कुल पाठक

बुधवार, 15 जुलाई 2020

सबसे बड़ा साइबर हमला :-बिल गेट्स,ओबामा,जेफ बेजोस, एलन मस्क सहित कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक GS NEWS


सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है. हैकरों ने दुनिया के दिग्गज नेताओं, कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए. इसमें अमेरिका पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडन, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स और एपल के कई और अहम अकाउंट शामिल हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क जैसे दिग्गज हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने खेद व्यक्त किया है। ट्विटर के सीईओ जैक दोरजी ने कहा कि यह हमारे लिए कठिन दिन है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को यह भयानक लगता है। इसे ठीक किया जा रहा है। इसके बार में हर जानकारी दी जाएगी। दोरजी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी सारी समझ हमारे पास है।
आपको बता दें कि हैकरों की टेढ़ी नजर रात को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज, राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों पर पड़ी। इनका ट्विटर अकाउंट हैकर कर लिया गया। इसे स्पष्ट रूप से बिटकॉइन स्कैम माना जा रहा है।इनके ट्विटर काउंट्स से प्रत्येक $1000 के बदले $2,000 भेजने का नकली ट्वीट किया गया। बेजोस, गेट्स और मस्क दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से हैं, जिनके ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें