कुल पाठक

रविवार, 21 जून 2020

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर किया हमला, 15 साल के कार्यकाल में बिहार के हर दूसरे घर से हुआ पलायन GS NEWS



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा है। आरोप लगाया है कि इस सरकार के 15 साल के कार्यकाल में राज्य के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है। 
नीतीश सरकार देश की सबसे नकारा, विफ़ल और निकम्मी सरकार है। इनके 15 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों को बिहार में रोज़गार नहीं मिलने एवं भुखमरी के संकट के चलते मजबूरी में उन्हें वापस पलायन करना पड़ रहा है।

तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला किया है। आरोप लगाया है कि राज्य में ऐसी सरकार है जो देश में सबसे फिसड्डी है। पलायन तो हुआ ही, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रवासी मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। भूखमरी की स्थिति उनके घर में पैदा हो गई है। लिहाजा कोरोना के कारण वापस लौटे प्रवासी एक बार फिर पलायान को विवश हो गये हैं। 

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमरा की सराहना : नीरज
सूचना जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है। पीएम ने कहा कि कोरोना आपदाकाल में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिकों के बिहार आगमन पर सुविधा संपन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया एवं बिहार से बाहर रह रहे श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

मंत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री के साथ खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर ग्राम सहित बिहार के 32 जिलों में गरीब कल्याण योजना का किया शुभारंभ किया। कहा कि देश के 116 जिलों में लागू 50 हजार करोड़ की इस योजना का लक्ष्य श्रमिकों को घर के पास रोजगार उपलब्ध कराना है।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में 8 दिन के अंदर सीबीआई जांच करवाए सरकार- पप्पू यादव GS NEWS



जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इससे पहले भी पप्पू यादव ऐसी मांग कर चुके हैं। इस आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को दोहराते हुए पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि सरकार 8 दिन के अंदर सरकार जांच शुरू करवाए। 


उन्होंने कहा कि अगर जल्द सीबीआई जांच पर फैसला नहीं लिया जाता है तो हम पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पप्पू यादव ने कहा कि सुशांत की हत्या हुई है और इसके पीछे जौहर, भट्ट, चोपड़ा और खान हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील करता हूं कि इसकी जांच जल्द से जल्द कराई जाई। हमारी पार्टी इन कंपनी के द्वारा रिलीज होने वाली फिल्मो का बिहार में पूरजोर विरोध और बहिष्कार करेगी।
बारिश के बाद राजधानी पटना में हुए जलजमाव के मुद्दे पर भी उन्होंने बिहार सरकार को घेरा। पप्पू यादव ने पूछा कि पटना में 17 संप हाउस बनाने का टेंडर निकाला गया था। लेकिन आज तक यह नहीं बना। करोड़ों रुपये कहां गए किसी को नहीं मालूम। पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में नालों की सफाई और जलजमाव से निपटने के लिए लाखों रुपए जारी किए गए थे। लेकिन पहली बारिश में ही सारी पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए की उन्होंने संप हाउस के निरिक्षण में क्या कमियां पाईं। अगर कमियां थीं तो दोषी ठेकेदारों और संबधित अधिकारियों पर कारवाई क्यों नहीं की गई। पहली ही बरसात में सरकारी दावों की हवा निकल गई।
'क्या लद्दाख का गलवान इलाका चीन का है?'


भारत-चीन सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर चीनी सेना भारत में नहीं घुसी तो क्या लद्दाख का गलवान इलाका चीन का है? प्रधानमंत्री के इस बयान को चीन की मीडिया पिछले दो दिनों से चला चीनी सेना के कृत्यों को सही ठहरा रही हैं। चीन ने भारत के 38 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्ज़ा कर लिया है।' क्या प्रधानमंत्री ने ये मान लिया है कि चीन ने हमारे भू-भाग पर कोई कब्जा नहीं किया है क्योंकि प्रधानमंत्री के बयान से यह साफ है कि उन्हें देश की जमीन से ज्यादा अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने की फ़िक्र हैं।
बीसीसीआई चीनी कंपनी से करार खत्म करें वर्ना सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

आगे उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने चीनी मोबाईल कंपनी विवो के साथ करार कर रखा है। इसमें अमित शाह के बेटे जय शाह सचिव है और अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष हैं। ये सब सिर्फ पैसे के पीछे पड़े हैं। देश के सम्मान और अस्मिता की फिक्र नहीं है। अगर बीसीसीआई ने आठ दिनों में चीनी कंपनी से करार खत्म नहीं किया तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
कई नेता पप्पू यादव की पार्टी में हुए शामिल

इससे पहले राजद के पीरो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी काशीनाथ सिंह यादव, पूर्व डीआईजी राजेंद्र प्रसाद, वासिफ अली, बेगूसराय के भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं सहित विभिन्न दलों के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जाप की सदस्यता ली। जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा, 'पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और पप्पू यादव के सेवाभाव के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में दूसरे नेता और कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं जो बिहार में विकल्प की राजनीति को एक आधार देगा।' इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बब्बन यादव और अन्य नेता उपस्थित थे।

नवगछिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन GS NEWS



आल इंडिया फिल्मस एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AIFTAA) एवं कलाकार सुरक्षा मंच भागलपुर के द्वारा आज नवगछिया स्टेशन परिसर में गालवन घाटी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों एवं फिल्म अभिनेता बिहार के लाल शुसान्त सिंह राजपूत  को  श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

इस श्रधान्जली समारोह के शुरुआत में उपस्थित सभी कलाकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।एवं शहीद वीर जवान अमर रहे का नारा लगाया एवं फिल्म अभिनेता सुशान्त सिंह के आत्महत्या का विरोध प्रकट कर सी बी आई जांच की मांग किया ।


इस मौके पर ऑल इंडिया फिल्म एण्ड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिथुन महुआ मदेशिया ,उपाध्यक्ष चेतन परदेसी,सचिव माधवान्द ठाकुर, संयुक्त सचिव राकेश कुमार रंजन (राइटर) गायक सत्यम कुमार,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, एंकर विजय, आनंद देव आनंद, पेड वादक भोलु जी,चार्ली, गोलू और अन्य कलाकार शामिल थे।

बाबा भोलेनाथ के द्वार तक जाने वाली विश्व प्रसिद्ध कांवर यात्रा स्थगित, टूट गयी वर्षों की परंपरा GS NEWS

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अगर इस वर्ष नहीं लगता है तो यह पहला अवसर होगा, जब 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा स्थगित रहेगी। बुज़ुर्गों ने बताया कि अपने जीवनकाल में कांवर यात्रा कभी स्थगित होते नहीं देखा है। हालांकि इस मेले का कोई प्रामाणिक इतिहास नहीं मिल पा रहा है। लेकिन मान्यता है कि मेले की शुरुआत त्रेतायुग से है। इस वर्ष सावन छह जुलाई से शुरू होना है। लेकिन अब तक मेले को लेकर कोई बैठक या फिर तैयारी शुरू नहीं हो पायी है। 
पंडित संजीव झा कहते हैं कि जब से कांवर यात्रा प्रारंभ हुई है, तबसे अनवरत जारी है। सावन भोलेनाथ की पूजा का विशेष मास होता है। रावण द्वारा पहला जलाभिषेक देवघर में किए जाने के बाद उसका नाम रावणेशवर बैद्यनाथ पड़ा। रावण वध के बाद भगवान श्रीराम भी यहां से गंगाजल लेकर बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने गये थे। तब से कांवर यात्रा की परंपरा शुरू मानी जाती है। 
कहते है अजगैबीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत 
अजगैबीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि कहते हैं कि भक्तों के पूजा-दर्शन के लिए मंदिर का पट खुला हुआ है। श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन या फिर सरकार से जैसा निर्देश मिलेगा, उसका पालन किया जाएगा। फिलहाल मंदिर में भक्त आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

बासुकीनाथ धाम की नहीं हो सकेगी कांवर यात्रा 
कोरोना संकट को लेकर पड़ाव संघ की 109 साल से चली आ रही कहलगांव से बासुकीनाथ धाम की कांवर यात्रा पर इस साल ग्रहण लगने के आसार हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर सरकार द्वारा लिये निर्णय के बाद संघ द्वारा भी कांवर यात्रा की तैयारी नहीं की जा रही है।
पड़ाव संघ कहलगांव के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि जल्द ही संघ के सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी।



इसमें वैकल्पिक गतिविधि पर निर्णय लिया जायेगा। बताया कि ऐसा पहली बार होगा, जब पड़ाव संघ की कांवर यात्रा बासुकीनाथधाम के लिये नहीं जा सकेगी। इस कारण लोग बाबा का जलार्पण करने से वंचित रह जाएंगे। मालूम हो कि बासुकीनाथ धाम की कांवर यात्रा में अमूमन हर साल दो से तीन हजार कांवारिये शामिल होते थे, 



जो कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बासुकीनाथ धाम के लिये करीब 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल होते थे। इसके लिये महीनों पहले से संघ द्वारा तैयारी की जाती थी तथा संघ द्वारा कांवरियों की सुख-सुविधा के लिये खास तैयारी की जाती थी। 
ब्रजलेश्वरधाम में जल नहीं चढ़ा पाएंगे कांवरिया
बिहपुर स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम, मड़वा में छह जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में कांवरिया महादेव को जल अर्पित नहीं कर पाएंगे। कोरोना महामारी को लेकर कांवर यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि ब्रजलेश्वर धाम में आठ- 10 जिले से शिवभक्त जलार्पण करने पहुचते हैं। 


मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव दिलीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष मनोरंजन राय ने बताया कि सावन में बाबा को जल अर्पण के लिए जो सरकारी गाइडलाइन जारी होगी, उसी के अनुसार पूजा करायी जाएगी। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। कांवरिया कांवर लेकर यात्रा नहीं कर पाएंगे। 30-40 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा जब कांवर लेकर कांवरिया जलार्पण नहीं कर पाएंगे। बाबा ब्रजलेश्वर धाम का इतिहास करीब चार सौ वर्ष पुराना है। इन्हें बड़का बाबा भी कहा जाता है।

सूर्य ग्रहण खत्म,कई जगहों पर दिखा रिंग ऑफ फायर,अब 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण GS NEWS

आज देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण के दौरान रिंग ऑफ फायर का नजारा दिखाई दिया। इस सूर्य ग्रहण के बाद अब अगला ग्रहण 14-15 दिसंबर में होगा। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा। इस कारण से सूतक मान्य नहीं होगा। यह अफ्रीका के दक्षिणी भाग, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और हिंद महासागर और अंटार्कटिका में दिखाई देगा।
विज्ञापन


5 जुलाई को लगेगा ग्रहण

सूर्य ग्रहण के बाद अब अगला ग्रहण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) होगा, जो 5 जुलाई को लगेगा। जुलाई के पहले सप्ताह में लगने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होगा। इससे पहले 10 जनवरी को पहला और 05 जून को दूसरा चंद्र ग्रहण लगा था। इस साल कुल चार चंद्र ग्रहण लगेंगे। साल का आखिरी और चौथा चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को को लगेगा। वहीं इस साल दो सूर्य ग्रहण हैं। पहला 21 जून को लग चुका है, दूसरा 14 दिसंबर को लगेगा।




ग्रहण खत्म होने पर पूजा-पाठ करें

पंडित वैदिक ललित शास्त्री  ने बताया कि घर के मंदिर में दीप जलाकर ईश्वर का ध्यान लगाएं। यदि आसपास मंदिर है तो वहां जाकर भी पूजा करें और गरीब लोगों को दान-दक्षिणा दें। मान्यता यह भी है कि ग्रहण खत्म होने पर गाय को रोटी खिलाने से अच्छा फल प्राप्त होता है।



सूर्य ग्रहण के बाद करें ये काम

 ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। घर के मंदिर में मूर्तियों पर भी गंगा जल छिड़कें। घर की साफ-सफाई करें, पोछा लगाएं। इस प्रकार आपके घर से ग्रहण की काली छाया दूर हो जाएगी।
 

देशभर में समाप्त हुआ सूर्यग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण देशभर में समाप्त हो गया है। इसके समाप्त होने के साथ ही सूतक काल भी समाप्त हो गया है। भारत में सुबह 10 बजे के बाद से ग्रहण लगना शुरू हो गया था। दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर इस ग्रहण का चरम समय देखा गया।

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 99 नए मरीज, राज्य में पहुंचा आंकड़ा 7602 GS NEWS

बिहार में कोरोना की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है राज्य में रविवार को 99 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7602 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 13 जिलों में पाये गये हैं. इसमें से 5367 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. 


कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 49 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के क लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है। 
सबसे ज्यादा के दरभंगा जिले से हैं. दरभंगा में 33 नए मामले सामने आए हैं. जबकि भागलपुर से 9 और बांका जिले से भी 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.


 पटना में 5 नए मरीज मिले हैं जबकि रोहतास में 5, समस्तीपुर में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सीवान जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. वैशाली में एक और पश्चिम चंपारण में 2 नए मरीज मिले हैं.

शनिवार, 20 जून 2020

जयनगर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित नई एक्सप्रेस :- भागलपुर के नाथनगर और सुल्तानगंज में रुकेगी जयनगर एक्स्प्रेस GS NEWS



जयनगर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित नई एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी रेलवे ने जारी कर दी है । प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन जयनगर से रात 8.30 बजे चलेगी और भागलपुर से सुबह 6.15 खाना होगी । 


जयनगर भागलपुर के बीच 272 किमी की दूरी सवा आठ घंटे में तय होगी । नई ट्रेन का ठहराव मालदा मंडल के नाथनगर , सुल्तानगंज , बरियापुर , रतनपुर और मुंगेर स्टेशनों पर दिया गया है । मुंगेर से खुलने के बाद साहेबपुर कमाल , बेगूसराय , बरौनी , समस्तीपुर , दरभंगा , सिकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकती हुई जयनगर पहुंचेगी ।



 ट्रेन में एसी चेयरकार एक , स्लीपर सात और जनरल कोच आठ सहित दो ब्रेकवान होंगे । नई ट्रेन के परिचालन से भागलपुर के अलावा मुंगेर जिले के यात्रियों को राहत होगी । अभी तक भागलपुर से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी । 


नई ट्रेन का परिचालन यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद होगा । अभी रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर दी है । सहरसा नहीं जाएगी सुपर , प्रस्ताव रद जासं , गालपुर : जमालपुर से हावड़ा के बीच चल ही सुपर एक्सप्रेस अब सहरसा नहीं जाएगी । रेलवे टाइम टेबल कमेटी के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने रद कर दिया है । 




अब इस ट्रेन का परिचालन जमालपुर - हावड़ा के बीच ही होगा । सुपर एक्सप्रेस अब जमालपुर से 15 मिनट विलंब से चलकर हावड़ा अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी । दरअसल , सुपर एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक किए जाने को लेकर टाइम टेबल कमेटीने प्रस्ताव दिया था ।



 ट्रेन के सहरसा जाने से मालदा मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेन दूसरे रेल मंडल में चली जाती । जमालपुर , सुल्तानगंज और भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता । भागलपुर के इर्स्टन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल ने भी विरोध जताया था ।



 नागरिक उड्ययन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि सुपर के लिए रेलवे बोर्ड और जोनल स्तर पर पत्राचार किया गया । इसके बाद बोर्ड ने सहमति दी ।

जमुई :- सीआरपीएफ के जवान कर रहे थे योग दिवस की तैयारी , अचानक हुई मौत कैंप में ,शोक की लहर GS NEWS

महेश्वरी स्थित एफ 215 बटालियन के सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे एक जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि आलिया रंजन सेठी नामक 43 वर्षीय जवान की मौत हर्ट अटैक से हो सकती है. कंपनी कमांडर निरीक्षक शांतनु नायक ने बताया कि शनिवार को कैंप के भीतर कुछ जवान रविवार 21 जून को होने वाले योग दिवस की तैयारी में लगे थे,


 तभी अचानक आमिया रंजन बेहोश होकर गिर पड़े. शरीर में किसी प्रकार की हरकत न होते देख कंपनी कमांडर के नेतृत्व में जवानों ने उन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां चिकित्सक ने स्पष्ट किया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है.


 सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 215 बटालियन के टूवायसी अधिकारी कन्हैया सिंह और इस बटालियन के चिकित्सक डा प्रवीण कुमार सुमन जमुई से सोनो अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी प्राप्त किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई ले जाया गया
सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई ले जाया गया, जहां से प्रक्रिया के उपरांत उन्हें सम्मान पूर्वक 215 बटालियन कैंप ले जाया जाएगा. 



कंपनी कमांडर शांतनु नायक ने बताया कि मृत जवान आलिया रंजन सेठी उड़ीसा के जगतसिंह पुर अंतर्गत टिरटोल थाना के पिपला माधव गांव के रहने वाले थे. उनके घर पर मृत्यु की सूचना भेज दी गई. उनके घर में उनके पिता जादुमनी सेठी, माता निराबाला सेठी, पत्नी संध्या रानी सेठी के अलावे दो पुत्र भक्ति प्रसाद सेठी और फयुसी रंजन सेठी है.

 जवान के यूं अचानक मौत से महेश्वरी सीआरपीएफ कैंप सहित अन्य कैंप में भी शोक की लहर दौड़ गई

भागलपुर :- पुलिस की ओर से छात्र- छात्राओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन GS NEWS


भागलपुर मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर भागलपुर पुलिस की ओर से छात्र - छात्राओं के लिए कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।


 एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मौके पर पेंटिंग , एंटी ड्रग स्लोगन , नशा और उसके धंधे के खिलाफ ऑडियो - वीडियो गीत प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी ।


 सभी प्रतिभागी नाम , उम्र , स्कूल का नाम , मोबाइल नंबर का उल्लेख करें और तैयार सामग्री को भागलपुर पुलिस के ईमेल  ( sp bhagalpur-bih@nic.in ) 23 जून तक भेजें ।


 प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है । पहला 10 से 16 साल तक और दूसरा 17 से 23 साल तक के लिए होगा ।

भागलपुर :- नर्स के संपर्क में आए परबत्ती में 13 लोगों के लिए गए सैंपल GS NEWS




भागलपुर | गोपालपुर पीएचसी की कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में आये परबत्ती के 13 लोगों का शनिवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया ।



 इसके अलावा रैंडम जांच में 17 आम लोगों का सैंपल लिया गया है । वहीं उत्पाद विभाग के तीन , सदर अस्पताल के दो और नगर निगम के एक सफाई कर्मी का संदेह पर कोरोना की पुष्टि के लिए सैंपल लिया गया है । 



सिविल सर्जन ने बताया कि यहां 30 लोगों का सैंपल लिया गया । वहीं , मायागंज अस्पताल में 300 लोगों के सैंपल लिए गए ।

भागलपुर :- तीन चरणों में होगा राशन कार्ड का डोर-टू-डोर वितरण, छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया जारी GS NEWS

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया चल रही है. इन राशन कार्ड का वितरण तीन चरणों में डोर-टू-डोर किया जायेगा.


 खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने निर्देश दिया है कि पहले चरण में 25 जून तक लाभुकों के घर पर जाकर वितरण करना है. अभियान के दूसरे चरण में 26 जून के बाद एसडीओ को इ-पीडीएस पर राशन कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे और इसके साथ प्रिंट करा कर राशन कार्ड का वितरण कर देना है. बचे हुए लाभुकों को तीसरे चरण में पांच जुलाई तक कार्ड का वितरण करना है.

कार्ड वितरण को लेकर निर्देश दिया गया है कि पंचायतवार रोस्टर तैयार कर लें और रोस्टर के अनुसार ही वितरण किया जाना है. 25 जून तक पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन किया जाना है. 


रोस्टर का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करने कहा गया है, ताकि वितरण के समय लाभुक घर पर उपस्थित रहे. कार्ड प्राप्त करनेवाले लाभुक अपना हस्ताक्षर भी करेंगे. वितरण में गड़बड़ी होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.

नवगछिया के गोपालपुर में आशा कार्यकर्त्ता के कोरोना पोजेटिव होनें पर तीन किलोमीटर को सील करने का निर्देश GS NEWS





नवगछिया अनुमंडल के पीएचसी गोपालपुर की आशा कार्यकर्त्ता के कोरोना पोजेटिव मिलने पर उसके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर तीन किलोमीटर के रेडियस में सील करने का निर्देश एसडीएम नवगछिया ने दिया 

है.यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी.

पीएचसी गोपालपुर में शनिवार को  30 लोगों का सैंपल जाँच हेतु लिया गया तथा सैदपुर वीरनगर के एक ही परिवार के तीसरे मरीज को इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया.

नवगछिया : ब्राह्मणों की भी हर क्षेत्र में सहभागिता हो सुनिश्चित राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने लिया फैसला GS NEWS



नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई की बैठक  शनिवार को संघ के जिला अध्यक्ष पंडित ललित झा के आवास पर आयोजित हुई. जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत चीन की सीमा पर हुए हिंसक झड़प में 20 जांबाज जवानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन कर आत्मा शांति की प्रार्थना की.


 बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ललित झा ने कहा कि सदस्यता अभियान पर विशेष रूप से जोड़ दिया जाए. महासचिव प्रशांत झा ने कहा कि स्वाध्याय एवं संघे शक्ति कलियुगे को चरितार्थ करने हेतु विशेष रूचि लेने की आवश्यकता है. 


संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्रों में ब्राह्मणों की भी सहभागिता सुनिश्चित रूप से होनी चाहिए. हमें भी हर क्षेत्र में बराबरी का दर्जा प्राप्त हो.

 बैठक में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश महासचिव डाॅ. चक्रपाणि हिमांशु, युवा नेता शैलेश यादव, रविंद्र यादव ने भी उपस्थित होकर हर स्थिति परिस्थिति में ब्राह्मणों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. 


वहीं प्रदेश महासचिव डाॅ चक्रपाणि हिमांशु एवं युवा नेता शैलेश यादव ने सभी सदस्यों के बीच फेस मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष ललित झा, श्री धर शर्मा, नंदलाल तिवारी, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, अर्जुन शर्मा, सुभाष शर्मा, अमित कुमार, प्रसन्न आचार्य, सुभाष कुमार पाण्डेय, पंडित शैलेश झा आदि उपस्थित हुए.