नवगछिया पुलिस ने रविवार को की दोपहर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास छापेमारी करते हुए हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मीलटोला नवगछिया, स्थायी निवासी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम के निवासी कन्हैया कुमार एवं पश्चिमी चंपारण थाना बसबारिया के पूर्वी लगनाहा निवासी वर्तमान पता नवगछिया नयाटोला निवासी रविंद्र कुमार चौधरी शामिल है। दोनो अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया है।नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दो अपराधी एनएच 31 पर हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह के नेतृत्व में सअनि रवि कुमार एवं रंजन गुप्ता के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एनएच 31 के किनारे हौंडा शोरूम के पास से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कन्हैया कुमार हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त भी है। 30 मार्च को नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हुए नयाटोला के युवक गुलशन कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा था। जबकि रविंद्र चौधरी वर्ष 2019 में बोलोरो लूट कांड झंडापुर में संलिप्त था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।
कुल पाठक
रविवार, 17 मई 2020
नवगछिया के रंगरा प्रखंड में बीडीओ के नहीं रहने से विकास कार्य ठप, कार्यालय कर्मी भी नदारद, कोरोना के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में व्यवस्था एवं अफरा-तफरी का माहौल GS NEWS
रंगरा प्रखंड में पिछले डेढ़ माह से बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य के छुट्टी पर चले जाने से एक ओर जहां प्रखंड के तमाम पंचायतों के विकास कार्य ठप पड़ गए हैं तो वही दूसरी ओर कोरोनावायरस महामारी के बीच पूरे प्रखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीडीओ के नहीं रहने से बाहर के अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न को रनटाइन सेंटरों की व्यवस्था संभल नहीं पा रही है ।जिसके फलस्वरूप रंगरा के अधिकांश कोरनटाईन सेंटरों में आए दिन हंगामा और मारपीट की घटना होती रहती है । बीडीओ के गैरमौजूदगी में कार्यालय के कर्मी खूब फायदा उठा रहे हैं । वह भी अपने कार्यालय से कई कई दिनों तक नदारद रहते हैं।
कहते हैं प्रखंड प्रमुख:-
वही इस बाबत रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा है कि डेढ़ माह पूर्व प्रखंड कार्यालय से नवगछीया जाने के दौरान बीडीओ सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी ।इसके बाद वह इलाज कराने के लिए चली गई। अब जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं बावजूद इसके प्रखंड में योगदान नहीं कर रही हैं। जिसके चलते प्रखंड के तमाम विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। इस संबंध में जिला स्तरीय मीटिंग के दौरान मैंने जिला पदाधिकारी एवं एसडीओ नवगछिया को भी अवगत कराया था ।दोनों बरीय पदाधिकारियों ने इसका जल्द समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया था। मगर अब जबकि डेढ़ माह होने को हैं इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया ।बताया जा रहा है कि बीडीओ द्वारा इलाज के लिए जाने के दौरान किसी अन्य पदाधिकारी को अपना प्रभार नहीं दिया गया है । इस कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है ।वहीं प्रमुख मोती यादव ने कहा है कि मोबाइल के जरिए उनसे जल्द योगदान करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने जल्द योगदान का भरोसा भी दिया था मगर उनके द्वारा अबतक अपना योगदान नहीं किया गया हैं ।प्रशासनिक स्तर पर अगर इनका वैकल्पिक व्यवस्था जल्द नहीं किया गया तो इसके लिए आंदोलन करेंगे। आगे उन्होंने कहा है कि स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में ताला लटका रहता है। यहां के कार्यालय कर्मी तो कार्यालय को झांकने तक नहीं आते हैं ।यदा-कदा कार्यालय खोलकर अपना हाजिरी बना कर पुनः घर चले जाते हैं। काम से उनका लेना देना नहीं है । हर दिन आम लोगों के अलावे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपने आवश्यक कार्य से प्रखंड कार्यालय आते हैं और कार्यालय में ताला लटके रहने के कारण बेरंग वापस चले जाते हैं ।
नवगछिया:चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों की रिपोर्ट आई निगेटिव GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद जहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाके को लोग सदमे में थे। लेकिन रविवार को जांच में भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। यह खबर भागलपुर एवं नवगछिया के लिए सुखद खबर है। मालूम हो कि भगालपुर के स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद पहले दिन 44 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई थी। वहीं शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी सहित दोनों पोजेटिव पाए गए मरीज के परिजन व अन्य सहित कुल 54 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को सभी 54 में 25 लोगो की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। निगेटिव आए रिपोर्ट में भागलपुर से आने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया के स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के सदस्यों सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अबतक भेजे गए सेंपल में कुल 87 लोगों की रिपोर्ट नहीं आयी है। मालूम हो की दोनो स्वास्थ्य कर्मी इस कोरोना महामारी के दौरान नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा बनाए गए कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। वहीं दोनों स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इधर रविवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में रविवार को 13 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमे बिहपुर के 11, गोपालपुर के एक एवं नवगछिया प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।
नवगछिया में भाजपा महिला मोर्चा के जिला कमेटी का हुआ विस्तार GS NEWS
संगठन जिला नवगछिया के महिला मोर्चा जिला कमिटी की घोषणा रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद मंडल एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने बताया की जिला कमिटी में उपाध्यक्ष सीता देवी, सुमन भरद्वाज, अहल्या देवी एवं अन्नपूर्णा सिंह , जिला महामंत्री बबीता देवी एवं चंपा देवी, जिला मंत्री स्वीटी चौरसिया, सुमन शर्मा, श्वेता देवी राधा देवी, हवा देवी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, प्रवक्ता रूबी देवी, महिला मोर्चा अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष चनकी देवी को मनोनीत किया गया है।महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष में नारायणपुर मंडल से उषा देवी, बिहपुर मंडल से मीरा देवी, नवगछिया ग्रामीण से कंचन देवी, खरीक से रीता कुमारी, नवगछिया नगर से रेखा कुमारी, रंगरा से यशोदा देवी, गोपालपुर से सरीता देवी, इस्माईलपुर से टीना देवी कुमारी को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि जिला कार्य समिति में 11 सदस्यों को रखा गया है।
नवगछिया के रंगरा में कोरनटाइन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, आधे दर्जन मजदूर हुए घायल GS NEWS
रंगरा प्रखंड क्षेत्र के न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय कोरनटाईन सेंटर में रविवार को रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई ।आलम यह था कि एक दूसरे को परास्त करने के लिए दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े ।आधे घंटे तक कोरनटाईन सेंटर पूरी तरह से रणक्षेत्र बना रहा। इस मारपीट के दौरान दोनों गुटों के लगभग आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचाया गया । इलाज के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को न्यू माॅडल बिल्डिंग स्थित कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।जबकि दूसरे गुट के घायलों को वहां से जगह बदल कर थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा स्थित कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।वहीं दूसरी ओर इस संबंध में रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि रंगरा गांव के लगभग एक दर्जन प्रवासी मजदूरों को पिछले 13 मई को कोरनटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था इसके बाद आज रविवार को बनिया गांव के कुछ प्रवासी मजदूरों को हॉस्पिटल में चेक करवाने के बाद सेंटर पर भेजा गया था ।सभी मजदूर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउन्टर पर लाइन में लगे हुए थे इसी दौरान एक गुट के मजदूर लाइन से निकलकर आगे चले गए ।इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई ।वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर एक गुट के लोगों को न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में रखा गया है जबकि दूसरे गुट के 3 लोगों को तीन टंगा दियारा स्थित कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है ।ताकि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ।एहतियात के तौर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर में अतिरिक्त पुलिस बलों को लगा दिया गया है ।
नारायणपुर में दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो हुई मारपीट, शरीर पर फेंका गर्म चाट दो आरोपी गिरफ्तार GS NEWS
दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो मारपीट किया।
शरीर पर फेका गरम चाट
दो आरोपी गिरफ्तार
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में मधुरापुर बाजार में अंडा, चाट दुकानदार हरीश कुमार से मधुरापुर के मो नूर, मो शानू ने अंडा खरीदा। अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो दोनों ने मिलकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ किया। बचाव करने आये हरीश के भाई संतोष को भी पीटा। मारपीट करने मो नूर की बहन गुलबसा भी आ गई। उसने दौड़ कर घर से तलवार लाकर भाई को दिया। सभी ने मिलकर दुकान के गरम चाट को शरीर पर फेक दिया। दुकान के गल्ले से रुपए ले लिया। जख्मी हालत में हरीश ने पुलिस को सूचना दिया तो दोनों नामजद के विरुद्ध हरीश के दिये गये आवेदन पर उसे गिरफ्तार किया गया है ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
नारायणपुर:-भाजयुमो महामंत्री की हत्या पर शोक कार्यक्रम GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर:भाजयुमो मोर्चा बेगूसराय जिला महामंत्री रहे धीरज का अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नवगछिया के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए बलाहा में श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा क़ी शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। भाजयुमो ने अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग किया। श्रद्धांजलि देने में भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवगछिया रूपेश कुमार, भाजयुमो नेता सूरज कुमार झा, अभिषेक राज, राजेश कुमार, नारायणपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज पोद्दार, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बिहपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, खरीके भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, कल्याण कुमार झा, सौरभ कुमार समेत कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संक्षिप्त में करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
नारायणपुर:-स्वस्थ समाज से मजबूत राष्ट्र के निर्माण पर वेब संगोष्ठी GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर में स्वस्थ समाज से ही मजबूत राष्ट्र का नव निर्माण संभव है इस दिशा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी(इएच)के चिकित्सक बन्धु अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं इसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त बातें मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कौंसिल के द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक विकास में ईएच चिकित्सकों का दायित्व विषय पर आयोजित वेब संगोष्ठी में उद्घाटन वक्तव्य देते हुए कोशी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सह ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ एन के यादव ने कहा । इन्होंने कहा कि ईएच रस एवं रक्त को शुद्ध कर निरोग करने की सिद्धांत पर आधारित एक बहुत ही अच्छी चिकित्सा पद्धति है । इस अवसर पर विक्रमगंज के डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ईएच के विकास हेतु हम सभी चिकित्सक अपनी दवा से आधी से अधिक रोगियों को ठीक करें ताकि आम जनता भी इस चिकित्सा को जान सके , इसके लिए ज्यादा से ज्यादा अध्ययन भी करने की आवश्यकता है । डॉ सीताराम पंडित नें कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विकास में सभी चिकित्सकों का अपने अपने तरीके से भरपूर योगदान है सरकार एवं न्यायालय भी इसके प्रति सकारात्मक पहल कर रही है । कौंसिल के निदेशक एवं कार्यक्रम संचालक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि इसकी कुल 38 औषधियाँ हैं जो 114 वनस्पतियों से निर्मित है । इनके आविष्कारक महात्मा डॉ काउंट सीजर मैटी नें अपनी औषधियों में किसी केमिकल का प्रयोग न कर विशुद्ध हर्बल औषधि तैयार की जो शरीर के ब्लड और लिम्फ को शुद्ध कर समस्त रोगों को समूल ठीक करने की क्षमता रखती है । इस कार्यक्रम में डॉ चंद्रशेखर मंडल , डॉ राम उदय शर्मा , डॉ राम कुमार साह , दिल्ली से डॉ कपिल सिंह ठाकुर , डॉ सुब्रतो कुमार आचार्या , डॉ एल बी प्रसाद , डॉ सुभाष चंद्र सुमन , डॉ राम कुमार , डॉ आर के मिश्रा , डॉ सुधांशु कुमार , डॉ गौतम राज , डॉ शिवराज कुमार सहित कई ई एच् चिकित्सकों ने ऑन लाईन भाग लेकर अपनी अपनी इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर विचार को रखा ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
नारायणपुर :- छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष रौशन को सम्मानित किया गया GS NEWS
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर के बलाहा में छात्र जदयू नारायणपुर प्रखंड इकाई के तत्वावधान में प्रदेश सचिव अजय रविदास के नेतृत्व में रौशन को छात्र जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष बनने व रौशन द्वारा 29 मार्च को प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 हजार दान करने के लिए रौशन सहित उसके परिवार को सम्मानित किया गया। पर पूनम सिंह,भवानीपुर पंसस रमेश कुमार ,दीपक,कुंदन, मनीष,आदि उपस्थित थे।
लॉकडाउन 4.0: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, कल से इन कामों में छूट GS NEWS
नई दिल्ली. देश भर में कोविड-19 के मद्देनजर जारी लॉकडाउन 3.0 की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. कोरोना वायरस के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू होगा और इसमें लोगों को ज्यादा रियायत और लचीलापन देखने को मिलेगा. देश में सभी तरह की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान यात्राएं बंद रहेंगी. हालांकि घरेलू मेडिकल सेवाओं, घरेलू एयर एंबुलेंस को छूट रहेगी.
इन कामों पर रहेगी रोक
-मेट्रो रेल सेवाओं पर रोक जारी रहेगी. स्कूल, कॉलेज, सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई पर कोई रोक नहीं है.
-होटल, रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.
-सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक जारी रहेगी.
-सभी सार्वजनिक धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. धार्मिक बैठकों पर पूरी तरह से रोक रहेगी
कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रहेगी यहां सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए भी जरूरी सामान ही मंगवाया जा सकेगा.
कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी जगहों पर शुरू हो जायेंगीं ये गतिविधियां-
1. यात्री गाड़ियों और बसों से अंतरराज्यीय यात्राएं. हालांकि इसमें राज्यों की अनुमति होना भी जरूरी होगा.
2. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश का राज्य के अंदर शुरू किया गया यातायात.
3. लोगों की गतिविधियों के लिए तय किए गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत गतिविधियां.
लॉकडाउन के तीसरे चरण (Lockdown 3.0) में कोरोना वायरस के केस के मुताबिक देश के हिस्सों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन के आधार पर बांटा गया था. इनमें जहां पिछले दिनों में एक भी केस सामने नहीं आया था उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया था. रेड जोन में अधिक संक्रमण दर और केस दोगुने होने की रफ्तार के हिसाब से तय किए गए क्षेत्रों को रखा गया था. वे जिले, जिन्हें न तो रेड और न ही ग्रीन जोन में रखा गया था वे सभी जिले ऑरेंज जोन के अंतर्गत शामिल किए गए थे. ये वर्गीकरण इसी प्रकार जारी रहेगा.
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को लेकर देश के सबसे संवेदनशील इलाकों को कंटेनमेंट जोन कहा जाता है. यह रेड और ऑरेंज जोन में आते हैं. इन क्षेत्रों में संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
ग्रीन जोन में इस कार्यों की थी इजाजत
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी जोन में जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों को छोड़कर अन्य सभी के लिए शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवाजाही की कड़ी पाबंदी लगाई गई थी.
ग्रीन जोन में उन सभी चीजों को छोड़कर सभी कार्यों की अनुमति दी गई थी जिनपर देश भर में पूर्ण प्रतिबंध लागू है. यहां बसें 50% तक बैठने की क्षमता के साथ काम कर रही हैं और बस डिपो 50% क्षमता पर चल रहे हैं. यहां भी स्कूल-कॉलंज समेत सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, बार बंद हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों के लिए परिवहन भी बंद है.
बेजोड़ काम : लॉक डाउन में पढ़ाई ना हो बाधित इसलिए छात्रों के घर जाकर क़िताब पहुँचा रहें ABVP नवगछिया के कार्यक्रर्ता GS NEWS
लॉक डाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो और किताबों के कारण बच्चे पढ़ने में दिक्कत ना हो को ध्यान में रखतें हुए ABVP नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार 10 दिनों से छात्रों को किताबो की फ्री में होम डिलीवरी कर रहे है। इस बाबत अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिस किसी भी छात्र एवं छात्राओं को किताब की आवश्यकता हो जो इस लॉक डाउन में उनके इलाके में किताब की दुकान ना खुलने के वजह से नहीं मिल पा रही है उन सभी को abvp नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार पिछले 10 दिनों से उनके घरों तक किताब पहुंचा रहे है। अभी तक काढ़ागोला, कुर्सेला, रंगरा, कटारिया, चौसा, ढोलबज्जा, कदवा, भिट्ठा, लक्ष्मीपुर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक किताब पहुंचाया जा चुका है ।
वहीं ABVP के सुजीत सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक 200 लोगों तक किताब पहुंचाया जा चुका है। लगातार छात्र एवं छात्राओं के द्वारा किताबों कि मांग की जा रही हैं। ABVP नवगछिया के सभी कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए है।
कॉलेज अध्यक्ष अविश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में हर किसी के लिए ये संभव नहीं है कि वो किताब दुकानों तक जा सके बहुत सारे ऐसे जगह है जहां कंटेंटमेंट जॉन भी है खासकर वहां के छात्रों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ABVP नवगछिया के कार्यकर्ता की कोशिश है जो भी छात्र किताबों कि मांग करे उन तक किताब की डिलीवरी कर सकें।
नवगछिया में रंगरा क्वारेंटाइन सेंटर में भिड़ गए मजदूर अचानक शुरू हो गया 'दे लाठी - दे लाठी' GS NEWS
नवगछिया के रंगरा न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर अचानक ही जमकर हंगामा के बाद आपस में ही दो पक्षों के बीच जमकर लाठी चलनें लगी वहीं घटना में कई मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए है जिसका इलाज रंगरा पीएचसी में करवाया जा रहा हैं ।
बताया जा रहा है कि किसी मामूली विवाद को लेकर क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती मजदूरों के दो गुटों के बीच पहले झड़प हुई उसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे। तकरीबन आधे घंटे तक दोनो ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई मजदूर घायल हुए है। इधर घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला।
वहीं घायलों को रंगरा पीएचसी में इलाज कर पुनः वापस कोरनटाईन सेंटर भेज दिया गया है।
रंगरा से समर्थ झा की रिपोर्ट
प्रवासी मजदूरों को देखते हुए क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार GS NEWS
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुए पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन सेंेटर की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए। आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो। इसकी मॉनिटरिंग में शिक्षक, किसान सलाहकार, चौकीदार, पंच और वार्ड सदस्यों का सहयोग लें।
मुख्यमंत्री, शनिवार को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के साथ एईएस और जेई से बचाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा-अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी पैदल या ट्रकों से आवाजाही नहीं करें। मुख्य सचिव दीपक कुमार को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों विशेषकर बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सभी बाजारों में सैनिटाइजेशन हो। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। हम एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हैं।
मुख्यमंत्री के अन्य निर्देश
एईएस और जेई को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। जागरूकता के साथ टीकाकरण में तेजी लाएं।
शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लासेज की मॉनिटरिंग की जाए। छात्रों के हित में निर्णय लें।
माॅनसून का समय निकट आ रहा है। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)