कुल पाठक

बुधवार, 24 जून 2020

नवगछिया में ऑनलाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन GS NEWS

ओलम्पिक दिवस के अवसर पर मंगलवार को भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आँनलाइन ताइक्वांडो पुमशे प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रिय ओलम्पिक समिति की स्थापना 23 जुन 1894 को हुई थी तब से प्रत्येक साल 23 जुन को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस मनाया जाता है।ताइक्वांडो  ओलम्पिक खेलो में शामिल हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है - सिनियर वर्ग मे गोल्ड जेम्स, सिलवर  मो नाजिम । जूनियर वर्ग मे गोल्ड रिसव कुमार , सिलवर  कुणाल कुमार ।कैडैट वर्ग मे गोल्ड जयंत, सिलवर प्रियान्शु।कैडैट बालिका वर्ग मे गोल्ड जिनी ख़ातून, सिलवर मेघा कुमारी। सबजूनियर वर्ग मे गोल्ड अरमान खान, सिलवर अभिनव। सब जूनियर बालिका वर्ग मे गोल्ड रितु, सिलवर सोनाक्षी। प्रतियोगिता के मूख्य निणार्यक घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) थे।

नवगछिया के तीनटंगा डुमरिया के ग्रामीण देंगे सड़क पर धरना, करेंगें प्रदर्शन GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा डुमरिया पथ पूरी तरह से जर्जर हो चुका है दियारा क्षेत्र का लाइफ लाइन माना जाने वाले सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी हैं । तीन पंचायतों के लगभग डेढ़ दर्जन गाँव की आबादी इस जंजर सड़क से आवागमन कर रही हैं । बताते चलें कि  लगातार प्रत्येक वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलने के बाद इस सड़क पर वाहन सहित आम लोगों का आवागमन भी  दुर्लभ हो जाता है । इस जंजर सड़क के कारण प्रत्येक माह कई  सड़क दुर्घटना होती हैं जिसमें पहलें दर्जनों लोगों की जान भी जा चुकी है वहीं सड़क की स्थिति इतनी खराब होने के बाद स्थानीय एमएलए एमपी या किसी भी तरह के प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान इस पर नहीं गया है ।
वही इस बाबत तीनटंगा डुमरिया के सैकड़ों ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को तैयार हो रहे हैं इस बाबत ग्रामीण  राजकुमार रजक ने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों द्वारा इस सड़क पर धरने पर बैठकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

नवगछिया को 7 दिनों के लिए सील करें प्रशासन, तभी परहेज करेंगे लोग GS NEWS


नवगछिया:-राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने नवगछिया में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि कम से कम 7 दिनों के लिए बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया जाए। सरकारी निर्देश के बावजूद भी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे, साथ हीं चेहरे पर मास्क लगाना भी जरूरी नही समझ रहे। नवगछिया में अन्य दिनों की तरह हीं लोगों की भीड़ लगी रहती है। जबकि पूरे प्रदेश में प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाना अति आवश्यक है। लेकिन लोगों के द्वारा इन सभी निर्देशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं बाजार में दुकानदारी करने वाले दुकानदार के द्वारा भी किसी तरह के सरकारी निर्देशों का पालन न ही किया जा रहा है, ना कराया जा रहा है। साथ हीं लोग सोसल डिस्टेंसिंग या एक जगह जमा होने से परहेज नही कर रहे हैं। यदि लोगों के द्वारा सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया जाए। तो दोषियों पर प्रशासन को निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां तक की सरकार के द्वारा कोचिंग संस्थान को अब तक खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन नवगछिया सहित आसपास के गांवों में छात्रों की भीड़ खुलेआम कोचिंग संस्थान के खुले होने की गवाही बनी हुई है और प्रशासन मूकदर्शक है। ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क का भी उपयोग नही कर रहे हैं। और चौक चौराहों पर बेवजह लोगों की भीड़ लगी रहती है। जबकि लगातार करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने कोरोना वॉलिंटियर्स से भी अपील किया कि कोरोना योद्धा आगे बढ़ कर कोरोना जैसे बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें।

भागलपुर के नवगछिया, ख़रीक, इस्माईलपुर समेत जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS



भागलपुर जिले में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसमें एक-एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बैंककमी व बेगूसराय में तैनात दारोगा की गर्भवती बेटी है। इसके अलावा खरीक प्रखंड के एक गांव में रहने वाले पति-पत्नी व किराना दुकानदार भी कोरोना का शिकार हुआ है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 390 पर पहुंच गया।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत शहर के आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, शहर के इस्लामनगर निवासी बेगूसराय में तैनात दारोगा की 25 वर्षीय गर्भवती बेटी, तिलकामांझी निवासी  महिला बैंककर्मी और सबौर प्रखंड क्षेत्र निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो कि कोलकाता में एक हॉस्पिटल में तैनात है। 
खरीक में पति-पत्नी व बाजार का किराना दुकानदार कोरोना पॉजिटिव सिविल सर्जन के मुताबिक, दिल्ली से हाल में ही आये खरीक प्रखंड के रामगढ़ गांव निवासी 42 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी, खरीक पीएचसी पर तैनात एक नर्स का जीजा (निवासी शाहकुंड) और खरीक बाजार में किराना का दुकान चलाने वाला 25 वर्षीय दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा नवगछिया प्रखंड में 14 वर्षीय किशोर, इस्माइलपुर प्रखंड में 16 वर्षीय किशोर व जगदीशपुर प्रखंड में एक 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 
कोरोना पॉजिटिव पायी गयी दारोगा की गर्भवती बेटी को जहां जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य 10 कोरोना पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

नवगछिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास GS NEWS


नवगछिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। दुष्कर्म करने में विफल होने के आग लगा कर जलाने का भी प्रयास किया। घटना के संदर्भ में पीड़ित बच्ची की मां ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने प्रीतम कुमार पंडित को नामजद किया है। घटना के संदर्भ में पुलिस छानबीन कर रही है।

श्रावणी मेला 2020 : कोरोना ने निकाला कचूमर , व्यवसायियों की तैयारी पर फिरा पानी GS NEWS


 इस बार कावंरिये देवघर और वासुकिनाथ में बाबा भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते झारखंड सरकार द्वारा श्रावणी मेला का आयोजन नहीं करने का निर्णय लेने के बाद सुल्तानगंज में भी इसकी तैयारी पर ग्रहण लग गया है। जिला प्रशासन का कहना है जब बाबा का दर्शन ही नहीं होगा तो कांवरिये वहां जाएंगे ही क्यों?इधर श्रावणी मेला को लेकर व्यवसायियों द्वारा की जा रही तैयारी पर कोरोना ने वज्रपात कर दिया है। व्यवसायियों की तैयारी इस बार धरी की धरी रह गई है।
छह जुलाई से शुरू होगा सावन
सावन का महीना छह जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक जिला प्रशासन ने स्तर से कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। राज्य सरकार मेला आयोजित कराने को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती। हालांकि अब तक श्रावणी मेला के आयोजन को रद करने की घोषणा नहीं की गई है।

आजीविका का भी है साधन
श्रावणी मेला महज एक ध‍ार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि भागलपुर से देवघर तक सौ किमी क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए यह आर्थिक मेला भी है। हजारों परिवारों की साल भर की आजीविका इसी पर निर्भर है। मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिदिन लाख से डेढ़ लाख लोग सुल्तानगंज आकर गंगाजल लेकर पैदल बाबाधाम के लिए प्रस्थान करते हैं। सोमवार को इसकी संख्या तीन लाख के पार कर जाती है।
नहीं हो रही अस्थायी दुकानों की तैयारी
मेला रूट पर कांवर, रेडिमेड कपड़ों, प्लास्टिक के डिब्बों सहित भोजनालयों को खोलने की कहीं कोई तैयारी नहीं दिख रही है। कोरोना का खौफ स्पष्ट दिख रहा है। पहले आषाढ़ शुरू होने तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाती थी। यह इसलिए कि आषाढ़ की अमावस्या से ही औसतन प्रतिदिन पांच हजार कांवरियों का पैदल जाना शुरू हो जाता था। व्यवसायियों का कहना है कि पूंजी लगा दें और मेला नहीं चला तो बड़ा रिस्क हो जाएगा।

अगर देवघर में बाबा के दर्शन नहीं हुए तो यहां से कांवरिये क्यों जाएंगे। हालांकि, अभी तक झारखंड सरकार के निर्णय से संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद आगे कोई निर्णय लिया जाएगा - राजेश झा राजा, अपर समाहर्ता, भागलपुर
व्यवसायियों ने कहा
दो लाख की पूंजी लगा रखी है, लेकिन झारखंड सरकार के श्रावणी मेला पर रोक लगाने के निर्णय से झटका लगा है। हमलोगों की जीविका इसी मेला व्यवसाय पर निर्भर है। - अजय कुमार चौधरी, कांवर व्यवसायी
श्रावणी मेला के व्यवसाय से ही पूरे वर्ष के उतार-चढ़ाव को संतुलन मिलता है। शहर में होटल व्यवसाय का बाकी महीनों में कोई आधार नहीं है। झारखंड सरकार के फैसले से शहर के छोटे बड़े सभी तबके के व्यवसायियों को झटका लगा है- रतन कुमार झा, होटल व्यवसायी
कर्ज लेकर लाठी का स्टॉक किया था। श्रावणी मेला बंद होने से सोच में पड़ गया हूं कि महाजन का कर्ज कहां से चुकाएंगे और अब अगले एक साल तक रोजी रोटी का जुगाड़ कहां से होगा। - सुदामा प्रसाद गुप्ता, लाठी व्यवसायी

नवगछिया में बन रहा भागलपुर जिले का पहला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गंदा पानी को किया जाएगा स्वच्छ,बुडको कराएगा कार्य GS NEWS


 नवगछिया में भागलपुर जिले का पहला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत इस प्लांट का निर्माण कार्य अनुमंडल कार्यालय के पास प्रारंभ किया गया है। कुल लागत 61 करोड़ रुपये है। 2021 की शुरुआत में कार्य पूरा करने की तैयारी है।
नगर निगम का बुडको कराएगा काम 
शहर के सभी नालों का पानी पंप हाउस से खींचकर उसे प्लांट में डालकर केमिकल से शुद्ध कर गंगा नदी में छोड़ा जाएगा। इससे जल प्रदूषण कम होने के साथ-साथ जल ही जीवन पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्लांट के अलावा कर्मियों के लिए आवास भी बनेगा। नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी इलाकों में घरों का गंदा पानी जहां-तहां बहने से प्रदूषण फैल रहा है। प्लांट का निर्माण से उससे निजात मिलेगा। यह कार्य नगर निगम के बुडको के द्वारा कराया जा रहा है।
कहां-कहां बनेगा पंप हाउस
नगर पंचायत क्षेत्र में छह जगहों पर पंप हाउस बनेगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। सिमरा घाट पूजावनी प्रखंड मुख्यालय मक्का तकिया एवं वार्ड संख्या एक में निर्माण होना है। दो महीने बाद पंप हाउस का विनिर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 19 किलोमीटर में पाइपलाइन होगा, जिसमें गंदे पानी को लाकर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर उसे गंगा नदी में बहाया जाएगा।
गंगा को स्वच्छ बनाने की कोशिश
गंगा में शहर के नालों का गंदा पानी जाने से प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके कारण गंगा जल गंदा हो गया। सरकार ने गंगा को साफ करने के लिए कई योजनाओं का निर्माण किया है। इसके बावजूद भी गंगा में गंदगी फेंका जा रहा है। अब इस नवीन प्रयोग से गंगा को स्वच्छ रखने में काफी सहायता मिलेगी। सीधे तौर पर गंगा में गंदगी को नहीं फैलाया जाएगा। पहले गंगा में जाने वाले सभी प्रकार की गंदगियों को स्वच्छ किया जाएगा। इसके बाद ही गंगा में पानी को फेंका जाएगा। इस कोशिश से गंगा को प्रदूषणमुक्त करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने व रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई नई रणनीति ,देखें क्या है नई रणनीति GS NEWS

बिहार में दूसरे संक्रमित प्रदेशों और क्षेत्रों से आने वाले संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच होगी। राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की अधिक से अधिक पहचान और उनकी जांच को लेकर नई तैयारी की है। 
इसके तहत हर पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दूसरे संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी और इसकी सूचना स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) को दी जाएगी। 


अस्पताल के प्रभारी उन घरों में कोरोना जांच के लिए सैम्पल एकत्र करने के लिए मेडिकल टीम भेजेंगे। जांच सैम्पल को जिला मुख्याल स्थित जांच केंद्र में भेजा जाएगा। मेडिकल टीम संदिग्ध मरीज के आसपास के घरों में भी जांच के लिए सैम्पल एकत्र करेगी।  
बस स्टैंड, बाजार व भीड़ वाले स्थानों से रैंडम सैम्पल लेने का निर्देश 
स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए बस स्टैंड, बाजार, हॉट सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों से रैंडम सैम्पल लेने के निर्देश दिये हैं। साथ ही  बुखार, खांसी या श्वास लेने में हो रही परेशानी के शिकार मरीज भी खुद से जांच कराना चाहते है उनकी जांच का निर्देश दिया गया है। 
आरएमआरआई में कोबास से जांच शुरू, जांच की क्षमता हुई 8 हजार

राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जांच की क्षमता भी बढ़ायी जा रही है। बुधवार से राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएम आरआई) पटना में कोरोना जांच को लेकर लगाई गई कोबास मशीन में जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई। मशीन से एक दिन में एक हजार सैम्पलों की जांच होगी। साथ ही राज्य में आठ हजार सैम्पलों की रोज जांच होगी। 
मास्क लगाने को लेकर किया जाएगा जागरूक 
राज्य में सभी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क का उपयोग करें, इसके लिए जागरूक करने व  इसके फायदे बताने का निर्देश दिया गया है। विभाग के अनुसार प्रचार के सभी माध्यमों का उपयोग इसके लिए किए जा रहे हैं। टीवी व अखबारों में विज्ञापन के साथ ही फ्लैक्स व होर्डिंग भी लगाए गए हैं।  मरीजों व उनके परिजनों को अस्पतालों में भी मास्क लगाने की जानकारी दी जाएगी।
कोरोना की जांच को लेकर आमलोग खुद से आगे आएं, ताकि संक्रमण की पहचान कर समय से ही इलाज किया जा सके। जांच को लेकर किसी भी नजदीकी अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है। 
- मंगल पांडेय, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना के 130 नए मरीज, राज्य में आकंड़ा पहुंचा 8180 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आज 130 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8180 पहुंच गया है.
 वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 3, औरंगाबाद में 7, बांका में एक मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. भागलपुर में 6, भोजपुर में 4,दरभंगा में 4, गया में 12, और कटिहार में 2 कोरोना मरीज मिले हैं. 
लखीसराय में 5, मधुबनी में 6, मुंगेर में 1,मुजफ्फरपुर में 24, नालंदा में 3 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावे पटना के सिटी इलाके में चार कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें दो महिला भी शामिल हैं. सहरसा में 3 समस्तीपुर में 7,सारण में 1, सीतामढ़ी में 1और सीवान में 28 कोरोना मरीज मिले हैं.  सुपौल में 4, शेखपुरा में एक मरीज मिले हैं.

मधुबनी और जयनगर बाढ़ सुरक्षा कार्यों का लेंगे जायजा आज:- CM नीतीश कुमार GS NEWS

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा बुधवार को मधुबनी और जयनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बाढ़ से बचने के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे।
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोसी, गंडक, कमला एवं अन्य नदी बेसिन, सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा पिछली बार जहां कटाव हुआ था, उन स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य पूरी तत्परता से करें। बाढ़ सुरक्षा से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए नेपाल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर शीघ्र पूरा कराएं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया और कई निर्देश पदाधिकारियों को दिए। 
बाढ़ में भी संचार व्यवस्था बहाल रहे
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखें। बाढ़ की स्थिति में भी संचार व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे, यह सुनिश्चित करें। संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पूर्व से ही रखें। बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, मानक संचालन प्रणाली के अनुसार वे सारी तैयारियां की जाएं। ताकि किसी को भी कोई कठिनाई न हो।
कोसी बेसिन में शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध एवं कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड/मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें। कोशी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 को पूरा करा लिया गया है। 

शेष सात कार्यों को भी शीघ्र पूरा करें। जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड बांध का मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है। पूर्वी चम्पारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड स्लुईस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया।

बिहार विधान परिषद के दो सीटों के लिए भाजपा ने की अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा GS NEWS

विधान परिषद की दो सीटों के लिए भाजपा ने अपने दो उम्मीदवारों, सम्राट सिंह और संजय प्रकाश, के नामों की घोषणा कर दी है। वैसे विधान परिषद की दो सीटों के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार थी। दो दर्जन से अधिक लोग अपनी दावेदारी जता रहे थे, जिसमें से आधा दर्जन अपने आप को उपयुक्त और गंभीर दावेदार का भी दावा कर रहे थे। 
पार्टी के तीन विधान पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है। इन सदस्यों में कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख और राधा मोहन शर्मा हैं। संजय मयूख अभी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी तो राधा मोहन शर्मा प्रदेश संगठन में पदधारक हैं। 
राजद की ओर ये तीन नाम फाइनल

राजद ने विधान परिषद नाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। पार्टी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. राम बली सिंह, बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह और शिवहर के मो. फारूक का चयन हुआ है। राजद में पहले की चर्चा के अनुसार एक सीट तेजप्रताप के लिए तय माना जा रहा था। पर परिवार के किसी सदस्य को नहीं भेजने का फैसला पार्टी ने लिया।
 उसके बाद तीसरे उम्मीवार के रूप में  फारूक का चयन हुआ। फारूक शरद यादव के करीबी रहे हैं, पर राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं रहे। वह कारोबारी हैं।