कुल पाठक

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

युवा जदयू जिला प्रवक्ता के पिता की आकस्मिक निधन पर शोक GS NEWS







 ढोलबज्जा : गुरुवार को नवगछिया युवा जदयू जिला प्रवक्ता प्रशांत कुमार कन्हैया के पिता भावेश मंडल (50) की दिल का दौरा पड़ने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई. भवेश की मौत उनके पैतृक निवास ढोलबज्जा के भगवानपुर गांव में शौचालय से बाहर निकल कर आने वक्त एकाएक गिरने से हुई. पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- भवेश ढोलबज्जा के एक अच्छे आदर्श पुरुष व कुशल वक्ता थे. इलाके में भवेश बिना किसी से बैर किए गलत के खिलाफ खरी-खरी आवाज उठाकर युवाओं में जोश भरने का काम करते थे. काफी मिलनसार स्वभाव के होने से वे समाज में हमेशा अच्छा संदेश देते रहते थे. उनके निधन की खबर सुनते हीं ढोलबज्जा में शोक की लहर देखने को मिली. ढोलबज्जा में ऐसे आदर्श व्यक्ति का चले जाना उसकी कमी हमेशा दिल में खलती रहेगी. वहीं ढोलबज्जा के भगवानपुर पहुंचे गोपालपुर जिला परिषद विपिन कुमार, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, दोनों पंचायत के कृषि सलाहकार बालमुकुंद कुमार के साथ हितेशचंद, रामनरेश जायसवाल, विजय कुमार, संतोष गुप्ता व दिलीप जायसवाल के साथ सैकड़ों लोगों शोक संवेदना व्यक्त की.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें