कुल पाठक

सोमवार, 22 जून 2020

नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक फिर लगा घंटों जाम GS NEWS




भागलपुर। जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। दो दिनों के बाद सोमवार को फिर नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक जाम लगा रहा। वहीं, शहर में भी जाम से लोगों को जूझना पड़ा। कचहरी चौक और प्रधान डाकघर के बीच नाला का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण सामग्रियों को सड़क पर रखने के कारण यातायात प्रभावित हो गया। जाम की समस्या खड़ी हो गई। दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थीं।
इधर, ट्रक समेत दो वाहनों के खराब होने से शाम चार बजे विक्रमशिला सेतु पर यातायात बाधित हो गया। नतीजतन, नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वन-वे ट्रैफिक के जरिये सात बजे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया, लेकिन आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक के कारण एक घंटे बाद ही वाहनों पर ब्रेक लग गया। एक-एक कर लाइन में लगाने के बाद फिर वन-वे कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। रात साढ़े नौ बजे तक गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।सेतु पर दो वाहनों के खराब होने के कारण जाम की समस्या खड़ी हुई। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया गया। ओवलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।



नवगछिया : मुर्गा अनलोड कर लौट रहे पिकअप वेन चालक से 2.25 लाख की लूट - परबत्ता थाना क्षेत्र के सड़क में हुई घटना GS NEWS



नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया जामुनिया जाने वाली सड़क में सोमवार को मोटरसाइकिल से आए दो हथियारबंद नकाबपोश  अपराधियों ने मुर्गा अनलोड कर लौट रहे पिकअप वेन चालक से दो लाख 25 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित चालक खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तिहाय निवासी सनीज कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित चालक सनीज कुमार ने बताया कि पिकअप वेन के मालिक तिहाय निवासी प्रिंस यादव की गाड़ी है. सोमवार को वह मुर्गा लेकर मुंगेर गया था. मुंगेर में मुर्गा देने के बाद मुर्गा के कलेक्शन लेने के बाद वहां से लौट रहा था. मेरे साथ गाड़ी पर खलासी मनीष कुमार भी साथ मे थे. लौटने के क्रम में विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर गेरैया के पास जामुनिया जाने वाली सड़क से होकर उतरा जैसे ही आगे बढ़े की एक यमहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी आए दोनो ने गाड़ी को रोक दिया. दोनो अपराधी अपने चेहरे को गमछा से ढके हुए था. गाड़ी रोकने के बाद दोनो ओर से दोनो अपराधियों ने पिस्टल सटा दिया. दोनो अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए पैसे निकालने के लिए कहा. अपराधियों के द्वारा धमकी देने के बाद गाड़ी में मुर्गा की बिक्री किया गया दो लाख 25 हजार रुपये जो गाड़ी में रखा हुआ था. गाड़ी से पैसा निकाल कर दोनो अपराधियों ने ले लिया. इस दौरान अपराधियों ने मेरा और मेरे खलासी का मोबाइल भी छीन लिया. पैसे और मोबाइल लेने के बाद दोनो अपराधी जामुनिया की ओर भाग गए. पिकअप वेन मालिक प्रिंस यादव ने बताया घटना के एक घंटे बाद तक अपराधियों ने चालक एवं खलासी का मोबाइल ऑन रखा था. एक घंटे बाद अपराधियों ने मोबाइल बंद कर दिया. वही पिकअप वेन चालक से लूट की घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

नवगछिया में युवा राजद ने वीर शहीदों के सम्मान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर किया आक्रोश व्यक्त GS NEWS





नवगछिया - चीन का विरोध करते हुए युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में नवगछिया के स्टेशन चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन और चीनी झंडा को जलाकर प्रदर्शन किया।




 युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों चीनी सैनिकों के कायराना हरकत के कारण भारतीय सेना के वीर जवान शहीद हुए हैं। जोकि देशवासी किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा। मोदी सरकार जल्द भारत के सैनिकों की शहादत का बदला ले। देश की जनता भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एकजुट हैं।

 केंद्र की मोदी सरकार को चीन से सभी प्रकार का कारोबारी सम्बंध समाप्त कर लेना चाहिए। मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वीर शहीदों के सम्मान में नारे भी लगाए। सभी ने वीर शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया। 
पुतला दहन कार्यक्रम में युवा राजद नेता मुकेश कुमार यादव, रितेश कुमार, विभूति कुमार, ललन यादव, सुमन पासवान, निखिल कुमार,बौवा यादव, राजा कुमार, सीटू यादव, रंजीत यादव,संतोष कुमार, बंटी कुमार, अमित यादव सहित दर्जनों युवा राजद कार्यकर्ता थे।

राजधानी पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े 25 लाख की लूट GS NEWS

बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार लुटेरों ने बैंक में धावा बोलकर 52 लाख रुपये लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।
बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी पटना के अनिसाबाद में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 52 लाख लूटकर फरार हो गए हैं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक  8 से 10 की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया है।

 बैंक लुटेरों ने गार्ड से भी मारपीट की।  घटना पर डिटेल जानकारी लेने में पुलिस लग गई है। जांच को पहुंचे एसएसपी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क ले गए।

अब बिहार में जदयू की नैया पार लगानें आ रहें हैं मांझी GS NEWS

लौट के मांझी घर में आए। हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी का एनडीए में आना लगभग तय हो गया है। मंत्री अशोक चौधरी ने मांझी के घर वापसी का स्वागत किया है। मांझी के पार्टी का जेडीयू में विलय हो सकता है।
 इससे पहले महागठबंधन के साथी रहे और हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने जेडीयू में शामिल होने का संकेत दिया है। बीते कुछ समय से चल रहे महागठंधन में समन्वय समिति को लेकर चल रहे रार की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की राजद से तकरार चल रही थी।

उल्लेखनीय है कि हम अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश की खुलकर तारीफ कर और राजद को अल्टीमेटम देकर राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी थी।
दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं। वह संवेदनशील भी हैं पर जमीन पर उनके निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। 

पदाधिकारी सरकारी आदेशों का सही कार्यान्वयन नहीं कर रहे हैं। इसलिए वास्तविक नतीजा नहीं सामने आ रहा है। इसके बाद से ही जेडीयू में मांझी के शामिल होने के कयास लगने शुरू हो गए थे।

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 143 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7808 GS NEWS

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अभी तक 3200 सैम्पल की जांच में 143 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7808 हो गयी है। इनमे 5631 लोग ठीक भी हुए हैं।


 वहीं रविवार को एम्स पटना में भर्ती दो और एनएमसीएच में एक समेत कुल तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या अब 54 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 143 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7808 हो गया है.


 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औरंगाबाद से एक, बांका से एक, भागलपुर से 5, भोजपुर से 2, बक्सर से 4, दरभंगा से 17, गोपालगंज से एक, जमुई से एक, कटिहार से एक मामला सामने आया है. इसके अलावा किश्सनगंज से 11, लखीसराय से एक, मधेपुरा से 4, मधुबनी से 23, मुजफ्फरपुर से एक, नालंदा से एक, पटना से 16, सहरसा से 18, समस्तीपुर से 16, सारण से 2 नए मामले सामने आये हैं. विभाग ने आगे बताया कि शेखपुरा से एक, सीवान से 5, सुपौल से 5, और वैशाली से 5 मामले सामने आये हैं.

रविवार, 21 जून 2020

बिहार :- राज्य के कई जिलों में 2 दिन झमाझम बारिश , 24 से कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट GS NEWS

बिहार राज्य के कई जिलों में 2 दिन लगातार झमाझम बारिश  होती रहेगी ! इसमें भागलपुर, नवगछिया और उससे सटे जिले हैं। 24 से उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। इसमें शिवहर, दरभंगा, सीतामढी, मधुबनी, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण हैं।


 मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार जो परिस्थिति बन रही है, उसके अनुसार 24 से उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। अभी तक दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर पश्चिम जिलों में अच्छी बारिश हुई है।
कुछ सालों से सासाराम, अरवल, कैमूर, भोजपुर, बक्सर में कम बारिश हो रही थी। इनमें से कुछ जिले ऐसे हैं, जहां 200% तक बारिश हो चुकी है।


 इसका कारण यह है कि राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना है। इसके साथ झारखंड, ओड़िशा से लेकर एक टर्फ लाइन बंगाल की खाड़ी में जा रही है। इससे राज्य के उपर मानसून मेहरबान है। उन्होंने बताया कि पटना में मात्र 1.6 एमएम बारिश हुई है।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने किया आगाह, सावधानी नहीं बरती तो धीरे-धीरे समुदायिक संक्रमण का रूप ले सकता बिहार GS NEWS

पटना जिला और राज्य धीरे-धीरे सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है। अगर लोग इसी तरह लापरवाही बरतते रहे और नहीं चेते तो अगले 20 से 25 दिनों में राज्य में कोरोना सामुदायिक संक्रमण का रूप ले सकता है। अकेले पटना जिले में 50 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं, जिनका यात्रा इतिहास नहीं है। संक्रमण चेन और यात्रा इतिहास नहीं होना बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। राज्य में कोरोना से जुड़े वरीय डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर चिंता प्रकट की है।
कोरोना पर विभाग और डॉक्टरों की बैठक में मध्य जुलाई से राज्य में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की आशंका जताई गई है। कोरोना के नोडल पदधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि रोज सैकड़ों मरीज बिना यात्रा इतिहास और बिना लक्षण वाले मिल रहे हैं। सिविल सर्जन की टीम के रेंडम सैंपल में ये पॉजिटिव मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में राज्यभर में 800 से ज्यादा ऐसे संक्रमित मिले हैं। 
सैंपल बढ़ने से ज्यादा संक्रमित आ रहे हैं सामने
विभाग ने ज्यादा संक्रमितों की पहचान के लिए सभी सिविल सर्जन को सैंपल का टार्गेट दिया है। पटना जिले में रोज 520 सैंपल का लक्ष्य है। इसके लिए टीम हाट-बाजार आदि से रैंडम सैंपल ले रही है। पॉजिटिव मिले मरीजों के इलाकों से भी सैंपल लिये जाते हैं। इसमें रोज औसतन 15 से 20 केस ऐसे होते हैं। 18 जून को 25, 19 को पांच, 20 को 23 यानी तीन दिनों में 53 पॉजिटिव मिले। इनमें से मात्र 18 का ही संपर्क चेन या यात्रा इतिहास है।  
रैंडम सैंपल में मिले संक्रमितों की खोज मुश्किल
रैंडम सैंपल की रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आती है। इनमें कोई पॉजिटिव मिल जाता है तो उसे ढूंढ़ने में मशक्कत करनी पड़ रही है। सिविल सर्जन दफ्तर के वरीय अधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर बंद होने से संक्रमण का खतरा लगातर बढ़ने लगा है।
राज्य में क्वारंटाइन सेंटर बंद होने का भी असर
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार क्वारंटाइन सेंटर के बंद होने के बाद समुदाय आधारित सर्वेक्षण शुरू किया गया है। भीड़ वाले स्थानों से भी रैंडम सैम्पल लिये जा रहे हैं। जिलों में जांच की सुविधा बढ़ने से भी संक्रमितों की पहचान में सुविधा हुई है। 
स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती
स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती उन लोगों को चिह्नित करना और उनकी जांच कराना है, जिनका संपर्क पहले मरीज के संबंधियों से रहा है। यदि उनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आईसीएमआर के अनुसार उसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन या सामुदायिक संक्रमण माना जाएगा। 
केस 1
नौबतपुर में 18 जून को 12 समेत पटना जिले में में एक दिन में 25 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से छह बाढ़, एक मसौढ़ी, चार पटना सिटी, एक गर्दनीबाग और एक जगनपुरा के थे। बाढ़ और मसौढ़ी के सात संक्रमितों को छोड़ दें तो शेष किसी का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। ये कहां से और कैसे संक्रमित हुए, इसकी भी जानकारी इन लोगों को नहीं थी। इन कोरोना संक्रमितों में 15 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शामिल है। 
केस 2 
20 जून को जिले में 23 संक्रमित मिले। इनमें से छह खुसरूपुर, छह बुद्धा कॉलोनी, चार पटना सिटी, दो मीठापुर और पालीगंज, मोकामा, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग व दीघा से एक-एक संक्रमित मिले। इनमें सिर्फ खुसरूपुर व पालीगंज के संक्रमित का यात्रा इतिहास है। बुद्धा कॉलोनी के छह लोग परिवार के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे। हालांकि डॉक्टर कैसे संक्रमित हुआ इसकी जानकारी उनको नहीं है।

केस 3
मसौढ़ी से पटना सिविल सर्जन की  टीम की ओर से एक सप्ताह पहले रैंडम सैंपल लिये गए थे। इनमें से छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। किसी के यात्रा इतिहास और संक्रमण चेन की कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं, इससे पहले पीएमसीएच में एक कोरोना संक्रमित 22 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। नवादा का युवक किससे संक्रमित हुआ, इसकी जानकारी परिवार के किसी को नहीं मिल सकी।
शहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर लोग स्वयं सावधानी नहीं बरतेंगे तो यह सामुदायिक संक्रमण का भी रूप ले सकता है। जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं, इससे लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। 
- डॉ. विद्यापति चौधरी, प्राचार्य पीएमसीएच

सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के 7 डॉक्टर कोरोना संक्रमित GS NEWS


 
रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच ) के सात डॉक्टर और क्लीनिकल पैथालॉजी विभाग के एक कर्मचारी समेत कुल 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । 

कुल संक्रमितों में पटनासिटी के सात , सबलपुर के चार , सरिस्ताबाद के तीन जबकि बेउर , भागवतनगर , कंकड़बाग , अनीसाबाद , किदवईपुरी , कंकड़बाग , दीघा , भट्टाचार्या रोड , मनेर , मसौढ़ी , बिहटा का एक - एक मरीज है । 


सिविल सर्जन डॉ . राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच के सात डॉक्टरों और एक कर्मचारी को होम आइसोलेशन में हने की अनुमति दे दी गई है । 

एक 54 वर्षीय डॉक्टर को सांस लेने में तकलीफ है । शनिवार को उत्तरी मंदिरी निवासी पीएमसीएच में एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले थे ।

भागलपुर में रविवार को मिले कोरोना के 21 नए मरीज, मुंदीचक से मिले नये केस, बनेगा कंटेनमेंट जोन GS NEWS




जिले में तीन दिनों से कोरोना मरीजों के मिलने की धीमी रफ्तार रविवार को तेज हो गई । इस माह पहली बार एक ही दिन में रविवार को 21 नए मरीज मिले । इनमें जिले के एक बीडीओ , मुंदीचक में रहने वाले स्मार्ट सिटी भागलपुर का पूर्व इंजीनियर , एक महिला थाने का (पुलिस अफसर ) जेएसआई , आशा कार्यकर्ता और मेडिकल स्टोर संचालक भी संक्रमित मिले । 


पीरपैंती में 9 , खरीक में 4 , नवगछिया में 2 और सुल्तानगंज में मिले पांच संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाने की तैयारी चल रही है । बीडीओ क्वारेंटाइन सेंटर समेत अन्य प्रशासनिक ड्यूटी निभा रहे थे । इंजीनियर महाराष्ट्र से दो दिन पहले लौटे थे । जेएसआई की ड्यूटी बिहपुर क्वारेंटाइन सेंटर में लगी थी , जबकि आशा घर - घर स्क्रीनिंग में जुटी थी । मेडिकल स्टोर संचालक कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को दवा दे रहे थे । सभी की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई । 


मुंदीचक के इंजीनियर के पॉजिटिव आने पर एक बार फिर कोरोना ने शहर में प्रवेश किया । अब शहर में फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है । अब जिले में संक्रमितों की संख्या 381 हो गई । दो दिन पहले लौटा था इंजीनियर स्मार्ट सिटी का पूर्व इंजीनियर दो दिन पहले महाराष्ट्र से आया था । उसने 14 दिनों का होम क्वारेंटाइन भी पूरा कर लिया था । शनिवार को भागलपुर लौटने पर हुई जांच की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई । 32 वर्षीय इंजीनियर में फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं । बताया जा रहा है कि इंजीनियर स्मार्ट सिटी भागलपुर से इस्तीफा देने के बाद दूसरे राज्य में काम करने गए थे ।


21 दिन पुराने आंकड़े के करीब पहुंचा जिला इस माह पहली बार संक्रमितों की संख्या 21 पहुंची । अब तक सिर्फ 10 जून को 18 मरीज मिले थे । 18 जून से लगातार आंकड़ा कम हो रहा था । 


18 जून को 3 , 19 जून को 4 और 20 जून को 4 ही मरीज मिले थे । 21 दिन पहले 30 मई को ही 24 नए मरीज मिले थे । खरीक में 4 नए संक्रमित मिले हैं खरीक में मेडिकल स्टोर संचालक समेत 4 पॉजिटिव मिले । पीएचसी के डॉ . नीरज कुमार व डॉ . संत कुमार निराला ने बताया , तीन खरीक हैं , एक तुलसीपुर का है । 

मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क में आए लोगों में भी कोरोना की आशंका जताई जा रही है । बाजार सील हो सकता है ।

बिहपुर क्वारेंटाइन सेंटर की ड्यूटी में था जेएसआई

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ . अरुण कुमार सिन्हा ने बताया , महिला थाने का जेएसआई और आशा को भागलपुर भेजा है । आशा तेतरी की रहने वाली है । जेएसआई की ड्यूटी बिहपुर क्वारेंटाइन सेंटर में लगाई थी । दोनों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है ।


पीरपैंती के 9 में 8 की है ट्रैवल हिस्ट्री पीरपैंती में मिले 9 लोगों में 8 की ट्रैवल हिस्ट्री है । रेफरल अस्पताल के हेल्थ मैनेजर प्रणव कुमार सिंह ने बताया , पसाहीचक की महिला और उसका बेटा दिल्ली से आए थे । लीलखुटिया का युवक कोलकाता से व वाखरपुर का युवक , सवलपुर , लक्ष्मीपुर और खवासपुर के एक - एक व्यक्ति दिल्ली से आए । फौजदारी की एक महिला गांव में ही रहती है । सुल्तानगंज में 5 नए मरीज रेफरल अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार ने बताया , खुटाहा का 26 वर्षीय युवक नोएडा से आया था । प्रखंड कार्यालय के 4 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले । इनमें दो कार्यालय सहायक और एक बीएलओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है ।