कुल पाठक

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बिहार में कोरोना विस्फोट, अब मुंगेर में भी 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा GS NEWS


बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए भागलपुर, किशनगंज, पटना, के बाद अब मुंगेर में भी सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मुंगेर में 10 जुलाई से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। 

गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में 100 से अधिक पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले में पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी, दूध, दवा दुकान, पशुचारा, पेट्रोल पंप, प्रेस कार्यालय सहित अन्य आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें