कुल पाठक

मंगलवार, 5 मई 2020

अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री सख्त निर्देश - सभी संप मशीन की हो जांच, इस बार पटना में न हो जलजमाव GS NEWS

अधिकारियों को  केंद्रीय मंत्री सख्त निर्देश -  सभी संप मशीन की हो जांच, इस बार पटना में न हो जलजमाव


केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के पहले एेसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे राजधानीवासियों को इस साल जलजमाव का दंश न झेलना पड़े। सोमवार को उन्हाेंने नगर विकास सचिव आनंद किशोर, पटना नगर आयुक्त हिमांशु कुमार और बुडको के प्रबंधक निदेशक रमन कुमार के साथ फाेन पर पूरी योजना की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के कारण पटना की स्थिति भयावह हो गई थी और कई इलाकों में हफ्तों तक लोग जलजमाव में फंसे रहे। उन्होंने तीनों पदाधिकारियों को वैसी स्थिति की पुनरावृत्ति फिर किसी कीमत पर नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने अधिक डूब वाले इलाकों में अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया 
लॉकडाउन के बाद खुद करेंगे निरीक्षण केंद्रय मंत्री ने कहा कि गत वर्ष नालों की सफाई का अभाव और पानी की निकासी करने वाले सम्प स्टेशनों के खराब स्थिति के कारण ये परिस्थिति बनी। एेसे में पहले से ही इसकी व्यापक तैयारी होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि बड़े नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है और जल्दी ही इलाकों के छोटे नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही पटना आकर वे स्वयं सभी कार्यों निरीक्षण करेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे।
समय रहते संप स्टेशन काे करें दुरुस्त
केंद्रीय मंत्री ने नगर विकास सचिव और बुडको के प्रबंधक निदेशक को स्पष्ट कहा कि सभी संप स्टेशन की एक-एक कर जांच होनी चाहिए। उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाए। डूब से अधिक प्रभावित इलाकों राजेन्द्र नगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, राजीव नगर, इंद्रपुरी, पटेल नगर, पोस्टल पार्क, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मीठापुर आदि इलाकों में स्थिति के अनुसार अलग से अतिरिक्त बड़े पंपों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाए।

10 तक पूरी करें नाला उड़ाही, 11 से जांच और कार्रवाई

मानसून को ध्यान में रखते हुए नाला उड़ाही का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। नगर विकास विभाग ने पहले 3 मई तक बड़े नालों की उड़ाही पूरी करने और 4 से 10 मई तक उसकी जांच का निर्देश दिया था। लेकिन, अब नौ बड़े नालों की उड़ाही का कार्य 10 मई तक पूरा कराया जाएगा। इसकी जांच 11 मई से होगी। इसे एक सप्ताह में पूरा करा लिया जाएगा। जांच के लिए जिला प्रशासन के दंडाधिकारी व नगर निगम के अधिकारी की संयुक्त टीम का गठन किया जाना है। नगर विकास विभाग के स्तर से इस संबंध में डीएम व नगर आयुक्त को कार्य को पूरा कराने को कहा गया है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि 11 मई से नाला उड़ाही कार्य की पूरी जांच कराई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि नाला उड़ाही कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोमवार, 4 मई 2020

बिहार के औरंगाबाद का CRPF जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकी हमला GS NEWS



बिहार के शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद  जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं
पटना/औरंगाबाद. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक लाल शहीद हो गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 3 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें से एक बिहार का भी जवान शामिल है
बिहार के शहीद जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं. सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दो अन्य शहीद के नाम चंद्रशेखर और अश्वनी कुमार यादव हैं. इस हमले में 7 अन्य जवानों के भी घायल होने की खबर है.

एक आतंकी भी ढेर

सीआरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अचानक हुई गोलीबारी का जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया. सिर्फ दो दिन पहले शनिवार को हंदवाड़ा में ही हुए आतंकी मुठभेड़ के बाद यह दूसरा हमला हुआ है. इसमें शहीद हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के बाद आज यहां के क्रालगुंड इलाके के वंगम में सुरक्षा बलों के एक काफिले को घेर आतंकियों ने गोलीबारी की.

नाके पर किया गया हमला

आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर वंगम स्टॉप के पास गोलीबारी की, जहां पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने नाका बनाया हुआ था. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिसमें से तीन ने बाद में घावों के चलते दम तोड़ दिया.

नागरिकों को भी लगी है चोट

सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया है कि सेब के बाग में एक आतंकी का शव पाया गया है, जहां पर यह हमला हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी उसकी पहचान के काम में लगे हैं. साथ ही 6 नागरिकों को भी इस हमले में चोट आई हैं. कुछ नागरिकों को हंदवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है!

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी के ग्रामीणों ने सील नहीं करने को लेकर रंगरा सीओ को दिया आवेदन, संक्रमित युवक को पूर्णिया का बताया मूल निवासी GS NEWS


नवगछिया के  रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोरोना वायरस संक्रमित  मरीज मिलने के बाद संक्रमित युवक को मायागंज अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. प्रशासनिक स्तर पर जहांगीरपुर बैसी के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में सील किया जाना था. लेकिन सोमवार शाम तक इस क्षेत्र को  प्रशासनिक स्तर पर सिल नहीं किया गया था जहांगीरपुर गांव के आसपास सील नहीं करने की अपनी मांग को लेकर वहां के जनप्रतिनिधियों के अलावे सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन रंग राशियों को सौंपा है ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि  संक्रमित युवक जहांगीरपुर बैसी का मूल रूप से निवासी नहीं है. उसका यहां ननिहाल है.-वह मूल रूप से पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसगढा का निवासी है. लिहाजा जहांगीर पुर बैसी  के आसपास सील करने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रशासनिक स्तर पर इस पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा इस पर सील करने को लेकर मंथन किया जा रहा है. 

नवगछिया:बिहपुर बभनगामा के मरीज के 12 जहाँगीपुर के मरीज के 9 लोगों सहित 26 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सोमवार को कुल 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सैंपल में बिहपुर प प्रखंड के बभनगामा पंचायत में पाए गए संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 12 लोगों का सैंपल लिया गया है. बभनगामा की महिला मरीज के संपर्क में आए लोगों में महिला की पुत्र वधू, नाती, नथनी,  महिला का इलाज करने वाले एक ग्रामीण चिकित्सक , दवा विक्रेता सहित स्वास्थ्य सर्वे टीम के तीन सदस्य शामिल है. सभी लोगों का सेंपल लेकर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ही आईशूलेट किया गया है. रंगरा प्रखंड के   जहाँगीरपुर वैसी के मरीज के संपर्क में आए नो लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. गोपालपुर के दो , इस्माईलपुर के एक, नवगछिया के एक एवं नारायणपुर के एक लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को कुल 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिन लोगों का सैंपल जांच में लिया गया है. उन लोगों को  मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

नवगछिया:अनंत बने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष, अंग वस्त्र देकर किया स्वागत, मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का भी किया गया वितरण GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर में आज पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष के लिए अनूप कुमार का मनोनयन कर अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया.  वैश्विक महामारी में कई जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार जयसवाल, वहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, दयाराम चौधरी, रामसेवक भगत, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष गोपाल ताती, प्रेम जयसवाल, नगर मंत्री शंभू रजक, व्यवसायिक मंच के जिला अध्यक्ष दीपक भगत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर  समेत  तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.

नवगछिया के साहू परबत्ता यूको बैंक के सामने स्थित वसुधा केंद्र से लाखों के सामान की चोरी GS NEWS


नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता यूको बैंक के सामने स्थित वसुधा केंद्र से अज्ञात चोरों द्वारा लाखो के समान की चोरी कर ली गई है. चोरी की घटना के संदर्भ में संचालक प्रफुल्ल कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी परबत्ता थाना में दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दुकान से दो प्रिंटर, एचपी का बायोमेट्रिक डिवाइस और लाखों की सामान चोरी हुई है. चोरी की सूचना मिलने पर  मौके पर खगड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आमोद साहू, परबत्ता थाना प्रभारी रामचंद्र यादव  मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी ने छानबीन की. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नवगछिया:बिहपुर बभनगामा पंचायत सील, रैपिड रिस्पांस टीम का तीन दल सर्वे के लिए गठित GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत में महिला के कोरोना पोजेटिव की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए संक्रमण स्थल को केंद्र मानकर उनके 3 किलोमीटर की परिधि को नवगछिया एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया है. कंटेंटमेंट जॉन घोषित जॉन समाप्त होने के बाद अगले 7 किलोमीटर की परिधि को बुफर जॉन घोषित किया है. वहीं एसडीओ ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कुल 28 व्यक्तियों को चिन्हित किया है जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जानी है. इसको लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने बिहपुर पीएचसी प्रभारी को जांच प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया. कंटेंटमेंट जॉन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. नवगछिया एसडीओ ने बताया कि बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के लिए तीन चिकित्सकों के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. एक दल में डॉ पंकज कुमार, दूसरे दलमें  डॉ औरंगजेब अंसारी एवं तीसरे दल में डॉ अकबर अली को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसडीओ ने कहा कि  रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा आंगनवाड़ी सेविका आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  बिहपुर करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति वीडियो बिहपुर के द्वारा किए जाएंगे वहीं एसडीओ ने भवन ग्रामा पंचायत को  लगातार सैनिटाइज करने का निर्देश बिहपुर वीडियो को दिया है.दो स्थानों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त बभनगामा पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बभनगामा पंचायत के काजी टोला वार्ड नंबर 6 को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके अलावा दो स्थानों पर सील करते हुए पुलिस वालों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बभनगामा के काजीटोला एवं शर्मा टोला के पास पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीओ ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुमंडल कार्यालय नवगछिया से निर्गत पास को छोड़कर शेष वाहन एवं पैदल चलने वाले व्यक्तियों को वापस करते हुए घर में रहने का सलाह दिया जाएगा. किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया है.

नवगछिया के रंगरा में कोरनटाइन सेंटर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा डीएम को भेजा हस्ताक्षर युक्त आवेदन GS NEWS


प्रखंड स्थित  कस्तूरबा विद्यालय को प्रखंड स्तरीय कोरनटाईन  सेंटर बनाया गया है. कस्तूरबा विद्यालय में कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने के बाद रंगरा के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कस्तूरबा विद्यालय को कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने के लेकर सैकड़ों  ग्रामीण वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा  किया. ग्रामीणों का कहना था कि   गांवके बीच में कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इससे आसपास के लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसलिए सेंटर को यहां से हटाकर  कर हटाकर गांव से बाहर अन्यत्र किसी विद्यालय  में  बनाया जाए. इसको लेकर रंगरा के  सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन रंगरा सीओ को दिया है. हंगामा की सूचना पर रंगरा सीओ  जितेंद्र कुमार राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ रंगरा स्थित कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
कहते हैं सीओ
इस बाबत पूछे जाने पर रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि डीएम के आदेश अनुसार प्रखंड स्तर पर किसी विद्यालय में ही सेंटर बनाया जाना है. सेंटर को यहां से हटाना संभव नहीं है. इसके लिए डीएम से आदेश लेना होगा. 

छूटे राशनकार्ड धारियों के खाते में राशि भेजने का नवगछिया डीसीएलआर ने किया रिव्यू GS NEWS

 गोपालपुर - कोरोना संक्रमण के कारण सीएम नीतीश कुमार द्वारा सभी राशन कार्ड धारियों को सहायता राशि एक हजार रुपये खाता में दिया जाना था. परन्तु विभिन्न कारणों से बडी संख्या में लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई. डीसीएलआर परमानंद साह ने रंगरा व इस्माइलपुर प्रखंडों का रिव्यू करने के बाद बताया कि रंगरा में कुल 4426 राशन कार्ड धारियों में 2684 लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण हो चुका है. तथा 800 लाभुकों की इंट्री देर रात कर लिया जायेगा तथा छह सौ का डाटा विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 2645लाभुकों के विरुद्ध 1900 का डाटा अपडेट है तथा देर रात तक पाँच सौ और डाटा अपडेट हो जायेगा तथा शेष लोगों का विभिन्न कारणों से डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

नारायणपुर के कोरनटाइन सेंटर का एसडीओ व डीएसपी नें किया निरीक्षण GS NEWS

 नारायणपुर - शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र पीटीईसी नगड़पारा में सोमवार को नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व डीएसपी प्रवेन्द्र कुमार भारती ने बने कोरनटाइंन सेंटर का निरीक्षण अधिकारियों की टीम ने किया.टीम में नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार, नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर नर्मदेशवर लाल चौहान, नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय, नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान, भवानीपुर  थानाध्यक्ष नीरज कुमार शामिल थे.मौके पर उन्होंने बताया कि कोरनटाइंन सेंटर में महिला,पुरुष के लिए अलग-अलग भवन में गर्ल्स एवं ब्यायज हॉस्टल व्यवस्था किया गया है.जिसको लेकर पीएचईडी जेई मंटू कुमार द्वारा दोनों भवन में शौचालय की सफाई करवाकर समुचित व्यवस्था पुर्ण किया है.साथ ही पीने के लिए शुद्ध पानी, स्नान घर को भी दुरुस्त कर समुचित जगहों पर रोशनी क़ी व्यवस्था  किया गया है. जहॉ पर  सरकारी मीनू के अनुसार सभी को भोजन दिया जायेगा.जहां मेडिकल टीम व दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला व पुरुष बल मुस्तैद रहेंगें.

3 माह बिजली माफ एक मात्र अफवाह - बिजली एसडीओ GS NEWS

 नारायणपुर - कोरोना को लेकर पुरे देश में जारी लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग द्वारा स्पाट बिलिंग का काम 25 मार्च से बंद कर दिया गया था.इस दौरान पिछले तीन माह के औसत खपत उपभोक्तओं को बिजली बिल दिया जा रहा था.चार मई से मिली छूट के आधार पर कोरोना वायरस के हाटस्पाट इलाकों को छोड़कर बिजली मीटर रीडिंग नवगछिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में शुरू कर दिया गया है.सोमवार को  जानकारी देते हुए बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल के एसडीओ अभिषेक पासवान ने बताया कि इसी बीच अफवाह फैलाया जा रहा है कि तीन माह का बिजली बिल माफ हो गया है जो कि गलत है.बिल माफ से संबंधित कोई निर्देश सरकार या विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. इसलिए उन्हौंने उपभोक्तओं से अपील किया कि मीटर रीडर का मीटर रीडिंग के लिए दरवाजे पर जाने पर उनका सहयोग करें.तथा विपत्र मिलने पर बिल का भुगतान घर पर ही कर रसीद जरूर प्राप्त कर ले.साथ ही बिजली बिल माफ का भ्रम मन से निकाल दें जो एक अफवाह है.

नारायणपुर में NSS स्वयंसेवकों ने कोरोना से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान GS NEWS

 नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत  रामूचक चकरामी गॉव में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवको ने लोगों के बीच वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी परिवारों में पतंजलि का दो-दो साबुन का वितरण कर सभी के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया.मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एकंप्रिहेंसिव क्लासेस के डायरेक्टर पंकज सर,जे पी कॉलेज एनएसएस पदाधिकारी प्रो शैलेन्द्र कुमार ,समाजसेवी सुमित यादव,छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास स्वयंसेवक अनिल रविदास,अनिता कुमारी,राहुल कुमार,अजित कुमार,मधु कुमारी ने  ग्रामीणों से अपील किया कि आप सब सरकारी निर्देशों का पालन करें.

बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, रद होगा निलंबन साथ ही मिलेगा वेतन GS NEWS


बिहार में शिक्षकों का सबसे बड़ा मुद्दा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 25 फरवरी से हड़ताल पर रहे माध्यमिक शिक्षकों ने हड़ताल खत्म कर दिया है। 
अब करीब 40 हजार शिक्षक काम पर लौटेंगे। शिक्षकों को हड़ताल के समय का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ की गई निलंबन और एफआईआर जैसी कार्रवाई वापस ली जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता केदार पांडेय और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के बीच करीब 2:30 घंटे बैठक हुई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई।

इस संबंध में केदार पांडेय ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा। शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन जैसी कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। हड़ताल के दौरान का वेतन मिलेगा। शिक्षक अपने स्कूलों में योगदान देंगे।