कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

नवगछिया महिला थाना के गेट के पास से सिपाही की मोटरसाइकिल चोरी GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया महिला थाना के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा नवगछिया एससीएसटी थाना में पदस्थापित सिपाही आरक्षी जयप्रकाश पासवान की हौंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे थाना परिसर में अपने परिवार बाल बच्चे के साथ रहते हैं. इतने दिनों में वह प्रतिदिन महिला थाना के बगल में वे अपनी गाड़ी खड़ी कर रखते थे. उन्हें बताया कि मंगलवार की संध्या छह बजे उन्होंने अपनी गाड़ी महिला थाना के बगल में लगाकर अपने क्वाटर में चला गया. रात दस बजे जब खाना खाकर निकला तो देखा की मेरी गाड़ी वहां पर नहीं थी. खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. गाड़ी चोरी होने के बाद आरक्षी ने बिना किसी का नाम लिए थाना परिसर में राह रहे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व पुलिस बल की मिली भगत से मेरी गाड़ी चोरी करवाई गई है. पूरी साजिश के तहत मेरे साथ इस तरह का कृत्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज मेरी गाड़ी चोरी हुई है में पूरे परिवार के साथ यहां रहता हूं ऐसी स्थिति में मेरे साथ भी कुछ हो सकता है. इधर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद रहने से गाड़ी किस चोर ने चोरी किया है. इसका भी पता नहीं चल पाया है. मालूम को की नवगछिया टाउन थाना, महिला थाना एवं एससीएसटी थाना तीनो एक ही कैम्प्स में है. तीनों थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जानकारी मिली है कि तीनों थाना के सीसीटीवी कैमरे पिछले एक सप्ताह से खराबी आने के कारण बंद पड़े हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मोटरसाइकिल बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. रपेरिंग के कार्य चलने के कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. 




नवगछिया के कोसी नदी मदरौनी में भीषण कटाव, दो ठेकेदार द्वारा फ्लड फाइटिंग शुरू GS NEWS




 गोपालपुर - कोसी नदी के जलस्तर में अचानक भारी वृद्धि होने के कारण मदरौनी में भीषण कटाव शुरु हो गया .कटाव की सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता कटाव स्थल पर पहुँचे और ततकाल दो ठेकेदारों द्वारा फ्लड फायटिंग कार्य प्रारंभ करवाया.बताते चलें कि इस वर्ष मदरौनी में चार करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया गया था.परन्तु कोसी के जलस्तर में वृद्धि होते ही ताश के पत्ते की तरह जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समाने लगा. कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि लगभग पाँच सौ मीटर  में कटाव लगा है.एनसी व बंबू रोल से फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है .

खरीक में 33 हज़ार केवी तार लगाने आए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा GS NEWS





खरीक : खरीक विद्युत उप केंद्र को शीघ्र चालू कराने के लिए गुरूवार को विश्वकर्मा चौक के समीप 33केवी तार लगाने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों की टीम दलबल और दंडाधिकारी के साथ मिर्जाफरी नया टोलापहुँचे.33केवी का विद्युत तार ली जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में  स्थानीय लोग जुट गये और विरोध करना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्य स्थल पहुँचकर तार लगाने का विरोध करते हुए पुरी ताकत के साथ बिजली विभाग के काम को रोक दिया.जिसके बाद पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी खरीक पुलिस एवं सीओ को दी.मौके पर बतौर दंडाधिकारी खरीक सीओ विनय शंकर पंडा और खरीक पुलिस कार्य स्थल पर पहुँच कर लोगों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन लोगों ने पदाधिकारियों की बात को नही माना.बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरी सुरक्षा के साथ तार लगाया जाएगा.तार के नीचे सुरक्षा कवर लगाया जाएगा.भविष्य किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. लोगों ने कहा कि सड़क के दोनों छोड़ मिरजाफरी नया टोला गाँव तक घनी आबादी है.विद्युत तार ले जाने से भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है.इसलिए हमलोग मरते दम इस होकर तार नहीं जाने देंगे.ग्रामीणों का कहना है कि 33 केवी तार इस होकर जाएगा तो आए दिन घटना होगी.इसका जिम्मेदार कौन होगा.पदाधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया.
सरकारी काम में बाधा डालने और पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बिहपुर एसडीओ अभिषेक कुमार ने खरीक थाना में दो नामजद रंजन मंडल और संतोष कुमार समेत अज्ञात40-50 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है 


गोपालपुर पीएससी से दो कोरोना मरीज को भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS

 गोपालपुर - पीएचसी गोपालपुर से दो कोरोना के मरीज को इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया. एक मरीज गोसाईंगाँव का एक युवक है तो दूसरा पीएचसी की ममता. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी. पीएचसी गोपालपुर में गुरुवार को पचीस लोगों का सैंपल लेकर जाँच हेतु भेजा गया.

गोपालपुर : पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का लगाया आरोप एसडीएम को दिया लिखित आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने एसडीएम नवगछिया को लिखित आवेदन देकर पीएम आवास योजना की पहली किश्त से डरा-धमका कर पन्द्रर हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप आवास सहायक व विकास कुमार यादव पिता छोटे लाल यादव पर लगाया है.
अपने आवेदन में लाभुकों ने बीडीओ के आदेश पर वसूली करने की जानकारी दी है.लाभुकों ने अपने आवेदन में लिखा है कि हमलोग अनपढ व गरीब हैं.पन्द्रह हजार रुपया नहीं देने पर आवास योजना का लाभ नहीं देने का भय दिखा कर जोर जबर्दस्ती रुपया लेने का आरोप लगाया .साथ ही आवेदन में शिकायत करने पर  मुकदमा चलाने की धमकी देने की बात भी कही गई है .लाभुकों ने रुपया वापस दिलाने व वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है.आवेदन में सुधीर मंडल,शालीग्राम मंडल,सुरेश मंडल,जगदम्बी मंडल,शबरी देवी,उचित राय,फुचो साह,रामनाथ ठाकुर,ज्योतिष यादव,प्रमोद यादव व वरुण यादव वगैरह के हस्ताक्षर हैं.
बीडीओ प्रियंका ने कहा कि पूरे मामले की जाँच तीन सदस्यों की कमिटि से करवाई जायेगी. जाँचोपरान्त आरोप प्रमाणित होने पर कडी कार्रवाई की जायेगी.

 


नवगछिया - आरपीएफ कमांडेंट ने नवगछिया एवं कटोरिया स्टेशन का किया निरीक्षण GS NEWS



नवगछिया : सोनपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट एच एस निवासन ने गुरुवार को नवगछिया आरपीएफ पोस्ट और कटरीया स्टेशन का निरीक्षण किया. वे सड़क मगर से नवगछिया पहुचे थे. नवगछिया स्टेशन पहुचने के बाद वे नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर पी एस दुबे एवं आरपीएफ जवानों के साथ कटारिया स्टेशन पहुचे. जहां उन्होंने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों से सुरक्षा से संदर्भित जानकारी ली. स्टेशन पर आपराधियों की गतिविधियों से संदर्भित जानकारी ली साथ ही स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके बाद वे पुनः नवगछिया स्टेशन स्थिति आरपीएफ पोस्ट पहुचें. जहाँ उन्होंने आरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन की स्थिति की समीक्षा की. कोरोना काल मव स्टेशन की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ने आरपीएफ पोस्ट के कांडो की भी समीक्षा की. उन्होंने ने  लंबित मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. स्टेशन परिसर में जवानों के द्वारा लगातार गतिविधि करने एवं जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की स्क्रीनिंग हो इसे सुनिश्चित करने को कहा. यात्री ट्रेन में सफर कैसे करेंगे इसको लेकर यात्रियों को जागरूक करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है. मौके पर आरपीएफ के सभी पदाधिकारी एवं जवान मौके पर मौजूद थे.

नवगछिया - अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवगछिया में राष्ट्रीय वेबीनार 20 जून को GS NEWS






नवगछिया : नवगछिया के रंगरा मदरौनी के पास एनएच 31 के किनारे स्थित अजुर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवगछिया में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 20 जून को होगा. वेबिनार में साइबर क्राइम एंड रेमेबीएल मैसर्स जो कोविड 19 काल की एकज्वलंत समस्या है पर देश के नामचीन विशेषज्ञ अपना वक्तव्य देंगे. वेबिनार के संयोजक सचिव सह अर्जुन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन राजीव रंजन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 में उपजे आर्थिक मंदी में आम आदमी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. अतः यइस विषय मे जागरूकता फैलाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि 20 जून को आयोजित होने वाले  इस वेबिनार में तिलकामांझी भगालपुर विश्व विद्यालय के कुलपति सह वेबिनार के संरक्षक प्रो डॉ ए के सिंह, भूतपूर्व न्यायाधीश राजस्थान एवं जम्मू एंड कश्मीर उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एस एन झा, भारत सरकार के एडिसनल सोलिसिटर जनरल एस डी संजय, एडिसनल डीजीपी बिहार जितेंद्र गंगवार, एडीजीपी मध्य प्रदेश वरुण कपूर, डीएम भागलपुर प्रणव कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री नीतीश मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता डॉ मौर्य विजय चन्द्र, भारत सरकार के कौंसिल एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रत्नेश कुमार साइबर गुरु एवं आई आई एम के एमबीए राहुल कृष्णा शामिल होंगे और अपना वक्तव्य देंगे.

नारायणपुर - हीरा बनी महासचिव नूतन बनी जिलाउपाध्यक्ष GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के बलाहा गॉव में गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला के राजद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने बलाहा निवासी हीरा देवी को जिलामहासचिव एवं नुतन सिंन्हा को जिलाउपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर पत्र जारी कर दोनों पदाधिकारी को फुलमाला से स्वागत किया.मौके पर जिलाअध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिलाउपाध्यक्ष रामविलाश सिंह,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष कमल साहब,मुखिया इशो यादव, अधिवक्ता गोपाल कृष्ण यादव, वंशराज यादव, सोनू झा, छोटु,गुड्डू सहित अन्य राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.




अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां पटना गंगा में प्रवाहित, श्राद्धकर्म पटना में होगी GS NEWS

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गई। सुशांत सिंह का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार करने के बाद बुधवार को पिता केके सिंह के साथ अन्य सभी परिजन पटना पहुंच गए।
उनके साथ सुशांत के चचेरे भाई और उनका परिवार, सुशांत की दो बहनें और दामाद आईपीएस ओपी सिंह भी पटना पहुंचे हैं। मोहल्ले में रहने वाले उनके परिजन जब पहुंचे तो पिता भावुक थे। उनके करीबी लोगों ने बताया कि उनका मन मुंबई में बिल्कुल नहीं लग रहा था। वे सुशांत के मुंबई वाले घर भी गये। उन्हें वहां रुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। बेटे की याद उनके लिए समस्या बनती जा रही थी। इस वजह से परिवार के लोगों ने उन्हें फौरन पटना वापस लाना ही उचित समझा। 
पड़ोसियों को जब पता चला कि वह आ गये तो भीड़ लगने लगी। परिजन और करीबी लोग एक-एक करके आने लगे। मीडिया की भीड़ भी लगनी शुरू हो गयी। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गयी थी। पिता की हालत अब भी काफी खराब है। वे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। परिवार के लोग भी इस मामले पर अभी खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं। पिता को मीडिया से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी। करीबी लोग घर के अंदर थे। बाहर भीड़ लगी थी। 

जरूरत पड़ी तो जांच की करेंगे मांग
सुशांत के चचेरे भाई व विधायक नीरज बबलू ने कहा कि अभी हम लोग पूरी तरह से मर्माहत हैं। सुशांत के चले जाने के बाद परिवार पर दुख का बोझ पड़ गया है। मगर जिस प्रकार से देशभर में आंदोलन हो रहे हैं। 


उससे शक हो ही रहा है। बगैर आग का धुआं नहीं उठता। अभी परिवार की ओर से  जांच को लेकर कोई मांग नहीं की गयी है। अगर जरूरत पड़ी तो हम जरुर जांच की मांग करेंगे।

भागलपुर यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी दल का गठन GS NEWS

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक होने के बाद उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. खरीफ के मौसम में यह टीम लगातार निगरानी करेगी. साथ ही उर्वरक की जांच के लिए सैंपल एकत्रित करेगी 


छापेमारी दल का गठन 
बता दें कि बीते दिनों जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई थी. बैठक में सांसद अजय कुमार मंडल ने यूरिया की कालाबाजारी और यूरिया की उपयोग ईट-भट्ठे और शराब बनाने आदि में करने की बात कही थी. इसको लेकर सावधान रहने की भी आवश्यकता जताई थी और कहा था कि खरीफ मौसम में उर्वरक के कालाबाजारी की अधिक संभावना है. ऐसे में उन्हें रोकने के लिए एक टीम गठन करने की बात उन्होंने कही थी. जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने छापेमारी दल का गठन किया.

यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए किया गया गठन 
जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने कहा कि जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सांसद अजय कुमार मंडल ने ईट-भट्टे और शराब बनाने में यूरिया के उपयोग होने का मामला उठाया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने उस पर छापेमारी टीम का गठन करने का निर्देश दिया था.


 अभी खरीफ का मौसम शुरू नहीं हुआ है, फिर भी छापेमारी दल का गठन कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि रबि के मौसम में 83 खाद दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें तीन खाद दुकानों का लाइसेंस रद्द भी किया गया. यदि यूरिया की कालाबाजारी की कहीं से शिकायत मिलती है तो वहां पर भी हम लोग कार्रवाई करेंगे.

बिहार में यूरिया व अन्य उर्वरकों की नहीं है कमी 
कृष्णकांत झा ने बैठक में यह जानकारी दिया कि जिले में यूरिया व अन्य उर्वरकों की कमी नहीं है. कमी होने पर बिहार के कृषि निदेशक से उर्वरक की मांग की जाएगी. उर्वरक की कमी और अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायत अभी तक कहीं से नहीं मिला है, मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

जिला प्रशासन कल करेंगे समीक्षा भागलपुर सहित आसपास में पेय संकट की GS NEWS



भागलपुर । जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट और जलजमाव सहित -अन्य समस्याओं की समीक्षा करेगा । डीएम प्रणव कुमार ने 19 जून को नगर निकाय के अफसरों की बैठक बुलायी है । बैठक में समस्याओं का समाधान करने पर विचार किया जाएगा । 


बैठक में नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर परिषद सुल्तानगंज , नगर पंचायत कहलगांव और नवगछिया क्षेत्र में पेयजल संकट , जलजमाव , नालों की सफाई , स्लम क्षेत्रों की स्थिति और बारिश जनित बीमारियों की रोकथाम की समीक्षा होगी । 

बैठक में नगर आयुक्त डीडीसी , सिविल सर्जन , नगर परिषद सुल्तानगंज , नगर पंचायत कहलगांव और नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है ! नगर निगम क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा है !लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है । 
बुडको को जलापूर्ति योजना की जिम्मेदारी दी गयी है लेकिन शहरी क्षेत्र में कहीं भी काम नहीं दिख रहा है । बरारी वाटर वर्क्स से भी गंदा पानी मिलने की शिकायतें मिल रही हैं । सभी वार्डों में जलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो पायी है । बोरिंग के अभाव में शहरवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है ।

बिहार में मिले कोरोना के 53 नये मरीज, राज्य मे संख्या बढ़कर हूई 6993 GS NEWS

अभी अभी बिहार में कोरोना के 53 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में आंकड़ा बढ़कर 6993 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 40 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।



अररिया में 2 , अरवल में 1, भागलपुर में 1, दरभंगा में 16, गया में 1, कैमूर में 1, किशनगंज 2, मधुबनी में 2, पटना में 1, रोहतास में 17, समस्तीपुर में 6 और सिवान में 3  कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है




बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 40 लोगों की मौत भी हो गई है वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

4776 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,34,402 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 205 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4776 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.