कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं । भागलपुर जिले से कुल 6 लोगों के Corona पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है GS NEWS

breaking
भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं । भागलपुर जिले से कुल 6 लोगों के Corona पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है .


 जिसमें भागलपुर जिले के सिकंदरपुर से एक , कहलगांव से, एक, शाहकुंड से एक ,नाथनगर से 1 ,  एवं जगदीशपुर से 1 सहित बिहपुर बभनगामा से एक संदिग्ध की कोरोना  पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। 



GS NEWS📡

कोटा में फंसे बिहार के छात्र विशेष ट्रेन में सवार होकर अपने घर को हुए रवाना GS NEWS


खत्म हुआ बिहार के 1,200 छात्रों का इन्तजार विशेष ट्रेनों में सवार होकर कोटा से रवाना

राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे बिहार  के 1,200 से अधिक छात्र आखिरकार रविवार को विशेष ट्रेन में सवार होकर अपने घरों को रवाना हो गए. लॉकडाउन के चलते बीते एक महीने से ये छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. हालांकि कोटा में अब भी 10 हजार छात्र अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चौबीस बोगियों में सवार 1,211 छात्र दोपहर करीब 12 बजे कोटा से बेगुसराय के लिए रवाना हुए, 
बेगुसराय के एक निवासी रविराज ने ट्रेन में बैठने के बाद कहा, 'मैं आज अपने घर बेगुसराय जाने के लिए सरकार और अपने संस्थान का आभारी हूं. लॉकडाउन के चलते हम बहुत परेशानियां झेल रहे थे और वापस जाने का शिद्दत से इंतजार कर रहे थे.' रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक और ट्रेन गया जोन के छात्रों को लेकर रविवार रात कोटा से रवाना होगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान कहीं नहीं रुकेगी।

शनिवार, 2 मई 2020

कटिहार में मिला कोरोना का एक और मरीज लगातार आँकड़ों में बढोत्तरी GS NEWS

बिहार में 482 हुआ कोरोना का आंकड़ा , अब कटिहार में मिला कोरोना का एक और मरीज
  

बिहार में अब एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही सूबे में मरीजों की संख्या 482 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो महिला मरीज मिली है वह कटिहार जिले के सदलपुर की रहने वाली 30 साल की महिला है. बताते चलें कि बिहार में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती जा रही हैं ।

J&K : हंदवाड़ा में दो अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद आतंकी मुठभेड़ में GS NEWS

J&K : हंदवाड़ा में दो  अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद आतंकी मुठभेड़ में

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाय था, जिसके बाद से ये सभी 5 जवान लापता बताए जा रहे थे। 
बताया जाता है कि शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर भारतीय सैनिकों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान चांजमुल्ला इलाके में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली मुठभेड़ के बाद पता चला कि भारतीय सेना के पांच जवान कहीं लापता हैं. इनमें एक मेजर, एक कर्नल और तीन जवान शामिल थे. देर रात तक सभी जवानों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका।

बिहार के पटना में कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा के साथ सम्मान GS NEWS

एनएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर विमानों से होगी पुष्पवर्षा बिहार के पटना में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान -कोविड-19 का इलाज करने वाले पर विमानों से होगी पुष्पवर्षा

पटना. बिहार में कोरोना मरीजों को ठीक करने वाले एनएमसीएच व एम्स के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स पर वायु सेना का विशेष विमान आज फूल बरसाएगा। सेनाएं देश भर में कोरोना योद्धाओं को सलामी देंगी। लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे, सेना के बैंड अस्पतालों में धुन बजाएंगे और आसमान से फूल बरसाए जाएंगे। समुद्र में युद्धपोत रौशन होंगे।


श्रीनगर से कोयंबटूर तक फ्लाई पास्ट
श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट की शुरुआत हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। इसके बाद वायु सेना का विमान चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर होते हुए हुए पटना आएगा। सुबह 11.30 बजे एम्स और एनएमसीएच पर पुष्प वर्षा होगी। शाम 5.55 बजे सुलूर कोयंबटूर पर फ्लाई पास्ट खत्म होगी।

वहीं, दूसरी ओर पटना के बिहटा एयरपोर्ट से भी विशेष विमान फूल लेकर उड़ान भरेगा। सुबह करीब दस बजे विमान एम्स के ऊपर आने के बाद फूलों की बारिश करेगा। यहां से रवाना होने के बाद विमान एनएमसीएच जाएगा। वहां फूलों की बारिश कर मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई करेगा।

बिहार में गरीबों के राशन पर केंद्र और राज्य में तकरार, मामला पहुंचा प्रधानमंत्री के पास GS NEWS

बिहार का आंकड़ा गलत ,मतभेद - पासवान बोले- बिहार का30 लाख नए परिवार कहां से जोड़े, सहनी ने जवाब दिया- आंकड़ा सही, पीएम दिलाएं यहां गरीबों को हक


पटना -बिहार में  गरीबों को राशन देने जनवितरण प्रणाली के जरिए इस सका मामला प्रधानमंत्री के दरवाजे पर पहुंच गया है। दरअसल , केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बिहार सरकार द्वारा 30 लाख नए परिवारों के लिए अतिरिक्त अनाज की मांग को खारिज कर दिया है। इसके बाद बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने मदन सहनी ने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।


आंकड़ा अनुमान बिहार का - लाभार्थियों की संख्या में संशोधन जनगणना के बाद ,पासवान
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि अनुमान पर अनाज का आवंटन नहीं किया जा सकता। 2013 में बने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान है कि लाभार्थियों की संख्या में कोई संशोधन अगली जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही होगा। ऐसे में अभी इसमें किसी तरह का संशोधन या परिवर्तन कैसे किया जा सकता है? पहले ही बिहार से कम लोगों की सूची दी गयी है, उसमें ही लाखों नाम छूटे हुए हैं। ऐसे में नए नाम बगैर नयी जनगणना के आंकड़ों के कैसे शामिल होंगे? केंद्र ने तो छूटे हुए लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तत्काल तीन माह का अनाज दे दिया है, लेकिन राज्य सरकार इन छूटे हुए लोगों की सूची भेज दे तो उन्हें स्थायी रूप से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शामिल कर लिया जाएगा। बिहार के खाद्य मंत्री ने 2021 की औपबंधिक जनसंख्या के आधार पर 150 लाख नए लाभुकों के लिए 75 हजार टन अनाज के आवंटन की मांग की है, जबकि पहले ही 2011 की जनगणना के अनुसार 14.04 लाख लाभुक कम हैं।

हमारा आंकड़ा सही- क्या 2021 की जनगणना तक गरीबों को राशन नहीं मिलेगा: सहनी

बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कोरोना संकट के मौजूद दौर में बिहार सरकार राहत के महाअभियान को अंजाम देने में जुटी है। राज्य में राशन कार्ड से वंचित नए परिवारों के लिए प्रतिमाह 75000 टन अतिरिक्त अनाज उपलब्ध कराने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया गया है। बिहार सरकार द्वारा तैयार कराया गया डाटा पूरी तरह सही है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय इस पर बेवजह आपत्ति कर रहा है। राशन कार्ड से वंचित परिवारों के आंकड़े को हमने दो स्तर पर जुटाया है। पहला, आरटीपीएस काउंटर के जरिए और दूसरा, जीविका द्वारा सर्वे कराया गया है। अगली जनगणना 2021 में होगी। सवाल उठता है कि क्या उस समय तक गरीबों को राशन नहीं मिलेगा? पहले से किसको पता था कि जनगणना से पहले कोरोना आ जाएगा? अगर केंद्रीय खाद्य मंत्रालय को पूरे नाम-पते के साथ लिस्ट चाहिए, तो वह भी मुहैया करा दी गई है। लेकिन, वे हमारे भेजे गए आंकड़े को ऐसे कैसे खारिज कर सकते हैं? हम तो प्रधानमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि अब वे ही कोई गाइडलाइन दें।

नवगछिया में लगातार 11वां दिन भी किया गया शुद्ध भोजन का वितरण GS NEWS

नवगछिया के लगातार ग्यारहवां दिन भी शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं साम्ब शिव सेवा संगठन  के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन खिचड़ी पापड़ दही आचार तैयार कर वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि नवगछिया में हमारी लाॅक डाउन तक यह सेवा अनवरत जारी रखेगा ।इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार ,पंकज साह,एवं  साम्ब शिव सेवा संगठन के डॉ दीपक कुमार, राजु सिंह आदि मौजूद थे ।

नारायणपुर में भाजपाइयों ने जरूरतमंदों के बीच मास्क गमछे साबुन व खाद्यान्न का किया वितरण GS NEWS

 नारायणपुर -  कोराना महामारी संक्रमण को लेकर लॉकडाउन को लेकिन जरुरत मंद परिवारों के बीच नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के रामूचक चकरामी में भाजपा नेता सोनु शर्मा एवं भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार  के नेतृत्व में लगभग एक सौ जरूरत मंद परिवार के दिव्यांग, बेसहारा, विधवा को मास्क, गमछे, साबुन, खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया कोई निसहाय भूखा न सोये विषय वस्तु  के तहत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की गई. भाजपाइयों ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील कोई जन भूखा न सोये को मूर्त रूप देने को कोशिश में डॉ अभय कुमार अमन ने मास्क पहनने के तौर तरीके व साफ सफाई पे लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. भाजयुमो के जिला महामंत्री डब्लू मंडल ने लोगों से अपील की कि घर में रहें सुरक्षित रहें. वहीं अभिषेक राज उर्फ जीतू कुशवाहा ने दो घंटे में हाथ धोने एवं 2 गज की दूरी बनाकर रहने का अपील के साथ ही युवाओं से सक्षम लोगों को अपने आस पास के लाचार जरुरतमंद जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इस कठिन परिस्थिति में मदद करना हमारा सेवा  धर्म बताया तब ही भारत का वैश्विक नारा "वसुधैव कुटुम्बकम " सफलीभूत होगा. मौके पर कौशल किशोर मिश्रा, रॉकी कुमार, सत्यम कुमार, दुर्गेश कुमार झा,रविराज ने महति भूमिका  .

नवगछिया:इस्माइलपुर के राहुल हत्याकांड में 7 लोग हुए नामजद, छापेमारी में जुटी पुलिस, पड़ोस के छत से कर दी गई थी राहुल की हत्या GS NEWS



नवगछिया  - इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी विभूति कापरी के पुत्र राहुल कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है. जिसमें गांव के ही खोखा कापरी और उसके पुत्र महंथा कापरी, बिंदेश्वरी कापरी, बीजो कापरी, विकास कापरी, सुखो कापरी, अशोक मंडल, रितेश कापरी को नामजद किया गया है. मामले की प्राथमिकी विभूति कापरी के लिखित बयान के आधार पर इस्माइलपुर थाने में दर्ज किया गया है. विभूति कापरी ने बताया है कि गांव के ही महंथा के साथ उसके पुत्र का मूंग के खोत होकर मोटरसाइकिल ले जाने को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद महंथा ने और लोगों के साथ मिलकर राहुल के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया था. इस घटना के बाद गांव में महापंचायत हुई थी जिसमें दोनों पक्षों को पंचों द्वारा समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था. 30 अप्रैल की रात को राहुल अपने घर के छत पर सो रहा था. तो दूसरी तरफ महंथा के यहां गृह प्रवेश की पार्टी चल रही थी और कई लोग छत पर बैठकर दारू पी रहे थे. दारु पीने के दौरान ही सभी राहुल पर गोली चलाने लगे जिसमें राहुल को एक गोली सर में जा लगी. इसके बाद महानता के सभी साथियों ने दहशत बनाने के लिए जमकर फायरिंग की. विभूति का कहना है कि उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी था इसलिए उन लोगों ने उसे आनन-फानन में भागलपुर के  मायागंज अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को राहुल के शव का दाह संस्कार किया गया. राहुल की मौत से उसके परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. राहुल के माता पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं. जबकि आरोपी पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

नवगछिया:गोपालपुर में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पर क्वॉरेंटाइन केंद्रों की तैयारी जोर-शोर से शुरू GS NEWS

 गोपालपुर - वैश्विक महामारी कोरोना के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ते माध्यम पर प्रवासी मजदूरों के पहुँचने से पूर्व गोपालपुर विधान सभा के विभिन्न प्रखंडों में क्वारिनटिन सेंटर को युद्धस्तर पर तैयार करने का कार्य बीडीओ व सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गोपालपुर, रंगरा व नवगछिया के कई क्वारिनटिन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को ततकाल पूरा करने का निर्देश दिया. गोपालपुर बीडीओ प्रियंका ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की बढती संख्या के कारण इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सैदपुर, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय कालूचक, मध्य विद्यालय पचगछिया व लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि लालजी मध्य विद्यालय में पूर्व से नौ लोगों को रखा गया है तथा तिनटंगा करारी के तीन प्रवासी मजदूर जो पटना से साइकिल से ही पहुँचे हैं. उनको भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने वहाँ भेजा है. रंगरा चौक के सीओ जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि मध्य विद्यालय रंगरा, उच्च विद्यालय मुरली व मध्य विद्यालय बनिया को क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. नवगछिया में बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्याल़, जीबी कॉलेज व उच्च विद्यालय कदवा को कोरंटिन सेंटर बनाया गया है. साथ ही नवगछिया रेलवे स्टेशन स्थित द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय को भी क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. इन क्वारंटिन सेंटरों पर चौदह दिनों तक प्रवासी मजदूरों को रखा जायेगा.

नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई के द्वारा सब्जी हाट में मास्क वितरण किया गया GS NEWS


नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई के द्वारा सब्जी हाट में मास्क वितरण किया गया एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सब्जी बेचने का आग्रह किया गया. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप नवगछिया इकाई के द्वारा लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है, उसी कड़ी में आज सब्जी हाट में मास्क वितरण किया गया एवं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सब्जी बेचने का आग्रह किया गया. कालेज अध्यक्ष अविश कुमार ने बताया कि अभाविप नवगछिया इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगभग 1500 का मास्क वितरण किया जा चुका है और आगे भी हमारे संगठन के तरफ़ से वितरण किया जाएगा एवं समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, कालेज अध्यक्ष अविश कुमार, नगर सह मंत्री पंकज कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, आर्यन राज आदी मौजूद थे.

नारायणपुर में राजद ने रखा संकेतिक उपवास GS NEWS


नवगछिया - मजदूर दिवस पर राजद कार्यकर्ता अपने घरों में शुक्रवार को दो घंटे के उपवास पर बैठे. प्रदेश के आह्वान पर जिला राजद ने कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की सलामती के लिए तेजस्वी यादव के निर्देश पर एक मई को 10 से 12 बजे तक जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा नेता शैलेश यादव, प्रधान महासचिव संजय मंडल, हिमांशु शेखर झा, शुभम कुमार, तनवीर बाबा, हिमांशु यादव, प्रमोद चौबे, अशोक यादव, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी बनाते हुए उपवास रखा

नवगछिया पुलिस ने छोटूवा को लिया रिमांड पर, छोटुवा ने कहा - अब छोड़ दूंगा अपराध और चला जाऊंगा बिहार से बाहर GS NEWS

नवगछिया - कई चर्चित हत्याकांडों के  आरोपी शार्प शूटर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लकरा निवासी पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा यादव ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को कहा है कि वह अब बिहार से बाहर चला जायेगा. पूछताछ के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि शातिर अपराधी छोटुवा चाह रहा है कि जल्द से जल्द उसे जमानत मिल जाए इस कारण उसने जगह-जगह बोलना शुरू कर दिया है कि अब वह अपराध पूरी तरह से छोड़ देगा और बिहार से बाहर चला जाएगा. पुलिस पूछताछ के दौरान छोटुवा ने इस बात का खुलासा किया है कि अब तक उसने छह लोगों की हत्या की है. उसने पुलिस को हत्या करने का कारण भी बताया. पुलिस के समक्ष उसने यह भी खुलासा किया है कि उसके गिरोह में कुल 30 सदस्य थे जो अलग-अलग जगहों से थे. उसने 30 अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटू आने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. आए दिन पुलिस इन 30 नामों में कुछ ऐसे लोगों जिनके विरुद्ध साक्ष्य हैं उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.