कुल पाठक

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुल टूटने पर कसा तंज:- खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो GS NEWS

बिहार के गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु बुधवार को पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया. इसी मामले में नीतीश सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट कर तंज कसा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- '8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था. आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है. इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है.'
तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंजबता दें कि बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तेज बहाव का दबाव एक महीने पूर्व बना रामजानकी पथ नहीं झेल सका और टूट गया. जिससे इस सड़क पर आवगमन बाधित हो गया. बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर में पुलिया के पास सड़क टूटने से उत्तर बिहार के कई जिलों का संपर्क टूट गया.
  सुबह से ही आवागमन ठप हो गया. सड़क टूटने के बाद विश्व का सबसे बड़े बुद्ध स्तूप केसरिया, सीवान, सारण, पश्चिम चंपारण तथा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी का संपर्क टूट गया है. जबकि सारण तटबंध पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है. कहा जा रहा है कि तटबंध पर खतरा बढ़ा तो सारण जिले में बाढ़ का पानी पहुंच जाएगा.
पथ के निर्माण में 263.48 करोड़ की राशि हुई खर्च 
अधिकारियों ने बताया कि यह सड़क मुख्य रूप से पूर्वी चंपारण के केसरिया तथा बैकुंठपुर को जोड़ता है. पुल, पुलिया और संपर्क पथ के निर्माण में 263.48 करोड़ की राशि खर्च की गई थी. अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि पानी का तेज बहाव कम होने के बाद चार से पांच दिन में सड़क को आवामगन के लायक बना दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें