कुल पाठक

मंगलवार, 17 मार्च 2020

नवगछिया में 26 मार्च से 28 मार्च तक होगी बंदोबस्ती - नगर पंचायत कार्यालय के पीछे लगेगा मांस हाट, बाजार से हटाये जायेंगे अवैध गुमटी GS NEWS

नवगछिया  में मांस हाट को लेकर पिछले दिनों से चली आ रही खींचा तानी अब समाप्त होने को है. नवगछिया नगर पंचायत में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मांस हाट का संचालन नवगछिया नगर पंचायत के ठीक पीछे खिरनय नदी के किनारे किया जायेगा. उक्त स्थल को हाट के अनुरूप बनवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि पिछले वित्तीय वर्ष में मांस हाट का संचालन रेलवे की जमीन पर हो रहा था. रेलवे की जमीन तहबाजारी सब्जी मंडी के लिए खाली करवा दिये जाने के बाद फिलहाल मांस हाट का संचालन राजेंद्र कॉलोनी स्थित मैदान के पास किया जा रहा है. नगर पंचायत में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. जिनमें शहर के बाजारों में अवैध गुमटियों को हटाने का फैसला है. जानकारी मिली है कि शहर में लगभग 250 अवैध गुमटी का संचालन हो रहा है. जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन गुमटियों को हटाया जायेगा उनके दुकान के लिए वार्ड नंबर 21 में वैंडिंग जोन बनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में जिन लोगों की गुमटियों को हटाया जायेगा वैसे फुटकर विक्रेताओं को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर पंचायत में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी कर रही थी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, मदन शर्मा, रंजीत भगत, सिकंदर साह, सिटी मैनेजर अहजर हुसैन आदि अन्य भी मौजूद थे.


मांस हाट, बस स्टैंड की 26 मार्च से बंदोबस्ती

वित्तीय वर्ष 2020 – 2021 के लिए विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती 26, 27 और 28 मार्च को किया जायेगा. बस पड़ाव के लिए सुरक्षित जमा राशि 31 लाख 90 हजार पांच सौ 34 रूपये है. इस बार अंचल राजस्व हाट की भी बंदोबस्ती होनी है. जिसके लिए सुरक्षित राशि एक लाख ग्यारह हजार सात सौ 97 रूपये है. वार्ड नंबर 16 और 18 में सार्वजनिक शौचालय के लिए सुरक्षित राशि एक लाख 38 हजार तीन सौ 50 रूपये है. विज्ञापन होर्डिंग के लिए सुरक्षित राशि दस हजार रूपये है. श्रीपुर में कृषि भूमि की भी बंदोबस्ती होनी है जिसके लिए सुरक्षित राशि 50 हजार है.

 
खरीक के सलेमपुर अलालपुर हाट और गोपालपुर के सुकटिया बाजार की बंदोबस्ती 28 मार्च को

 
खरीक के सलेमपुर अलालपुर हाट और गोपालपुर के सुकटिया बाजार की बंदोबस्ती 28 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार संबंधित अंचल कार्यालयों में दोनों हाट बाजारों की बंदोबस्ती की जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें