कुल पाठक

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 3 कर्मी अस्पताल के दो कर्मी समेत दस कोरोना से संक्रमित GS NEWS







 नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरूवार को भी नवगछिया में दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित लोगों में इस बार नवगछिया पुलिस अधिक्षक कार्यालय से तीन पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, दो अस्पतालकर्मी और मुमताज मुहल्ला से चार व्यक्ति शामिल हैं. सबों की जांच रिपोर्ट आते ही हरकत में आये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा सबों को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि गुरूवार को वही व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं जो पिछले दिनों संक्रमित हुए लोगों के प्रत्यक्ष संपर्क में थे. दूसरी तरफ नवगछिया शहर का मुमताज मुहल्ला कोरोना हब बनता जा रहा है. अब तक मुमताज मुहल्ला से 15 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मुमताज मुहल्ले में सख्ती करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. इधर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके सिन्हा ने कहा कि गुरूवार को पॉजीटिव आये सभी लोगों को जेएलएनएमसीएच कोविड सेंटर भेज दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें