कुल पाठक

बुधवार, 8 जुलाई 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 749 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 13274 GS NEWS

 

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या में इजाफा हो रही है स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. 


इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 749 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13274 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 749 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. 

 साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13274 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पटना से 235 संक्रमित मरीज मिले हैं.


 राज्य में 9338 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 9338 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 324 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें