कुल पाठक

रविवार, 17 मई 2020

आर्थिक पैकेज पर डिप्टी CM की प्रतिक्रिया:-कर्ज की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 फीसदी करने से बिहार 12,922 करोड़ का ले सकेगा अतिरिक्त लोन GS NEWS




केंद्र ने मानी मांग, 3 की जगह अब एसजीडीपी का 5% तक राज्य ले सकेंगे लोन


पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार सहित अन्य राज्यों द्वारा ऋण लेने की सीमा सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) को 3 से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की मांग को मान लिया है। इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में की। अब राज्य अपने एसजीडीपी के 5 फीसदी तक ऋण ले सकता है। यह सीमा बढ़ने से बिहार 12,922 करोड़ का अतिरिक्त लाेन ले सकेगा। पहले के प्रावधान के अनुसार बिहार को एसजीडीपी के 3 फीसदी के दायरे में 39,341 करोड़ का लाेन लेने की अनुमति थी।
कर्ज लेने की सीमा 5 फीसदी करने से बिहार अब कुल 52,263 करोड़ की उगाही कर सकता है। प्रावधान के तहत बिना शर्त 0.5 फीसदी तक कर्ज लेने की अनुमति दी गई है। इसके तहत बिहार अतिरिक्त 3,230 करोड़ रुपए लाेन ले सकता है। वहीं निर्धारित 4 शर्तों मसलन ‘एक देश, एक राशन कार्ड’, ऊर्जा वितरण, शहरी निकाय व इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार कर अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत के अंतर्गत 6,661 करोड़ का कर्ज ले सकेगा।
मनरेगा के लिए अप्रैल में मिल चुका 1124 करोड़ का आवंटन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए 40 हजार करोड़ के अतिरिक्त आवंटन का लाभ भी बिहार को मिलेगा। बिहार को वर्ष 2020-21 का 1,124 करोड़ का आंवटन पिछले महीने मिल चुका है। मनरेगा के तहत राज्य में 3.50 लाख योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं तथा 2.17 लाख प्रवासी मजदूरों के नए जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं। लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेजों के बंद रहने के बावजूद कक्षा 1 से 12 के लिए समर्पित चैनल, डिजिटल प्लेटफाॅर्म व सामुदायिक रेडियो के व्यापक विस्तार के जरिए आनॅलाइन पढ़ाई की सुविधा से भी बिहार लाभान्वित होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं के तहत हर जिले में संक्रामक रोग अस्पताल व हर प्रखंड में टेस्ट लैब आदि की स्थापना का लाभ बिहार को मिलेगा।
3230 करोड़ बिना शर्त और शेष राशि कुछ शर्तों के साथ मिलेगी
आद्री के सदस्य सचिव डॉ. शैबाल गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा राज्यों की निर्धारित ऋण लेने की सीमा को बढ़ाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा बिहार को भी मिलेगा। हालांकि, पूरी राशि बाजार से यूं ही लोन के रूप में नहीं मिलेगी। 0.5% यानी 3230 करोड़ ही बिना शर्त के हैं। बाकी 6661 करोड़ के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा। आधा फीसदी के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के लिए, आधा फीसदी बिजली सुधार के लिए और आधा फीसदी इज ऑफ डूइंग बिजनेस शर्तों को पूरा करना होगा। केंद्र सरकार ने फिस्कल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट (एफआरबीएम) एक्ट राज्यों के राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए ऋण लेने की सीमा निर्धारित कर दी है। डाॅ. गुप्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी दूरदर्शी हैं। वह वर्ष 2020-21 के बजट सत्र के दौरान ही एफआरबीएम एक्ट के तहत ऋण लेने की निर्धारित सीमा 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी का संशोधन विधेयक पास करवा चुके हैं।
पीएम का हर कदम देश-गरीबों के हित में, सशक्त भारत की नींव डाली
पटना|केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर कदम देशहित व गरीबों के हित में होता है। गत 6 वर्षों में उन्होंने एक सशक्त भारत की नींव डाली है और उनके नेतृत्व में भारत लगातार उस दिशा में बढ़ता जा रहा है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि संकट के समय देश के किसानों, गरीबों, मजदूरों, छोटे उद्यमियों समेत विभिन्न क्षेत्रों को केंद्र ने जो आर्थिक मदद दी है, वह पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।

तेजस्वी ने कहा- एक समय में दो-दो आपदाओं से जूझ रहे बिहारी श्रमिक

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियाें काे दिए जा रहे खराब खाना, नाश्ता के वीडियो वायरल हो रहे हैं। देश में लाखों श्रमिक पैदल चल रहे हैं। उनकाे राहत और सहायता प्रदान करने के दावे लगातार उजागर हो रहे हैं। खासकर बिहारी एक समय में दो आपदाओं से जूझ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की कहीं कोई पूछ नहीं है। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। तरह-तरह की गड़बड़ी है। रेल किराया तथा दूसरे मसलाें के नियम लगातार बदल रहे हैं
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया में बैटरी चोरी गिरफ्तार GS NEWS


 नवगछिया पुलिस में पिछले दिनों टावर से हुए बैटरी चोरी के मामले में चोर नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी गौरव कुमार को  रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि नवगछिया एनएच 31 के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई है।

नवगछिया में प्रवासी के गांव में गतिविधि से दहशत में लोग GS NEWS


नवगछिया नगर पंचायत तू जाने वार्ड नंबर 7 एवं 8 मई के मध्य विद्यालय में रह रहे प्रवासी के गांव में गतिविधि करने से लोगों में दहशत का माहौल है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने नवगछिया कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रवासियों को समुचित व्यवस्था देकर गांव में कर रहे गतिविधि पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

नवगछिया के ढोलबज्जा में 5 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार को कदवा पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS

 ढोलबज्जा: रविवार की देर रात कदवा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन सड़क के थाना चौक समीप एक बाइक सवार को पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक प्रतापनगर कदवा निवासी विधान चौधरी ने गैलन में शराब लिए मोटरसाइकिल की डिक्की में छिपाकर ले जा रहा था. सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज जायेगा.

नवगछिया:क्वॉरेंटाइन सेंटर में जगह नहीं मिलने पर गांव के स्कूल लौटे प्रवासी मजदूर तो ग्रामीणों के बीच होने लगा झगड़ा, सोमवार को सेंटर नहीं भेजा गया तो ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन GS NEWS

 ढोलबज्जा: दिल्ली से कदवा आए करीब 60 प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप के बाद  उस सभी को भेजे गए प्रखंड स्तरीय विभिन्न क्वरेंटिन सेंटरों में जगह नहीं मिलने पर वापस गांव के मवि भरोसा सिंह टोला कदवा वापस लौट आए हैं. शनिवार को गांव के स्कूलों में वापस लौट आए प्रवासियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा भी हुई तो कुछ बुद्धिजीवियों ने मामला को शांत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि- जब प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन सेंटरों में जगह नहीं है तो इन सभी प्रवासियों को चिकित्सकों द्वारा वैसे सेंटरों पर क्यों भेजा जाता है. लोग दो दिनों से कदुआ, पकड़ा व बीएलएस कॉलेज भटक-भटक कर मजबूरन गांव के स्कूलों में आकर रहने को मजबूर हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर व कासिमपुर कदवा के करीब 270 लोगों में दिल्ली से अभी 60 लोग हीं आए हैं. सोमवार को 50 प्रवासी मजदूर फिर आ रहे हैं. प्रखंड पदाधिकारी इन सभी को ठहरने का इंतजाम नहीं करते हैं तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. वहीं उक्त बातों को लेकर नवगछिया बीडीओ से बात करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई. खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने बताया- शनिवार को प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में बीडीओ के द्वारा बताया गया है जो लोग दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से आ रहे हैं उसे प्रखंड व यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ व तामिलनाडु समेत अन्य राज्यों से आएंगे उसे पंचायत के क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जायेगा. अभी जिसकी तैयारी चल रही है. वहीं रविवार को कदवा के दोनों हाईस्कूलों में ठहरने के लिए कुछ प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

नवगछिया:गुलशन हत्याकांड का आरोपी सहित दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार GS NEWS


 नवगछिया पुलिस ने रविवार को की दोपहर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास छापेमारी करते हुए हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मीलटोला नवगछिया, स्थायी निवासी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम के निवासी कन्हैया कुमार एवं पश्चिमी चंपारण थाना बसबारिया के पूर्वी लगनाहा निवासी वर्तमान पता नवगछिया नयाटोला निवासी रविंद्र कुमार चौधरी शामिल है। दोनो अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया है।नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दो अपराधी एनएच 31 पर हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह के नेतृत्व में सअनि रवि कुमार एवं रंजन गुप्ता के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एनएच 31 के किनारे हौंडा शोरूम के पास से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कन्हैया कुमार हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त भी है। 30 मार्च को नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हुए नयाटोला के युवक गुलशन कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा था। जबकि रविंद्र चौधरी वर्ष 2019 में बोलोरो लूट कांड झंडापुर में संलिप्त था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में बीडीओ के नहीं रहने से विकास कार्य ठप, कार्यालय कर्मी भी नदारद, कोरोना के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में व्यवस्था एवं अफरा-तफरी का माहौल GS NEWS


रंगरा प्रखंड में पिछले डेढ़ माह से बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य के छुट्टी पर चले जाने से एक ओर जहां प्रखंड के तमाम पंचायतों के विकास कार्य ठप पड़ गए हैं तो  वही दूसरी ओर कोरोनावायरस महामारी के बीच पूरे प्रखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीडीओ के   नहीं  रहने से बाहर के अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न को रनटाइन सेंटरों  की व्यवस्था संभल नहीं पा रही है ।जिसके फलस्वरूप रंगरा के अधिकांश कोरनटाईन  सेंटरों में आए दिन हंगामा और मारपीट की घटना होती रहती है । बीडीओ के गैरमौजूदगी में  कार्यालय के कर्मी  खूब फायदा उठा रहे हैं । वह भी अपने कार्यालय से  कई कई दिनों तक नदारद रहते हैं।
कहते हैं प्रखंड प्रमुख:-
 वही इस बाबत रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा है कि डेढ़ माह पूर्व प्रखंड कार्यालय से नवगछीया  जाने के दौरान  बीडीओ सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी ।इसके बाद वह इलाज कराने के लिए चली गई। अब जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं बावजूद इसके प्रखंड में योगदान नहीं कर रही हैं। जिसके चलते प्रखंड के तमाम विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। इस संबंध में जिला स्तरीय मीटिंग के दौरान मैंने जिला पदाधिकारी एवं एसडीओ नवगछिया को भी अवगत कराया था ।दोनों बरीय पदाधिकारियों ने इसका जल्द समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया था। मगर अब जबकि  डेढ़ माह होने को हैं इसके  बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया ।बताया जा रहा है कि बीडीओ द्वारा इलाज के लिए जाने के दौरान किसी अन्य पदाधिकारी को अपना प्रभार नहीं दिया गया है । इस कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है ।वहीं प्रमुख मोती यादव ने कहा है कि मोबाइल के जरिए उनसे   जल्द योगदान करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने जल्द योगदान का भरोसा भी दिया था मगर उनके द्वारा अबतक  अपना योगदान नहीं किया गया  हैं ।प्रशासनिक स्तर पर अगर इनका वैकल्पिक व्यवस्था जल्द नहीं किया गया तो इसके लिए आंदोलन करेंगे। आगे उन्होंने कहा  है कि स्थिति  इतनी खराब हो गई है कि  पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में  ताला लटका  रहता है। यहां के कार्यालय कर्मी तो कार्यालय को झांकने तक नहीं आते हैं ।यदा-कदा कार्यालय खोलकर अपना हाजिरी बना कर पुनः घर चले जाते हैं। काम से उनका लेना देना नहीं है । हर दिन आम लोगों के अलावे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपने आवश्यक कार्य से प्रखंड कार्यालय आते हैं और कार्यालय में ताला लटके रहने के कारण बेरंग वापस चले जाते हैं । 

नवगछिया:चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों की रिपोर्ट आई निगेटिव GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद जहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाके को लोग सदमे में थे। लेकिन रविवार को जांच में भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। यह खबर भागलपुर एवं नवगछिया के लिए सुखद खबर है। मालूम हो कि भगालपुर के स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद पहले दिन 44 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई थी। वहीं शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी सहित दोनों पोजेटिव पाए गए मरीज के परिजन व अन्य सहित कुल 54 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को  सभी 54 में 25 लोगो की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। निगेटिव आए रिपोर्ट में भागलपुर से आने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया के स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के सदस्यों सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अबतक भेजे गए सेंपल में कुल 87 लोगों की रिपोर्ट नहीं आयी है। मालूम हो की दोनो स्वास्थ्य कर्मी इस कोरोना महामारी के दौरान नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा बनाए गए कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। वहीं दोनों स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इधर रविवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में रविवार को 13 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमे बिहपुर के 11, गोपालपुर के एक एवं नवगछिया  प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।

नवगछिया में भाजपा महिला मोर्चा के जिला कमेटी का हुआ विस्तार GS NEWS


संगठन जिला नवगछिया के महिला मोर्चा  जिला कमिटी की घोषणा रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद मंडल एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने बताया की जिला कमिटी में उपाध्यक्ष सीता देवी, सुमन भरद्वाज, अहल्या देवी एवं अन्नपूर्णा सिंह , जिला महामंत्री बबीता देवी एवं चंपा देवी, जिला मंत्री स्वीटी चौरसिया, सुमन शर्मा, श्वेता देवी राधा देवी, हवा देवी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, प्रवक्ता रूबी देवी, महिला मोर्चा अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष चनकी देवी को मनोनीत किया गया है।महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष में नारायणपुर मंडल से उषा देवी, बिहपुर मंडल से मीरा देवी, नवगछिया ग्रामीण से कंचन देवी, खरीक से रीता कुमारी, नवगछिया नगर से रेखा कुमारी, रंगरा से यशोदा देवी, गोपालपुर से सरीता देवी, इस्माईलपुर से टीना देवी कुमारी को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि जिला कार्य समिति में 11 सदस्यों को रखा गया है।

नवगछिया के रंगरा में कोरनटाइन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, आधे दर्जन मजदूर हुए घायल GS NEWS


रंगरा प्रखंड क्षेत्र के न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय कोरनटाईन सेंटर में रविवार को रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई ।आलम यह था कि एक दूसरे को परास्त करने के लिए दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े ।आधे घंटे तक कोरनटाईन सेंटर पूरी तरह से रणक्षेत्र बना रहा। इस मारपीट के दौरान दोनों गुटों के लगभग आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए ।घटना की सूचना  मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर   स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए  रंगरा पीएचसी पहुंचाया  गया । इलाज के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को  न्यू माॅडल बिल्डिंग स्थित  कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।जबकि दूसरे गुट के घायलों को वहां से जगह बदल कर थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा स्थित कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।वहीं दूसरी ओर इस संबंध में रंगरा सीओ    जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि रंगरा गांव के लगभग एक दर्जन प्रवासी मजदूरों को  पिछले 13 मई को कोरनटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था इसके बाद आज रविवार को बनिया गांव के कुछ प्रवासी मजदूरों को  हॉस्पिटल में चेक करवाने के बाद  सेंटर पर  भेजा गया था ।सभी मजदूर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउन्टर पर  लाइन में लगे हुए थे इसी दौरान एक गुट के मजदूर लाइन से निकलकर आगे चले गए ।इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई ।वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर एक गुट के लोगों को न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में रखा गया है जबकि दूसरे गुट के 3 लोगों को तीन टंगा दियारा स्थित कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है ।ताकि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ।एहतियात  के तौर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए  घटनास्थल पर  में अतिरिक्त पुलिस बलों को लगा दिया गया है  ।

 

नारायणपुर में दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो हुई मारपीट, शरीर पर फेंका गर्म चाट दो आरोपी गिरफ्तार GS NEWS

दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो मारपीट किया।
शरीर पर फेका गरम चाट
दो आरोपी गिरफ्तार
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में मधुरापुर बाजार में अंडा, चाट दुकानदार हरीश कुमार से मधुरापुर के  मो नूर, मो शानू ने अंडा खरीदा। अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो दोनों ने मिलकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ किया। बचाव करने आये हरीश के भाई संतोष को भी पीटा। मारपीट करने मो नूर की बहन गुलबसा भी आ गई। उसने दौड़ कर घर से तलवार लाकर भाई को दिया। सभी ने मिलकर दुकान के गरम चाट को शरीर पर फेक दिया। दुकान के गल्ले से रुपए ले लिया। जख्मी हालत में हरीश ने पुलिस को सूचना दिया तो दोनों नामजद के विरुद्ध हरीश के दिये गये आवेदन पर उसे गिरफ्तार किया गया है ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर:-भाजयुमो महामंत्री की हत्या पर शोक कार्यक्रम GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:भाजयुमो मोर्चा बेगूसराय जिला महामंत्री रहे  धीरज  का  अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नवगछिया के द्वारा उनकी  आत्मा की शांति के लिए बलाहा में श्रद्धांजलि  देकर उनकी आत्मा क़ी शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। भाजयुमो ने अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग किया। श्रद्धांजलि देने में भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवगछिया रूपेश कुमार, भाजयुमो नेता सूरज कुमार झा, अभिषेक राज, राजेश कुमार, नारायणपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज पोद्दार, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बिहपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, खरीके भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, कल्याण कुमार झा, सौरभ कुमार समेत कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संक्षिप्त में करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर:-स्वस्थ समाज से मजबूत राष्ट्र के निर्माण पर वेब संगोष्ठी GS NEWS

राजेश भारती  की रिपोर्ट

नारायणपुर में स्वस्थ समाज से ही मजबूत राष्ट्र का नव निर्माण संभव है इस दिशा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी(इएच)के चिकित्सक बन्धु अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं इसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त बातें मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कौंसिल के द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक विकास में ईएच चिकित्सकों का दायित्व विषय पर आयोजित वेब संगोष्ठी में उद्घाटन वक्तव्य देते हुए कोशी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सह ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ एन के यादव ने कहा । इन्होंने कहा कि ईएच रस एवं रक्त को शुद्ध कर निरोग करने की सिद्धांत पर आधारित एक बहुत ही अच्छी चिकित्सा पद्धति है । इस अवसर पर  विक्रमगंज के डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ईएच के विकास हेतु हम सभी चिकित्सक अपनी दवा से आधी से अधिक रोगियों को ठीक करें ताकि आम जनता भी इस चिकित्सा को जान सके , इसके लिए ज्यादा से ज्यादा अध्ययन भी करने की आवश्यकता है । डॉ सीताराम पंडित नें कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विकास में सभी चिकित्सकों का अपने अपने तरीके से भरपूर योगदान है सरकार एवं न्यायालय भी इसके प्रति सकारात्मक पहल कर रही है । कौंसिल के निदेशक एवं कार्यक्रम संचालक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि इसकी कुल 38 औषधियाँ हैं जो 114 वनस्पतियों से निर्मित है । इनके आविष्कारक महात्मा डॉ काउंट सीजर मैटी नें अपनी औषधियों में किसी केमिकल का प्रयोग न कर विशुद्ध हर्बल औषधि तैयार की जो शरीर के ब्लड और लिम्फ को शुद्ध कर समस्त रोगों को समूल ठीक करने की क्षमता रखती है । इस कार्यक्रम में डॉ चंद्रशेखर मंडल , डॉ राम उदय शर्मा , डॉ राम कुमार साह , दिल्ली से डॉ कपिल सिंह ठाकुर , डॉ सुब्रतो कुमार आचार्या , डॉ एल बी प्रसाद , डॉ सुभाष चंद्र सुमन , डॉ राम कुमार , डॉ आर के मिश्रा , डॉ  सुधांशु कुमार , डॉ गौतम राज , डॉ शिवराज कुमार सहित कई ई एच् चिकित्सकों ने ऑन लाईन भाग लेकर अपनी अपनी इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर विचार को रखा ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194