कुल पाठक

गुरुवार, 28 मई 2020

नवगछिया:खरीक में सात प्रवासी कोरोना से संक्रमित, पांच कोसी पार लोकमानपुर के, दो पूर्वी घरारी के, चेन की तलाश करने में जुटी चिकित्सकों की टीम GS NEWS


नवगछिया  : खरीक में सात प्रवासी कोरोना पॉजटिव पाये गये हैं.जानकारी के अनुसार सबों की सैंपलिंग मंगलवार को हुई थी. सातो संक्रमित पुरूष हैं और सबों की उम्र 40 वर्ष से कम है. इनमें चार की उम्र 18 से बीस वर्ष की है. सातों प्रवासियों में से पांच खरीक के लोकमानपुर गांव के
हैं तो दो पूर्वी घरारी के हैं. सातो को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय कोरेंटिन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड मायागंज भेज दिया गया है. जानकारी मिली है कि लोकमापुर गांव के पांच संक्रमित प्रवासी लोकमानपुर गांव के ही पंचायत स्तरी कोरेंटिन सेंटर पर रह रहे थे. सभी लोग सड़क मार्ग से 14 मई को नवगछिया पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के बाद सबों को पंचायत के कोरेंटिन सेंटर में ही रहने को कहा गया था. पिछले दिनों पांच लोगों में कोरोना प्रारंभिक लक्षण पाये गये थे. लक्षण मिलते ही पांचों का जांच करवाने का निर्णय लिया गया और सैंपलिंग कर पांचों को मदन अहल्या कोरेंटिन सेंटर में कोरेंटिन किया गया था. दूसरी तरफ खरीक के पूर्वी घरारी के दोनों कोरोना पॉजटिव तुलसीपुर स्थित कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे. ये लोग 16 मई को एक बड़े जत्थे के साथ दिल्ली से नवगछिया पहुंचे थे. जानकारी मिली थी कि दरभंगा तक सभी ट्रेन से आये और वहां से एक पीक अप वान रिजर्व कर नवगछिया पहुंचे. पीकअप पर दरभंगा के भी कुछ प्रवासी मौजूद थे. जानकारी मिली है कि दिल्ली से आये सभी लोगों को तुलसीपुर के पंचायत कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. चार दिन इसी कारेंटिन सेंटर से खरीक बाजार के दो प्रवासियों की रिर्पोट पॉजटिव आयी थी. इसके बाद दोनों के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की गयी तो गुरूवार को दोनों कोरोना पॉजटिव निकले. खरीक पीएचसी के चिकित्सक डा नीरज ने कहा कि विभागीय स्तर से सातों सक्रमित लोगों के चेन की तलाश शुरू कर दी गयी है. दोनों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जायेगी.

नवगछिया स्टेशन पर पहुंची, 20 से अधिक ट्रेनें, 4500 सौ से अधिक प्रवासी उतरे नवगछिया - अफरा तफरी का माहौल घंटे बस के इंतजार करते रहे प्रवासी दिल्ली और मुंबई से आये अधिकांश प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर गुरूवार को रिकार्ड 20 से अधिक ट्रेनों का ठहराव हुआ जिससे करीब 45 सौ मजदूर उतरे. सभी प्रवासियों को बसों से उनके संबंधित जिलों के कोरेंटिन सेंटरों को भेजा गया. गुरूवार को दिन भर में एक साथ कई मजदूरों के उतरने पर स्टेशन पर अफरा तफरी रही तो बड़ी संख्या में मजदूरों को घंटे नवगछिया स्टेशन पर ही रह कर बसों के आने का इंतजार करना पड़ा. स्टेशन पर प्रवासियों को बाजार घूमते और बस की व्यवस्था तुरंत नहीं होने पर खुद ही एनएच 31 बस स्टैंड जा कर भी रवाना होते देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बसों की संख्या में इजाफा किया जाय और स्टेशन पर उतरने वाले सभी मजदूरों को प्रशासनिक स्तर की बसों से ही उनके जिलों तक भेजा जाय नहीं तो आये दिन अनजाने में ये प्रवासी नवगछिया के सामान्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित कर सकते हैं. 
दिल्ली और मुंबई से आये अधिकांश प्रवासी 
नवगछिया स्टेशन पर उतरने वाले अधिकांश प्रवासी दिल्ली और मुंबई से आये थे. जिन्हें पूर्णियां, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, गोड्डा आदि जगहों पर जाना था. नवगछिया में प्रशासनिक स्तर से अलग अलग जगहों के लिए आठ बसों की व्यवस्था की गयी है. जिस कारण प्रवासी लोगों को घंटे इंतजार करना पड़ा. 

नवगछिया पहुंचने के बाद प्रवासियों की चाहत रहती है खाना खाने की 
नवगछिया पहुंचते ही प्रवासियों की चाहत रहती है कि वे किसी हॉटल में बैठ कर भर पेट भोजन करे. लेकिन नवगछिया में सभी हॉटल बंद रहने से प्रसासियों के हिस्से में यह सुविधा नहीं हो पाती है. दिल्ली से आने वाले बांका के जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह दो दिनों से भूखा है. रास्ते में उन्हें चूरा या मूढ़ी खा कर ही संतोष करना पड़ा है. रास्ते में कई जगहों पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भोजन वितरण तो किया जा रहा था लेकिन वह इतना कम था कि कोई ले पाया और कोई देखाता ही रह गया. जितेंद्र ने कहा कि उसने सोच रखा था कि नवगछिया पहुंचने के बाद वह किसी हॉटल में भरपेट भोजन करेगा लेकिन नवगछिया पहुंचने के बाद पता चला कि यहां सभी दुकानें बंद हैं. अनाधिकृत रूप से खुली एक चाय की दुकान पर चाय पिया और एक नाश्ते की दुकान पर फिर भूजा कर बस का इंतजार करना पड़ रहा है.

नारायणपुर के 5 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव किया गया होम कोरनटाइन GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के  बलाहा गॉव से तीन एवं रायपुर से एक व  गनौल से एक पॉजीटिव मिलाकर नारायणपुर से पॉच कोराना पोजिटिव मरीज पाया गया था.जिसे भागलपुर में आइसोलेट किया गया था.आइसोलेट के साथ ही जॉच रिपोर्ट में निगेटिव पाए जाने पर उसे चिकित्सय टीम के द्वारा होम क्रोनटाइन रहने की सलाह के साथ ही इलाजरत रहने के लिए मशविरा दिया गया है. उक्त जानकारी सीओ रामजपी पासवान ने देते हुए बताया की आइसोलेट करने के बाद निगेटिव पाया गया है.

नवगछिया के खरीक बगड़ी में दो पक्षों के बीच मारपीट तीन घायल GS NEWS

 खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी में मकई का भुट्टा तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में हुआ. धर्म में खरीद थाना में पुलकित यादव ने बगड़ी के भिखो यादव और उसके पुत्र कान्हा यादव पर मकई का भुट्टा  तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर सूचक के पुत्र के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट करने का विरोध करने पर लाठी-डंडे और पत्थर से सर पर प्रहार कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है उधर द्वितीय पक्ष की ओर से कन्हा यादव ने  पुलकित यादव और उसके पुत्र पर  मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मारपीट में  पुलकित यादव उसका पुत्र और कन्हाय यादव सर फट जाने से लहूलुहान हो गए परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक लाया. इस संदर्भ में दोनों पक्ष की ओर से खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नारायणपुर के मौजमा में लगी आग 10 घर जलकर राख, 6 परिवार के लोग हो गए बेघर 5 बकरी व बक्सा में 3 लाख रखा जलकर हुआ खाक GS NEWS

 नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद गांव  में गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से मौजमा निवासी कारे ठाकुर, कांग्रेस ठाकुर, पप्पू ठाकुर, उमेश ठाकुर, राजू ठाकुर, नेपाली ठाकुर व अन्य करीब दस घर जल कर पूरी तरह से रख गये हैं. आग लगने के बाद किसी को घर से कुछ भी निकालने का मौका नहीं मिला. न तो लोग अपने मवेशियों को खूंटे से खोल पाये और न ही जरूररत की सामग्री को निकाल पाये. बस लोग अपनी अपनी जान को बचा कर भागे. आग लगी में तीन लाख नगदी, पांच बकरी और एक गाय के जल जाने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग ने तब विकराल रूप धारण कर लिया जब छ: घरों में रखा रासोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. आग लगी की सूचना मिलते ही दमकल के साथ भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से पौनै घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया. जानकारी मिलते ही सीओ रामजपी पासवान,राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है और सभी प्रकार के प्रावधनों के तहत मुआवजा देने की बात कही है. जानकारी मिली है कि आग लगने के बाद छ: पीड़ित परिवार पूरी तरह से बेघर हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात चीत कर बेघर लोगों को पास के ही विद्यालय में ठहराया है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पूर्व से ही दयनीय रही है. आग लगी में सब कुछ राख हो जाने के बाद ये लोग अपना जीविकोपार्जन करने में भी सक्षम नहीं हैं. पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल, कांग्रेस नेता कुंन्दन यादव ने भी स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सुध ली है और सरकार से मुआवजे की मांग की है. 
भाजपा नेत्री ने दिया दो दिनों की राहत सामग्री 
आग लगी की सूचना मिलते ही भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सह खरीक उत्तरी क्षेत्र की जिला पार्षद कुमकुम देवी ने मौके पर पहुंच कर तुरंत पीड़ित परिवारों को दो दिनों के भोजन का इंतजाम करवाया और जरूरत की सामग्री भी दिया. कुमकुम देवी ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक स्तर से पीड़ितों को जल्द से जल्द समुचित राहत सामग्री और मुआवजे की रकम देने की मांग की है. साथ ही मारे गये मवेशियों के एवज में भी तुरंत नियमत: मुआवजे की मांग की है. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल मंडल ने स्थल से जायजा लेने के बाद नारायणपुर सीओ के पास पहुंच कर समुचित मुआवजा तत्काल देने को कहा और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल से बात कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए पदाधिकारी को मारे गये पशुओं के एवज में मुआवजा देने की मांग की. इस अवसर पर भाजपा नेता गगन चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, राजेश यादव, सुबोध चौधरी, मिंटू जी, सोनू राजा, अखिलेश कुमार, मुरारी कुमार, उषा देवी, पंकज पोद्दार आदि भी मौजूद थे. 
 
सीओ ने कहा 
आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि गाय, बकरी मरने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया है. इसके लिये सरकारी सहायता राशि मिलेगा साथ ही आवास योजना के तहत अग्नीपीड़ीत सभी को आवास भी मिलेगा.

मां के शव पर पड़ी चादर हटाता रहा मासूम, गुजरात से आने वाली ट्रेन में हुई थी मौत GS NEWS

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतारे गए महिला के शव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मासूम महिला के ऊपर पड़ी चादर को हटाता दिख रहा है.

कोरोना  महामारी के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो झकझोर कर रख देती हैं. ऐसी एक तस्वीर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से आई है. जहां एक बच्चा के शव के पास खड़ा है और अपनी कफन को बार-बार हटाने की कोशिश कर रहा है. कैमरे पर कैद हुआ यह दृश्य तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो कोई इस वीडियो को देख रहा है, उसका कलेजा पसीज जा रहा है.
मामला 25 मई सोमवार का है, जब गुजरात से चलकर आई मुजफ्फपुर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. महिला का नाम कटिहार निवासी अरवीना खातून बताया जा रहा है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बच्चा अरवीना खातून के शव पर पड़े चादर को खींचता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर बच्चे को महिला का पुत्र बताया जा रहा है.  अरविना खातून अपनी बहन और जीजा मोहम्मद वजीर के साथ गुजरात से कटिहार जा रही थी.
भूख से मौत की खबर
आरजेडी नेता संजय यादव ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'छोटे बच्चों को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत में गहरी नींद सो चुकी उसकी मां का कफन है. 4 दिन तक ट्रेन में भूखे प्यासे रहने के कारण इस मां की मौत हो गई. ट्रेनों में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?' वहीं, कई अन्य ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया जा रहा है. जिसमें मां के कफन के साथ मासूम को दिखाया जा रहा है.

क्वारेंटाइन सेंटर पर देनी होगी ड्यूटी, बिहार सरकार ने शिक्षकों की गर्मी की छुट्टी की रद्द GS NEWS

 एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार सरकार ने शिक्षकों के गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी है। प्राइमरी शिक्षा निदेशक ने ये आदेश जारी किया है। 

बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्ववारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी।
सरकार ने कोरोना संकट के देखते हुए ये शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। अब अगले आदेश तक शिक्षकों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षकों को क्वारेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा देनी होगी।सभी शिक्षकों को स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

बिहार में मिले 54 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3090 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 54 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3090 हो गई है. 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक  नवादा में 10, भागलपुर में 5, बेगूसराय-औरंगाबाद में 1, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना-गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 नए मामले सामने आए हैं.   इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है.

बुधवार, 27 मई 2020

आज 79 ट्रेनों से सवा लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचेंगे बिहार , महाराष्ट्र से सबसे अधिक 18 ट्रेन GS NEWS




बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है.
 दूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 050 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 18 ट्रेन और पंजाब से 11 ट्रेन बिहार आएगी. एक दर्जन राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी बिहार पहुंच रहे हैं.
गृह जिले पहुंचाए जाएंगे प्रवासी
स्पेशल ट्रेन से लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच चुके हैं. 28 मई तक आने वाले श्रमिकों की संख्या 20 लाख से अधिक हो जाएगी. आने वाली 79 ट्रेनों में से महाराष्ट्र के 18 ट्रेन से 29 हजार 7 सौ प्रवासी, गुजरात के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, राजस्थान के 5 ट्रेन से 8 हजार 250 प्रवासी, पंजाब के 11 ट्रेन से 18 हजार 150 प्रवासी, कर्नाटक के 2 ट्रेन से 3 हजार 3 सौ प्रवासी, हरियाणा के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, तमिलनाडु के 3 ट्रेन 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर 1 एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के 4 ट्रेन से 6 हजार 6 सौ प्रवासी, उत्तराखंड के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, राजधानी के 2 ट्रेन से 2 हजार प्रवासी आएंगे. वहीं, बिहार के अंदर 25 ट्रेनों से 41 हजार 250 प्रवासी गृह जिले जाएंगे.


कोरोना संक्रमित की संख्या डबल
बिहार सरकार 28 मई तक दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को लाने की पूरी कोशिश कर रही है. 28 मई तक के लिए 1 हजार 347 ट्रेन की प्लानिंग हो चुकी है. इसमें से 12 सौ से अधिक ट्रेनें बिहार आ चुकी है. बिहार में ब्लॉक क्वारेंटाइन केंद्रों पर 12 लाख से अधिक प्रवासी रह रहे हैं. जांच में बड़ी संख्या में प्रवासी संक्रमित मिल रहे हैं. एक सप्ताह में ही बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या डबल हो गई है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

मौसम ने ली अचानक करवट तेज हवा के साथ बिहार के इन जिलों में हुई बारिश GS NEWS

बिहार में मौसम ने बुधवार को करवट बदली। बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश से पटना, गया आदि में अधिकतम तापमान लगभग नौ डिग्री तक गिरा। इससे पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। अगले दो दिनों तक बादल छाये रहने व हल्की बारिश का अनुमान है। पटना में भी आंशिक बादल छाये रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है
मौसम विभाग के निदेशक (पटना) विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के ऊपर से नार्थ-ईस्ट बांग्लादेश, पूर्वी यूपी व एमपी तक सिस्टम बना हुआ है। इसी कारण से ट्रफ लाइन ऊपर से नीचे की ओर आ रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदला है। शनिवार से मौसम साफ होगा तब अधिकतम तापमान चढ़ना शुरू होगा। 
भागलपुर में 10 डिग्री तक लुढ़का अधिकतम पारा 
सोमवार व मंगलवार को रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ी। गया में तो अधिकतम तापमान 46 सेल्सियस डिग्री तक पहुंच गया। वहीं पटना में पारा 40 के पार चला गया था। गया में बुधवार को अधिकतम पारा लगभग 9 डिग्री तक लुढ़ककर 37.0 पर पहुंच गया। वहीं, पटना का पारा आठ डिग्री लुढ़ककर 32.4 डिग्री पर आ गया। भागलपुर में पारा दस डिग्री तक गिरा। पूर्णिया में भी आठ डिग्री सेल्सियत तक गिरावट आई। पूर्णिया में 40 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं बांका, लखीसराय, बहादुरगंज में 20 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

अब व्हाट्सएप से बुक करें गैस सिलेंडर, इस नंबर पर करना होगा मैसेज GS NEWS



डिजीटल युग के इस दौर में अब गैस कंपनियां भी अपने ग्राहकों को हाईटेक करने में लगी है. अब आप घर बैठे अपने घरवालों और दोस्तों से चैटिंग करते हुए अपना गैस सिलेंडर भी व्हाट्सएप से  बुक करा सकते हैं.
इसके लिए देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम ने अपनो ग्राहकों के लिए  यह नई सुविधा शुरू की है. जिसके बाद आप वाट्सएप के द्वारा भी अपने गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. यह सुविधा कंपनी ने अपने देशभर के ग्राहकों को दी है.  कंपनी के इस सुविधा का लाभ देश भर के भारत पेट्रोलियम के 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ता ले सकते हैं. 


व्हाट्सएप  से ऐसे करें अपना सिलेंडर बुकबुक:-

जानकारी के अनुसार ग्राहकों इसका लाभ इस व्हाट्सऐप नंबर 1800224344 पर मैसेज कर  ले सकते हैं. बता दें कि इस नंबर पर मैसेज करके अपना गैस सिलेंडर बुक कराया जा सकता है. लेकिन इसके लिए यह ध्यान रखना होगा कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. इस नंबर पर मैसेज करने के बाद  ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. वहीं इसके साथ एक लिंक भी भेजा जाएगा जिसमें ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑपशन होगा.  इस लिंक पर जाकर ग्राहक डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोरोना संकट में रेलवे की बड़ी लापरवाही:- राजधानी एक्सप्रेस में तैनात TTE बीमार पड़ने के बावजूद नहीं हुआ इलाज , यात्री डरे GS NEWS

रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पटना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तैनाता टीटीई के बीमार पड़ने के बावजूद रास्ते में उसका इलाज नहीं किया गया।इलाज का इंतजार करते-करते टीटीई दिल्ली से पटना पहुंच गया बावजूद इसके इलाज नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन में बीमार होने की खबर फैलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं साथी कर्मचारी भी दहशत में आ गये।
मंगलवार की शाम नयी दिल्ली से राजेन्द्रनगर के लिए चली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई तेज बुखार से पीड़ित हो गये। ट्रेन खुलने के आधा-एक घंटा बाद ही टीटीई तेज बुखार से कंपकपाने लगा।इस बीच सहयोगी टीटीई ने उसे सुरक्षित सीट पर बैठाया।  पीड़ित टीटीई ने अपने सहयोगी को सूचना दी तो कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय रेलमंडल को सूचना दी गयी ताकि इलाज किया जा सके। लेकिन कहीं डॉक्टर इलाज को नहीं पहुंचे। टीटीई को तेज बुखार की सूचना ट्रेन में फैली तो यात्रियों के साथ-साथ सहयोगी टीटीई के बीच भी हड़कंप मच गया।
दानापुर कंट्रोल को सूचना देने के बावजूद बुधवार की सुबह पटना जंक्शन पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं मिली। पटना में ट्रेन से उतरने के बाद बीमार टीटीई पैदल ही पटना जंक्शन स्थित सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल पहुंचा। जहां घंटों इंतजार के बाद उसे एनएमसीएच रेफऱ कर दिया गया। वहीं अब एनएमसीएच में भर्ती टीटीई का कोरोना जांच के लिए लिया गया है।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया:ढोलबज्जा में जिला कार्यपालक अभियंताओं ने जल-नल योजनाओं का किया जांच GS NEWS

 नवगछिया:ढोलबज्जा व कदवा के विभिन्न वार्डों में चल रहे नल जल योजनाओं की कार्य को बुधवार को पीएचईडी भागलपुर पूर्वी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने अपने टीमों के साथ जांच किया. जांचोपरांत पीएचईडी के द्वारा ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर 10, खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 व 13 में हो रहे नल जल योजनाओं की कार्य को सराहना की करते हुए जिला कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने सभी संवेदकों को 20 जून तक में कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. वहीं ढोलबज्जा के वार्ड नंबर 10 में हो रहे पाइप लाइन के काम में अनियमितता को देखकर भड़के रंजीत कुमार ने वहां के संवेदक को फटकार लगाते हुए सही से काम करने को कहा है. वहीं पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने नल-जल योजनाओं से वंचित छोटी भगवानपुर व रामपुर गांव में अलग से बी प्लांट देने की मांग किया है. साथ हीं डोमासी के महादलित मुहल्ले, पंचायत भवन चौक व मवि लूरी दास टोला में भी चपाकल देने की मांग जिला कार्यपालक अभियंता से की.  मौके पर सहायक अभियंता अखिलेश मंडल, कनीय अभियंता अजय कुमार के साथ जिला परिषद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव व रणवीर कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे