मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक उत्तर बिहार में बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है। पहले से ही लबालब हो चुकी नदियों में बारिश का पानी और मुसीबत लाएगा। बारिश से नदियों के पानी में फैलाव होगा, जिससे बाढ़ की स्थिति और विकराल हो सकती है। सोमवार को बिहार के कई जिले में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर बिहार के अन्य जिलों में और अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने अगले रविवार तक उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जतायी है। इस दौरान उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बताया कि उत्तर बिहार में 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बादल छाए रहेंगे और दिन में एक या दो बार अच्छी बारिश हो सकती है। 18 से 19 जुलाई को लगातार बारिश की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें