलें पुरे गाँव घुमाया गया तथा सुबह 8 बजे पैदल रवाना हो गयी । मंडली में अधिकलाल यादव , बमबम यादव , मिथुन यादव सहित दर्जनों की टीम थी ।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

भागलपुर : स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा छह जून से

भागलपुर ।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा छह जून से 19 जून के बीच होगी। यह जानकारी कुलानुशासक डॉ. योगेंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा रहा है।

इधर, स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पास व स्नातक पार्ट टू परमोटेड व परीक्षाफल पेंडिंग वाले छात्र स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए बिना फाइन दिए 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जबकि फॉर्म फाइन के साथ 29 अप्रैल से तीन मई तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे। इस आशय की अधिसूचना परीक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी की गई है।

22 को हिन्दी पेपर आठ की परीक्षा

पीजी ¨हदी सेकेंड सेमेस्टर के आठवें पत्र की परीक्षा 22 अप्रैल को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी। यह जानकारी गुरुवार को कुलानुशासक डॉ. योगेंद्र ने दी है।

मालूम हो कि पीजी हिंदी विभाग में मंगलवार को प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने के कारण सेकेंड सेमेस्टर के आठवें पत्र की परीक्षा नहीं हो पाई थी। प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। सेंटर पर प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने के मामले में कुलपति डॉ. नलिनी कांत झा ने पीजी ¨हदी की हेड व परीक्षा विभाग के संबंधित एसओ से शोकाज पूछा है।

पीजी डीसीए की परीक्षा नौ मई से

पीजी डीसीए सेमेस्टर वन (सत्र 2016-17) की परीक्षा नौ मई से होगी। इस परीक्षा के लिए बिना फाइन फॉर्म भरने की तिथि 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक है। जबकि फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि 24 से 26 अप्रैल तक है। पेपर वन बेसिक ऑफ कंप्यूटर की परीक्षा नौ मई, पेपर टू प्रोग्राम स्किल थ्रो सी की परीक्षा 11 मई व डाटा स्ट्रक्चर एंड कंप्यूटर नेटवर्क की परीक्षा 13 मई को होगी।

नवगछिया : 281 मजदूरों की 26 दिन की मजदूरी गटक गये साहब

GS

मनरेगा में धांधली . लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत
नवगछिया  : खरीक प्रखंड की खरीक बाजार पंचायत में मनरेगा के काम में की गयी धांधली सामने आयी है. वर्ष 2013-14 और 2014-15 में 261 मजदूरों से 36 दिनों तक काम कराया गया, लेकिन उन्हें सिर्फ दस दिन की ही मजदूरी का ही भुगतान किया गया. उनकी 26 दिनों की मजदूरी नहीं दी गयी, जबकि उनके जाॅब कार्ड और मनरेगा कार्यालय में कंप्यूटर पर मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है. उस वक्त कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज कुमार और खरीक बाजार पंचायत के रोजगार सेवक प्रभात कुमार थे.

मजदूरों का आरोप : मनरेगा मजदूर सियाराम पंडित, लोंगिया देवी, चुल्हो देवी, तारो देवी, मुकेश पासवान, रंजू देवी, रामदेव पंडित, अशोक पंडित, सांझा देवी, अस्मिन खातून, बचनदेव पंडित सहित 281 लोगों का आरोप है कि उन लोगों ने 36 दिन काम किया, लेकिन उन्हें सिर्फ 10 दिन की ही मजदूरी दी गयी. पदाधिकारी की ओर से आश्वासन मिलता रहा, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ. थक हार कर मजदूर अपनी शिकायत लेकर पिछले वर्ष जुलाई में लोक शिकायत निवारण अधिकार पदाधिकारी विपिन कुमार राय के पास गये.

पदाधिकारी ने जब इस मामले में रोजगार सेवक प्रभात कुमार से स्पष्टीकरण पूछा, तो उनका जवाब था कि दोनों वित्तीय वर्ष में तत्कालीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज ने मजदूरी भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध नहीं कराया और अभिलेख में गलत भुगतान दिखा दिया. लेकिन, रोजगार सेवक यह स्पष्ट नहीं कर पाये कि मजदूरों के जॉब कार्ड पर कैसे 10 की जगह 36 दिन की मजदूरी का भुगतान दर्शाया गया है.

लोक शिकायत निवारण अधिनियम पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने मजदूरों को भुगतान और गबन करने वालों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी है.

वित्तीय वर्ष 2013-14 और 2014-15 का मामला
खरीक के तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी और रोजगार सेवक पर हो सकती है कार्रवाई
मजदूरों ने की शिकायत, 36 दिन काम किया, मजदूरी मिली सिर्फ दस दिनों की ही
कहते हैं डीडीसी
भागलपुर के उपविकास आयुक्त ने कहा कि मामले में प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को रपट भेजने का निर्देश दिया गया था. कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं पदाधिकारी
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने कहा कि मजदूरों की गाढ़ी कमाई की रकम गबन कर लिये जाने की पूरी संभावना है.

जल्द आ रहा हैं जिओ DTH सर्विस उसमें भी मिल सकती है फ्री सर्विस !

GS: 

Jio DTH के जल्द ही यानि अप्रैल में लांच होने की खबर सामने आ रही है. वही DTH सेवा का उपयोग करने के लिये एक एंड्राइड सेटअप बॉक्स व एप्पल सेटअप बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है. सुनने में आ रहा है कि Jio Dth सर्विस में भी जिओ अपने उपभोक्ताओ के लिये फ्री प्लान दे सकता है.
Jio DTH में आप किसी भी चैनल को देखना बेहद ही आसान होगा. इस प्लान कि कीमत 180 रुपये हो सकती है. साथ ही साथ Jio Dth एक ब्रॉडब्रैंड के साथ संचालित होगा . जिसकी स्ट्रीमिंग 1Gbps तक होगी. एक रिपोर्ट की माने तो Jio Dth सेवा में फ्री प्लान मिल सकता है. Jio Dth अपने कस्टमर के तहत वेलकम ऑफर भी दे सकती है.
जिओ दत्त में सेट टॉप बॉक्स 300 टीवी चैनल के साथ में 50 Hd चैनल होंगे.

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

भागलपुर : मास्टर प्रशिक्षक अमरनाथ झा को BEO नें किया सम्मानित

GS

BRC भागलपुर नगर निगम में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पाँच दिवसीय  पाठ्यचर्या समनुकूलन प्रशिक्षण कार्य क्रम चल रहा था । जिसमे नगरनिगम अंतर्गत विद्यालयों के 35 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमे गोसाईं गाँव निवासी शिक्षक तथा मास्टर ट्रेनर अमरनाथ झा को अंगवस्त्र ,बुके से सम्मानित किया गया तथा साथ में अरविन्द कुमार RT (HI)एवम् कुमारी रूपा RT(MR) प्रशिक्षक के रूप थे ।
BEO mdm प्रतिमा कुमारी के द्वारा सफल प्रशिक्षण हेतु सम्मानित किया गया । प्रशिक्षुओं के रूप में
प्रभाष कुमार म0 वि0 मुन्दीचक रेखा कुमारी म0 वि0 राम कृष्ण आश्रम , ज्योति केशी म0 वि0 चंदीपट्टी, इंदु कुमारी म0 वि0 उर्दू बाजार हिंदी, रुमझुम कुमारी प्रा0 वि0 सर्वोदय जवारीपुर, रेखा कुमारी म0 वि0 विद्युत् नगर, बेबी मिश्रा मारवाड़ी कन्या म0 वि0, रूबी कुमारी बाल सुबोधिनि विद्यालय सहित कई अन्य उपस्थित थे ।