मास्क के आभाव में आज कल कुछ युवाओं ने गलमोछी लगाना भी शुरू कर दिया है. युवा वर्ग साथ सुथरा गमछे को मुंह में लपेट कर बाहर निकल रहे हैं. युवक फाइटर जेम्स ने कहा कि बाजार में मास्क जैसा कुछ भी बना कर 50 रूपये से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. जबकि ऐसे मास्क की अगर एक धुलाई कर दी जाय तो कहानी समाप्त हो जाती है. जबकि कपड़े के मास्क डेढ़ सौ से दो सौ रूपये में मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने एंटिसेप्टिक लिक्विड और गर्म पानी के साथ अपने गमछे को अच्छी तरह से धो कर सुखाया और गलमोछी लगा कर घर से बाहर निकल रहे हैं. कई चिकित्सकों ने भी इसे वायरस से बचने का आसान तरीका बताया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें