कुल पाठक

सोमवार, 13 जुलाई 2020

बिहार में कोरोना का कहर जारी, एम्स में भर्ती एक डॉक्टर की मौत से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप GS NEWS


बिहार में कोरोना मरीज की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते पूरे जिला इसके चपेट में आ चुका है आपको बता दें कि मरने वाले के आंकड़े में भी वृद्धि देखा जा रहा है इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक एनके सिंह की मौत हुई है. बता दें कि एनके सिंह का भी इलाज पटना एम्स में चल रहा था.की कोरोना से मौत हो गई है. पटना एम्स में इलाज के दौरान पीएमसीएच के डॉक्टर की मौत हो गई है.बिहार में यह डॉक्टर की दूसरी मौत हैं। 

राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार दिन व दिन हजार से ज्यादा रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है 
बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के  एक डॉक्टर कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें आइशोलेट कर दिया गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसे देखते हुए पटना एम्स रेफर किया गया था और वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
 बता दें कि बिहार में यह दूसरी घटना है जब किसी डॉक्टर की मौत कोरोना से हुई हो. इस से पहले पटना एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टर अश्विनी कुमार की मौत हो गई थी. डॉ अश्विनी कुमार गया जिले में पोस्टेड थे.
डॉक्टर वकील समेत नौ संक्रमितों की मौत 
सोमवार को एम्स में भर्ती गया के एक डॉक्टर और भोजपुर के एक वकील समेत नौ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, कैमूर और गया में एक-एक और भागलपुर में दो की मौत हुई है. राज्य में पहली बार किसी डॉक्टर की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है. महामारी की चपेट में आने से 134 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनमें से 99 प्रतिशत लोग किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें