कुल पाठक

सोमवार, 18 मई 2020

नवगछिया:युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने नवगछिया बीडीओ पर लगाया आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किया ट्वीट GS NEWS

 ढोलबज्जा: युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने 
बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटरों में रखने में कर रहे लापरवाही की गंभीर आरोप नवगछिया बीडीओ पर लगाते हुए मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट किया है. ट्वीट में सोनू जायसवाल ने कहा है कि- नवगछिया बीडीओ बाहर से आए श्रमिकों को क्वारेंटिन सेंटर में रखने में लापरवाही कर रहे हैं. दो दिनों से बीडीओ को फोन किया जा रहा है लेकिन उन्होंने किसी का फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा. कदवा में सैकड़ों प्रवासी आ कर बिना हेल्थ चेकअप व क्वारेंटाइन सेंटर के हीं गांव घरों घूम रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है. जिस तरह कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, कहीं यहां का भी स्थिति भयावह ना हो जाय. यदि नवगछिया बीडीओ की यही लापरवाही रही तो युवा जदयू नवगछिया के सभी कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ चरणवद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मामले में बीडीओ ने बताया कि उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से जो भी प्रवासी आ रहे हैं उसके लिए अभी भी पकरा के क्वारेंटिन सेंटर में जगह है, भेज दिया जाय. वहीं यूपी, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, तामिलनाडु व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए हर पंचायत सेंटर में रहने के लिए जगह है, जहां लोग आकर रह सकते हैं.

नवगछिया के रंगरा मॉडल प्रखंड भवन क्वारेंटाइन सेंटर में फिर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन हुआ सख्त , षड्यंत्र एवं हंगामा करने वाले लोगों को किया जा रहा चिन्हित होगी कार्रवाई GS NEWS

रंगरा के मॉडल प्रखंड भवन में  बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब से यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है तब से हरदिन कोई ना कोई मुद्दा लेकर प्रवासी मजदूरों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. प्रशासन भी रोज रोज के इस हंगामे से अजीज आ चुके  है. प्रशासन अब हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई के मूड में है. स्थानीय प्रशासन पर असुविधा को लेकर आरोप लगते रहे हैं. सोमवार को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे  दर्जनों लोगों ने बताया कि  जब रसोइया  द्वारा खाना परोसा जा रहा था तभी थाली में दिए गए आलू और सोयाबीन की सब्जी में छोटे छोटे कीडे दिखाई  दिया. गुस्से में आकर लोगों ने खाना भरी थाली को फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना की शिकायत प्रवासी मजदूरों ने तुरंत ही अपने अपने मोबाइल से स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही रंगरा ओपीध्यक्ष राजेश कुमार राम अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम के साथ  क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और उसके बाद मामला शांत हुआ. 
रसोइया ने कहा
इस संबंध में खाना बनाने वाले रसोइया ने बताया कि सब्जी में पिल्लू निकलने का आरोप निराधार है. क्योंकि आलू और सोयाबीन की सब्जी दी जाती है. हो सकता है किसी एक थाली में किडा निकला हो. हालांकि रसोइया    के द्वारा किचन में रखे सब्जी को दिखाया गया. परंतु उसमें एक भी कीड़ा नहीं दिखा. कैम्प प्रभारी ने बताया कि लोगों ने शिकायत की है  उसका समाधान किया जाएगा. आज से सोयाबीन नहीं दिया जाएगा बल्कि इसके जगह पर परवल और अन्य कोई हरी सब्जी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 600 से अधिक लोग रह रहे हैं इतने लोगों का खाना पकाने में एवं समान आपूर्ति करने में थोड़ी कठिनाई होती है. एक तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई भी लोग खाना पकाने को तैयार नहीं है. बड़ी मुश्किल से लोगों को तैयार कर खाना बना कर खिलाया जा रहा है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में रंगरा अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने कहा कि कोरनटाईन सेंटर में कुछ लोग प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. सब्जी में पिल्लू निकलने की सूचना मिली थी लेकिन जब तक में हम लोग वहां पहुंचे किसी भी थाली में पिल्लू नहीं था. सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. अब हंगामा करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बेबजह कोरनटाईन सेंटर में    हंगामा एवं वलवा करने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी. लोगों से  कहा गया है कि किसी भी तरह की शिकायत शांतिपूर्वक सिधे मुझसे  करें. सभी समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा. आगे से आलू सोयाबीन की सब्जी नहीं दी जाएगी. सब्जी को बदलने के लिए कैम्प प्रभारी को निर्देश दिया  गया है. सोयाबीन की जगह हरी सब्जी दी जाएगी.

नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव को किया जाएगा सील GS NEWS

 नवगछिया पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी के एक साथ रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद प्रशासन स्तर से उनके चेन को खंगालने में जुट गई है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी कहलगांव से आते जाते थे. इस लिए कहलगांव में कॉन्टेनमेट जोन बनाया गया है. जबकि एक स्वास्थ्य कर्मी का घर तेतरी गांव में है वहीं से वो आती जाती थीं. इस लिए तेतरी गांव को सील किया जाएगा. तीसरा स्वास्थ्य कर्मी कहा रहती थी उसका पता अभी लगाया जा रहा है.

नवगछिया के खरीक क्वारेंटाइन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोज आ रहें प्रवासी मजदूर GS NEWS

क्वारन्टीन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोजाना आ रहे प्रवासी मजदूर खरीक प्रतिनिधि खरीक केक वारंट इन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना औसतन 250 से अधिक प्रवासी मजदूर खरीक केक वारंटी सेंटर में भर्ती हो रहे हैं नतीजतन अब का रैंकिंग सेंटर में मजदूरों को रखने के लिए जगह नहीं बचा है. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन द्वारा खरीक प्रखंड के 13 पंचायत के सभी मध्य विद्यालयों को वारंटिंग सेंटर घोषित कर दिया गया है. अचानक वारंटिंग सेंटर घोषित किए जाने से नए बनाए गए पेंटिंग सेंटर मध्य विद्यालयों में व्यवस्था नहीं बन पाई है. लेकिन प्रवासी मजदूरों का ज्यादा संख्या में लगातार आने का सिलसिला जारी है नहीं बनाए गए वारंटिंग सेंटर में  खाने-पीने और रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं रहने से प्रवासी मजदूर इधर-उधर भटक रहे हैं.चोरहर में करंट इन सेंटर से बाहर घूम रहे प्रवासी मजदूर चोरहर के ग्रामीणों ने बताया कि चोरहर में भेजे गए वारंटिंग सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूर वारंटिंग सेंटर के बाहर यत्र तत्र घूम रहे हैं. पांच-छह मजदूर वारंटिंग सेंटर से बाहर चले गए हैं. वारंटिंग सेंटर से बाहर घूम रहे मजदूरों की खोजबीन की जा रही है.उच्च विद्यालय खरीक के एक मजदूर की हालत बिगड़ी भेजा मायागंज खरीक उच्च विद्यालय वारंटिंग सेंटर में सोमवार को एक मजदूर की अचानक हालत बिगड़ जाने से जांच के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची मजदूर के बाहर नहीं निकलने पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए मजदूर को मायागंज अस्पताल भेज दिया है.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी खरीक पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि खरीक में बस और ट्रेन से अमूमन 200 से 250 की संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं पेंटिंग सेंटरों पर मजदूरों को भेजा जा रहा है प्रवासी मजदूरों के आने का यह सिलसिला लगातार जारी रहा तो कुछ ही दिनों में वारंटिंग सेंटर भर जाएंगे.अतिरिक्त बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण टीम के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी. चोरहर वारंटिंग में सोमवार को 25 मजदूरों को भेजा गया है.

नवगछिया में कोरेक्स की डिलीवरी नहीं करने पर ऑटो चालक को पीटा GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा वार्ड नंबर एक निवासी  राजा राम कुमार यादव, नयाटोला निवासी विकास कुमार मंडल मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घटना के संदर्भ में उन्होंने नवगछिया थाना में प्राथिमिकी के लिए आवेदन दिया है. विकास कुमार ने बताया कि नयाटोला के गोविंद कुमार, मन्नू, पंकज कुमार, अमित मिश्रा कोरेक्स को लेकर नारायणपुर में डिलीवरी करने के लिए कह रहा जा रहा था. जिसपर हम लोग ने  इनकार कर दिया. इंकार करने पर उनलोगों ने थ्रीनट सटा दिया. इस दौरान उन लोगों ने टेबल के पौवे से सर फोड़ दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

नवगछिया के बिहपुर बाजार में व्यवसाई पप्पू पंडित की गोली मारकर हत्या, दुकान के सामने आकर अपराधियों ने मारी गोली GS NEWS

बिहपुर बाजार में अपने दुकान के सामने बैठे व्यवसायी करीब 48 वर्षीय पप्पू पंडित की सोमवार की शाम करीब सात बजे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया जिस समय यह घटना हुई उस समय लाकडाउन के निर्देशों के मुताबिक लगभग सारी दुकाने बाजार की बंद थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू पंडित अपने दुकान के सामने बैठे थे ,तभी दो अपराधकर्मी वहां आ धमके पप्पु पंडित के दोनो छोटे भाई भूषण व रिंकू दुकान को बंद करने के लिए दुकान के अंदर समानों का समेटने में लगे हुए  थे।इधर एक अपराधकर्मी पप्पू पंडित से बात करते करते उसपर गोली चला दिया ,जबकि दूसरा अपराधी बाजार के सड़क पर खड़ा रहा इधर दोनो अपराधी बाजार खाली रहने के कारण आराम से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया ,मौके पर दल बल के साथ तुरंत थानाध्यक्ष रणजीत कुमार पहुंचे जहां उन्होंने घायल  को  अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने पप्पू पंडित को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है वहीं खबर लिखें जाने तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं पाया था । देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी वही पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है ।

नवगछिया PHC की दो एएनएम व आशा डीसीएम कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 नवगछिया में पाए गए तीन कोरोना संक्रमित मरीज में तीनों मरीज स्वास्थ्य कर्मी है. जिसमें दो एएनएम और एक आशा बीसीएम है. तीनो स्वास्थ्य कर्मी नवगछिया पीएच सी में कार्यरत हैं. शनिवार को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय स्थित अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. तीनो स्वास्थ्य कर्मी पीएचसी के द्वारा कोरोना महामारी दल में चलंत स्वास्थ्य दल में शामिल थे. तीनो स्वास्थ्य कर्मी पीएचसी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रहे थे. दोनो एएनएम चलंत स्वास्थ्य दल में होने के कारण दोनो घर घर जाकर स्क्रिनिंग का कार्य करती थीं. इसके अलावा वे क्वारनटिन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का भी स्क्रिनिंग का काम करती थी. वहीं आशा के बीसीएम सर्वे दल की मॉनरिंग का कार्य करते थे. बताया जाता है बीसीएम नवगछिया के मिल टोला में रहते थे. इस बीच वे अपने पैतृक घर कहलगांव भी गए हुए थे. इधर एक एएनएम का नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में घर बनाई हैं वे वहीं रहती थी. जबकि दूसरी एएनएम नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी में रहती थी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए एक एक एएनएम अस्पताल में बनाए गए फ्लू सेंटर में थी जो प्रवासी मजदूरों का स्क्रिनिंग करती थी. एक एएनएम चलंत दाल में थी जो प्रवासी मजदूरों के फॉलोअप में जाती थी. जबकि बीसीएम मोनेटरिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के जो स्वास्थ्य कर्मी पोजेटिव पाए गए थे. उसके चेन के सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रवासी मजदूर के फॉलोअप एवं फ्लू सेंटर में प्रवासी मजदूरों के स्क्रिनिंग के दौरान संक्रमित होने की संभवना है.

नारायणपुर : सड़क दुर्घटना में शिक्षक हुए जख्मी GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

खगड़िया जिला के मध्य विद्यालय भिंभरी नवटोलिया में बने क्वॉरंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे शंकरपुर निवासी शिक्षक कौशल किशोर नारायणपुर एनएच 31 पर साइकिल के धक्के से जख्मी हो गए । बताया जा रहा हैं  कि  कौशल किशोर मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहें थे कि अचानक  सामने से आ रही साइकिल से टक्कर हुआ जिससे इसका दाहिना हाथ टूट गया। कौशल ने अपना प्राथमिक उपचार पीएससी नारायणपुर में कराया जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया हैं।

नारायणपुर में क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी फरार, जनप्रतिनिधि ने खोजकर पहुंचाया सेंटर GS NEWS


राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय  नागरपारा क्वारंटाइन सेंटर कर्मी को चकमा देकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।प्रवासी युवक कोयला डीपो गली के दिलीप पोद्दार का पुत्र अभिषेक पोद्दार बताया जा रहा है जो ट्रक पर दिल्ली से सोमवार को अपने घर जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के कोयला डीपो गली में पहुंचा और परिजनों के साथ आसपास के युवकों के साथ घुमते देखा गया और तेरे को मेरे को भाषा सुनने के उपरांत मुहल्ले में चर्चा होने लगी।ग्रामीणों द्वारा  भवानीपुर पुलिस को दुरभाष से जानकारी देने पर बलाहा क्षेत्र के चौकीदार जर्मनी पासवान  द्वारा घर से उसे क्वारंटाइन सेंन्टर जाने को कहा तो दिल्ली से निकलने के दौरान बने कागज को दिखाकर घर में रहने को लेकर नोंकझौक के बाद भवानीपुर पुलिस ने क्वारंटाइन सेंन्टर भेजवाया।देर शाम युवक सेंन्टर में कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया है। पंचायत समाजसेवी रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र यादव द्वारा बलाहा मुहल्ले जाने पर परिजनों द्वारा मधुरापुर बाजार जाने की बात कही गई।  समाजसेवी शिक्षक रमेश सिंह, उपसरपंच अमरेंद्र यादव व ग्रामीणों के सहयोग से उसे खोज कर सेंटर  पहुंचाया।

नारायणपुर में रसोई गैस सिलिंडर से लगी आग, पाया काबू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के गनौल में मृत्युंजय साह के घर में रसोई गैस सिलिंडर से खाना बनाने के दौरान आग लग गया , आग से कोई हताहत नहीं हुआ हैं । वहीं  ग्रामीण एवं गैस एजेंसीकर्मी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । 

बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, 37 नए केस के साथ 1363 हुई मरीजों की संख्या GS NEWS

बिहार में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर 

बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, 37 नए केस के साथ 1363 हुई मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना वायरस  संक्रमण से अब तक पटना  में दो और मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली, खगड़िया और सीतामढ़ी जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

लॉकडाउन 4.0 : भागलपुर में इन गतिविधियों पर प्रतिबंध और छूट GS NEWS



भागलपुर : लॉकडाउन-4 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मई तक विस्तारित किया है. इस संदर्भ में रविवार को आदेश जारी होने के बाद जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान दिशा-निर्देश जारी किये. जारी निर्देश को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में क्रियान्वित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी
1. सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा को अनुमति होगी और इन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा.

2. आतिथ्य सेवाएं (उन्हें छोड़ कर, जिन्हें उक्त आदेश के तहत विशिष्ट रूप से अनुमति दी गयी है).

3. सभी सिनेमाघर, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, जिम्नाजियन, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल व ऐसे ही अन्य स्थान बंद रहेंगे. स्पोर्ट कांप्लेक्स व स्टेडियम में दर्शकों की अनुमति नहीं होगी.

4. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, एकेडेमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह व अन्य जमावड़ा नहीं होगा.

5. सभी धार्मिक स्थान व पूजा के स्थान जन सामान्य के लिए बंद रहेंगे.

6. अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी.

7. गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन सात बजे अपराह्न से सात बजे पूर्वाह्न तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

8. 65 वर्ष की अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और को-मोर्बिडिटिज से ग्रस्त व्यक्ति सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी कारणों और आवश्यक जरूरतों के लिए ही बाहर निकल सकेंगे.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

रविवार, 17 मई 2020

कोरोना संकट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव GS NEWS



देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत आज से कर दी गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से अपने मन की बात करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस दिन मन की बात के जरिए कोरोना पर देश की स्थिति पर भी चर्चा करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में चर्चा के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह इस बारे में ट्वीट किया और लोगों से सुझाव की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतज़ार करूंगा’इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप और माइ जीओवी पर सुझाव मांगे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये तीसरी मन की बात होगी, जो वो लॉकडाउन में ही संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी मार्च, अप्रैल महीने के आखिर में देशवासियों से बात कर चुके हैं. इसी दिन लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आगे की रणनीति के लिए सुझाव भी मांगे हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194