कुल पाठक

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

आज संयुक्त राष्ट्र को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे पीएम मोदी GS NEWS


आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी का यह संबोधन होगा। बता दें कि हाल ही में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा। 

प्रधानमंत्री का ये संबोधन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (UNSC) के सत्र के एक वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में शामिल होगा। मोदी यहां नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ समापन सत्र में बोलेंगे।  इससे पहले पीएम मोदी ने बीते साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने तब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें