गोपालपुर पुलिस के सहयोग से पीएचसी प्रभारी डा सुधांशु कुमार ने अभिया के जगदीश मंडल के पुत्र दिवाकर मंडल को कोरोना होने की आशंका के कारण पीएचसी के एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर दिल्ली से काम कर घर वापस आया था. सोमवार को परिजनों द्वारा इलाज हेतु मायागंज में भर्त्ती कराया गया था. जहाँ से वह फरार हो गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिये सर्जेंसी से एप्रन, मास्क व कैप के साथ आवश्यक दवा की माँग की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु भीड वाली जगह से जाने से बचना चाहिये तथा हाथ को कम से कम 20 सेकेणड तक धोना चाहिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें