नवगछिया : श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवछिया पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने फेस बूक लाइव के माध्यम से 5 जूलाई 2020 को गुरू पूर्णिमा महोत्सव के संदर्भ में कहा कि यह महोत्सव विराट रूप में एक दशक से आयोजित किया जाता आ रहा है। इस मौके पर देश के कोने-कोने दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता, बंगलोर समेत अन्य कई प्रान्तों से मेरे अनुयायी आते हैं. लेकिन इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर फिजिकल डिस्टेंस , प्रशासनिक नियमो का पालन करते हूए सभी अपने अपने घरो में ही मनाने का निर्देश दिये. साथ ही साथ उनहोंने कहा कि उस दिन चरण पादुका पूजन गुरु मंत्र गीता पाठ के साथ सभी अपने अपने क्षेत्रो में महाप्रसाद का वितरण सभी नियमो का पालन करते हूए आवश्य करें एवं आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए लोगों का मदद करें. जीवन में गुरु एवं शिष्य के महत्व आने वाले पीढ़ी को बताने के लिए यह दिन एक आदर्श है.गुरु का आशीर्वाद सर्वाधिक कल्याणकारी एवं ज्ञानवर्धक होता हैं. यह महोत्सव संस्कृत के प्रकांड विद्वान चारों वेद के रचयिता महर्षि वेद व्यास को समर्पित हैं. उनका जन्म आषाढ़ माह के पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनके सम्मान में यह पर्व या महोत्सव भारत में धुम धाम से मनाया जाता है.
कुल पाठक
मंगलवार, 9 जून 2020
भागलपुर लॉकडाउन से निकली पुलिस, शुरू होगी चुनावी तैयारी GS NEWS
भागलपुर :लॉकडाउन से निकली पुलिस, शुरू होगी चुनावी तैयारी लॉकडाउन से निकलने के बाद पुलिस ने अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएगी। इसके लिए मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने क्राइम मीटिंग में निर्देश जारी किया है। उन्होंने जिले के डीएसपी से लेकर थानेदार व चौकी इंचार्ज को कई बिंदुओं पर तैयारी को कहा है। उन्होंने थानों व पुलिस चौकी में वारंट, कुर्की-जब्ती की लंबित सूची तैयार करने, गुंडा पंजी में नए नाम व उसे अपडेट करने, डोसियर खोलने, सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। वे दोबारा इसकी समीक्षा कर थानेदारों से रिपोर्ट लेंगे। एसएसपी ने अपने गोपनीय कार्यालय में थानेदारों से ऑनलाइन मीटिंग ली। उनके साथ मीटिंग के समय सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड आर्डर डीएसपी निसार अहमद शाह, कहलगांव डीएसपी रेशु कृष्णा मौजूद थी। थानों व पुलिस चौकी का खुलेगा अपना खाता.एसएसपी ने बताया कि जिन थानों व पुलिस चौकी में आत्मनिर्भरता फंड आता है। उन थानों व पुलिस चौकी के नाम से बैंक में अलग खाता खुलेगा। ऐसे करीब 27 थाने व पुलिस चौकी जिले में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले माह जितने केस दर्ज हुए हैं, उससे ज्यादा करीब 72 केस का निष्पादन हुआ है। केस में बेहतर प्रदर्शन करने वालों अफसरों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया है। उन्होंने शराब तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वाहन चेकिंग और रात्रि गश्ती को और भी प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है। महत्वपूर्ण मामलों की हुई समीक्षा.क्राइम मीटिंग में के दौरान एसएसपी ने महत्वपूर्ण घटनाओं की समीक्षा की। इसमें मिरजानहाट के व्यवसायी राजीव कुमार साह हत्याकांड, तिलकामांझी के अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय व उसकी नौकरी रेणु झा हत्याकांड, हाल ही में हुए बागबाड़ी में गार्ड राजकुमार यादव हत्याकांड समेत अन्य मामले शामिल हैं। कामेश्वर पांडेय और राजीव हत्याकांड में बचे हुए अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
नवगछिया में साईँ मंदिर के पट खुलनें पर श्रद्धालुओं में खुशी GS NEWS
नवगछिया :- करोना संक्रमण से बचने की शर्तों के साथ सोमवार से देशभर में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा चुका है. इसके साथ ही बिहार में भी सभी मंदिरों को खोल दिया गया है. इसी कड़ी में नवगछिया के प्रसिद्ध साईंनगर सहोरा में अवस्थित नवगछिया अनुमंडल का पहला भव्य, नवनिर्मित साईंनाथ मंदिर का कपाट सोमवार से खुल गया. साईंनाथ मंदिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूजा पाठ शुरू कर दिया है. पिछले लगभग 2 महीनों से बंद पड़े थे मंदिरों के पट खुल जाने से एक बार फिर नवगछिया के प्रमुख मंदिरों में चहल-पहल लौट गई है.
श्री सदगुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मार्च महीने से मंदिर को बंद करा दिया गया था. लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश पर सोमवार से मंदिर का गेट खोल दिया गया है, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए श्रद्धालु पूजा पाठ कर रहे हैं आशा है कि विगत कुछ महीनों में मंदिर का बचा हुआ कार्यक्रम अन्य विषेश-गतिविधि शुरू होगा।
नवगछिया के ख़रीक निवासी लीची व्यवसायी की सहरसा में सरेआम गोली मारकर हत्या GS NEWS
बिहार के सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक 24 वर्षीय लीची व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला पुल के समीप की है। मृतक व्यवसायी का नाम बिट्टू आलम बताया जाता है जो भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड के अजगमा गांव का रहने वाला बताया जाता है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक बिट्टू आलम भागलपुर जिले के थाना बिहपुर से साहब नामक एक युवक के साथ मालवाहक टेम्पो में लीची लेकर सहरसा आ रहा था इसी दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने बिट्टू आलम को सीने में गोली मार दी गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही लीची व्यवसायी की मौत हो गई।
उधर मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक बिट्टू थाना बिहपुर से लीची लेकर साहब नामक व्यक्ति के साथ सहरसा जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर सौरबाजार थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लीची से लदी टेम्पो को जप्त करते हुए मृतक के साथ आ रहे साहब नामक युवक सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा .
सोमवार, 8 जून 2020
खगड़िया :- बेटियों ने भरी ऊंची उड़ान,बिहार पुलिस की परीक्षा में मारी बाजी। GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
खगड़िया: पसराहा थाना के सोनडीहा गांव के 7 बच्चियों ने केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में बाजी मारकर साबित कर दिया की बेटियां किसी भी मायने में बेटे से कम नही है,सभी बेटियां गांव में ही रहकर टिक्कू सर के मार्गदर्शन में सिपाही की तैयारी कर रहे थे।
पास होने होने वालों में सोनडीहा गांव के ही निशा कुमारी पिता रमेश कुमार,रेशम कुमारी पिता जय चंद्र कुमार, कंचन कुमारी पिता पुलिस सिंह, अभिलाषा ज्योति पिता उपेंद्र सिंह, जयश्री रानी पिता अखलेश सिंह, सिवनी कुमारी पिता बीरेंद्र सिंह, श्वेता कुमारी पति चंदन कुमार ने अपने परिवार के साथ साथ अपने गांव का मान बढ़ाया।रेशम कुमारी,,निशा कुमारी ने अपने सफलता का श्रेय सोनडीहा के टिक्कू सर और अपने माता पिता को देते हुए बताया कि सही मार्गदर्शन और दृढ़ इक्षा शक्ति से कोई भी मंजिल हाशिल की जा सकती है।
दोनों बच्च्यो पारा मेडिकल परीक्षा कर नर्स की प्रशिक्षण लेते हुए मुकाम हासिल की है, मुखिया नीतू कुमारी।पंसस राजीव कुमार,रणधीर कुमार।अखिलेश कुमार,जयचंद्र सिंह,सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार ने सभी सफल बच्च्यो को बधाई दी।
नवगछिया के शिक्षक नें जिला शिक्षा पदाधिकारी से की अपील GS NEWS
जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपील
जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षक रौशन कुमार ने अपील की हैं कि जिले में जितनें भी विद्यालय कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान है उन्हें खोलनें की अनुमति दी जाये। ताकि पठन पाठन के पहिये को धीरे धीरे गति दी मिल सके। क्योकि इस लॉकडाउन में बच्चों की पढाई पर बहुत बुरा असर दिख रहा है।
इन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में बच्चे की संख्या के आधार पर शिफ्ट करके दो या तीन भागों में बांटा जाए। वैसे विद्यालय जिनमें बच्चो की संख्या अधिक हैं उन्हें सप्ताह में तीन तीन दिन का क्लास हो।
जिससे बच्चो की अधिक संख्या को संभाला जा सके। विद्यालय में प्रवेश करते समय बच्चे के शरीर के तपमान को मापे अगर बच्चे के शरीर का तापमान सामान्य हो उसे क्लास में प्रवेश करने दे और अगर शरीर का तापमान असामान्य दिखे तुरंत उनके परिजन को सूचना दी जाए। वर्ग में प्रवेश करने से पहले मास्क हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य करवाया जाये।
विद्यालयो में कुछ महीनों तक प्रार्थना पर रोक लगा दी जाय। जिससे अन्य शिफ्ट के लिए कुछ समय भी बचे और शारीरिक दूरी का भी पालन होगा ।
नरायणपुर :- बलाहा में एक कोराना संक्रमित मरीज की फिर हुई पुष्टि GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में चंडीगढ़ से आए 22 वर्षीय प्रवासी मजदुर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि रविवार की रात्रि किया गया। चंडीगढ़ से आने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर नागरपारा में रखा गया था।
चौदह दिन बाद उसे घर भेजा गया। घर आने पर उसमें कोरोना का लक्ष्ण पाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे घर से सोमवार को मायागंज में आइसोलेट करने ले गया।
पिता के श्राद्ध में नहीं आया पप्पू इसलिए कर दी हत्या, पिता के इलाज में अधिक पैसे लिए इसलिए मांगी रंगदारी GS NEWS
जितेंद्र झा व अंशु सिन्हा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गहन पूछताछ की. पुलिस ताछ में पप्पू पंडित की हत्या एवं डॉ राजेश कुमार से रंगदारी की मांग करने के संदर्भ में काफी कुछ खुलासा किया एसपी निधि रानी ने बताया कि बिना किसी कारण के जितेंद्र झा ने पप्पू पंडित की हत्या की थी.
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि पप्पू पंडित को अपने पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बुलाया था. लेकिन पप्पू पंडित पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल नहीं हुआ जिसके कारण उसकी हत्या कर दिया. डॉ राजेश कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में भी उन्होंने पुलिस को बताया की उनके पिताजी बीमार चल रहे थे जिसका इलाज उन्होंने बिहपुर में डॉ राजेश कुमार के यहां कराया था.
इलाज के दौरान डॉ राजेश कुमार द्वारा उनसे काफी पैसे लिए गए थे और इलाज के बाद भी मेरे पिता नहीं बच पाए उनकी मौत हो गई. उन्हीं के कारण डॉ राजेश कुमार से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी.
इलाज के दौरान डॉ राजेश कुमार द्वारा उनसे काफी पैसे लिए गए थे और इलाज के बाद भी मेरे पिता नहीं बच पाए उनकी मौत हो गई. उन्हीं के कारण डॉ राजेश कुमार से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी.
दो पक्षों में मारपीट जख्मी गंभीर, दो आरोपी को भेजा जेल GS NEWS
नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर गॉव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.जिसमें लाठी डंडे रोड़े पत्थर बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जख्मी बिंन्दा देवी व अमित कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी भवानीपुर निवासी अमित कुमार ने गॉव के ही कारु रजक,सुजित रजक,उमेश रजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.जॉचोपरांत नामजद आरोपी उमेश रजक एवं कारु रजक को न्यायिक हिरासत में सोमवार को नवगछिया जेल भेजा गया.
नारायणपुर के बलाहा में एक कोरोना मरीज की पुष्टि GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में चंडीगढ़ से आए 22 वर्षिय प्रवासी मजदुर का कोराना पॉजिटिव की पुष्टि रविवार की रात्रि किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर से रविवार की सुबह ऐंबुलेंस से आइसोलेट के लिए भागलपुर ले गए.परिजनों ने बताया कि 11 दिन नगड़पारा कोरनटाइंन सेंटर में रहने के बाद घर भेज दिया गया था. गॉव के ही साथ में चंडीगढ़ से आए प्रवासी में पॉजिटिव पाए जाने पर नवगछिया मदन अहिल्या सेंन्टर पर सेंपलिंग भेजा गया था. रविवार को ही एक ही नाम के दो मरीज होने के कारण उधेड़बुन में इसे घर भेज दिया गया था.पुष्टि होने पर पॉजिटिव मरीज को सोमवार को मायागंज में आइसोलेट किया गया.पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि अभी तक में नारायणपुर में बढकर कुल 13 कोराना संक्रमित मरीज पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिसमें बलाहा से 10 रायपुर से 2 एवं गनौल से 1 मरीज में कोराना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों के लिए पीएचसी द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगे हुए हैं. जिन्हें सेंपलिंग के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.
बाँध नहीं तो वोट नहीं ,इस्माइलपुर के ग्रामीणों ने पुनः वोट बहिष्कार का लिया निर्णय GS NEWS
गोपालपुर - पिछले एक दशक से लगातार बाढ का दंश झेलने के कारण इस्माइलपुर प्रखंडवासियों ने बिहार विधान सभा के चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.बता दें कि पिछले तीन वर्षों से लगभग 44करोड रुपये की लागत से इस्माइलपुर प्रखंडवासियों को बाढ की विभीषिका से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा इस्माइलपुर थाना से लेकर जहान्वी चौक तक दस किलोमीटर लंबा तटबंध बनाये जाने का कार्य वर्ष 2017-18 में प्रारंभ किया गया था.परन्तु तटबंध निर्माण का कार्य आधा -अधूरा ही करवाया गया.विभागीय अभियंताओं व ठेकेदार की उदासीनता के कारण बिहार सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना पूरा नहीं हो सका.जिस कारण ग्रामीण बाढ का दंश झेलने को मजबूर हैं.
इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर बाँध निर्माण कार्य में गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी जल संसाधन विभाग के कार्यालय में आमरण अनशन कर बाँध निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का प्रयास किया .परन्तु जल संसाधन विभाग के अभियंता इस मामले में सहयोग नहीं करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि बाँध निर्माण नहीं होने के कारण 16000 एकड में लगी मकई की फसल बर्बाद हो जायेगी .साथ नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय सहित गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश भाग बाढ प्रभावित हो जायेंगे.उन्होंने कहा कि बाँध निर्माण की माँग को लेकर पुनः नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के प्रांगण में 10 जून से ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है .बाँध नहीं तो वोट नहीं के साथ इस्माइलपुर प्रखंड में बडे पैमाने पर जनजागरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा.
तेतरी वाली मैया का खुला दरबार , शुरू हुआ दर्शन GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल के तेतरी में अवस्थित बिहार के सुप्रसिद्ध तेतरी वाली दुर्गा मंदिर क्व अनलॉक 1 में सरकारी आदेशानुसार 23 मार्च से बंद सोमवार को मंदिर का मुख्य द्वार दर्शन हेतु खोल दिया गया हैं। हालांकि मंदिर के गर्भ गृह का पट अभी भी बंद है । मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत राय ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार कार्य किया जा रहा हैं , जिसमें मंदिर का पिंडी छूना , घंटी छूना , प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंध हैं । सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा हैं, गर्भ गृह के गेट को बंद ही रखा गया हैं , संध्या के समय 4- 5 भक्त पुजारी ही प्रवेश कर आरती करतें हैं ।मौके पर ग्रामीण सह मेला समिति के सदस्य सोनू (औरोमा ) नें बताया कि मंदिर को प्रत्येक दिन सुबह शाम सैनिटाइज किया जाएगा एवं भक्त कतार बद्ध होकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दरबार में आकर दर्शन करें , ऐसा ही व्यवस्था की गई हैं। महामारी की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है नवगछिया अनुमंडल में भी प्रत्येक दिन पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है प्रवासी बिहारियों से लगातार खतरा बना हुआ है लेकिन सरकारी आदेशानुसार मंदिर का गेट खोल दिया गया है दर्शन प्रारंभ है इस महामारी में मैया की कृपा ही हम सभी भक्तों को बचा पाएगी ।मौके पर ग्रामीण अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्तमान में मंदिर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने हेतु हैंड वॉश भी रखा गया है हाथ पैर धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश कराया जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
