कुल पाठक

मंगलवार, 17 मार्च 2020

Gosaingaon Samachar का असर : अब खिरनय में नहीं गिरेगा कचरा GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल में जल संचयन के सबसे बड़े स्त्रोत खिरनय नदी में अब नगर पंचायत का कचरा नहीं गिराया जायेगा. गिराये गये कचरे को मिट्टी डाल कर ढंक दिया गया है और अब यहां पर मांस हाट लगाया जायेगा. मालूम हो कि गोसाईं गाँव समाचार / नवगछिया लाइव ने पिछले दिनों दो बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों ने जल संचयन के स्त्रोत को बचाने के लिए उक्त स्थल पर कचरा नहीं गिराने का निर्देश दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें