कुल पाठक

मंगलवार, 16 जून 2020

कटिहार में नवगछिया निवासी एड्स विभाग के लैब टेक्नीशियन को बदमाशों ने एनएच 31 पर गोलियों से भूना GS NEWS

कटिहार स्वास्थ्य विभाग के एड्स डिपार्टमेंट में कार्यरत लैब टेक्नीशियन 50 वर्षीय मोहम्मद शमीम अख्तर को मंगलवार को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। वारदात कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास दिनदहाड़े एनएच 31 पर घटी।


 गोली लगते ही नवगछिया उज्जैनी निवासी लैब टेक्नीशियन शमीम बाइक समेत नेशनल हाईवे के किनारे एक झाड़ी में गिर गए जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बदमाशों ने शमीम अख्तर के शरीर में पांच अलग-अलग जगह पर गोली मारी है।  
 
बताया जाता है कि नवगछिया के उजानी गांव के निवासी मोहम्मद शमीम अख्तर कोढा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एड्स विभाग में 2008 से लैब टेक्नीशियन थे। उनका किसी के साथ विवाद भी नहीं था। मृतक के पिता नवगछिया से कई परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पिता अवकाश प्राप्त सरकारी अधिकारी मोहम्मद शमशुल ने बताया कि उनके बेटे का किसी के साथ विवाद भी नहीं चल रहा था।
घटना की सूचना सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने कुर्सेला पुलिस को दी। इसके बाद एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ अमरकांत झा, इंस्पेक्टर राम विजय सिंह, थाना अध्यक्ष अंजय अमन समेत कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 
एसपी विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी के बाद फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ युवाओं का जबरदस्त गुस्सा GS NEWS

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ युवाओं में जबरदस्त गुस्सा है. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के कदमकुआं चौराहा स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास कुम्हरार विकास मंच के युवाओं ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का पुतला दहन किया. मौके पर आक्रोशित युवाओं ने लोगों से बॉलीवुड फिल्मों की बहिष्कार करने की भी अपील की.

कांग्रेस मैदान से मार्च करते हुए युवाओं का दल कदम कुआं चौराहे पर पहुंचा. जहां, कुम्हरार विकास मंच के युवाओं ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का पुतला दहन और इंडस्ट्री के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध दर्ज कराया.


 आक्रोशित युवाओं ने मौके पर सरकार से अविलंब हस्तक्षेप कर फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद पक्षपाती गुट को तुरंत समाप्त करने की मांग की. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत बिहार गौरव सम्मान और पद्म श्री देने की भी मांग की गई.
सीबीआई जांच की मांग
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना को बिहार वासी अपने प्रदेश की अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं.

 हम उनकी मौत की सच्चाई जानने के लिए सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हैं. वहीं, मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी नेता संतोष यादव, कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुशांत सिंह साथ ही अन्य स्थानीय युवा भी मौजूद रहे.

लोक गायक अजय आनंद उर्फ मिथुन महुआ मधेशिया बनें भागलपुर जिलाध्यक्ष GS NEWS

( AIFTAA) आल इंडिया फिल्मस एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन जो देश के प्रत्येक राज्य व हर जिले में अपना संगठन मजबूत कर रही है, बिहार में प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष जिला सचिव और जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति कर रही है इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करवाना जिसमें उन्हें पूरा मान सम्मान और सुरक्षा मिले इसके अलावा यह एसोसिएशन उन सभी कलाकारों के लिए कार्य करेगी जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है इसी क्षेत्र में लोक गायक मिथुन महुआ को भागलपुर जिलाध्यक्ष  नियुक्त किया गया है ।
 नवगछिया के समाजसेवी सह विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती चंद्रगुप्त साह, सोनू पाल, धर्मेंद्र कुमार, विशाल गुप्ता, सिंगर धरती पुत्र मोनू आदि ने भी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। 

नहीं रहे नवगछिया के समाजसेवी श्यामसुंदर केडिया, शोक की लहर GS NEWS

नवगछिया बाजार के  नवाह परायणय यज्ञ समिति एवं महर्षि मेंही संतसेवी सतसंग नवगछिया मंदिर के अध्यक्ष  सह क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के पिताजी वयोवृद समाजसेवी श्यामसुंदर केडिया  का निधन हो गया । नवगछिया के पुराना टेलीफोन  रोड  वार्ड नंबर 21 के निवासी लगभग  85 वर्ष के थे ।

वहीं वे अपनें पीछे उनके चार पुत्र एक पुत्री ह्रै और पौता पौती नत्नी से भरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।
बताते चलें कि श्यामसुंदर केडिया हमेशा सामजिक कार्य  में अग्रसर रहते थे और सत्संग प्रेमी थे इनके निधन से पूरा नवगछिया मे मातम छा गया वही क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के श्रीधर शर्मा चंद्रगुप्त साह सुनील जोशी विक्रम भुड़ोलिया मारवाड़ी युवा मंच के सुभाष वर्मा नवाह प्ररायण यज्ञ के दिनेश सर्राफ श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरी वाल बाबा गाणिनाथ सेवा समिति  के अध्यक्ष पंकज भारती समाजसेवी अजय रूगटाँ पवन सर्राफ शिव पंसारी मुकेश राणा दयाराम चौधरी वार्ड पार्षद प्रमोद यादव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है ।

बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 74 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6736 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.  इस वक्त के अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 74 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6736 पहुंच गयी है



स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,27,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4226 मरीज ठीक हुए हैं



वहीं प्रदेश में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी  मजदूर है


 अबतक 6736 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 4226 मरीज ठीकस्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना, औरंगाबाद, रोहतास, वैशाली, जमुई, शेखपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, बांका, नवादा, गया, सीवान, सारण, कटिहार, बेगूसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले से नए मामले सामने आये हैं.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का निर्देश- पुलिस कर्मियों अब लग जाएं चुनाव तैयारी में GS NEWS



डीजीपी गुतेश्वर पांडे ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पुलिस पदाधिकारियों से विधि - व्यवस्था की जानकारी ली । 


उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया । साथ उन्होंने आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णसंपन्न कराने की दिशा में अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया । 


लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने , फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।

 डीजीपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीआइजी सुजीत कुमार , एसएसपी आशीष भारती , नवगछिया एसपी निधि रानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।

सोमवार, 15 जून 2020

भागलपुर :- कई दरोगा व जमादार की पोस्टिंग कराया एसएसपी आशीष भारती ने GS NEWS



भागलपुर में सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने तीन दारोगा एवं सात जमादारों की अलग - अलग थाने में पोस्टिंग कर दी है । सभी को 24 घंटे में योगदान का निर्देश दिया गया है 


सन्हौला से विशेश्वर प्रसाद को बाथ थाना , पुलिस केन्द्र से पुरेन्द्र शर्मा को शाहकुंड थाना , इशाकचक से सुदेश कुमार को पुलिस केन्द्र , जोगसर से श्रवण कुमार राय को लोदीपुर , पुलिस केन्द्र से अजय कुमार यादव को इशाकचक , लोदीपुर से भोला सिंह को कोतवाली , ईशीपुर बाराहाट से जितेन्द्र पासवान को कजरैली , पुलिस केन्द्र से विजय कुमार दुबे को शिवनारायणपुर , पुलिस केन्द्र से प्रभाष कुमार पांडे को जोगसर और कोतवाली थाना से शंभू प्रसाद को सन्हौला थाना भेजा गया है ।

सीएम नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पुल और पथ का करेंगे उद्घाटन GS NEWS


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को 400 करोड़ रूपये से अधिक की राशि से निर्मित पुल और पथ की 2 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री 122 करोड़ रुपये के व्यय से प्रस्तावित रोहतास जिले के सासाराम उत्तरी बाईपास निर्माण योजना का शिलान्यास भी करेंगे.




20 अप्रैल 2012 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारायणी नदी पर सत्तरघाट महासेतु का शिलान्यास किया था। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने पुल का निर्माण वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी से कराया है। डेडलाइन बीतने के तीन साल बाद यह महासेतु अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। 1440 मीटर लंबी यह महासेतु लॉकडाउन के कारण उद्घाटन के पहले ही सील कर दी गई थी। लॉकडाउन टूटने के बाद पुल का उद्घाटन होना तय है ।


 शिलान्यास के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पथ निर्माण विभाग की योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार गंडक नदी पर 263.42 करोड़ की लागत से सत्तर घाट पुल और 146.3 करोड़ की लागत से बने लखीसराय बाईपास रोड का उद्घाटन करेंगे.
 
गंडक नदी पर निर्मित सत्तर घाट पुल सारण और तिरहुत प्रमंडल को जोड़ेगी. 1440 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. जो बैकुंठपुर से चकिया को जोड़ेगी. इससे सिवान, छपरा, गोपालगंज होते हुए नेशनल हाईवे 28 के जरिए उत्तर बिहार के कई जिले जुड़ेंगे.

सत्तर घाट पुल से पटना से मशरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग ने लखीसराय बाईपास रोड में स्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया है. इस परियोजना की कुल लंबाई 6.593 किलोमीटर है. इसके बनने से लखीसराय शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.


बाईपास निर्माण योजना
रोहतास जिले के सासाराम शहर के उत्तरी बाईपास निर्माण के 122.39 करोड़ रुपये की प्रथम चरण योजना का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. यह पथ दो लेन चौड़ा होगा. इसके अंतर्गत रेल लाइन पर आरओबी के अलावा स्टेट हाईवे 17 और 12 पर वीयूपी (व्हीकल अंडरपास) का निर्माण किया जाएगा. इसके बन जाने से सासाराम शहर के पश्चिम से उत्तर का सीधे संपर्क हो जाएगा. आरा से बनारस जाने के लिए सासाराम शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन :- कामरान रिज़वी ,केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश GS NEWS

केंद्र सरकार ने 1991 बैच के आईएएस कामरान रिजवी को पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। श्री रिजवी यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और अभी केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में एडीशनल सेक्रेट्री के पद पर तैनात हैं।


 इनकी नियुक्ति के साथ ही अब पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में और तेजी आएगी। दरअसल पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) का साझा उपक्रम होने के चलते तमाम महत्वपूर्ण फैसले बिना चेयरमैन के संभव नहीं थे।
मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए गठित एसपीवी (कंपनी) में केंद्र और राज्य के पांच-पांच निदेशकों को शामिल रहना है। केंद्र ने पूर्व में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेट्री शिवदास मीना को पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था। मगर बोर्ड का कोरम पूरा हो पाता, इससे पहले ही उनका तबादला केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन पद पर हो गया था।




 तभी से पीएमआरसीएल के नए चेयरमैन की नियुक्ति का इंतजार था। मीना के स्थान पर श्री रिजवी को चेयरमैन बनाए जाने संबंधी एमडी के नाम आदेश पत्र अंडर सेकेट्री जसबीर सिंह के हस्ताक्षर से सोमवार को यहां पहुंच गया।
मनरेगा में रही है भूमिका
कामरान रिजवी यूपी कैडर के तेज-तर्रार अधिकारी माने जाते हैं। इससे पूर्व वे केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे। वहां रहते हुए उन्होंने मनरेगा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में उनके पास दिल्ली रीजन और अर्बन ट्रांसपोर्ट का प्रभार है। आईएएस बनने से पूर्व उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की थी।

नवगछिया में मुख्य अभियंता के आश्वासन पर जिला पार्षद ने धरना समाप्त किया GS NEWS



नवगछिया - जाह्नवी चौक इस्माइलपुर में बांध निर्माण की मांग को लेकर नवगछिया जल संसाधन विभाग कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विपिन मंडल ने कटिहार जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता शशि शेखर पांडे के आश्वासन के बाद छठे दिन धरना समाप्त कर देने की घोषणा की. मुख्य अभियंता ने जिला पार्षद को शीतल पेय पिलाकर धरना समाप्त करवाया.


 इससे पूर्व दिन भर विपिन मंडल के समर्थकों का गुस्सा परवान पर था. दोपहर बाद जब कार्यपालक अभियंता के साथ पहले चरण की वार्ता विफल हो गई तो ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और जल संसाधन विभाग कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. प्रदर्शनकारी किसी को ना तो अंदर जाने दे रहे थे और ना ही बाहर आने दे रहे थे.


 सूचना मिलने के बाद जल संसाधन विभाग कटिहार के मुख्य अभियंता शशि शेखर पांडे देर शाम धरना स्थल पर पहुंचे फिर दोनों पक्षों की वार्ता शुरू हुई और सकारात्मक आश्वासन और लिखित आश्वासन देने के बाद जिला पार्षद ने धरना समाप्त किया. जिला पार्षद ने बताया कि उनकी मांग थी कि बांध निर्माण में जमीन देने वाले किसानों की समस्याओं का ऑन स्पॉट कैंप लगाकर निराकरण हो, प्रत्येक 100 मीटर पर बांध का सीमांकन हो ताकि बांध में जमीन देने वाले किसानों को यह पता चल सके कि उसकी कितनी जमीन बांध में लगने वाली है.


 विपिन मंडल ने कहा कि उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया है कि जल संसाधन विभाग के अस्तर से मंगलवार से ही अधिग्रहण के पूर्व की जाने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हालांकि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता शशि शेखर पांडे ने कहा कि जिला पार्षद की जो भी मांगे थे उस पर विभाग पहले से ही काम कर रहा था. फिर भी उन लोगों ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण में जो भी पेश है उसे 17 जून से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बांध निर्माण कार्य बाढ़ के बाद ही शुरू करना संभव हो पाएगा. 



सोमवार को छः दिनों से धरना पर बैठे विपिन मंडल की कोई सुध नहीं लिए जाने की सूचना पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि वह लोग वर्ष भर में 3 माह पूरी तरह से जलमग्न रहते हैं. बांध निर्माण हो जाने के बाद उन लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी दूसरी तरफ नवगछिया को भी बाढ़ से जाह्नवी चौक इस्माइलपुर तटबंध बन जाने के बाद सुरक्षा मिलेगी. लेकिन विभाग पिछले 3 वर्षों से भूमि अधिग्रहण में ही ऐसा पेच फंसा दे रहा है कि बांध निर्माण प्रत्येक वर्ष लंबित हो जा रहा है. सोमवार को धरना स्थल पर इस्माइलपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, दीपक मंडल, समाजसेवी बीरबल दास, महिला कार्यकर्ता पुतुल देवी, ललिता देवी, अवधेश शर्मा आदि अन्य भी मौजूद थे.

जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेजा लीगल नोटिस GS NEWS

विवादित वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। अब मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है और उनसे दस घंटे में जवाब मांगा है। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी तो उनपर मानहानि का मुकदमा करेंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जो वीडियो जारी किया वह काफी आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि बिगाड़ने के लिए यह सब किया गया है, दस घंटे की मोहलत दे रहा हूं। 


अगर उनको महसूस हुआ कि गलती हुई है तो उसे तुरंत हटा सकते हैं और उसी माध्यम से आप माफी भी मांग सकते हैं। जिस तरह से आपने ट्विटर पर मेरा इमेज खराब किया उसी तरह आप माफी भी मांग लीजिए। अशोक चौधरी ने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट में केस फाइल करेंगे।

 
किसी की छवि खराब करने का किसी को अधिकार नहीं है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर मंत्री अशोक चौधरी पर एक जाति विशेष के लिए अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। अशोक चौधरी ने कहा कि एडिट वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6662 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. रविवार को 187 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6662 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 127126 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
4226 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 127126 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4226 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.


कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि 
कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है


. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

नारायणपुर : बलाहा में मॉस्क साबुन का वितरण GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या तीन बलाहा गॉव में मुखिया तनीशी सिंह के सानिध्य में भाजपा नेता सह वार्ड सदस्य राजैश शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक परिवार के बीच चार मॉस्क व दो डिटोल साबुन का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, बाबुलाल शर्मा, संजय साह,आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा.