कुल पाठक

बुधवार, 20 मई 2020

नारायणपुर में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण शुरू GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड में आठ माह तक के गाय की बाछी को बांझपन दूर करने के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी नारायणपुर के डॉ पप्पू राम ने बताया कि इसके लिये वेक्सीनेतटर सुजीत मलाकार, सुजीत कुमार, यमुना दास, विवेकानंद सुजान, शैलेश कुमार शीस को लगाया गया है !
नारायणपुर में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण शुरू

राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड में आठ माह तक के गाय की बाछी को बांझपन दूर करने के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी नारायणपुर के डॉ पप्पू राम ने बताया कि इसके लिये वेक्सीनेतटर सुजीत मलाकार, सुजीत कुमार, यमुना दास, विवेकानंद सुजान, शैलेश कुमार शीस को लगाया गया है।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला, उदय सिंह कुमावत को मिली जिम्मेदारी GS NEWS

BREAKING


कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. संजय कुमार की जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला किन परिस्थितियों में किया गया है यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है. लेकिन उन्हें पर्यटन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. जबकि पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पद पर तैनात उदय सिंह कुमावत को अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्वास्थ्य का प्रधान सचिव बनाया गया है.
1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार पिछले साल ही झारखंड से वापस बिहार आए थे. झारखंड में अपनी पोस्टिंग के दौरान संजय कुमार तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेहद करीबी अधिकारियों में गिने जाते थे. बिहार आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया था और कोरोना महामारी के बीच लगातार सोशल मीडिया के जरिए तमाम आंकड़े शेयर कर रहे थे. लेकिन अचानक से सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हटाते हुए पर्यटन विभाग में पोस्टिंग दे दी है.
संजय कुमार राज्य परामर्श दात्री समिति के सदस्य सचिव के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. जबकि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए उदय सिंह कुमावत महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. हालांकि उदय सिंह कुमावत को जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

मंगलवार, 19 मई 2020

बिहार :- चक्रवाती तूफान 'एम्फान' का असर, मौसम विभाग ने बिहार के दो दर्जन जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है GS NEWS

बंगाल की खाड़ी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ आने वाला तूफान 'एम्फान' का असर बुधवार को बिहार के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देगा। इस दौरान पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ हल्की और मध्य दर्जे की बारिश होगी। इसके साथ ही जिन हिस्सों में बारिश नहीं होगी, वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे उमस भरी गर्मी पड़ेगी। एम्फान तूफान का असर मंगलवार को देर शाम झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई दिया। इससे झारखंड के कई इलाकों में मध्य स्तर की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने गया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण समेत दो दर्जन जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इधर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। सुबह-शाम आसमान में बादल और दोपहर में तेज धूप होने से शाम होते ही उमसभरी गर्मी हो रही है।
पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।। तेज धूप और उमस भरी गर्मी की वजह से 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में फिर मिले 54 नए कोरोना मरीज, 12 भागलपुर से, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1573 GS NEWS



बिहार में कोरोना के 54 नये मामले सामने आए हैं। कुल मामला 1573 पर पहुंच गया है। इनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, नालंदा, गोपालगंज, खगड़िया, मधुबनी और सुपौल से नए मरीज पाए गए हैं।

भागलपुर के 12 नये मरीजों की पुष्टि हूई है।भागलपुर के जगदीशपुर से 2, कहलगांव से 1,मदरगंज से 4,भवानीपुर से 4,महेशखोर से एक मरीज की पुष्टि हूई है। बांका से भी 11 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हूई है।स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ।


बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह आंकड़ा 753 तक पहुंच गया है. अब कहा जा रहा है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजे जाने के पहले ही उनकी जांच हो जाती और उनका इलाज हो जाता, तो शायद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सकता था.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया NH 31 पर ख़रीक अम्भो चौक के समीप बस ट्रक की भीषण टक्कर में ट्रक पर सवार नौ मजदूरों की मौत GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो के समीप मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे दरभंगा से प्रवासी मजदूरों को लेकर बांका जा रही बस और लोहे का भारी पिलर लदे ट्रक की भीषण टक्कर में ट्रक के खाई में पलटने से भारी भरकम पिलर के नीचे दब जाने से ट्रक पर सवार सभी नौ मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.जख्मी लोगों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.बस पर सवार गंभीर रूप से जख्मी बांका की बौसी निवासी प्रमोद यादव,जगदीश यादव और बांका के कटोरिया निवासी बच्चू खेड़ा और पूरण खेड़ा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.गया.घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद नौ अज्ञात लाशों में से छःमजदूरों की लाश की शिनाख्त कर ली गई है.सड़क हादसे में ट्रक पर सवार जिन नौ मजदूरों की मौत हुई उनमें मोतिहारी के सिरनी,मलाही निवासी गुलशन पिता सुलेमान मियां और उसी गांव के रुस्तम,पूर्वी चंपारण मोतिहारी के पहाड़पुर,सरैया मिसाइन टोला निवासी शौकत अली पिता नूर मियां,पश्चिम चंपारण बेतिया के विशनपुर चौरिया टोला निवासी जालिम मियां 36 वर्ष पिता महबूब मियां, बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के यमुनियाँ,चित्त्तपट्टी निवासी मोहम्मद हाशिम पिता शमसुद्दीन मियां,पश्चिम चंपारण बेतिया के बिशुनपुरा,चौरिया टोल निवासी नूरहोदा मियां 40 वर्ष पिता झकर मियां समेत तीन अज्ञात शामिल है.अज्ञात तीन मजदूरों की लाश को शिनाख्त करने के लिए पोस्टमार्टम के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.देर शाम तक परिजन नवगछिया नहीं पहुंच सके थे.मृतक मोहम्मद हासिम के परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर कोलकाता में रुई धुनने और गद्दा बनाने का काम करते थे.लॉक डाउन हो जाने की वजह से पास में जो भी पैसे थे वे सभी खर्च हो गए.आखिरकार सभी मजदूर साइकिल लेकर कोलकाता से मोतिहारी जाने के लिए रवाना हो गए.नवगछिया पुलिस जिला और कटिहार के सीमा क्षेत्र पर लोहे का पिलर लदे ट्रक को मजदूरों ने हाथ दिया.ट्रक चालक ने ट्रक रोककर सभी साइकिल सवार मजदूरों को अपने ट्रक पर चढ़ा लिया.सभी मजदूर साइकिल लेकर ट्रक के पीछे लगे लोहे के पिलर के ऊपर बैठे हुए थे.अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर खरीक अम्भो के समीप और नियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दक्षिण की ओर खाई में पलट गयी.ट्रक के खाई में पलटने से उस पर सवार सभी मजदूर ट्रक पर लदे लोहे के पिलर के मलबे के नीचे दब गए जिससे सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.बस पर सवार मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर बेंगलुरु से  स्पेशल ट्रेन से दरभंगा स्टेशन आए.दरभंगा से बस पर सवार होकर सभी मजदूर बांका के लिए रवाना हुए.रास्ते में बस के चालक ने मानसी के समीप बस रोका और शराब पिया.उसके बाद बस चालक ने अनियंत्रित गति से बस को तीव्र रफ्तार में चलाते हुए खरीक अम्भो के समीप गलत साइड में जाकर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.ट्रक चालक ने बचाव करने की कोशिश की जिससे ट्रक खाई में पलट गई और बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन मजदूर जख्मी हो गए. मजदूरों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बहुत बड़ा हादसा होता जो टल गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पर तकरीबन 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे.गंभीर रूप से घायल मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बस चालक बस पर सवार मजदूरों को लेकर भागने में सफल रहा.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी जख्मी था लेकिन भीड़ जुटने के बाद ट्रक का चालक और खलासी भी भागने में सफल रहा.पुलिस बस और ट्रक के चालक और खलासी की खोजबीन कर रही है.घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी घटना की सूचना मिलने पर भागलपुर डीआईजी, नवगछिया पुलिस जिला एसपी निधि रानी, नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, खरीक अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा, खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर सह खरीक थानाध्यक्ष एन. एस. चौहान मौके पर पहुंचकर लगातार कैंप कर रहे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष एन.एस. चौहान ने कहा कि ट्रक पर सवार सभी मजदूरों की लाश को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मुआवजे की मांग राजद जिला अध्यक्ष  अलख निरंजन पासवान  नंदू यादव खरीक प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने इस विज्ञप्ति जारी कर  यह आरोप लगाया है कि  हादसा  बिहार सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है  हादसे में मारे गए प्रत्येक मजदूर को  4 लाख रुपये  और मृतक के परिजन को  सरकारी नौकरी  देने की मांग की की है.

नवगछिया:प्रणाम डॉक्टर साहब, बाबा जितेंद्र बोली रहलो छियै, मड़वा से, जिसने आदेश नहीं माना, उसने हस्र देख लिया, मारे ब्लास्ट का उड़ा देंगे GS NEWS


नवगछिया  - बिहपुर में पप्पू पंडित के हत्या में आरोपी जितेंद्र का रंगदारी मांगने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में जितेंद्र इस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी से दस लाख की रंगदारी की मांग की है. देर शाम सात बजे बाद वायरल हुआ यह आडियो देखते ही देखते महज दो घंटे में हर किसी के मोबाइल पर था. वीडियो में कथित रूप से जितेंद्र पूरी तरह से नाटकीय अंदाज में बोल रहा है. व्हाट्सएप के पर्सनल मैसेज के जरिये यह आडियो इतना वायरल है. किसी ने इसे ग्रुप तक में डालने की जहमत नहीं कि है. बिहपुर में किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की मामूली बात पर हत्या करने और आज फिर ऑडियो जारी होने से लोग दहशत में है. बात यह भी सामने आ रही है कि जितेंद्र नाम से बिहपुर में कुछ और लोहों से रंगदारी मांगी है. कुछ डर के मारे जुबान नहीं खोल रहे हैं तो कुछ जितेंद्र से खुद ही निपट लेने का भी मन बना रहे हैं. प्रस्तुत है बात चीत के प्रमुख अंश
डॉक्टर - हेलो
जितेंद्र - जी प्रणाम डॉक्टर साहब, चिन्हलियै 
डॉक्टर - आवाज त लगे छैन, जानल  पहचानल
जितेंद्र - जी नय नय नय जानी रहल छियै, बाबा जितेंद्र बोली रहलो छियै, मड़वा से, पिता के नाम - स्व नरेश प्रसाद राय, घर - मड़वा, थाना - बिहपुर, जिला - भागलपुर। जिनका नाम है बाबा जितेंद्र, जिसने आदेश का पालन नहीं किया उसने हश्र देख लिया. पप्पू पंडित को प्रसाद पर बुलाये थे. उस मा......... मेरा प्रसाद खाने नहीं आया. इसलिये उसका वही हश्र हुआ. अगर आपको मेरे साथ जीना है तो दश लाख रुपया कल, विकास फाइटर के घर के नीचे जो बैंक है, उस बैंक अकाउंट में दस लाख रुपया लगा दीजिये, नहीं लगाइएगा तो परिवार बाल बच्चा सबको तबाह कर देंगे. मारे ब्लास्ट से उड़ा देंगे. आगर आदेश का पालन करिएगा तो जीवन भर बाबा जितेंद्र आपके साथ रहेगा. कहीं कोई दिक्कत होगा तो बाबा जितेंद्र पूरा करेगा, आदेश का पालन करना सर्वमान्य है. जय भोलेनाथ। 
कहते हैं चिकित्सक
पहले भी उनसे रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. एक बार फिर फोन से रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने पहली बार रंगदारी मांगे जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बार उन्होंने पुलिस के सभी पदाधिकारियों को मोबाइल से सूचना दे दी है. लिखित नहीं दिया है. 
कहते हैं थानाध्यक्ष
बिहपुर के थानेदार रंजीत कुमार भी वायरल आडियो से अवगत हैं. उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त अपराधी रंगदारी मांग रहा है. पुलिस सघन छापेमारी में जुट गयी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.

नवगछिया:किसी भी सूरत में अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, ई शैलेन्द्र ने कहा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये किसी भी हद तक जाऊंगा GS NEWS


नवगछिया - किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या पर भाजपा नेता शोक प्रकट करते हुए कहा है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं. ई शैलेन्द्र ने पूरे मामले से उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी को अवगत कराया है. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि श्री मोदी ने कहा है हर हालत अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होगी.अपराधी किसी भी हालत में नहीं बख्से जाएंगे. अपराधी या तो सरेंडर करें या क्षेत्र छोड़े. एक ईमानदारी से अपना व्यवसाय करने वाले को अपराधी ने हत्या किया है और दूसरे व्यवसायी को डराने का प्रयास किया है. अपराधी को पुलिस का खौफ नहीं रहने के कारण घटना हो रही है. पुलिस प्रसाशन से विनम्र आग्रह है आप जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ें नहीं तो मैं कानून का ध्यान रखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूं. श्री शैलेन्द्र ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी है.

नवगछिया:छोटुवा के सहयोगी साजन सिंह को रिमांड पर लेकर गोपालपुर पुलिस ने किया पूछताछ GS NEWS

 गोपालपुर - कुख्यात अपराधी छोटुवा के सहयोगी पचगछिया निवासी साजन सिंह को गोपालपुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ की. थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पूछताछ में उसने अहम जानकारी दी है. उसके द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी.

नवगछिया:ढोलबज्जा के आदर्श उच्च विद्यालय कदवा के बरामदे पर रहने को मजबूर हैं 60 प्रवासी मजदूर, रूम के अंदर फैले हैं कचड़े हुए इंसानों के मल मूत्र GS NEWS

 ढोलबज्जा: आदर्श उवि कदवा में, हरियाणा से आ कर रह रहे करीब 60 प्रवासी मजदूर तीन दिनों से स्कूल के बरामदे पर दिन-रात काटने को मजबूर हैं. वहीं अब तक लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है. ना हीं रूम के साफ-सफाई की जा सकी है. स्कूल के सीढ़ी पर कचरे के साथ पान गुटखा खाकर थूका हुआ है तो, वहीं रूम के अंदर इंसानों के मल-मूत्र से चारों तरफ गंदगी फैले हुए हैं. वहां रह रहे प्रवासियों ने बताया कि- यहां तीन शौचालय में सिर्फ एक शौचालय चालू है. वह भी गंदगी से भरा हुआ है. उसमें शौच के लिए जाते हैं तो बदबू से दम घुटने लगती है. सुबह नाश्ते के बाद 1:00 बजे व 8:00 बजे रात को दोनों वक्त चावल' दाल व सब्जी भोजन के रूप में दिया जाता है. वह भी गीले चावल के साथ बेस्वाद सब्जी व दाल मिलता है. बार-बार बोलने पर सिर्फ स्कूल परिसर में चापाकल तक ही बिजली लगाई गई है. सभी प्रवासी मजदूरों ने नवगछिया बीडीओ व वहां के जनप्रतिनिधियों से सही व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- सफाई कर्मी को रूम की सफाई करने कहा गया है. जो अपने किसी आवश्यक काम को लेकर नहीं आ पाए. बुधवार को हर जगहों की साफ-सफाई करवा कर सेंटर पर समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी.

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना के कारण अपने-अपने पंचायतों के स्कूल में रहेंगे प्रवासी, संबंधित HM होंगे कैंप प्रभारी GS NEWS

 गोपालपुर - बडी संख्या में महानगरों से प्रवासी मजदूरों के आने के कारण प्रखंड स्तरीय क्वारंटिन कैंप को अब पंचायत के स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित पंचायतों के प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायतों के स्कूलों में ही क्वारंटिन हेतु रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैम्प प्रभारी व शिक्षक व्यवस्था में तथा संबंधित विद्यालय की रसोईया द्वारा भोजन बनाने तथा खिलाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक - दो दिनों में दो हजार के आसपास प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है. अब तक 778 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटिन किया जा रहा है. पीएचसी गोपालपुर में मंगलवार को एक सौ से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग कर क्वारंट्न कैम्प भेजा गया.

नवगछिया में मजदूरों का महज 15 किलोमीटर का सफर बन गया जीवन का अंतिम सफर GS NEWS

खरीक लोहे की पिलर से लदे ट्रक पर सवार प्रवासी मजदूरों को क्या पता कि महज 15 किलोमीटर का सफर उसके जीवन का अंतिम सफर साबित होगा.लोहे का पिलर लदे ट्रक का लिफ्ट लेना  बिहारी मजदूरों के लिए  काल बनकर सामने आया. मजदूरों को क्या पता ट्रक का लिफ्ट लेना उसके लिए प्राणघातक सिद्ध होगा. कटिहार और नवगछिया के सीमा क्षेत्र पर जब मजदूरों ने ट्रक चालक को लिफ्ट के लिए हाथ दिया और ट्रक चालक ने सभी मजदूरों को पीछे में बैठा लिया. सभी मजदूर इस उम्मीद में थे की ट्रक का सहारा लेकर बहुत जल्द ही अपने घर पहुंच जाएंगे. लिफ्ट लेने की स्थल से महज 15 किलोमीटर है  दूरी ट्रक से तय कर सका था. और यही दूरी मजदूरों के जीवन की अंतिम सफर बनकर सामने आई. अम्भो के समीप फोन नियंत्रित बसने ट्रक में टक्कर मार दी तो ट्रक चालक ने अपने ट्रक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया.जोरदार धक्के से ट्रक के पीछे में ट्रक पर लगे भारी भरकम लोहे के पिलर के ऊपर  बैठे बेतिया और मोतिहारी के  9 प्रवासी मजदूर कुछ ही क्षणों में  ट्रक के भारी-भरकम मलवे  के चपेट में आकर दम कर दम तोड़ दिया. मजदूरों के शरीर पर  दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के मलवे का वजन  इतना  अधिक और भयावह था कि जीवन के अंतिम क्षण में मदद के लिए मजदूरों की चीख तक नहीं निकल सकी. सब के सब नौ मजदूर कुछ ही पल में  रख पर लगे भारी भरकम पिलर के मलबे के नीचे दम तोड़ दी. इस हृदय विदारक मार्मिक घटना को देख कर सबों का दिल पसीज गया.लोग इस बात को सोच सोच कर विह्वल सो रहे थे की हार मांस कि इस नाजुक मानव शरीर पर जब कई टन लोहे के पिलर का दबाव बना होगा तो मजदूरों को कुछ क्षण के लिए कितनी दर्दनाक पीड़ा हुई होगी.मजदूरों की इस ह्रदय विदारक पीड़ा का चिंतन मात्र से मानव हृदय सिहर उठा.घर पर बच्चे कर रहे थे पिता का इंतजार मोबाइल पर मजदूरों का घर वाले से संपर्क हो रहा था. जब साइकिल चलाते-चलाते मजदूर थक चुका था तो उन लोगों ने ट्रक वाले को लिफ्ट के लिए हाथ लिया. ट्रक रुकने और लिफ्ट देने मात्र से मजदूरों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई थी. रथ पर साइकिल लेकर सवार होकर मजदूरों ने एक बड़ी राहत की सांस ली थी. बेतिया और मोतिहारी के परिजनों को फोन पर जानकारी देकर मजदूरों ने अपने परिजनों को यह बताया था कि वह बहुत ही जल्द घर पहुंच गए पहुंचने वाला है.घर पर छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता का घर सुरक्षित आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.मजदूरों में से एक मजदूर बेतिया यमुनियाँ का हाशिम अपने घर का इकलौता भाई था.जिसके सर पर से पिता का साया दो साल पहले उठ चुका था.एक भाई था वह भी कुछ माह पहले इस संसार से चल बसा. एक हासिम अपने पीछे तीन लड़का और दो लड़की छोड़ गए. पांच संताने पिता के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी.पुत्र की आस में बूढ़ी मां की आंखें पथरा गई  बूढ़ी मां इस उम्मीद में थी कि अब उसका बेटा आ जाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन जैसे ही मोबाइल से सूचना मिली  कि उसका बेटा अभी संसार में नहीं रहा सब कुछ तहस-नहस हो गया. घर में कोहराम मच गया .उस बूढ़ी मां को क्या पता आज उसके पुत्र का अंतिम दिन है.हासिम घर का कमाऊ इकलौता बेटा था. मौत की सूचना मिलते ही  बेतिया के  पगड़सीपुर थाना के  यमुनियाँ  चितपरी गांव में सन्नाटा छा गया. हाशिम की पत्नी को जब पति की मौत की सूचना मिली तो मानो  उसका संसार ही उजड़ गया हो. हाशिम पर ही उसके पांच छोटे छोटे बच्चे पत्नी और बूढ़ी मां की जिंदगी निर्भर थी एक हसीन की मौत से पूरे के पूरे 6 लोग उजड़ने के कगार पर आ गया है. मृतक मजदूर हाशिम कोलकाता में गद्दा बनाकर रुई धुनने का का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.मजदूर की मौत हो जाने से पूरा घर बिखर गया. अन्य 5 मजदूरों के परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो वे सन्न रह गए मृतक के परिजन अपने निजी वाहन लेकर घटनास्थल की ओर चल पड़े हैं. खरीक थाना अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया की सभी मृतकों के परिजन देर रात नवगछिया पहुंच जाने की उम्मीद है इस बाबत खरीक पुलिस भी लाश लेकर नवगछिया में परिजनों का इंतजार कर रही है

नवगछिया में भाजपा के सभी मंडल प्रभारियों के नामों की हुई घोषणा GS NEWS

 नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भाजपा नवगछिया जिला प्रभारी अभय वर्म्मन से विचारोपरांत नवगछिया संगठन जिला  के मंडल प्रभारीयों की घोषणा की है. जिलामंत्री अरविंद चौधरी को नारायनपुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव को बिहपुर, जिला उवाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास को खरीक, जिला मंत्री मुकेश राणा को  इस्माइलपुर, जिला महामंत्री  आलोक कुमार सिंह को नवगछिया ग्रामीण, जिला उवाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को रंगरा, जिला मंत्री विरेंद्र दास को गोपालपुर, पूनम चौरसिया को नवगछिया नगर का प्रभारी बनाया गया है. जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल प्रभारियों को प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर आईटी सेल का एक संयोजक एवं प्रत्येक बुथ (मतदान केंद्र) पर सप्त ऋषि का गठन में मंडल अध्यक्षों को सहयोग करते हुए संगठन के दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर डीएम ने तैयारी का लिया जायजा दिए कई निर्देश GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को नवगछिया स्टेशन पर नवगछिया पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा की गई व्यवस्था का भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने एसपी निधि रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, डीटीओ भागलपुर के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बड़ी संख्या में प्रवासी के आगमन को लेकर डीएम ने किसी प्रकार की परेशानी ने हो इसको लेकर तैयारी चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीएम ने स्टेशन से बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में एक स्थाई काउंटर बनाने का निर्देश एसडीओ मुकेश कुमार को दिया. इसके अलावे विभिन्न जिले के लिए जाने वाली बस के को एक तरफ कतारबद्ध तरिके से लगाने एवं सभी बसों के सामने उक्त जिले का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. लोकल प्रवासियों के लिए अलग वाहन का पार्किंग बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्थाई काउंटर की व्यवस्था होने से यात्रियों को वही से चैनलाइज किया जाएगा. जिससे यात्री निकल कर सीधे अपने अपने जिले की बस में जाकर बैठ सके और बस पर निर्धारित लोग पूरी होने पर तत्काल प्रस्थान कर सके. उक्त काउंटर से ही यात्रियों को प्रशासन मिलने वाली जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती है वहीं से उपलब्ध कराई जाएगी. नवगछिया एसडीओ मुकेश  कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन पर यात्रियों को किस टार स्क्रिनिंग को जाएगी. मेडिकल टीम के काउंटर व अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.