खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी में मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे अचानक 3 केजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने धमाके के साथ बिखरे सिलेंडर के टुकड़ों के चपेट में आने से तेलघी के महेश सिंह का पुत्र निलेश कुमार उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया . ब्लास्ट सिलेंडर के चपेट में आने से युवक के पैर के चिथरे उड़ गए. पैर के निचले हिस्से में केवल हड्डी बची. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने खरीक के निजी चिकित्सक से इलाज कराया . युवक की हालत नाजुक होते देख ग्रामीणों ने तेलघी मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. मायागंज में सही तरीके से उपचार नहीं होने से परेशान युवक बुधवार सुबह तेलघी लौट आया अस्पताल से लौटने के बाद युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. सिलेंडर ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका थर्रा गया सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों को सुनाई दिया. गनीमत था कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से केवल एक ही युवक घायल हुआ . अगर देखने वाले लोगों की भीड़ पर ब्लास्ट सिलेंडर के टुकड़े लगने से ब्लास्ट सिलेंडर के टुकड़े लगने से बड़ी घटना घटित होती.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें