कुल पाठक

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

नवगछिया : गोपालपुर के प्रभारी एडीएम ने प्रखंड कार्यालय में विभागीय कार्यों का लिया लेखा-जोखा GS NEWS


नवगछिया - गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता मो मोइज जिया ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में विभागीय कार्यों का लेखा-जोखा लेने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि सीएम के सात निश्चय योजन के तहत 27 वार्डों में नल -जल योजना का कार्य पूरा होने की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि नल-जल योजना में बडे पैमाने पर विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों से शिकायत मिल रही है. शिकायतों के आलोक में नल -जल योजना की स्थील जाँच कर भौतिक सत्यापन किया जायेगा. जाँच में नल -जल योजना में गडबडी मिलने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा से किये गये वृक्षारोपण की जाँच भी की जायेगी.उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पल रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रखंड मुख्यालय में छह काउन्टर बनाकर प्रवासी मजदूरों का पंजीयन करवाया जा रहा है. इसमें बैंकों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा डेयरी संबंधी कुटिर उद्योग लगाये जाने की माँग पर इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी से बाढ पूर्व तैयारी की रिपोर्ट ततकाल देने को कहा पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में भी सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया. बीएओ से कृषि विभाग द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल वगैरह की मौजूदगी देखी गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें