कुल पाठक

बुधवार, 15 जुलाई 2020

खरीक पीएचसी में एएनएम और पुर्जा काटने वाला समेत पाँच लोग कोरोना पाॅजिटिव GS NEWS






पीएचसी में सीएस के आदेश से ओपीडी,लेबर रूम समेत अन्य सेवाओं को किया गया बंद  खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  एएनएम  पूजा काटने वाला कर्मी समेत  5 लोगों का रिपोर्ट  कोरोना पॉजिटिव आने से  पीएससी में  दहशत है . लोग एक दूसरे को शक की निगाह से देखने लगे . कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते हैं एक स्वास्थ्य कर्मी की  तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई .चिकित्सक द्वारा उत्साहित करने पर उसकी स्थिति ठीक हुई. खरीक पीएचसी से बीते 13 जुलाई को भेजे सैंपल जाँच रिपोर्ट में बुधवार को पाँच लोगों का पाॅजिटिव रिपोर्ट आया है जिसमें 30 वर्षीय एक एएनएम, 29 वर्षीय एक डेटा ऑपरेटर,45 वर्षीय एक स्वास्थ कर्मी के अलावे खरीक बाजार का एक 30 वर्षीय युवक एवं यमुनियां का एक 17 वर्षीय युवक शामिल है.डॉ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है जिसमें तीन पीएचसी स्वास्थ्य कर्मी है और दो  उनमें से एक मृतक  पान दुकानदार का  चेन है और दूसरा यमुनियाँ के करुणा पॉजिटिव मरीज का चयन है  सीएस के आदेश पीएससी में  तत्काल  ओपीडी  और लेबर रूम की सेवा को बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण दूसरे लोगों में ना फैल सके पूरे पीएचसी को सेनीटाइज किया जा रहा है किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें